मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध- Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi

In this article, we are providing an Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध | Essay in 100, 150. 200, 300, 500, 800 words For Students. Summer Vacation Essay in Hindi

मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध पर निबंध’ ये हिंदी निबंध class 4,5,7,6,8,9,10,11 and 12 के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध- Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi

( Essay-1 ) Maine apni Garmi ki Chhutti Kaise Bitayi par Nibandh ( 200 words )

मई मास की एक तारीख से विद्यालय ग्रीष्मावकाश के लिए बंद होने वाले थे। मेरे कुछ सम्पन्न सहपाठी अवकाश के मौके पर दिल्ली से बाहर किसी पर्वतीय स्थान पर बिताने की योजना बना रहे थे तो मेरे जैसे अधिकांश छात्र दिल्ली में ही रहकर अवकाश बिताने की बात कह रहे थे। मैं भी सोचने लगा कि अवकाश के दिनों का उपयोग किस प्रकार किया जाए। अन्ततः तीस अप्रैल को छुट्टी की घोषणा हो गई।

मैंने विचारा, कि घर की आर्थिक स्थिति के कारण मैं बाहर तो जा नहीं सकता, तो क्यों न ऐसा कार्यक्रम बनाएं कि अवकाश के दिनों के लिए मिला गृहकार्य भी हो जाए और अवकाश का आनंद भी प्राप्त कर लिया जाये। फलतः मैंने एक समय-तालिका बना ली और उसके अनुसार उसे क्रियान्वित करना आरंभ कर दिया।

मैं नित्य प्रातः उठकर बाग में जाने लगा। बाग में मैं दौड़ लगाता और हल्का व्यायाम भी करता । प्रातः की शीतल, मन्द, सुगंध वायु से और पक्षियों के कलरव से हृदय आनंद से परिपूर्ण हो जाता। इसके साथ ही मैंने एक कार्यक्रम भी बनाया कि मैं ग्रीष्मावकाश के दो भासों में दिल्ली के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को भी देख लूं। उसी के अनुसार मैंनें गांधी स्मारक और शास्त्री जी की समाधियां, लाल किला, चिड़ियाघर, कुतुबमीनार, ओखला, बिड़ला मंदिरे, राष्ट्रपति भवन, बुद्धापार्क के भी भली प्रकार दर्शन कर लिए। इस प्रकार दिल्ली में रहते हुए मैंने ग्रीष्मावकाश का पूरा सदुपयोग किया।

जरूर पढ़े-

Summer Season Essay in Hindi

10 Lines on Summer Season in Hindi

( Essay-2 ) Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi ( 300 words )

मई मास की पन्द्रह तारीख से विद्यालय ग्रीष्मावकाश के लिए बन्द होने वाले थे। मेरे कुछ सम्पन्न सहपाठी अवकाश के ही मास दिल्ली से बाहर किसी पर्वतीय स्थान पर बिताने की योजना बना रहे थे तो मेरे जैसे अधिकांश छात्र दिल्ली में ही रहकर अवकाश बिताने की बात कर रहे थे। मैं भी सोचने लगा कि अवकाश के दिनों का उपयोग किस प्रकार किया जाए ! अन्ततः चौदह मई को छुट्टी की घोषणा हो गई ।

मैंने विचारा कि घर की आर्थिक स्थिति के कारण मैं बाहर तो जा नहीं सकता तो क्यों न ऐसा कार्यक्रम बनाएँ कि अवकाश के दिनों के लिए मिला गृहकार्य भी हो जाय और अवकाश के दिनों का आनन्द भी प्राप्त कर लिया जाये। फलतः मैंने एक समय-तालिका बना ली और उसके अनुसार उसे क्रियान्वित करना आरम्भ कर दिया ।

मैं नित्य प्रातः उठकर बाग में जाने लगा। बाग में मैं दौड़ लगाता और हल्का व्यायाम भी करता। प्रातः की शीतल, मन्द, सुगन्ध वायु से और पक्षियों के कलरव से हृदय आनन्द से परिपूर्ण हो जाता और शरीर – स्फूर्ति से भर जाता। बाग से लौटकर स्नान करता; स्नान के बाद पूजा करता। जब कलेवा करके अवकाश का ‘गृहकार्य’ करता । इसके पश्चात् मैं कुछ देर समाचार पत्र पढ़ता और माताजी को बाजार से आवश्यक सामान लाकर भी देता । मध्याह्न के समय भोजन कर कुछ देर विश्राम करता । तदन्नतर भाई-बहिनों के साथ कुछ खेल खेलता । पुनः सायं काल मित्रों के साथ बाग में जाकर खेलता और देश तथा समाज के सम्बन्ध में भी चिन्तन करता ।

इसके साथ ही मैंने एक कार्यक्रम यह भी बनाया कि मैं ग्रीष्मावकाश के दो मासों में दिल्ली के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को भी देख लूँ। उसी के अनुसार मैंने गाँधी-नेहरू और शास्त्रीजी की समाधियाँ, लाल किला, चिड़ियाघर, कुतुब मिनार, ओखला, बिड़ला मन्दिर, राष्ट्रपति भवन, बुद्धपार्क के भी भली प्रकार दर्शन कर लिए।

इस प्रकार दिल्ली में रहते हुए मैंने ग्रीष्मावकाश का पूरा सदुपयोग किया ।

How I Spent My Summer Vacation Hindi Essay

Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi

( Essay-3 ) Long Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi

प्रस्तावना

गर्मी के कारण विद्यालय कुछ न कुछ समय के लिए छुट्टियाँ करते हैं। हमारे विद्यालय में भी इस वर्ष 1 मई से लगभग दो महीने की छुट्टियाँ हो गई। पिछले कई वर्षों से गर्मी से राहत पाने के लिए किसी ठण्डे इलाके में जाने की सोचते रहते थे, परन्तु पिताजी को समय न होने के कारण नहीं जा पाते थे । परन्तु अब की बार पिताजी ने किसी पर्वत की यात्रा करने की ‘हाँ’ कर दी। बस फिर क्या था हमने नैनीताल जाने का विचार बना लिया ।

नैनीताल जाने की तैयारी

नैनीताल जाने की तैयारी में लगभग दस दिन लग गए। अर्थात् हमको 10 मई को जाना था। इस बीच मैंने अपना गृह कार्य पूरा कर लिया । 10 मई के लिए हमारी टिकटें बुक थीं । अतः 9 मई की सायं तक अपना सारा सामान बाँध कर रख दिया । अगले दिन सवेरे 6 बजे की बस से नैनीताल के लिए रवाना होना था । उस रात हम भली प्रकार सो नहीं सके क्योंकि सुबह जल्दी उठना था। अतः हम सब सुबह 4 बजे उठ कर तैयार हुए और जल्दी ही घर से निकल पड़े। जाने वालों में हम पाँच प्राणी थे। मैं, बहिन नेहा, भाई नीतिन, पिताजी तथा माता जी। टैक्सी द्वारा कश्मीरी गेट बस अड्डा पहुँचे और अपनी बस में बैठ गए। थोड़ी देर बाद बस चल पड़ी।

बस की यात्रा का अनुभव

हमारी बस तेज गति से मेरठ, मुरादाबाद, बरेली होती हुई लगभग चार बजे हल्द्वानी पहुँची। बस अड्डे पर जल-पान करके हमारी बस काठगोदाम होती हुई नैनीताल की सबसे सुन्दर जगह रानी बाग पहुँची । वहाँ कुछ ठण्ड लगी तो हमने गरम कपड़े पहने। रास्ते में हमको छोटे-छोटे खेत बहुत सुन्दर लग रहे थे । कुछ देर बाद हम नैनीताल के पास बस अड्डे पर पहुँच गए थे।

नैनीताल की सैर

हमने लगभग एक मास वहाँ गुजारा। हम नौका द्वारा तल्ली ताल से मल्लीताल पहुँचे, नैनादेवी के मन्दिर दर्शन करने गए। सायं को सुखद वातावरण में घूम फिर कर वहाँ का आनन्द उठाते रहे। हमने वहाँ लक्कड़-बग्घा, टीफमटाप, भीमताल, खुरपाताल आदि रमणीय स्थानों को देखा ।

निष्कर्ष

वहाँ पर एक मास रहकर लगभग 12 जून तक हम दिल्ली वापस आ गए। शेष समय विद्यालय के कार्य में बीत गया। इस प्रकार हमने अपना ग्रीष्मावकाश बिताया ।

———————————–

दोस्तों इस लेख के ऊपर How I Spent My Summer Vacation in Hindi, Maine apni | Garmi ki Chhutti Kaise Bitayi par Nibandh Hindi mein आपके क्या विचार है? हमें नीचे comment करके जरूर बताइए।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दा इंडियन वायर

मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध

how did you spend your summer vacation essay in hindi

By विकास सिंह

how i spent my summer vacation essay in hindi

गर्मियों की छुट्टियां छात्रों के लिए खुद को और अपने आसपास के माहौल का पता लगाने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि उनके पास अध्ययन का दबाव और मानसिक तनाव नहीं होता है। यह उन्हें चिलचिलाती गर्मी से भी बहुत जरूरी राहत देता है।

विभिन्न छात्रों के पास अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिताने के अपने अलग तरीके हैं। जबकि कुछ लोग अपने दादा-दादी से मिलने जाते हैं, वहीं अन्य लोग समर कैंप में शामिल होते हैं, फिर भी कुछ लोग घर पर रहना पसंद करते हैं और अपनी पढ़ाई में जुट जाते हैं।

मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation short essay in hindi (200 शब्द)

प्रस्तावना:.

गर्मी का समय परीक्षा और असाइनमेंट के साथ पूरे वर्ष संघर्ष करने वाले सभी छात्रों के लिए एक उपचार है। यह वह समय होता है जब वे बिना किसी प्रतिबंध और माता-पिता या शिक्षकों के दबाव के अपने दिन बिता सकते हैं। अधिकांश छात्र अपने माता-पिता या दोस्तों के साथ किसी हिल स्टेशन या अपने गाँव या अन्य सैर के लिए जाना पसंद करते हैं। लेकिन छुट्टियों का मजा तब भी हो सकता है जब वे घर पर रहकर बिताए जाएं।

चीजें जो मैंने घर पर रहकर कीं

इस गर्मी में मैंने यात्रा के लिए कहीं भी जाने के बजाय गर्मियों की छुट्टी के दौरान अपने घर पर रहने का फैसला किया। अपने समय को फलदायी रूप से बिताने के लिए, मैं उन कक्षाओं में शामिल हो गया जहाँ मैंने कैनवास पेंटिंग सीखी और इसके साथ ही, मैंने टेबल टेनिस भी सीखना शुरू कर दिया। दोपहर के दौरान, मैंने रसोई में अपनी माँ की मदद की और कुछ खातों से संबंधित कार्यों के साथ अपने पिताजी की सहायता भी की।

यह भी पढ़ें:  मेरी पर्वतीय यात्रा पर निबंध

यह सबसे अच्छा समय था जहां मैंने अपने परिवार के साथ अधिक करीबी महसूस किया और उसमें शामिल हुआ। फिर, शेष समय के लिए मैं दोस्तों के साथ बाहर गया। मैंने कुछ समय फिल्मों और वेब श्रृंखलाओं को देखने में भी बिताया। मनोरंजन के अलावा, इन शो और फिल्मों ने मुझे कुछ जीवन के सबक भी सिखाए।

निष्कर्ष:

इसलिए, यह गर्मी की छुट्टी मेरे और मेरे परिवार के करीब हो रही थी, जो मैं अपने अकादमिक वर्ष के दौरान नहीं कर पाया था। मुझे एहसास हुआ कि घर पर छुट्टियां बिताना कितना फलदायी और संतोषजनक हो सकता है।

गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation essay in hindi (300 शब्द)

एक छात्र के जीवन में ग्रीष्मकालीन अवकाश सबसे प्रतीक्षित समय होता है। यह हमारे आसपास की दुनिया में आराम और तलाशने का समय है। इस बार मैंने अपने गर्मियों के ब्रेक को अपने दादा दादी के साथ बिताने का फैसला किया। यहाँ मेरी गर्मी की छुट्टी के दौरान मेरे दादा दादी के घर पर मेरे रहने का संक्षिप्त विवरण है।

हमारे दादा दादी के स्थान पर हमारा अनुभव (how i spent my summer vacation with my grandparents in hindi)

मेरी बहन और मैंने अपने दादा-दादी के साथ इस साल की गर्मियों की छुट्टी बिताने का फैसला किया। वे कच्छ जिले, गुजरात के पास एक छोटे से गाँव में रहते हैं। हम इस यात्रा के बारे में निश्चित नहीं थे क्योंकि हम पहले कभी किसी गाँव में नहीं गए थे और उनकी जीवन शैली के बारे में कुछ नहीं जानते थे। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए हम उनके जीने के तरीके में ढल गए और इसका पूरा आनंद उठाया।

हमारा रहना मस्ती भरा था। मेरी दादी ने हमें मेरे पिताजी के बारे में थोड़ा शरारती और कुख्यात बच्चे के रूप में अजीब घटनाओं के बारे में बताया। उसने बताया कि कैसे वह अपने स्कूल के शिक्षकों और अपने पड़ोसियों के साथ शरारतें करता था। उसने यह भी बताया कि जब हम छोटे थे तब मैंने और मेरी बहन ने कैसा व्यवहार किया था। उसने बताया कि हम अपने पिता के समान कुख्यात थे।

एक दिन मेरे दादाजी हमें कच्छ के महान रण में ले गए जो थार रेगिस्तान में स्थित है और दुनिया के सबसे बड़े नमक रेगिस्तानों में से एक है। हमने ऊंट की सवारी की और सूर्यास्त तक वहीं रहे। वहां कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के बाद हम फिर मेन मार्केट गए। मेरी दादी ने हमें कच्छ के अनोखे हस्तशिल्प के बारे में बताया और बताया कि किस तरह कई महिलाएं विभिन्न प्रकार की कढ़ाई वाले कपड़े बेचकर अपना जीवनयापन करती हैं।

हमने पिताजी के लिए एक कढ़ाई वाला कुर्ता और माँ के लिए एक साड़ी खरीदी। इसके बाद हम घर वापस आए और रात के खाने में दादी की मदद की। अगले दिन हम अपने दादाजी के साथ एक खेत में गए और उन्होंने हमें विभिन्न कृषि तकनीकों के बारे में सिखाया जो वास्तव में मजेदार था। हमने प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों में भाग लिया।

यह सबसे अच्छी यात्राओं में से एक थी जहाँ हमने मज़े करे और कच्छ की संस्कृति और विरासत के बारे में भी जाना। मैं इन जैसी और यात्राओं की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।

गर्मी की छुट्टी कैसे बिताई पर निबंध, essay on how i spent my summer vacation in hindi (400 शब्द)

महानगरीय शहरों में रहने वाले  लोगों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का मतलब है फिल्मों और टेलीविजन श्रृंखलाओं को देखना या दोस्तों के साथ घूमना या सिर्फ इंटरनेट। इससे हमारा सारा समय बर्बाद होता है। लेकिन, भिवानी के गाँव में मेरी मौसी के यहाँ समय बिताना एक रोमांचकारी अनुभव था। यह मुझे एक अलग दुनिया की तरह लग रहा था।

ग्राम संस्कृति को जानना:

गाँव में घर महलों जितने बड़े हैं लेकिन फिर भी लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और एक-दूसरे के जीवन में क्या चल रहा है, इसके बारे में जानते हैं। एक साथ भोजन करना, अन्य लोगों की स्थितियों और विचारों को समझना और एक साथ काम करना कुछ ऐसी छोटी चीजें हैं जो एक सुंदर गांव का जीवन बनाते हैं।

सुबह जल्दी उठना एक प्रथा है जिसका अधिकांश ग्रामीण पालन करते हैं। यह उन्हें स्वस्थ रखता है और उनके दिन को अधिक उपयोगी बनाता है। इसलिए, घर के सभी लोगों को सुबह 6 बजे तक जागना आवश्यक है जो शुरू में हमारे लिए एक अभिशाप की तरह लग रहा था। मेरे चाचा गाँव में एक बर्तन की दुकान के मालिक हैं और वे इसे हर दिन सुबह 7 बजे खोलते हैं। वह प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से पहले काम पर निकल जाते थे। अधिकांश लोग उसी समय के आसपास अपने काम के लिए जाते हुए देखे गए थे।

मैंने घर की सभी महिलाओं के साथ नाश्ता और दोपहर के भोजन की तैयारी करते हुए रसोई में अपना जीवन बिताया। मैंने रसोई के कार्यों के बाद उन्हें घर को साफ करने में भी मदद की। दोपहर में, मैंने और मेरे भाई ने गाँव का एक चक्कर लगाया और अपने चाचा की दुकान पर दोपहर का भोजन किया। दोपहर का आराम भारी भोजन और गपशप के भार के बाद नींद में खर्च किया गया था।

गाँव में शाम का समय वह समय था जिसके लिए मैं बहुत उत्साह के साथ प्रतीक्षा करता था। एक शाम हम गाँव के कुएँ पर गए जहाँ महिलाएँ पीने का पानी लाने के लिए गई थीं। उन्हें पानी से भरे बर्तन और एक पंक्ति में वापस चलते हुए देखना बहुत अच्छा था। लेकिन मुख्य उपचार उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी देखना था। गाँव में एक बड़ा खेल का मैदान भी शामिल है जो शाम के समय बच्चों से भरा रहता था।

हमारे चाची और चाचा भी हमें खेत में ले गए और हमें फल और सब्जियों के बढ़ते और पोषण की सुंदर प्रक्रिया दिखाने के लिए। किसानों को देखते हुए, कटाई के समय उनकी फसल और उनके चेहरों पर इतना प्रयास करना एक शानदार दृश्य था।

मैं एक बरगद के पेड़ के नीचे गाँव में चल रही पंचायत में गया, जहाँ गाँव के अन्य सभी लोगों की सहमति से गाँव के बुजुर्गों द्वारा गाँव के मुद्दों को हल किया जा रहा था। यहीं पर मैंने लोकतंत्र का एक छोटा सा उदाहरण देखा।

गाँव में जीवन की सरलता वह है जहाँ इसकी सुंदरता निहित है। मेरी गाँव की यात्रा हमेशा मुझे करुणा सिखाती है और हमारे परिवार के प्रति प्रेम रखती है।

गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation essay in hindi (500 शब्द)

गर्मी का मौसम मुख्य रूप से अपनी गर्मी की लहरों और छुट्टियों के लिए जाना जाता है जो हम छात्रों को उसी के कारण मिलते हैं। छात्रों को तनाव से राहत देने वाली यात्रा के लिए जाने और प्रकृति के करीब रहने का एक अच्छा समय है, जिसके लिए उन्हें पूरे वर्ष में अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान समय नहीं मिलता है।

हमने एक हिल स्टेशन पर जाने का फैसला किया:

हमारे परिवार ने गर्मियों की यात्रा के लिए जाने का फैसला किया और वह भी इस साल एक हिल स्टेशन पर। भारत में कई खूबसूरत जगहें हैं, जैसे मसूरी, ऊटी, विल्सन हिल्स, कुफरी, नैनीताल, मनाली, केरल और ऋषिकेश। किस हिल स्टेशन के लिए जाना है, इस बारे में एक लंबी चर्चा के बाद, हम आखिरकार शिमला के लिए बस गए।

हमारी शिमला की यात्रा:

हम सभी अपनी कार में सड़क के रास्ते वहां गए और सुबह वहां पहुंच गए। फिर, हम सीधे उस होटल में गए जिसे हमने पहले ही बुक कर लिया था। शिमला में पर्यटकों को लुभाए जाने वाले होटलों से लेकर मनोरम स्थानों तक और मॉल रोड से लेकर विभिन्न संस्कृतियों से भरे लोगों से भरी खरीदारी गलियों तक पर्यटकों को लुभाने के लिए सब कुछ मिला है।

हमने 5 दिनों के लिए यात्रा की योजना बनाई थी। इसलिए अपनी यात्रा के पहले दिन की शाम को हम मॉल रोड और झाकु पहाड़ियों पर गए जो शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के रूप में जाने जाते हैं। शाम को, वहाँ कई अलग-अलग गतिविधियाँ चल रही हैं। शिमला के रात्रि जीवन को देखना अद्भुत था। हमने फुटलोज़ डिस्कोथेक का दौरा किया, जो जीवंत लोगों से भरा था और शानदार संगीत से गुलजार था।

हमारे अगले दिन में टॉय ट्रेन से यात्रा करना शामिल था। यह टॉय ट्रेन यहां कालका से शिमला तक चलती है। हमारे देश में ऐसी केवल 3 ट्रेनें हैं और उनमें से एक यहाँ है। इस तथ्य के बावजूद कि वे वास्तव में धीमी हैं, यात्रा करना एक मनोरंजक अनुभव है। शाम का समय कुछ स्नो एडवेंचर्स जैसे स्कीइंग और बंजी जंपिंग करने में बिताया गया था।

अगले दिन शिमला के आसपास के स्थानों जैसे चैल, कुफरी और चितकुल में घूमने में बिताए गए। इन जगहों पर कुछ बर्फ के रोमांच के अलावा अपनी सुंदर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है।

शिमला भी मेरे जैसे लोगों के खाने के लिए एक अच्छी जगह है। शिमला के भोजन के बारे में एक विचित्र बात यह है – या तो वास्तव में छोटे भोजन या कैफे हैं जो केवल फास्ट फूड, चाय और कोल्ड ड्रिंक्स की विविधता या फैंसी भोजनालयों की पेशकश करते हैं जिनकी मेनू में शराब की कीमत अधिक है।

इन सभी दिनों में भरी हुई गतिविधियों के दौरान, हम शाम को वास्तव में थक जाते थे, लेकिन रात का जीवन या बस तारों भरे आकाश में घूरना हमें बहुत खुशी देता था और हमें नई ऊर्जा से भर देता था। वहाँ ऊंचे पेड़ों से एक मुग्ध संगीत है, घुमावदार सड़कें जो सभी कोणों से उन खूबसूरत पहाड़ियों पर एक नज़र डालती हैं और यह जीवंत हवा है जो एक आत्मा और दिल को परमानंद से भर देती है।

पांच दिन शिमला में बिताने के बाद हम वापस दिल्ली आ गए। इस यात्रा की स्मृति मेरे सिर में ताजा है। शिमला वास्तव में हिल स्टेशनों की रानी है। मैं फिर से उस जगह की यात्रा करना पसंद करूंगा।

गर्मियों की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation essay in hindi (600 शब्द)

किसी भी छात्र के शैक्षणिक वर्ष में ग्रीष्मकालीन सबसे प्रतीक्षित समय है। चिलचिलाती धूप और धधकती गर्मी के बावजूद, मेरे लिए ये महीने हमेशा मेरी आत्मा में एक अजीब किस्म की शांति लाते हैं, जो एकरसता और नीरसता से मुक्ति दिलाता है। जैसा कि यह छुट्टी का समय है, यह घूमने, घूमने, योजना और बहुत कुछ करने का समय है। गर्मियों की छुट्टियां हमेशा मजेदार होती हैं लेकिन मेरी गर्मियों की छुट्टियां विशेष रूप से यादगार थीं। इसने इसे विशेष बना दिया कि यह विदेशी भूमि पर मेरा पहला आगमन था या मैं “भूमि” कह सकता हूं।

मेरी पहली विदेशी ट्रिप:

वर्ष 2017 स्कूल में मेरा आखिरी शैक्षणिक सत्र था। इसलिए, कॉलेज जाने से पहले मैंने एक विदेशी यात्रा की योजना बनाई। हमारी यात्रा योजना पूरी डिज़नीवर्ल्ड और ग्लैमरस हांगकांग और फिर मलेशिया के बहु जातीय देश द्वीप के लिए एक आदर्श मिश्रण थी।

अगले दिन जब मेरी गर्मियों की छुट्टियां शुरू हुईं, मैंने खुद को मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर पाया, अपने फ्लाइट बोर्डिंग पास की तलाश की और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसके बारे में कहानियां पोस्ट कीं। मेरे माता-पिता, भाई-बहन और चचेरे भाइयों ने मुझे घेर लिया।

हर एक के चेहरे पर उत्साह था। मेरे सभी चचेरे भाई, चाची और चाचा के साथ एक पूर्ण विस्तारित परिवार की छुट्टी होने के कारण जब हम कैब से एयरपोर्ट के लिए निकले थे, उस समय से यह बहुत मजेदार था। बादलों के बीच यह पहली बार नहीं था, बल्कि यह मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी, जिसने पूरे शहर की रात की रोशनी का एक शानदार दृश्य दिया और मुझे देखते हुए पता चला कि यह यात्रा मेरे लिए एक तरह का अनुभव होने वाली थी।

हाँगकाँग में उतरते हुए, मुझे उनके हवाई अड्डे के दर्शन मात्र से ही विस्मय हो गया। मुझे लगता है कि वे वास्तव में इस तथ्य पर जीवित थे कि “पहली धारणा अंतिम प्रभाव है”। मैं निश्चित रूप से कल्पना से परे चकित था, लेकिन कहीं न कहीं मुझे पता था कि यह सिर्फ शुरुआत थी। इस खूबसूरत जगह पर पहला दिन मुख्य रूप से इस लुभावनी शहर की सड़कों की खोज में शामिल था, जो फैशन, भोजन, तकनीक और हर चीज से समृद्ध था, जो आधुनिक और एक ही समय में अपने जीवन के तरीके से पुरातन था।

हम जिस स्थान पर गए थे, वहाँ हम सभी का सपना था कि हम लंबे समय से यहाँ आए। यह डिज्नीलैंड था। सबसे पहली बात जिसने मेरा ध्यान खींचा वह था डिज्नी के पात्रों में सजे आसपास के लोग या अंतरिक्ष का अद्भुत विस्तार और सवारी और दुकानें नहीं बल्कि सबसे दूर का महल – डिज्नी कैसल। यह सिर्फ शानदार था। इसके बहुत आकर्षण और आकर्षण ने मुझे आनंदित कर दिया। एक पूर्ण परेड शो के बाद रात में आतिशबाजी विशेष रूप से आपको आश्चर्यचकित करती है यदि आप वास्तव में एक रेखा को पार कर काल्पनिक दुनिया में प्रवेश कर चुके हैं। यह मेरे द्वारा किए गए विश्वास की तुलना में बहुत अधिक था।

अगला एक यात्रा का दिन था क्योंकि हम अपने अगले गंतव्य मलेशिया चले गए। हम जहां आए थे, उसके विपरीत सिटी गेटवे पूरा था। इस शहर में कई बड़ी इमारते नहीं थी, लेकिन खूबसूरती से फैला हुआ क्षैतिज शहर संस्कृति और विविधता में बहुत समृद्ध था।

मस्जिदों, संग्रहालयों और विरासत स्थलों की विशिष्टता पूरी तरह से आधुनिक जीवन शैली और शहर के आधुनिक लेआउट के साथ मिलती है। देश के पहाड़ी शीर्ष भागों जैसे कि गेंटिंग हाइलैंड्स को निश्चित रूप से पृथ्वी पर स्वर्ग कहा जा सकता है। यहाँ के समुद्र तटों ने आराम करने और कायाकल्प करने के लिए एक आदर्श स्थान प्रदान किया है। मुझे खुशी है कि हम इस यात्रा के दौरान इसे अपनी अंतिम मंजिल के रूप में चुनते हैं।

यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी छुट्टियों में से एक रही है। मैंने बहुत सारी खूबसूरत जगहें देखीं, बहुत अच्छे अनुभव किए और अपने प्यार भरे परिवार के साथ बहुत समय बिताया। मेरी पिछली गर्मियों की छुट्टी वास्तव में अब तक की सबसे अच्छी थी।

गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer holidays essay in hindi (800 शब्द)

छात्रों द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश वर्ष का सबसे प्रतीक्षित समय है। लगभग एक वर्ष की कक्षाओं, शेड्यूल, परीक्षणों और परीक्षाओं के साथ, उनके पीछे, वे एक खुशी और आराम के महीने के लिए तत्पर रहते हैं। गर्मियों की छुट्टी कई तरह से खर्च की जा सकती है, जो आपकी पसंद पर निर्भर करती है। कुछ लोग खेलना पसंद करते हैं, कुछ जगहों पर जाना पसंद करते हैं, जबकि कुछ टीवी और अपनी पसंदीदा फिल्में देखना पसंद करते हैं।

मैं व्यक्तिगत रूप से टीवी देखना पसंद नहीं करता, तब भी जब मेरे माता-पिता को कोई आपत्ति नहीं है। मेरा दिल जंगल और प्रकृति की शांति के लिए तरसता है, रोजमर्रा के अस्तित्व की हलचल से दूर है। मैं हमेशा प्रकृति की गोद में जंगलों और इसी तरह के अन्य परिदृश्यों की यात्रा करना चाहता हूं।

नीचे मैंने कुछ ऐसी जगहों की यात्रा के बारे में बताया है, जो मैंने अपनी पिछली गर्मियों की छुट्टी में ली थीं। हालांकि, मैं लौट आया और उसके बाद स्कूल में शामिल हो गया, यात्रा की यादें और जगहें मेरे दिल में गहराई से उकेरी गई हैं।

यात्रा मेरे शहर से मेरे पैतृक गाँव और फिर एक वन्यजीव अभ्यारण्य तक की यात्रा के साथ शुरू हुई, जो मुझे यकीन है कि आप भी मेरे अनुभवों से गुजरने के बाद इस छुट्टी पर जाने की योजना बनाएंगे।

मेरे दादा-दादी के साथ गाँव में समययापन:

मेरी गर्मी की छुट्टी के अगले दिन यात्रा शुरू हुई। ये व्यवस्था मेरे पिता द्वारा पहले से ही अच्छी तरह से की गई थी, जब मैं अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जब मैं अपनी अंतिम परीक्षा लिखने के बाद घर वापस आया, तो मेरी माँ और बहन पहले से ही यात्रा के लिए तैयार थीं। हालाँकि, मुझे पता था कि हम अपने दादा-दादी के गाँव की यात्रा करने जा रहे थे और कुछ दिनों तक वहाँ रहे; मुझे आगे की योजनाबद्ध यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

गाँव की यात्रा सुगम थी। हमने ट्रेन के आगमन समय से पहले अच्छी शुरुआत की और इसके आगमन के समय से पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। यह मेरे शहर से दादाजी के गाँव तक तीन घंटे की ट्रेन यात्रा है, हरे-भरे कृषि क्षेत्रों और गाँव के जीवन की झलकियों से गुजरती हुई।

जब हम ट्रेन से नीचे उतरे, तो मैंने अपने दादाजी को हम पर लहराते हुए और अपने चचेरे भाइयों के साथ, हमारी ओर चलते देखा। प्रारंभिक अभिवादन का आदान-प्रदान करने के बाद, हमने अपने घर की ओर चलना शुरू किया जो स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर था। हालांकि, घर तक पहुंचने के लिए एक सड़क है, लेकिन हमने खेतों के बीच से गुजरने के बजाय एकांत पगडंडियां लीं।

एक भारतीय गाँव, शांत हवा, शांति और शांत, मवेशियों की गंध और आवाज़ और खेतों से एक पंपिंग सेट की दूर की आवाज़ के बारे में कुछ मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, आपको लुभाता है और आपको इसके हर गुजरते पल को संजोना है।

भोजन, दूध और यहां तक ​​कि पानी, सब कुछ स्वाद में शहर की तुलना में गांव में बहुत बेहतर है। हम चार दिनों तक गाँव में रहे, इस दौरान मैंने गाँव के अपने कई रिश्तेदारों, बड़ों और दोस्तों से मुलाकात की। मैंने अपने परिवार के कृषि क्षेत्र में भी जाकर खेती के कुछ टिप्स सीखे। चार दिन जल्दी बीत गए और जल्द ही वह दिन आ गया, जब हमें आगे की यात्रा पर जाना था। हालाँकि, ऐसा प्रतीत हुआ कि मेरे लिए कुछ आश्चर्य की बात थी।

दुधवा नेशनल पार्क की यात्रा:

जब दिन आया, मैं दो आश्चर्य में था। पहला यह कि हम “दुधवा नेशनल पार्क” जा रहे थे और दूसरा यह कि मेरे दादा-दादी भी हमारे साथ जा रहे थे। दुधवा टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश राज्य में 1280 वर्ग किलोमीटर में फैला एक संरक्षित क्षेत्र है। यह नेपाल के साथ पूर्वोत्तर सीमा साझा करते हुए लखीमपुर खीरी और बहराइच जिलों में फैला है।

हम वाराणसी से बरेली के लिए ट्रेन में सवार हुए, जो एक अविस्मरणीय रात भर की यात्रा थी, परिवार के साथ बिताए और मनमोहक वन्यजीवों की तरह, हमारे जैसे ही गंतव्य की यात्रा कर रहे थे। बरेली से हमने दुधवा के लिए एक कनेक्टिंग ट्रेन ली, जो लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है।

हम शाम को पार्क पहुँचे और सभी आराम और बुनियादी सुविधाओं के साथ एक सरल और आरामदायक रिसॉर्ट में रुके। कर्मचारी बहुत मददगार था और भोजन केवल स्वादिष्ट था। रिसोर्ट चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ था और सुरक्षित रूप से फैंका गया था और अच्छी तरह से संरक्षित था। हम दूर से आते जंगल के जानवरों और जानवरों की आवाज़ सुनकर सो गए।

अगली सुबह हम सब जल्दी उठ गए और जंगल सफारी के लिए तैयार हो गए। सफारी का आयोजन वन विभाग द्वारा, खुली छत की बस में, एक गार्ड और एक अनुभवी गाइड के साथ किया गया था। जंगल में प्रवेश करते ही हमें पक्षी और जानवर दिखाई देने लगे, जिन्हें हमने केवल किताबों और टेलीविजन में देखा है। बंगाल फ्लोरिकन और महान स्लैटी कठफोड़वा जैसे पक्षी देखने में प्रसन्न थे। छिपकली की विभिन्न प्रजातियों को भी ढंकने के लिए रेंगते हुए देखा गया था।

जैसे ही हम गहराई से आगे बढ़े, हिरणों की कई प्रजातियाँ- दलदली हिरण, बरसिंघा और चीतल देखने में आए। हम हिरन के भौंकने के लिए भी भाग्यशाली थे, जो अपने शर्मीले स्वभाव के कारण हाजिर करना बहुत मुश्किल है। अपने तीसरे और आखिरी दिन हम काफी भाग्यशाली थे कि एक बाघ झाड़ियों में दुबका हुआ था। इस अंतिम दर्शन के साथ हमारी यात्रा समाप्त हो गई और हम उसी शाम घर वापस आ गए।

किसी भी छात्र के जीवन में ग्रीष्मकालीन अवकाश वर्ष का सबसे अच्छा समय होता है। आपके निपटान में एक महीने या उससे अधिक का मजेदार समय किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। गर्मियों की छुट्टी बिताने के कई तरीके हैं, हालांकि हमें इसे इस तरह से खर्च करना चाहिए, ताकि हम नई चीजें सीखें और नए अनुभव प्राप्त करें। इसके अलावा, ध्यान रखें कि अपने आनंद के दौरान किसी को नुकसान या अवहेलना न करें।

[ratemypost]

इस लेख के बारे में अपने सवाल और विचार आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विषय-सूचि

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Landslide in Kerala: वायनाड भूस्खलन- प्राकृतिक हादसा या मानव जनित?

Paris olympic 2024: “जलवायु आपातकाल” के बीच ऐतिहासिक आयोजन, 25 जुलाई को मनाया जायेगा संविधान हत्या दिवस – अमित शाह, आईएएस पूजा खेड़कर – जानिए पूरी कहानी.

Hindi Yatra

गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi

Summer Vacation Essay in Hindi : दोस्तों आज हमने गर्मी की छुट्टी पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है. इस निबंध की सहायता से सभी विद्यार्थी परीक्षाओं में निबंध लिख सकते है.

अध्यापकों द्वारा बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में होम वर्क के रूप में निबंध लिखना दिया जाता है,  इसलिए विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमने यह निबंध लिखा है.

Summer Vacation Essay in Hindi

Get some Good Essay on Summer Vacation in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 Students

Summer Vacation Essay in Hindi 150 Words

गर्मियों की छुट्टियां सबसे आनंदमय दिन होते है इन दिनों में गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाती है जिसे हम बच्चे बहुत खुश होते है क्योंकि इस समय पढ़ाई लिखाई का कोई बोझ नहीं होता सिर्फ खेलना और हंसी मजाक करना होता है इसलिए मुझे गर्मियों की छुट्टियां बहुत अच्छी लगती है.

इस बार की गर्मियों की छुट्टियों में मैं अपने नाना नानी के घर गया वहां पर मैंने खूब मस्ती की मेरे नाना मुझे सुबह बगीचे में खेलने के लिए लेकर जाते और मैं जब शाम को आते तो मेरे लिए बहुत सारी चॉकलेट और आइसक्रीम लेकर आते. वहां पर मैंने कुछ नए दोस्त भी बना लिए जिनके साथ में रोज खेलता था.

वहां पर मेरे छोटे पिकनिक पर भी गया जो कि मेरे लिए बहुत रोमांचक था छुट्टियों के आखिरी दिनों में मैं घर आ गया और स्कूल का कार्य किया. इस गर्मियों की छुट्टियां मेरे लिए सबसे यादगार पल थे.

Summer Vacation Essay in Hindi 250 Words

गर्मियों की छुट्टियों के बारे में सोच कर ही मन रोमांचित हो उठता है, मुझे गर्मियों की छुट्टियां बहुत पसंद है. हम बच्चे इन गर्मियों की छुट्टियों के लिए पूरी साल भर इंतजार करते है.

अभी बस कुछ दिनों बाद गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली है मेरे साथी सहपाठी इन गर्मियों में पहाड़ी और ठंडे स्थानों पर जाने की योजना बना रहे है.

लेकिन मैं किसी अन्य स्थान पर नहीं जा सकता हूं क्योंकि मेरे पिताजी को कार्यालय में बहुत काम है. इसलिए मैं अपनी छुट्टियों को अच्छे कार्य करने में पूरी करूंगा. आखिरकार अब वह दिन आ गया जब से स्कूल की छुट्टियां हो गई है.

मैं सुबह शाम अपने दोस्तों के साथ खूब जी भर कर खेलता हूं लेकिन गर्मी होने के कारण दोपहर का समय यूं ही बीत जाता है और हम बाहर खेल भी नहीं पाते है.

हमे स्कूल में पढ़ाया गया था कि गर्मी बढ़ने का कारण है कि पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है इसलिए मैं सोच रहा हूं कि इस बार की छुट्टियों का सदुपयोग करके में मेरे दोस्तों के साथ मिलकर जो उन्हें हमारे घर के आसपास के क्षेत्र में पेड़ लगाएं.

इसके लिए मेरे दोस्त भी मेरे साथ हो गए और हमने पूरी कॉलोनी में पौधे लगा दिए है जिससे पूरा वातावरण हरा भरा हो गया है.

यह देखकर पूरी कॉलोनी के लोगों ने एक छोटे पिकनिक का आयोजन किया है जिसमें मैं और मेरे दोस्तों ने खूब मौज मस्ती की, इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों में आनंद के साथ साथ समय का सदुपयोग भी किया और वातावरण को स्वच्छ और सुंदर भी बनाया.

Garmi ki Chutti Essay in Hindi 350 Words

इस बार की गर्मी की छुट्टियां बहुत यादगार रही क्योंकि इस बार हमारा पूरा परिवार गर्मी की छुट्टियां मनाने तमिलनाडु के ऊटी शहर गए थे. पिताजी ने इसकी तैयारियां लगभग 1 महीने पहले ही कर ली थी उन्होंने ट्रेन की टिकट बुक करवा दी थी.

ट्रेन से सफर करने का एक अलग ही मजा है क्योंकि ट्रेन खेत जंगल पहाड़ इत्यादि रास्तों से होकर गुजरती है जिससे देखने का बहुत मजा आता है और इसमें सफर आरामदायक भी होता है. ट्रेन के सफर में हमने समय बिताने के लिए अंताक्षरी खेली जिसमें बहुत आनंद आया.

पिताजी हमें बीच बीच में आने वाले शहरों और गांव के नाम बता रहे थे साथ ही वे वहां की परंपरा और संस्कृति के बारे में भी बता रहे थे जो मुझे जानकर बहुत ही रोचक लगा. यह बहुत ही रोमांचक सफर था क्योंकि इसमें घूमने के साथ-साथ शिक्षा भी मिल रही थी.

लगभग 2 दिन के पश्चात हम ऊटी शहर पहुंच गए, यह अन्य शहरों की तुलना में बहुत ही अलग था. यहां की हरी-भरी सुंदर वादियां मन को मोह लेती है. ऊटी शहर तमिलनाडु का प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां पर हम लगभग 1 सप्ताह रहे.

यह भी पढ़ें –  डिजिटल इंडिया पर निबंध – Digital India Essay In Hindi

वहां पर पहले दिन हमने नीलगिरी की पहाड़ियों में चलने वाली भाप के इंजन वाली ट्रेन में बैठकर वहां के जंगलों की सुंदरता देखी ट्रेन बहुत ही धीरे चल रही थी और ठंडी-ठंडी हवा चल रही थी इस नजारे को देखकर सब उत्सुक थे और सभी के मुख पर एक अलग सी खुशी थी.

इसके बाद हम ऊटी बोट हाउस गए वहां पर हमें एक दिन बिताया जिसमें हमें बहुत आनंद आया क्योंकि यहां का वातावरण बहुत ही शांत और सुंदरता पानी में रंग बिरंगी मछलियां तैर रही थी.

इसके बाद हमने वहां का रोज गार्डन, बोटैनिकल गार्डन, थ्रेड गार्डन का भ्रमण किया यहां पर रंग बिरंगी फूलों के बगीचे लगे हुए थे जिनसे पूरा वातावरण महक रहा था. इसके बाद हमने कलहट्टी का झरना देखा जो बहुत ऊंचा और सुंदर था.

अंतिम दिन घूमने पन्ना झील के किनारे पिकनिक के लिए गए. यह झील अत्यधिक सुंदर है यहां का नीला जल आंखों को ठंडक देता है.

इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों का आनंद उठाया.

Summer Vacation Essay in Hindi 600 words

हमारा परिवार दिल्ली शहर में रहता है हर बार की तरह इस बार भी गर्मी की छुट्टियां आने वाली है. हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थी अलग अलग स्थान पर जाने की बात कर रहे है. देखते ही देखते हैं कब छुट्टियों के दिन आ गए पता ही नहीं चला हमने इस बार की छुट्टियों का कोई प्लान नहीं बनाया है.

इसलिए मैं और मेरी छोटी बहन अपने दादा-दादी के पास जा रहे है जो कि हमारी पैतृक गांव.में रहते है. गांव का रहन सहन बहुत ही साधारण है यहां का वातावरण शांत ठंडा और भीड़ रही है जिसके कारण हमें यहां पर आना अच्छा लगता है.

मेरे दादाजी रोज सुबह उठ कर हमें खेत की शहर कराने जाते हैं वहां पर सुबह ठंडी-ठंडी हवा चलती है चिड़ियों की चह चाहट मन मोह लेती है. किसान फसल को पानी दे रहे होते है गाय भैंस बकरी इधर-उधर चहल कदमी करते रहते है इतना मनमोहक नजारा हमें दिल्ली शहर में तो देखने को ही नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें –  कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi

खेतों में दादा जी हमें अन्य किसानों से परिचय करवाते है वहां के किसान बहुत अच्छे है उन्होंने हमें पानी पिलाया और खेत में से गन्ना ला कर दिया जो कि खाने में बहुत स्वादिष्ट था.

दोपहर होने से पहले हम घर आ जाते हैं और स्वादिष्ट भोजन करते है साथ ही पीने के लिए दही छाछ और रबड़ी मिलती है जो कि गर्मी को कम कर देती है.

शाम को हम दोस्तों के साथ खेलने चले जाते है वहां पर हमने प्रकार के खेल खेलते है जैसे गिल्ली डंडा, चोर पुलिस, गेंद मार, क्रिकेट इत्यादि खेलते है. खेल खेल में बहुत मजा आता है और शाम तक हम बहुत थक जाते हैं इसलिए वापस घर चले जाते है.

शाम को भोजन करने के पश्चात दादा-दादी हमें नई-नई रोचक कहानियां सुनाते है साथ ही हमें पुराने जमाने की रोचक बातें भी बताते है जैसे हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है और मजा भी आता है.

कभी-कभी दादी हमें मंदिर लेकर जाती है जहां का माहौल एकदम शांत होता है मंदिर की घंटियां मीठी-मीठी धुन सुनाती है. मंदिर के पुजारी जी बहुत अच्छे हैं वह हमें बहुत प्यार करते है और नई नई कहानियां सुनाते है. पुजारी जी ने हमें बताया कि कल मंदिर में बहुत बड़े मेले का आयोजन होने वाला है यह सुनकर तो हम फूले नहीं समा रहे थे.

बस फिर क्या था दूसरे दिन का इंतजार था. दूसरे दिन दादा जी ने मुझे कंधे पर बिठाया और मेले की सैर कराने निकल पड़े. मेला बहुत ही सुंदर सजा था कहीं कोई नाच गा रहा है तो कहीं कोई झूल झूल रहा है.

मैंने भी दादाजी को बोलकर झूला झूला जिसमें मुझे बहुत आनंद आया फिर वहां पर हमने समोसे खाए जोकि अत्यंत स्वादिष्ट थे.

इसके बाद हमने मंदिर में दर्शन किए और वापस आकर दादा जी ने मेरे और मेरी छोटी बहन के लिए कुछ खिलौने खरीदे साथ ही घर के लिए भी कुछ सामान खरीदा इसके बाद हम घर वापस आ गए. यह मेला देखकर मुझे बहुत खुशी हुई और आनंद भी आया.

कुछ ही दिनों में मेरे पिताजी और माताजी भी गांव आ गए और हम सब मिलकर एक छोटे पिकनिक पर गए जहां पर मैंने और मेरी छोटी बहन ने खूब मस्ती की हमने वहां पर तरह-तरह के झूले झूले और समुंदर किनारे बैठ कर भोजन किया.

समंदर की गीली रेत से छोटे-छोटे घर बनाए इस तरह समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला और फिर हम सब पुन: दिल्ली लौट आये.

दिल्ली आने के पश्चात मैंने स्कूल मैं दिया गया कार्य पूर्ण किया. इस तरह मैंने गर्मी की छुट्टियों का भरपूर इस्तेमाल किया. यह छुट्टियां मेरे को हमेशा के लिए यादगार रहेगी.

यह भी पढ़ें –

शीत ऋतु पर निबंध – Essay on Winter Season in Hindi

आदर्श विद्यार्थी पर निबंध – Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi

मेरा बचपन पर निबंध – Mera Bachpan Essay in Hindi

रेल यात्रा पर निबंध – Rail Yatra Essay in Hindi

Mera Priya Mitra Essay in Hindi – मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Summer Vacation Essay in Hindi  पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

22 thoughts on “गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi”

Your Hindi essay is really nice .I thank you for this it helped me so much.😀🙃🙃

Welcome Sanvi

जो अब कारोना वायरस जल रहl है| उसकी गर्मी की छुट्टियां पर निबंध लिखिए| कैसे आप गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए उसके निबंध |

Nandita ji es topic par hum jald hi nibandh likhnge

It is good but app kya is par bhi nibhand likh do ke kya ki hame garmiyo ki chutiyo me kha Jana pasand hai please jaldi ☺️ and app ka nibhand bohot acha hai well done 👍😊😊✅

Thank you Vanshika Mittal

You are cool but I am so intelligent from you okay not be sad bro but I am so intelligent okay bro

Very good you are so intelligent and thank you for visiting hindi yatra

हमारे लिए भी यह निबंध बहुत काम आया

डींकू जी हमें ख़ुशी है की आप को हमारे द्वारा लिखा गया निबन्घ पसंद आया, ऐसे ही निबन्ध पढने के लिए हिंदी यात्रा पर आते रहे और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आप का धन्यवाद.

Very nice it helped me in my exams

Thank you Karttavy Mehdiratta for Appreciation, keep visiting hindiyatra.

HY Friends thank-you for suggestions of nibhand

Welcome Pintu keep visiting hindiyatra

Good but i am literally master than you

Welcome Jashan and thank your for appreciation.

Mera sujhav hai ki meri garmi chhutiya hindi me niband 350 words

Allis, hum jald hi 350 words ka nibandh liknge

Very helpful and impressive

thank you Arnav for appreciation

very nice eassy

Thank you aman for appreciation.

Leave a Comment Cancel reply

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 10 lines, 20 lines (Summer Vacation Essay in Hindi) 100, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे

how did you spend your summer vacation essay in hindi

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – ग्रीष्मकालीन अवकाश एक ऐसा समय होता है जब छात्र आराम कर सकते हैं और अपने खाली समय का आनंद ले सकते हैं। यह आराम करने, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और नए शौक या रुचियों का पता लगाने का समय है। कई छात्रों के लिए, गर्मी की छुट्टियां सीखने को जारी रखने और अपने हिन्दी कौशल में सुधार करने का भी समय होता है। इस लेख में ग्रीष्मावकाश पर निबंध, ग्रीष्मावकाश बिताने के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को ग्रीष्म अवकाश के दौरान हिंदी पढ़ने, लिखने और बोलने का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करें या उन्हें मौज-मस्ती करने और धूप का आनंद लेने के लिए सैर पर ले जाएं।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi)

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – गर्मी की छुट्टियों का हर व्यक्ति के जीवन में अहम स्थान होता है। खासकर बच्चों के जीवन में।

गर्मी साल का सबसे गर्म मौसम होता है, बच्चे इसका खूब आनंद लेते हैं। यह उनके लिए बहुत ही रोचक और मनोरंजक मौसम है क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा फल और आइसक्रीम खाने का मौका मिलता है। वे गर्मी की छुट्टियों के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद रहने का भी आनंद लेते हैं।

गर्मी की छुट्टी बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होता है। यह उनके लिए बेहद खुशी का समय है। इन छुट्टियों के दौरान बच्चे वह सब कर सकते हैं जिसमें उनकी रुचि हो। वे छुट्टियों के दौरान अपने माता-पिता, भाई-बहनों के साथ मौज-मस्ती करते हैं। गर्मी की छुट्टियां छात्रों के जीवन का सबसे सुखद समय होता है। क्योंकि कुछ समय के लिए स्कूल जाने से उन्हें थोड़ा आराम मिल जाता था।

गर्मी की छुट्टियों में गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ और भी कई जरूरी बातें होती हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद, छात्र थका हुआ महसूस करते हैं और अध्ययन में उनकी रुचि नहीं होती है, इसलिए, उन्हें अध्ययन के एक लंबे वर्ष के बाद अपने स्वास्थ्य और व्यवहार्यता में सुधार के लिए आराम की आवश्यकता होती है।

गर्मी की छुट्टियों में हर किसी को कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है फिर चाहे वो बड़े हो या बच्चे। गर्मी की छुट्टी मनाने का सबका अपना-अपना तरीका होता है, किसी को अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जाना अच्छा लगता है, किसी को विदेश जाना अच्छा लगता है तो कोई घर जाकर इसका लुत्फ उठाना पसंद करता है.

गर्मियों की छुट्टियों में ज्यादातर लड़कियां बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेलना पसंद करती हैं जबकि लड़के खुले मैदान में क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। मौसम के दौरान ऐसे कई फल हैं जिनका आनंद केवल गर्मियों में ही लिया जा सकता है। ये फल गर्मियों की छुट्टी को और भी रोचक बनाने में मदद करते हैं, ताजे फलों का जूस पीने और ताजे फलों को पीने से शरीर में ताजगी पैदा होती है।

गर्मी की छुट्टियों के लिए हर कोई पहले से ही कुछ न कुछ प्लान कर लेता है। खासकर बच्चे अपनी गर्मी की छुट्टियों को रोमांचक बनाने के लिए कुछ महीने पहले से ही नई योजनाएं बनाने लगते हैं। गर्मी की छुट्टियां सभी के लिए बड़ी राहत वाली होती हैं, इसलिए हर कोई इसे यादगार बनाने की कोशिश करता है।

गर्मी की छुट्टी पर 10 लाइनें (10 lines on summer vacation in Hindi)

  • 1) ग्रीष्म अवकाश, ग्रीष्म ऋतु के दौरान विद्यार्थियों को दिया जाने वाला दीर्घ अवकाश है।
  • 2) अत्यधिक तापमान के कारण सभी स्कूल और कॉलेज में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी जाती है।
  • 3) इसकी घोषणा ज्यादातर मई से जून महीने के बीच की जाती है।
  • 4) यह गर्मी के मौसम की चिलचिलाती धूप से बच्चों को बचाने का भी एक तरीका है।
  • 5) गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे बहुत खुश और आनंदित महसूस करते हैं।
  • 6) गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर बच्चे छुट्टियां मनाने अपने पैतृक गांव जाते हैं।
  • 7) वे भारत के कुछ प्रसिद्ध शहरों और ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा भी करते हैं।
  • 8) बहुत से बच्चे हिल स्टेशन, रिसॉर्ट और धार्मिक स्थलों पर भी जाते हैं।
  • 9) गर्मी की छुट्टियों में बच्चे स्वादिष्ट फल जैसे आम, तरबूज, नारियल आदि खाने के शौकीन होते हैं।
  • 10) बच्चे तरह-तरह के खेल खेलकर और अपने दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मौज-मस्ती करके अपना समय व्यतीत करते हैं।

गर्मी की छुट्टी पर 20 लाइनें (20 lines on summer vacation in Hindi)

  • 1) गर्मी की छुट्टियां स्कूल में एक साल के कठोर अध्ययन के बाद बच्चों के लिए सबसे अधिक याचना वाला लंबा ब्रेक है।
  • 2) स्कूल बच्चों को लगभग डेढ़ महीने की गर्मी की छुट्टी प्रदान करते हैं ताकि उन्हें पढ़ाई के बाद आराम दिया जा सके और उन्हें भीषण गर्मी से बचाया जा सके।
  • 3) ग्रीष्मावकाश बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए स्वयं को तैयार करने में भी मदद करता है क्योंकि वे नई कक्षा में पदोन्नत हो जाते हैं।
  • 4) गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपने शौक पूरे करते हैं और छुट्टियों को बेहतर तरीके से बिताते हैं।
  • 5) ग्रीष्मकालीन अवकाश भी बच्चों को विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शामिल होकर अपनी रचनात्मकता को बढ़ाने का मौका देता है।
  • 6) व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे नृत्य, संगीत, पेंटिंग आदि बच्चों को अधिक रचनात्मक बनाकर और नई चीजें सीखने में मदद करते हैं।
  • 7) गर्मी की छुट्टियों में बच्चे नए पर्यटन स्थलों पर भी जाते हैं और नए लोगों से मिलते हैं और उन्हें समझते हैं और नए अनुभव प्राप्त करते हैं।
  • 8) छुट्टियों के दौरान गृह नगरों में जाने से बच्चों को अपनी जड़ों और संस्कृति के बारे में पता चलता है।
  • 9) उच्च कक्षाओं के छात्र गर्मी की छुट्टी का उपयोग कोचिंग कक्षाओं में शामिल होकर करते हैं ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
  • 10) ग्रीष्मकालीन अवकाश बच्चों के लिए एक अवसर है जो उन्हें नई चीजें सीखने, नए अनुभव प्राप्त करने और अपनी जड़ों को जानने में मदद करता है।
  • 11) गर्मी की छुट्टियों का बच्चों द्वारा बड़े जोश, उमंग और उत्साह के साथ स्वागत किया जाता है।
  • 12) मैं आमतौर पर अपनी गर्मी की छुट्टी अपने माता-पिता के साथ अपने मामा के घर जाकर बिताता हूँ।
  • 13) मुझे अपने चचेरे भाई-बहनों के साथ खेलना अच्छा लगता है और उनके साथ दोस्ती का एक बड़ा बंधन भी है।
  • 14) वे मुझे अपने दोस्तों और सहपाठियों से भी मिलवाते हैं और हम सभी तरह-तरह के खेल खेलकर छुट्टियों का आनंद लेते हैं।
  • 15) हमें अपने माता-पिता के साथ हमारे घर के पास वाली नदी में स्नान करने और चिलचिलाती गर्मी को मात देने का भी मौका मिलता है।
  • 16) शाम को, हम सभी ठंडे आम पन्ना का आनंद लेते हैं, जो कच्चे आम से बना एक स्वस्थ और स्वादिष्ट घर का बना पेय है।
  • 17) हम अक्सर अपने आम के खेत में पेड़ों की ठंडी छाँव में दोपहर बिताते हैं और वहाँ पके हुए आमों का आनंद लेते हैं।
  • 18) हमें रात को ठंडी हवा और टिमटिमाते तारों के साथ खुले आसमान के नीचे छत पर सोने का भी मौका मिलता है जो शहर के अपार्टमेंट में बहुत कम होता है।
  • 19) गर्मियों की छुट्टियों में अपने चाचा के गाँव जाना हमें कंक्रीट के जंगल और प्रदूषण से घिरे शहर के जीवन से दूर प्रकृति के करीब लाता है।
  • 20) गर्मी की छुट्टियां हमें अपने दिमाग और शरीर को फिर से जीवंत करने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए बहुत जरूरी ब्रेक देती हैं।

इनके बारे मे भी जाने

  • Noise Pollution Essay
  • Nature Essay
  • India Of My Dreams Essay
  • Gender Equality Essay
  • Bhagat Singh Essay
  • Essay On Shivratri

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 100 शब्द (Summer Vacation Essay 100 words in Hindi)

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – मेरे देश में गर्मी की छुट्टियां मई या मध्य मई के आसपास शुरू होती हैं और जून की शुरुआत के आसपास खत्म होती हैं। दूर से आने वाले बच्चों को थोड़ा आराम मिल जाता है क्योंकि उन्हें उन कुछ दिनों के लिए स्कूल नहीं आना पड़ता है और अपने परिवार के साथ समय बिताना पड़ता है। शिक्षक कुछ न्यूनतम होमवर्क देने से नहीं चूकते ताकि छात्र अपनी पढ़ाई से पूरी तरह से अलग न हो जाएं। बच्चों को शाम को बाहर जाने और खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और थोड़े प्रतिबंध के साथ अधिक किताबें पढ़ने और कार्टून देखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। शिक्षक छात्रों से यह पूछने में विफल नहीं होते हैं कि स्कूल के फिर से खुलने के बाद उन्होंने अपनी छुट्टियां कैसे बिताईं।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 200 शब्द (Summer Vacation Essay 200 words in Hindi)

अधिकांश क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल पसीने से तर और एक वास्तविक संघर्ष हो सकता है। इसलिए कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद हो जाते हैं। इन कुछ दिनों में, छात्रों को पूरा करने के लिए बहुत सारे होमवर्क और प्रोजेक्ट दिए जाते हैं, लेकिन उन्हें अपनी पसंद के काम पर खर्च करने के लिए भी पर्याप्त समय मिलता है। कुछ छात्रों को अनुभव और आनंद के लिए इस अवकाश के दौरान ग्रीष्मकालीन शिविरों में जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। छात्रों के बीच गर्मी की छुट्टी का उत्साह प्रमुख है क्योंकि वे इसके लिए हफ्तों पहले से रोना शुरू कर देते हैं, लेकिन एक बार जब वे अपने घरों में होते हैं और अपने दोस्तों से मिले बिना दिन बिताने पड़ते हैं, तो स्कूल न जाने का खट्टा स्वाद शुरू हो जाता है।

माता-पिता शायद ही कभी फोन करने की अनुमति देते हैं, लेकिन जब वे ऐसा करते हैं, तो बच्चे अपने प्यारे दोस्तों से बात करने का अवसर हड़प लेते हैं, जिन्हें वे बहुत याद करते हैं। कुछ विद्यालयों में परीक्षा समाप्त होने के बाद ग्रीष्मावकाश होता है। जबकि अन्य स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के बाद परीक्षा होती है, इसलिए छात्रों को भी अपने पाठों को संशोधित करने और अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए समय देना पड़ता है। लेकिन एक छात्र को जैक नहीं होना चाहिए जो पूरे दिन काम करता है और उसे खेलने के लिए कोई समय नहीं मिलता क्योंकि इससे वह सुस्त हो जाएगा; इसके बजाय, उन्हें विश्राम के लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए जिसे वे अपनी मेहनत का प्रतिफल समझ सकें।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 250 शब्द (Summer Vacation Essay 250 words in Hindi)

हर साल अंतिम परीक्षा समाप्त होने से पहले, मैं गर्मी की छुट्टियों के दौरान उन चीजों की योजना बनाना पसंद करता हूं जो मैं कर रहा हूं। गर्मी की छुट्टियां बीत चुकी हैं, मैंने खुद से कुछ वादे किए हैं और मुझे खुशी है कि मैं उनसे जुड़ा रहा।

मैंने अपना ग्रीष्मकालीन अवकाश बिताया – गिटार सीखना

मैं हमेशा से गिटार बजाना चाहता था। इस वाद्य यंत्र ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है और यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा अपनाना चाहता था। परीक्षा के बाद, मैंने अपने पिता से एक गिटार खरीदने के लिए अनुरोध किया, जिसे उन्होंने बहुत प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार कर लिया। इसके बाद, मैंने एक संगीत कक्षा ज्वाइन की; सौभाग्य से, उसी मोहल्ले में एक संगीत शिक्षक थे, जहाँ मैं रहता हूँ। मेरी छुट्टी के हर एक दिन, मैं गिटार सीखने के लिए संगीत की कक्षा में जाता था। मैंने एक भी क्लास मिस नहीं की। मुझे स्वीकार करना चाहिए कि पेशेवर रूप से गिटार बजाना आसान नहीं है; फिर भी, मैंने इसका आनंद लिया क्योंकि यह एक जुनून था।

पहले से तैयारी कर रहा है

मैंने गिटार बजाने के अलावा आने वाले शैक्षणिक सत्र की तैयारी भी की। मैंने पहले ही किताबें खरीद ली थीं और हर दिन कुछ घंटों के लिए अध्ययन किया था। हालाँकि कब पढ़ना है इस पर कोई बाध्यता नहीं थी, मैं दोपहर के दौरान कभी भी पसंद करता था क्योंकि यह ज्यादातर शांत था। मैंने इसे इस तरह से प्लान किया था कि म्यूजिक क्लास के बाद मुझे खेलने के लिए कुछ समय मिल जाए।

गर्मी की छुट्टियां स्कूल शेड्यूल का हिस्सा हैं। छुट्टियां हर साल आएंगी, महत्वपूर्ण यह है कि आप उन्हें कैसे खर्च करते हैं। आप अपनी छुट्टियों को जितना उपयोगी ढंग से व्यतीत करेंगे, आप उतने ही अधिक प्रसन्न और संतुष्ट रहेंगे।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 300 शब्द (Summer Vacation Essay 300 words in Hindi)

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – ग्रीष्मकालीन अवकाश छात्रों के लिए वर्ष का सबसे सुखद समय होता है। यह लगभग डेढ़ महीने (आधी मई और पूर्ण जून) तक रहता है। व्यस्त कार्यक्रम की एक साल की लंबी अवधि के बाद स्कूल की सभी गतिविधियाँ बंद रहती हैं। यह आम तौर पर मई के तीसरे सप्ताह के पहले दिन से शुरू होता है और हर साल जून के आखिरी सप्ताह के आखिरी दिन समाप्त होता है। गर्मी की छुट्टियां मेरे लिए साल का सबसे सुखद समय होता है। मुझे यह सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि मैं गर्मियों में पूरे दिन तेज गर्मी से होने वाली हानिकारक सूरज की किरणों से सुरक्षित रहता हूं। मैं अपने प्यार करने वाले माता-पिता और भाई के साथ पूरी गर्मी की छुट्टी का आनंद लेता हूं। गर्मी के महीनों की असहनीय गर्मी से बचने के लिए हम आमतौर पर हर साल हिल स्टेशनों पर जाने की योजना बनाते हैं। यह मुझे अपनी पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का मौका देता है।

मैं अपने कमजोर विषयों को सुधारने के लिए ट्यूशन कक्षाओं में भी जाता हूँ। मैं अपने देश में नए स्थानों पर जाकर अपनी गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेता हूँ। इस साल, हमने लगभग 10 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में अपने होम टाउन की मौसी के घर जाने की योजना बनाई है। फिर हम कोलकाता में साइंस सिटी, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल और निक्को पार्क जाएंगे। हम अपने पैतृक स्थान पर भी जाते हैं जहाँ मेरे प्यारे दादा-दादी रहते हैं। मुझे उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना और उनके द्वारा अपने खेतों में उगाई गई ताजी सब्जियां और फल खाना पसंद है। मैं उनके साथ कुछ यादगार तस्वीरें क्लिक करूंगा और उन्हें हमेशा अपने साथ रखूंगा।

गर्मी की छुट्टियां हर साल मेरे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आती हैं और मुझे अपने सभी प्रियजनों से मिलने का पर्याप्त समय देती हैं। मैं 1 जून को अपने शहर वापस आऊंगा। मेरे माता-पिता ने विदेश दौरे की भी योजना बनाई है। हम एक सप्ताह आराम करेंगे और फिर 8 जून को दो सप्ताह के लिए सिंगापुर जाएंगे। हम 22 जून को वापस आएंगे और छुट्टी का होमवर्क गंभीरता से करना शुरू कर देंगे।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 500 शब्द (Summer Vacation Essay 500 words in Hindi)

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – ग्रीष्म ऋतु के मध्य में अवकाश की अवधि को ग्रीष्म अवकाश कहा जाता है। साथ ही, गर्मी के महीनों (आधा मई और पूरा जून और कभी-कभी जुलाई के पहले एक या दो सप्ताह) के दौरान उच्च तापमान के कारण सभी कॉलेज और स्कूल बंद हो जाते हैं। इसके अलावा, बच्चे आराम करते हैं और साल के इस समय का आनंद लेते हैं क्योंकि उन्हें स्कूल या कॉलेज नहीं जाना पड़ता है। ज्यादातर बच्चे या तो किसी हिल स्टेशन जैसी ठंडी जगह पर चले जाते हैं या अपने चचेरे भाई और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए अपने पैतृक गांव चले जाते हैं। इसके अलावा, कुछ बच्चे घर पर रहना पसंद करते हैं और शौक की कक्षाओं में शामिल होते हैं या नए कौशल सीखते हैं। ग्रीष्म अवकाश पर इस निबंध में, हम ग्रीष्म अवकाश का आनंद लेने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा करने जा रहे हैं।

गर्मी की छुट्टियों में आप क्या कर सकते हैं

कुल मिलाकर गर्मी की छुट्टियां किसी के लिए उनसे ऊबने का एक लंबा समय होता है। लेकिन आप बहुत कुछ कर सकते हैं जो छुट्टियों के दौरान आपकी रुचि और व्यस्तता बनाए रखेगा। यहां हम उन विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्हें आप यात्राओं पर जाने के अलावा अपनी गर्मी की छुट्टियों में कर सकते हैं।

  • आप किसी गतिविधि वर्ग या समर कैंप में शामिल हो सकते हैं। साथ ही वो आपको डेली बेसिस पर एक्टिविटीज भी देंगे ताकि आपकी रुचि आपके साथ बनी रहे।
  • साथ ही, आप पढ़ने, लिखने, संग्रह करने और अवलोकन करने जैसी नई आदत डाल सकते हैं। ये आदतें न केवल आपके भावी जीवन में उपयोगी सिद्ध होती हैं बल्कि आपके ज्ञान में भी वृद्धि करती हैं।
  • इसके अलावा, आप अपने पसंदीदा खेल जैसे तैराकी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी और तायक्वोंडो आदि सीखने के लिए स्पोर्ट्स क्लब में शामिल हो सकते हैं।

वे स्थान जहाँ आप जा सकते हैं

ज्यादातर लोग या तो अपने पैतृक गांव जाते हैं या फिर परिवार के साथ किसी ठंडे हिल स्टेशन पर घूमने जाते हैं। लेकिन एक ही जगह पर कई बार जाना कुछ सालों बाद काफी बोरिंग हो सकता है। साथ ही अगर आप हर गर्मी की छुट्टियों में अलग-अलग जगहों पर जाते हैं तो आप उन जगहों के बारे में नई-नई चीजें सीख सकते हैं। साथ ही आप उस स्थान की नई और प्रसिद्ध चीजें या स्थान देख सकते हैं।

गर्मी गर्मी का महीना है और आप जितना हो सके घर के अंदर रहना चाहते हैं। लेकिन अगर आप धूप में खड़े होने की थोड़ी सी हिम्मत दिखाएंगे तो आप अपने जीवन में बहुत सारी जगहों की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा, छुट्टी लगभग 2 महीने की अवधि को कवर करती है और इस समय के भीतर आप अपने पैतृक गांव या कस्बे की यात्रा कर सकते हैं और एक नई जगह की यात्रा भी कर सकते हैं।

गर्मी की छुट्टियों का मजा लेने के तरीके

गर्मी की छुट्टियों का आनंद कोई भी ले सकता है, लेकिन मेरे अनुसार गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने का सबसे अच्छा तरीका कुछ सीखना या पढ़ना है। साथ ही, सीखना और पढ़ना न केवल आपके स्कूल और कॉलेज जीवन में मदद करता है बल्कि भविष्य में भी बहुत उपयोगी साबित होता है। लेकिन गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ उठाने को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है। एक तरफ ऐसे लोग हैं जो बाहर जाना पसंद करते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो अपना पूरा समय घर के अंदर बिताना पसंद करते हैं।

ग्रीष्मकालीन अवकाश बच्चों के लिए वर्ष का एक गुणवत्तापूर्ण समय है। इसलिए, उन्हें उस समय का सदुपयोग न केवल खेल खेलने में करना चाहिए बल्कि कुछ ऐसी गतिविधियों को भी करना चाहिए जो उन्हें और अधिक सक्रिय बनाएं। साथ ही इस समय ये जो कुछ भी करना चाहते हैं वो कर सकते हैं। वे अपने माता-पिता, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ इस गुणवत्तापूर्ण समय का आनंद ले सकते हैं।

गर्मी की छुट्टी निबंध पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQs)

Q.1 गर्मी की छुट्टियां छात्रों के लिए कैसे फायदेमंद हैं.

उत्तर. गर्मी की छुट्टियां छात्रों को पढ़ाई के अलावा कुछ और सीखने का समय प्रदान करती हैं।

प्र.2 गर्मियों की छुट्टियों में अपने गांव आना क्यों अच्छा होता है?

उत्तर. गर्मी की छुट्टियां हमारे गांव की यात्रा का सबसे अच्छा समय है क्योंकि यहां शांति, सुंदरता, प्राकृतिक दृश्य और ताजी हवा है।

Q.3 किस देश के स्कूल सबसे कम गर्मी की छुट्टियां प्रदान करते हैं?

उत्तर. दक्षिण कोरिया के स्कूल छात्रों को केवल 4 सप्ताह का सबसे छोटा ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान करते हैं।

Q.4 क्या 2020 की गर्मी की छुट्टियां पहले से थोड़ी अलग थीं?

उत्तर. हां, लॉकडाउन की वजह से हमें अपना पूरा समर वेकेशन घर पर ही बिताना पड़ा।

Home

  • Website Inauguration Function.
  • Vocational Placement Cell Inauguration
  • Media Coverage.
  • Certificate & Recommendations
  • Privacy Policy
  • Science Project Metric
  • Social Studies 8 Class
  • Computer Fundamentals
  • Introduction to C++
  • Programming Methodology
  • Programming in C++
  • Data structures
  • Boolean Algebra
  • Object Oriented Concepts
  • Database Management Systems
  • Open Source Software
  • Operating System
  • PHP Tutorials
  • Earth Science
  • Physical Science
  • Sets & Functions
  • Coordinate Geometry
  • Mathematical Reasoning
  • Statics and Probability
  • Accountancy
  • Business Studies
  • Political Science
  • English (Sr. Secondary)

Hindi (Sr. Secondary)

  • Punjab (Sr. Secondary)
  • Accountancy and Auditing
  • Air Conditioning and Refrigeration Technology
  • Automobile Technology
  • Electrical Technology
  • Electronics Technology
  • Hotel Management and Catering Technology
  • IT Application
  • Marketing and Salesmanship
  • Office Secretaryship
  • Stenography
  • Hindi Essays
  • English Essays

Letter Writing

  • Shorthand Dictation

Hindi Essay on “How I Spent My Summer Vacation” , ”कैसे बिताईं मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.

कैसे बिताईं मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां

How I Spent My Summer Vacation

एक विद्यार्थी एक वर्ष मेहनत करता है। जब भी वह बोर हो जाता हैं छुट्टियों की कामना करता है। वह मनोरंजन चाहता है। गर्मी की छुट्टियां उसे बहुत आनंद देती हैं। कुछ बच्चे डन छुट्टियों में अपने रिश्तेदारों के घर जाते हैं। कुछ पहाड़ी इलाकों में जाने का प्रोग्राम बनाते हैं। पिछली गर्मियों में मैं कई स्थानों पर घूमने गया।

मेरे अंकल नई दिल्ली में रहते हैं। मैंने अपनी छुट्टियां उनके साथ बिताने का फैसला किया। उनके बच्चे भी इन दिनों खाली थे। मैं शताब्दी एक्सप्रेस में दिल्ली पहँचा। मेरे भाईबहन स्टेशन पर लेने आए हुए थे। वे अपनी कार में मुझे घर लेकर गए। मेरे अंकल व आंटी मुझे देख कर बहुत खुश हुए। उन्होंने मुझे मेरे माथे पर चूमा। उनके साथ मेरा समय बहत अच्छा बीता। उन्होंने मुझे लाल किला, जामा मस्जिद तथा राष्ट्रपति भवन दिखाया। एक दिन हमने आगरा जाने का भी फैसला किया।

हम कार में बैठ कर आगरा गए। हमारा सफर बहुच अच्छा था। हम 11 बजे सुबह आगरा पहुंचे। आगरा एक प्राचीन स्थान है जो ताजमहल के कारण प्रसिद्ध है। ताजमहल सफेद पत्थर से बना है। यह शाहजहां द्वारा यमुना नदी के तट पर बनवाया गया है। यह प्रेम का प्रतीक है। कई विदेशी इसे देखने आते हैं। ताजमहल के बाद हम फतेहपुर सिकरी भी गए। दो दिन के बाद हम दिल्ली वापिस लौटे।

मैं एक हफ्ते से अधिक समय दिल्ली में रहा। इन दिनों मैंने कई फिल्में भी देखीं। एक दिन हम अपने एक पुराने मित्र से भी मिलने गए। उसने खुली बांहों से हमारा स्वागत किया। हमने पुरानी यादें ताज़ा की। हमने उसके साथ ही रात का खाना खाया। रात को काफी देर से हम घर लौटे। इस तरह एक अच्छा समय बिताने के बाद मैं रेलगाड़ी पकड़ कर सुरक्षित घर पहुँचा। इस प्रकार मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियाँ खशी-खशी बिताईं।

About evirtualguru_ajaygour

how did you spend your summer vacation essay in hindi

commentscomments

' src=

Very nice👌👌

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Quick Links

how did you spend your summer vacation essay in hindi

Popular Tags

Visitors question & answer.

  • Jayprakash on Hindi Essay on “Aitihasik Sthal ki Yatra” , ”ऐतिहासिक स्थल की यात्रा” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
  • Diksha on Official Letter Example “Write a letter to Superintendent of Police for theft of your bicycle. ” Complete Official Letter for all classes.
  • Anchal Sharma on Write a letter to the Postmaster complaining against the Postman of your locality.
  • rrrr on Hindi Essay on “Pratahkal ki Sair” , ”प्रातःकाल की सैर ” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
  • Mihir on CBSE ASL “Listening Test Worksheet” (ASL) 2017 for Class 11, Listening Test Audio Script 1

Download Our Educational Android Apps

Get it on Google Play

Latest Desk

  • Contemporary Indian Women-English Essay, Paragraph, Speech for Class 9, 10, 11 and 12 Students.
  • Privatisation: Strengths and Weaknesses-English Essay, Paragraph, Speech for Class 9, 10, 11 and 12 Students.
  • Greater political power alone will not improve women’s plight-English Essay, Paragraph, Speech for Class 9, 10, 11 and 12 Students.
  • Casteism and Electoral Politics in India-English Essay, Paragraph, Speech for Class 9, 10, 11 and 12 Students.
  • Wither Indian Democracy?-English Essay, Paragraph, Speech for Class 9, 10, 11 and 12 Students.
  • Do Not Put Off till Tomorrow What You Can Do Today, Complete English Essay, Paragraph, Speech for Class 9, 10, 11, 12, Graduation and Competitive Examination.
  • Shabd Shakti Ki Paribhasha aur Udahran | शब्द शक्ति की परिभाषा और उदाहरण
  • Shabd Gun Ki Paribhasha aur Udahran | शब्द गुण की परिभाषा और उदाहरण
  • Example Letter regarding election victory.
  • Example Letter regarding the award of a Ph.D.
  • Example Letter regarding the birth of a child.
  • Example Letter regarding going abroad.
  • Letter regarding the publishing of a Novel.

Vocational Edu.

  • English Shorthand Dictation “East and Dwellings” 80 and 100 wpm Legal Matters Dictation 500 Words with Outlines.
  • English Shorthand Dictation “Haryana General Sales Tax Act” 80 and 100 wpm Legal Matters Dictation 500 Words with Outlines meaning.
  • English Shorthand Dictation “Deal with Export of Goods” 80 and 100 wpm Legal Matters Dictation 500 Words with Outlines meaning.
  • English Shorthand Dictation “Interpreting a State Law” 80 and 100 wpm Legal Matters Dictation 500 Words with Outlines meaning.

गर्मी की छुट्टी पर निबंध Essay on Summer Vacation in Hindi

इस लेख मे हमने गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) हिन्दी में लिखा है। इसमे गर्मी की छुट्टियाँ का अर्थ, छुट्टियों का आनंद, गर्मियों की छुट्टी में घूमने के लिए बेस्ट टुरिस्ट लोकैशन और गर्मी की छुट्टियों पर 10 लाइन इत्यादि को लिखा गया है।

Table of Content

गर्मी की छुट्टी पर निबंध Essay on Summer Vacation in Hindi (1500+ Words)

क्या आप जानते हैं हमें अपनी छुट्टियों का सदुपयोग करना चाहिए? क्या आप जानना चाहते हैं मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई? इस आर्टिकल में मैंने अपनी गर्मियों की छुट्टी पर क्या किया उसके विषय में बताया है।

गर्मी की छुट्टियाँ का अर्थ Meaning of Summer Holidays in Hindi

ऐसे में व्यक्ति को इन सब से दूर होकर अपने मन को शांति पहुंचाने के लिए घूमना फिरना भी जरूरी है। ऐसे तो हर हफ्ते के अंत में रविवार के दिन आराम करने के लिए छुट्टी तो मिल ही जाती है, लेकिन यह छोटी सी छुट्टी इतनी जल्दी गुजर जाती है, कि पता ही नहीं चलता।

ग्रीष्म ऋतु में विद्यार्थियों को एक लंबी छुट्टी प्रदान की जाती है। गर्मी के मौसम में बच्चों को दी जाने वाली यह छुट्टी काफी लंबी होती है। गर्मी की छुट्टियों की प्रतीक्षा सभी बच्चे बड़ी उत्सुकता के साथ करते हैं। क्योंकि यही वह समय होता है जब उन्हें पढ़ाई लिखाई के नियमित दिनचर्या से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल जाता है।

गर्मी की छुट्टियों में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए जाते हैं। कहीं विद्यार्थी घूमने फिरने में इतने मदमस्त ना हो जाए कि वे अपने शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए पाठ्यक्रमों को भूल जाएं।

गर्मियों की छुट्टियों का आनंद Enjoy of Summer Vacation in Hindi

बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश पाकर इतने खुश और हतोत्साहित होते हैं, जिसकी कोई सीमा नहीं है। जब गर्मियों की छुट्टी पडने वाली होती है, उसी दिन बच्चे विद्यालय की आखिरी घंटी बजने पर घर जाकर छुट्टी का आनंद उठाने के लिए बेताब रहते हैं।

बच्चे अपने दोस्तों के साथ मिलकर तरह तरह के खेल जैसे क्रिकेट , बैडमिंटन , फुटबॉल इत्यादि खेलते हैं। गर्मी की छुट्टियों में स्केटिंग करने का मजा ही कुछ और है। सुबह से शाम तक बच्चे अपनी छुट्टी में पूरी मौज मस्ती करके जीवन का भरपूर लाभ उठाते हैं।

कुछ बच्चे अपने माता पिता के साथ चिड़ियाघर की सैर का आनंद भी लेते हैं। ठंडे और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से न केवल कड़कती गर्मी से छुटकारा मिलता है, बल्कि मन को एक शांति का अनुभव भी होता है।

मेरी गर्मियों की छुट्टियां My Summer Vacation in Hindi

हमारे पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर स्वादिष्ट पकवान और ताजे रसीले फलों का सेवन किया। मुझे और मेरे दोस्तों को क्रिकेट खेलने में बहुत रुचि है, इसीलिए हमने सबसे पहले एक खुले और बड़े से मैदान में  क्रिकेट और दूसरे मजेदार खेलों को खेला।

गर्मी की छुट्टियों के लिए मेरे माता पिता ने उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर घूमने की योजना बनाई थी। मैं इससे पहले कभी भी उत्तराखंड नहीं गया था, इसीलिए वहां जाने के लिए मैं बहुत उत्सुक था।

हमारे पूरे परिवार ने ट्रेन से इस लंबी दूरी को तय करने का निश्चय किया।  जब हम उत्तराखंड जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो वहां बहुत भीड़ थी। उत्तराखंड पहुंचकर सबसे पहले हम लोगों ने मंसूरी की यात्रा करने का प्रयोजन बनाया।

मंसूरी की यात्रा हम लोगों ने बस के जरिए तय किया। हमारे साथ बस में पर्यटकों को रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्थानों की खूबी बताने के लिए एक मार्गदर्शक भी थे। पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मंसूरी वाकई में बेहद खूबसूरत जंगलों और पहाड़ियों से पूरी तरह ढका हुआ था।

आगे का सफर हमें पैदल ही तय करना पड़ा, क्योंकि दुर्लभ रास्ते से वाहनों का आवागमन खतरे से खाली नहीं होता है। पहाड़ों पर चढ़ने के लिए पूरी सुविधाएं की गई थी। इतने ऊंचे पहाड़ की चोटी पर पहुंचते-पहुंचते लगभग हमें कई घंटों का समय लग गया था।

मुझे याद है जब हम लोगों ने पहाड़ों की चढ़ाई पूरी करके जब ऊंचाई वाले क्षेत्र पर पहुंचे तो वहां से नीचे का दृश्य बहुत अलग था। पहाड़ों पर चढ़कर ऊंचाई से नीचे दिखने वाला नजारा किसी सपने से कम नहीं लग रहा था।

खूब घूमने फिरने के बाद हमने वही स्थित एक सुविधा युक्त होटल में ठहरने का निश्चय किया। उस होटल में बड़ी-बड़ी खिड़कियां लगी थी, जिनसे बाहर देखने पर उचे उचे पहाड़ो और हरे-भरे बादलों से गिरे हुए दृश्य को देखने का अनुभव आज तक मुझे कभी नहीं हुआ था।

इसके बाद सुबह होने पर हम सभी ने घर वापस लौटने की तैयारी शुरू कर दी। जब हम वहां से निकलने लगे तो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था। मैं यही सोच रहा था कि अगर मेरा बस चलता तो मैं यहां से कभी भी नहीं जाता।

गर्मियों की छुट्टी में घूमने के लिए बेस्ट टुरिस्ट लोकैशन Best tourist places to visit in summer vacation in Hindi

गर्मियों में चिलचिलाती धूप से बचने के लिए अक्सर लोग दूसरे ठंडे तापमान वाले पर्यटन स्थानों पर जाकर अपनी गर्मियों की छुट्टियां व्यतीत करना अधिक पसंद करते हैं। ऐसे अनेकों पर्यटन स्थल अथवा टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां पर जाकर आपको एक नई ऊर्जा का अनुभव होगा।

ठंडे बर्फीले पहाड़ों से घिरा मनाली भारत में स्थित एक बेस्ट टूरिस्ट लोकेशन है। इसके बाद सिक्किम की राजधानी गंगटोक गर्मियों में घूमने के लिए एक अच्छा जगह है। यह पूरा जगह ऊंचे पहाड़ों पर स्थित है, जहां चारों ओर बादल और प्राकृतिक सुंदरता इसकी सौंदर्यता को और बढ़ाते हैं।

माउंट आबू राजस्थान में स्थित एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जो अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। लाखों लोग  यहां की सैर करने के लिए दूर-दूर से आया करते हैं। राजस्थान में स्थित यह सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

इसके अलावा भारत के केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप बहुत ही खूबसूरत स्थान है। यहां पोर्ट ब्लेयर में भारतीय क्रांतिकारियों को ब्रिटिश इंडिया द्वारा बंधी बनाया गया था। यह स्थल अपने में ही कई राज छुपाए हुए हैं और अपने सुंदर वातावरण के कारण एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

गर्मी की छुट्टियाँ पर 10 लाइन 10 line on summer vacation in Hindi

निष्कर्ष conclusion.

इस लेख में आपने हिंदी में गर्मी की छुट्टी पर निबंध Essay on Summer Vacation in Hindi पढ़ा। यह निबंध स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है। आशा है यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।

how did you spend your summer vacation essay in hindi

Similar Posts

साइबर क्राइम पर निबंध (साइबर अपराध) essay on cyber crime in hindi, कमल का फूल निबंध essay on lotus flower in hindi, सत्संगति पर निबंध हिन्दी में essay on satsangati in hindi, मोर पर निबंध (राष्ट्रीय पक्षी) essay about peacock in hindi, ऊष्मीय या थर्मल प्रदूषण पर निबंध essay on thermal pollution in hindi, शब-ए-मेराज त्यौहार पर निबंध essay on shab e-meraj festival in hindi, leave a reply cancel reply.

  • गर्भधारण की योजना व तैयारी
  • गर्भधारण का प्रयास
  • प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी)
  • बंध्यता (इनफर्टिलिटी)
  • गर्भावस्था सप्ताह दर सप्ताह
  • प्रसवपूर्व देखभाल
  • संकेत व लक्षण
  • जटिलताएं (कॉम्प्लीकेशन्स)
  • प्रसवोत्तर देखभाल
  • महीने दर महीने विकास
  • शिशु की देखभाल
  • बचाव व सुरक्षा
  • शिशु की नींद
  • शिशु के नाम
  • आहार व पोषण
  • खेल व गतिविधियां
  • व्यवहार व अनुशासन
  • बच्चों की कहानियां
  • बेबी क्लोथ्स
  • किड्स क्लोथ्स
  • टॉयज़, बुक्स एंड स्कूल
  • फीडिंग एंड नर्सिंग
  • बाथ एंड स्किन
  • हेल्थ एंड सेफ़्टी
  • मॉम्स एंड मेटर्निटी
  • बेबी गियर एंड नर्सरी
  • बर्थडे एंड गिफ्ट्स

FirstCry Parenting

  • प्रीस्कूलर (3-5 वर्ष)
  • बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay On Summer Vacation In Hindi)

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay On Summer Vacation In Hindi)

In this Article

गर्मी की छुट्टी पर 10 लाइन का निबंध (10 Lines On Summer Vacation In Hindi)

गर्मी की छुट्टी पर छोटा निबंध 200-300 शब्दों मे (short essay on summer vacation in hindi 200-300 words), गर्मी की छुट्टी पर निबंध 400-500 शब्दों में (essay on summer vacation in hindi 400-500 words), गर्मी की छुट्टी के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है (what will your child learn from a summer vacation essay), अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (faqs).

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां एक से डेढ़ महीने की लंबी छुट्टियां होती हैं, जिसे अंग्रेजी में समर वेकेशन कहा जाता है। बच्चे इन छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इस दौरान वे खूब मस्ती करते हैं। गर्मी की छुट्टियों में बच्चे थोड़ा हॉलिडे होमवर्क करने के साथ ढेर सारे खेलकूद और अपनी हॉबी को भी समय देते हैं। हर बच्चा अपने तरह से इन छुट्टियों को एन्जॉय करता है। इस दौरान पेरेंट्स को भी बच्चे के साथ समय बिताने का मौका मिलता है इसलिए कुछ परिवार बाहर घूमने जाने का भी प्लान करते हैं। जो परिवार शहरों में बसते हैं उनके बच्चे इस दौरान नानी या दादी के घर भी जाते हैं। यदि बच्चे को गर्मी की छुट्टी पर निबंध लिखने के लिए कहा जाए तो आप उसे यह निबंध लिखने में किस प्रकार मदद कर सकते हैं यह जानने के लिए लेख को पढ़ना जारी रखें।

यदि आपके बच्चे को 10 लाइन समर वेकेशन पर हिंदी में लिखना है, तो नीचे एक सैंपल दिया गया है। ज्यादातर इस तरह का निबंध छोटी क्लास के बच्चों को लिखना होता है। निबंध का प्रारूप अलग भी हो सकता है, यानी चाहे 100 शब्दों में समर वेकेशन पर हिंदी में एस्से लिखना हो या गर्मी की छुट्टी पर 10 लाइन लिखनी हों, इससे आपको मदद मिल सकती है।

  • बच्चों को गर्मी की छुट्टियां बहुत पसंद होती है।
  • गर्मी की छुट्टियां मई और जून के महीने में होती हैं।
  • बच्चों को तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए स्कूलों में छुट्टियां दी जाती हैं।
  • इस दौरान बच्चों को पढ़ाई से थोड़ा विराम मिलता है और वे कई दूसरी नई चीजें सीखते हैं।
  • बच्चे अच्छी आदतें जैसे व्यायाम और स्विमिंग अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं।
  • इस दौरान बच्चे अपने नानी और दादी के घर घूमने जाते हैं।
  • कई परिवार इस समय ठंडी जगहों पर घूमने जाना पसंद करते हैं।
  • कुछ पेरेंट्स बच्चों को धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर भी ले जाते हैं।
  • कई स्कूलों में बच्चों को थोड़ा हॉलिडे होमवर्क दिया जाता है।
  • गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को आइसक्रीम, बर्फ का गोला, आम, मिल्कशेक जैसे कई स्वादिष्ट पदार्थ खाने को मिलते हैं।

बच्चे गर्मियों की छुट्टी के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं। हो भी क्यों न, इस दौरान उन्हें कितनी सारी एक्टिविटीज करने को मिलती हैं। लेकिन साथ साथ स्कूल से होमवर्क भी मिलता है! अगर आपका बच्चा क्लास 1, 2, 3, 4 और 5 में पढ़ता है और उसे हिंदी में समर वेकेशन पर पैराग्राफ या हिंदी में गर्मी की छुट्टी पर शार्ट एस्से लिखना है तो आप नीचे दिया गया निबंध जरूर पढ़ें।

गर्मी की छुट्टियां बच्चों के मन में एक अलग ही खुशी का अहसास लेकर आती हैं। बच्चे पहले से ही प्लानिंग कर लेते हैं कि आखिर वे इन छुट्टियां में क्या करने वाले हैं और इसका पूरी तरह से उपयोग कैसे करेंगे। ये छुट्टियां बच्चों को इसलिए भी पसंद होती हैं क्योंकि लगातर स्कूल जाने से थोड़ा आराम मिल जाता है और माता-पिता भी उन पर पढ़ाई करने के लिए ज्यादा जोर नहीं डालते हैं। गर्मी की छुट्टियां लगभग 45 दिनों की होती हैं जो मई महीने के बीच से शुरू होती हैं और पूरे जून तक रहती हैं। स्कूल ये छुट्टियां इसलिए भी देते हैं ताकि बच्चों को तेज गर्मी और लू के थपेड़ों को झेलना न पड़े और बच्चों को भी परीक्षा के बाद थोड़ा आराम मिल जाता है। इन छुट्टियां का बच्चे पूरी तरह से लाभ उठाते हैं। कुछ बच्चे अपने माता-पिता के साथ किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाते हैं जबकि कुछ घर पर ही रहकर नई-नई चीजें सीखते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ाते हैं। इन छुट्टियों में स्विमिंग सीखना भी एक बहुत अच्छी आदत की शुरुआत होती है। इसके अलावा आजकल पेरेंट्स बच्चों को कुछ नई एक्टिविटीज करने और स्वावलंबी बनने के लिए घर से दूर किसी समर कैंप में भी भेजते हैं। ये छुट्टियां बच्चों को खाने-पीने की ढेर सारी चीजें उपलब्ध कराती हैं। गर्मियों में आम, तरबूज, आइसक्रीम, बर्फ का गोला खाने और मिल्कशेक, लस्सी आदि पीने का मजा ही अलग होता है। इस दौरान शहरों में रहने वाले कुछ बच्चे अपने नाना-नानी या दादा-दादी के घर, अपने गाँव भी जाते हैं। दिन में खेतों और पेड़ों की हरियाली में खेलना और रात में छत पर खुले आसमान के नीचे सोते हुए टिमटिमाते तारों को देखने का सुख भी गर्मी की छुट्टियों में ही मिलता है।

गर्मी की छुट्टी में बच्चे

हिंदी में समर हॉलिडे पर एस्से लिखना बहुत मुश्किल काम नहीं हैं। यदि गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए आपका बच्चा और आपका पूरा परिवार बाहर किसी हिल स्टेशन घूमने गए या घर पर ही रहकर कुछ अलग और नया किया और उसी अनुभव को आपके बच्चे को एक निबंध के रूप में लिखना है तो उसके लिए हमने 400-500 शब्दों में निबंध का एक सैंपल तैयार किया है, इसकी सहायता आप जरूर ले सकते हैं।

गर्मी की छुट्टी क्या होती है? (What Is a Summer Vacation?)

गर्मी की छुट्टियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश भी कहा जाता है। भारत में सभी स्कूलों में ये छुट्टियां होती हैं। अंग्रेजी में समर वेकेशन कहलाने वाली ये छुट्टियां लगभग डेढ़ महीने तक होती हैं। बच्चे ये छुट्टियां पाकर बहुत खुश हो जाते हैं क्योंकि उन्हें कुछ समय तक सुबह जल्दी उठकर स्कूल नहीं जाना होता या फिर टीचर द्वारा दिया गया होमवर्क रोज नहीं करना होता। छुट्टियों में बच्चे अक्सर अपने पेरेंट्स के साथ किसी हिल स्टेशन, रिसोर्ट या धार्मिक स्थलों पर घूमने जाते हैं या फिर किसी समर कैंप का हिस्सा बनते हैं। कई माता-पिता इन छुट्टियों का फायदा उठाकर अपने बच्चों को उन विषयों की तैयारी भी कराते हैं जिनमे वो थोड़ा कमजोर होते हैं। गर्मी की छुट्टियों में पेरेंट्स को भी अपने बच्चों के साथ यादगार समय बिताने और अपने रिश्ते को मजबूत करने का मौका मिलता है।

समर कैंप (Summer Camp)

समर कैंप के बारे में हर बच्चा जानता है। गर्मी की छुट्टियां बेकार न जाएं इसलिए कई स्कूल अपने छात्रों के लिए स्कूल में ही समर कैंप का प्रबंध करते हैं। ताकि बच्चे वहाँ कई तरह की गतिविधियों का हिस्सा बन सकें और उन्हें नए स्किल और ज्ञान को समझने का मौका भी मिले। कई माता-पिता अपने बच्चे को बाहर भी समर कैंप में भेजते हैं। इन कैंप में बच्चों के एंटरटेनमेंट, गेम्स के अलावा पढ़ाई से जुड़ी गतिविधियां होती हैं। यहाँ बच्चा खेलते-खेलते कई ज्ञान की बातें भी सीखता है और कई तरह के खेलों का भी मजा लेता है जैसे तैराकी, स्केटिंग, बास्केटबॉल, क्रिकेट आदि। इन कैंप में आर्ट और क्राफ्ट एक्टिविटीज भी शामिल होती हैं और जिन बच्चों को कला में दिलचस्पी है उनके लिए सिंगिंग और डांसिंग का भी प्रबंध किया जाता है। पेरेंट्स बच्चे को कैंप इसलिए भेजते हैं ताकि वह दूसरी एक्टिविटीज सीखे और घर पर बैठे-बैठे आलसी न हो जाए।

गर्मी की छुट्टियों में क्या किया जाता है (Things to do in Summer Vacation)

गर्मी की छुट्टियां हर बच्चे के लिए नए तरह के अवसर की तैयारी करने का एक जरिया होती हैं। बच्चों को नई बातें सीखने और अपनी स्किल को बेहतर करने का मौका मिलता है। कई बच्चे अपने होमटाउन जाते हैं और वहाँ अपने पुराने और बचपन के दोस्तों से मिलते हैं, अपने दादा-दादी या नाना-नानी से मिलते हैं या फिर कुछ छुट्टियों का मजा लेने के लिए हिल स्टेशन या विदेश घूमने जाते हैं। इस दौरान बच्चे क्रिकेट, स्विमिंग, स्केटिंग, बैडमिंटन जैसे खेल सीखते हैं। जिन बच्चों को कला में दिलचस्पी होती है वो डांस और सिंगिंग क्लास में एडमिशन ले लेते हैं। माता-पिता भी इन छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए बच्चों के साथ घर पर ही मिलकर कई दिलचस्प चीजें कर सकते हैं जैसे बच्चों के साथ सुबह की चाय, टेस्टी नाश्ता, शाम को आइसक्रीम, देर रात मूवी देखना आदि। तो अब अगर कोई पूछे कि गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताएं तो आपके पास ढेर सारे विकल्प हैं।

वैसे तो आपका बच्चा अपने अनुभव से इस निबंध को बेहतर तरीके से लिख सकता है लेकिन इसकी शुरुआत कैसे करनी है इसमें ये आर्टिकल मदद जरूर करेगा। बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियां किसी जैकपॉट से कम नहीं होती हैं और वे इस दौरान काफी सारी चीजें सीखते और समझते हैं। हो सकता है कि स्कूल शुरू होने के बाद उन्हें असाइनमेंट भी मिल जाए – ‘मैंने अपना समर वेकेशन कैसे बिताया’। तो इस आर्टिकल की मदद से बच्चा अपने अनुभवों को सही तरह से लिखने में सक्षम हो सकेगा। आप भी कमेंट में हमें बताएं कि आपके बच्चे ने गर्मियों की छुट्टी में क्या किया और कैसे उसे यादगार बनाया।

1. गर्मी की छुट्टियों में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है?

गर्मी से राहत दिलाने के लिए बच्चों को हिल स्टेशन जैसे शिमला, मनाली, नैनीताल, ऋषिकेश, हिमाचल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश आदि ले जाना चाहिए।

2. गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए क्यों जरूरी होती हैं?

बच्चों को फाइनल परीक्षा के बाद पढ़ाई और स्ट्रेस से थोड़ा ब्रेक मिलता है ताकि बाद में वो तरोताजा होकर नई क्लास की पढ़ाई शुरू कर सकें।

3. गर्मी की छुट्टियां, सर्दी की छुट्टियों से अलग क्यों होती हैं?

गर्मी की छुट्टियां, सर्दी की छुट्टियों के मुकाबले ज्यादा दिनों की होती हैं। बच्चों को गर्मी की छुट्टी में एंजॉय करने और नई चीजें सीखने का ज्यादा मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें:

दिवाली पर निबंध प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi)

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

रक्षाबंधन पर कविता (poems on raksha bandhan in hindi), जन्माष्टमी पर निबंध (essay on janmashtami in hindi), स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (essay on independence day in hindi), मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना (लाड़ली बहना योजना) – लाभ, योग्यता और कैसे आवेदन करें, अपने 6 से 8 साल के बच्चे से सेक्स के बारे में कैसे बात करें, रक्षाबंधन पर निबंध (essay on raksha bandhan in hindi), popular posts, विक्रम बेताल की प्रारंभिक कहानी | first story of vikram betal in hindi, विक्रम बेताल की कहानी: पिंडदान का अधिकारी कौन | story of vikram betal: who is the real father in hindi, विक्रम बेताल की कहानी: सबसे बड़ा त्यागी कौन | story of vikram betal: whose sacrifice is biggest in hindi, विक्रम बेताल की कहानी: सबसे अधिक सुकुमार कौन | story of vikram betal: who is the most delicate in hindi, विक्रम बेताल की कहानी: ब्राह्मण कुमार की कथा | story of vikram betal: brahmin kumar in hindi, विक्रम बेताल की प्रारंभिक कहानी | first story of vikram betal..., विक्रम बेताल की कहानी: पिंडदान का अधिकारी कौन | story of..., विक्रम बेताल की कहानी: सबसे बड़ा त्यागी कौन | story of..., विक्रम बेताल की कहानी: सबसे अधिक सुकुमार कौन | story of..., विक्रम बेताल की कहानी: ब्राह्मण कुमार की कथा | story of....

FirstCry Parenting

  • Cookie & Privacy Policy
  • Terms of Use
  • हमारे बारे में

Jun 30, 2012

how did you spend your summer vacation essay in hindi

Summer Vacation Essay in Hindi Class(std.) 4,5,6

how did you spend your summer vacation essay in hindi

परिचय : हर साल की तरह इस बार फिर गर्मी का दिन अपना कहर बरपाने आ गया था। पिछले साल की तुलना में इस बार गर्मी अधिक पड़ने के आशार है।

ग्रीष्म अर्थात गर्मी का मौशम (season) अप्रैल से जून तक India में रहता है। इस मौशम में दिन लम्बा और रातें बहुत छोटी होती हैं। तापक्रम (2012 के record से बता रहा हूँ ); लगभग 48 अंश (degree) तक पहुँच गया था । मौसम वैज्ञानिक (meteorologists) के अनुसार जब उत्तरी गोलार्ध में( june , july और August में) गर्मी का मौशम रहता है तो दक्षिणी गोलार्ध में दिसंबर , जनवरी और फरवरी में सर्दी का मौशम (season ) रहता है । स्कूलों और विश्वविद्यालयों को आम तौर पर गर्मियों में बंद कर दिया जाता है । गर्म मौसम के कारण सभी देशों में, गर्मी का छुट्टी दिया जाता है । इस छुट्टी का लाभ लेने के लिए बहुत से लोग ठंड स्थान पर घूमने जातें हैं। हालांकि अलग-अलग देशों में यह छुट्टी भिन्न-भिन्न दिनांक में पड़ता है। संयुक्त राज्य अमेरिका , के पब्लिक स्कूलों में आमतौर पर देर जून से holiday सुरु होता है । इंग्लैंड और वेल्स में , स्कूल  जुलाई के मध्य में समाप्त होता है और सितंबर में फिर से शुरू होता है । गर्मी की छुट्टी स्कॉटलैंड में देर जून से शुरू होती है और देर अगस्त के मध्य में समाप्त होता है।

अब मै  बताने जा रहा हूँ की गर्मी की छुट्टी कैसे बिताएं।  यह बहुत ही ध्यान देने वाली बात है।

गर्मी के छुट्टी (vacation) में क्या करें : गर्मी की छुट्टी को सही ढंग से बिताना अपने आप में एक कला है। यह कला सभी को जरूर जननी चाहिए। क्योंकि कोई भी समय सामरिक (strategic ) ढंग से बिताना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि समय सबसे अधिक कीमती होता है।  गर्मी का मौसम असहनीय होता है । इस समय को अच्छा से पार करने के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है । मै बहुत से विकल्प के बारे में बताने जा रहा हूँ।

पहला : इस गर्म अवाधि  को आप कहीं ठंढे स्थान पर ब्यतीत कर सकते हैं । जैसे यदि आप India  में रहते हैं तो आप दार्जीलिं, दीघा , नैनीताल या कश्मीर जा सकते हैं । इससे यह फायदा होगा की साल में आपका घूमने की सूची (schedule) पूरी हो जायेगी और अलग मौसम में आपका मूल्यवान समय बच जायेगा।

दूसरा : आप इस समय कोअच्छेसे बिताने के लिए एक और अच्छा चुनाव कर सकते हैं । वह क्या है । यदि आपकिसी विषय में कमजोर हैं , तो आप उस विषय पर पूरा समय देकर उसे मजबूत बना सकते हैं । मुझे जितनी जानकारी है उसके अनुसार मै जानता हूँ कि बहुत से बच्चे english language और mathematics में कमजोर होतें है । उन बच्चों के लिएयह बिलकुल सही वख्त है जिसमे वे अपने कमजोरी को मजबूती में बदल सकते हैं।

तीसरा: यदि आपको ऊपर के विकल्प पसंद नहीं है तो मै आपको तीसरा विकल्प बता रहां हूँ । आका जरूर कोई hobby होगा , जैसे आप अगर गायकी में आनंद रखते हैं , या musical instrument बजाने के शौकीन हैं तो आप इस समय को चुन सकते हैं ।

चौथा : अब मै आपको एक और अच्छा चुनाव बता रहा हूँ।आजकल कंप्यूटर के बगैर कोई भी अपने जीवन में सफल नहीं बन सकता है । इस अवधी को कंप्यूटर सीखने केलिए बहुत अच्छे से उपयोग में लाया जा सकता है । इसके लिए एक Institute ज्वाइन किया जा सकता है । देखिये बहोत से बच्चे बोलते हैं की वे कंप्यूटर जानते हैं। लेकिन मै पते की बात अभिभावकों को बता देना चाहता हूँ की कंप्यूटर व्योहारिक ढंग से जानना जरूरी है। मै क्या कहना चाह रहां हूँ इसका मतलब आप समझ रहे हैं।

निष्कर्स : summer vacation का उपयोग करने के लिए एक अच्छा प्लान बनाना बहुत जरूरी है । इस तरह इस vacation का सदुपयोग किया जा सकता है । इस essay में मैंने जो सुझाव दिए हैं उसमे से किसी एक को चुनकर प्लान बनाइये और गर्मी की छुट्टी का सदुपयोग कीजिये।

यह Summer Vacation  essay हिंदी [Hindi ] में है । अंग्रेजी में भी एक बढ़िया निबन्ध है इसको पढने के लिए यहाँ जाए - Summer Vacation essay in English

how did you spend your summer vacation essay in hindi

very confusing essay!!!!! but good try azra ahmad!! keep it up,and improve it!!!! -best wishes-bloom

  Weekly Popular

What I Wear Defines Who I am Essay

  • My Aim in Life to be a Doctor Essay | Class 5   Written By Urooz Ali Total  essay  words -282 Different  peoples  have  different  goals  in  their  life. There are variou...

Search by one word

  • Forum- Answer Hub
  • Creative Academy
  • Publish Your Essay
  • Member Submission
  • Latest Essay

  Important Links

  Essay Categories !

Categories of Essay

  • Informative essay (72)
  • Aim of Life (32)
  • Informative Essay-2 (24)
  • school (24)
  • Biography Essay (22)
  • Hindu Festival Essay (20)
  • my favourite (19)
  • Competitor (18)
  • Autobiography Essay (17)
  • Health is Wealth (16)
  • Essay On Pollution (15)
  • behaviour (15)
  • my dream (15)
  • Lokpal bill Essay (14)
  • Science essay (14)
  • experience (14)
  • hindi essay (14)
  • Most memorable day in my life. (12)
  • computer (12)
  • My Best Friend (11)
  • My School (11)
  • A trip with your Family (10)
  • Islam Related (10)
  • My family essay (10)
  • my mother (10)
  • Corruption (8)
  • Essay on Teacher (8)
  • Examination (8)
  • Honesty is the best policy (8)
  • Journey By Train (8)
  • My Favorite Subject (8)
  • Summer Vacation Essay (8)
  • Time Management Essay (8)
  • Essay on Winter (7)
  • Good Manners (7)
  • Holiday (7)
  • Train accidents essay (7)
  • imagination (7)
  • my home (7)
  • save water essay (7)
  • Discipline (6)
  • Journey By Bus (6)
  • My Garden (6)
  • custom and tradition (6)
  • independence Day (6)
  • Importance of (5)
  • My village essay (5)
  • Natural Disaster (5)
  • Writing Skills (5)
  • business and official letter (5)
  • new year greetings (5)
  • prime minister essay (5)
  • reading (5)
  • sign of humanity (5)
  • wild animal (5)
  • Flood essay (4)
  • Jawaharlal Nehru essay (4)
  • Letter to the editor (4)
  • Mahatma Gandhi (4)
  • My Hobby (4)
  • New year message (4)
  • Newspaper (4)
  • Pointwise (4)
  • Pollution (4)
  • Presence of Mind (4)
  • Raksha Bandhan Essay (4)
  • Television (4)
  • courtesy essay (4)
  • government (4)
  • happiness (4)
  • incident of childhood (4)
  • muslim-festivals (4)
  • sport and game (4)
  • 100 rupee note (3)
  • Blessing or curse (3)
  • Childhood (3)
  • Global Warming (3)
  • Income tax (3)
  • Lokpal bill (3)
  • My Self essay (3)
  • Prophet Mohammad (3)
  • Republic Day Essay (3)
  • Taj Mahal Essay (3)
  • Things I like Most (3)
  • Vacation (3)
  • cricket (3)
  • journey to sea shore (3)
  • morality (3)
  • women empowerment (3)
  • Cartoon Characters (2)
  • Drug Abuse (2)
  • Duty of Students (2)
  • Earthquake Essay (2)
  • Effective English Essay (2)
  • Essay on Swimming (2)
  • Farming Festival of India (2)
  • Interview Tricks (2)
  • Lion Essay (2)
  • Morning Walk (2)
  • My Country Essay Kids (2)
  • My Daily Routine (2)
  • National Flag (2)
  • New Year Quotation (2)
  • Patriotism (2)
  • Pressure on today's students (2)
  • Rainy Day essay (2)
  • Success stories (2)
  • What will you do (2)
  • What will you do if your father give a 100 rupee note. (2)
  • essay topics (2)
  • essay words (2)
  • internet (2)
  • leisure (2)
  • population (2)
  • poverty (2)
  • quotation (2)
  • sea beach (2)
  • short essay (2)
  • students (2)
  • worksheet (2)
  • Acid Rain (1)
  • English Expression (1)
  • Gram Panchayat essay (1)
  • Hill Station (1)
  • Journey By Train Hindi (1)
  • Jubilee (Jayanti) (1)
  • My Favourite Cartoon (1)
  • My Introduction (1)
  • Neighbour (1)
  • Photos Images (1)
  • Pre-Historic Times (1)
  • Rising in price in India (1)
  • School Magazine (1)
  • Teachers day (1)
  • birthday (1)
  • boating (1)
  • co-deducation (1)
  • handicapped (1)
  • lotus flower (1)
  • my wish (1)
  • no pain no gain (1)
  • rash driving (1)
  • school bag (1)
  • solo player (1)
  • upto 100 Words (1)
  • youth generation (1)

how did you spend your summer vacation essay in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

how did you spend your summer vacation essay in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

how did you spend your summer vacation essay in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

how did you spend your summer vacation essay in hindi

  • Essays in Hindi /

Essay on Summer Season: जानिए गर्मियों के मौसम पर निबंध

how did you spend your summer vacation essay in hindi

  • Updated on  
  • मई 30, 2024

Essay on Summer Season in Hindi

गर्मियों का मौसम भारत में एक प्रमुख मौसम है जो मई से लेकर अगस्त के महीने तक रहता है। गर्मी के मौसम के बारे में जानने से मौसम के पैटर्न, जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी के झुकाव और सूर्य के चारों ओर परिक्रमा के बारे में जानने में मदद मिलती है। गर्मियों में कई फसलें लगाई और काटी जाती हैं। इस मौसम के बारे में जानने से छात्रों को कृषि और खाद्य उत्पादन के लिए गर्मियों के महत्व को समझने में मदद मिलती है। इस कारण से छात्रों को गर्मियों के मौसम पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है। Essay on Summer Season in Hindi के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

This Blog Includes:

गर्मियों के मौसम पर 100 शब्दों में निबंध , गर्मियों के मौसम पर 200 शब्दों में निबंध , गर्मियों के मौसम की जानने योग्य बातें , गर्मियां बच्चों को क्यों पसंद है, गर्मियों के मौसम का प्रभाव.

ग्रीष्म ऋतु छात्रों के लिए एक रोमांचक मौसम है। यह लंबे, धूप वाले दिनों और गर्म वातावरण को लेकर आता है, साथ ही छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टी भी लेकर आता है। गर्मियां दुनिया के कई हिस्सों में जून से अगस्त तक रहती हैं। गर्मियों के दौरान छात्रों को स्कूल से लंबी छुट्टियां मिलती हैं, जिससे बाहरी गतिविधियों और आराम के लिए बहुत सारा समय मिलता है। यह विकास का मौसम है, जिसमें पौधे फलते-फूलते हैं। इस मौसम में कई फल और सब्जियाँ आती हैं इनमें से आम एक प्रमुख फल है। गर्मियों में कई सांस्कृतिक उत्सव और कार्यक्रम भी होते हैं, जो सामाजिक मेलजोल और आनंद को बढ़ावा देते हैं। गर्मियों के मौसम में हाइड्रेटेड रहना और खुद को तेज गर्मी और धूप से बचाना महत्वपूर्ण है। गर्मी मौज-मस्ती, रोमांच और मौसम के कायाकल्प का समय है, जो इसे कई लोगों का पसंदीदा मौसम बनाता है।

Essay on Summer Season in Hindi 200 शब्दों में नीचे दिया गया है:

साल में कई सारे अलग-अलग मौसम होते हैं: सर्दी, वसंत, गर्मी और शरद ऋतु। इनमें से गर्मी कई लोगों के लिए सबसे ज़्यादा  पसंदीदा मौसम होता है। गर्मी एक ऐसा समय होता है जब लोग आराम करना और मौज-मस्ती करना चाहते हैं। गर्मियों में लोग छुट्टियाँ मनाने, पिकनिक स्पॉट, रिसॉर्ट में जाने और दूसरी मजेदार गतिविधियों का आनंद लेते हैं। यह मौसम लोगों के लिए यात्रा करने के लिए एकदम सही होता है। 

छात्रों के लिए गर्मी का मौसम ढेर सारी खुशियाँ लेकर आती है, क्योंकि इस समय उनके स्कूल में छुट्टियां लगी होती हैं। लोग इस मौसम में कई सारी ऐसी गतिविधियां करते हैं जो वे किसी अन्य मौसम में नहीं कर सकते हैं। छात्रों के लिए, गर्मी विशेष रूप से बढ़िया होती है क्योंकि उन्हें लंबी छुट्टियाँ मिलती हैं, जिससे उन्हें स्कूल से छुट्टी मिल जाती है और वे अपनी पसंद की कई गतिविधियों में भाग ले पाते हैं। बच्चों को खास तौर पर गर्मियां पसंद होती है क्योंकि यह बाहर खेलने का समय होता है। वे स्विमिंग पूल, पार्क या ऐसी किसी भी जगह पर जा सकते हैं जहाँ वे मौज-मस्ती कर सकें। बच्चे अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का भी आनंद लेते हैं।

गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर अपना समय कहीं बाहर घूमकर पिकनिक मनाने हुए बिताते हैं। गर्मियों के मौसम में लोग कई सारी गतिविधियां करते हैं जैसे समुद्र किनारे जाना, कैम्प फायर करना ये सभी गर्मियों की क्लासिक गतिविधियाँ हैं।

गर्मियों के मौसम पर 500 शब्दों में निबंध 

Essay on Summer Season in Hindi 500 शब्दों में नीचे दिया गया है:

गर्मी का समय साल का सबसे गर्म मौसम होता है। गर्मी में तापमान इतना अधिक होता है कि पानी बहुत अधिक वाष्पित हो जाता है। गर्मी अधिक होने के बावजूद यह बच्चों के लिए सबसे मजेदार समय होता है क्योंकि उन्हें स्कूल से छुट्टी मिलती है। गर्मी आमतौर पर मार्च के मध्य या अंत से जून तक रहती है, लेकिन कभी-कभी मानसून में देरी होने पर यह जुलाई के पहले सप्ताह तक बढ़ जाती है। यह मौसम मज़ेदार गतिविधियों और आउटडोर खेलों से भरा होता है, जो इसे बच्चों का पसंदीदा बनाता है। वे अपने खाली समय का भरपूर आनंद लेते हैं। लोग विभिन्न रोमांच का आनंद लेते हैं और बाहर बहुत समय बिताते हैं।

जब पृथ्वी सूर्य की ओर झुकती है तो सूर्य की किरणे सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं जिससे गर्मी का मौसम आता है। पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध के क्षेत्र में गर्मी दिसंबर से फरवरी तक रहती है। इस दौरान दिन बहुत गर्म और लंबे हो जाते हैं, रातें ठंडी और छोटी होती हैं।

गर्मियों के मौसम में हम कई तरह के फलों और सब्जियों का आनंद लेते हैं उनमें से आम लोगों का पसंदीदा फल है जो गर्मियों में आता है। किसान इस मौसम का उपयोग अपनी ज़मीन को रोपण के लिए तैयार करने में बिताते हैं। आसमान आमतौर पर साफ रहता है और बादल कम होते हैं, और सूरज चमकता रहता है। 

गर्मी के मौसम का आनंद कोई भी व्यक्ति ले सकता है। लेकिन बच्चों को यह सबसे अधिक पसंद होता है। बच्चे लंबी गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, जिसका वे भरपूर आनंद लेते हैं। गर्मियों में बच्चों को ठंडी कुल्फी का आनंद लेने को मिलता है। 

गर्मियों के दौरान, बच्चों को अपनी पसंद की कोई भी चीज़ करने के लिए आजादी होती है। बच्चे अधिक समय पूरे दिन खेलने और अपने परिवार के साथ घूमने में बिताते हैं। कई बच्चे गर्मी से बचने के लिए अपने दादा-दादी से मिलने या हिल स्टेशन पर जाते हैं। वे हर तरह की मज़ेदार और शरारती गतिविधियों में शामिल होते हैं, और अपने सपनों की दुनिया को पूरी तरह महसूस करते हैं। कई बच्चे शहरों से गांव जाकर इस मौसम का आनंद लेते हैं। 

गर्मी का मौसम प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों ही कारणों से गर्म होता है, जो जलवायु परिस्थितियों को भी प्रभावित करते हैं। शुष्क मौसम के बावजूद बच्चों को यह मौसम बहुत पसंद आता है। कई बार आपके आस पास गर्मी अधिक हो जाती है, क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी हानिकारक हो सकती है। गर्मी से एरिया में पानी की कमी जैसी समस्याएं पैदा हो सकती है। यह कई क्षेत्रों में गर्मियों के दौरान आम बात होती है। पानी की कमी होने से कमज़ोरी, चक्कर आना और तापमान में वृद्धि होने से हीट स्ट्रोक जैसी समस्या हो सकती है ये जानलेवा भी हो सकता है। लोगों को हाइड्रेटेड रहने के लिए भरपूर पानी पीना ज़रूरी है। गर्मियों के दौरान, छोटे तालाब, नदियाँ और कुएँ अक्सर सूख जाते हैं, जिससे भूजल स्तर गिर जाता है। कुछ क्षेत्रों में इससे सूखे की स्थिति पैदा हो जाती है। 

गर्मी का मौसम उतना बुरा नहीं है जितना लगता है। यह किसी भी अन्य मौसम की तरह ही होता है। बच्चों की तरह इसका आनंद लेने के सही तरीके खोजकर, हम भी गर्मियों का आनंद ले सकते हैं। गर्मियों में कई तरह के फल और सब्ज़ियाँ मिलती हैं, खास तौर पर आम। भारत में कई अलग अलग तरह के आम पाए जाते हैं जो की गर्मियों के मौसम में आते हैं। लोग अपने काम से समय निकालकर बाहर घूमने जाते हैं। सभी के लिए यह एक ऐसा मौसम होता है जिसमें कुछ न कुछ काम के लिए समय निकाला जा सकता है और अपने सपने को पूरा किया जा सकता है जैसे कहीं बाहर जाना हो।

ग्रीष्म ऋतु आमतौर पर उत्तरी गोलार्ध में जून और अगस्त के महीनों के बीच और दक्षिणी गोलार्ध में दिसंबर से फरवरी के बीच होती है। इसकी विशेषता है लंबे दिन, छोटी रातें और गर्म मौसम, क्योंकि सूर्य की किरणें अधिक सीधी होती हैं और दिन का उजाला अधिक होता है।

देश की जलवायु हिमालय और थार रेगिस्तान से बहुत प्रभावित है। हिमालय, पाकिस्तान में हिंदू कुश पर्वतों के साथ, ठंडी मध्य एशियाई काटाबेटिक हवाओं को बहने से रोकता है, जिससे भारतीय उपमहाद्वीप का अधिकांश भाग समान अक्षांशों पर स्थित अधिकांश स्थानों की तुलना में अधिक गर्म रहता है।

आमतौर पर पूरे दिन धूप रहती है जो कई लोगों को बाहर जाने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह कुछ खेल खेलने, पिकनिक मनाने, दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने और बहुत सारे कार्य करने के लिए एक बढ़िया मौसम है। जबकि हर मौसम के अपने फायदे होते हैं जो इसे खास बनाते हैं, गर्मियों में कुछ ऐसा होता है जो इसे बेहतर बनाता है। 

उम्मीद है आपको Essay on Summer Season in Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

how did you spend your summer vacation essay in hindi

Resend OTP in

how did you spend your summer vacation essay in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

how did you spend your summer vacation essay in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika

  • मुख्यपृष्ठ
  • हिन्दी व्याकरण
  • रचनाकारों की सूची
  • साहित्यिक लेख
  • अपनी रचना प्रकाशित करें
  • संपर्क करें

Header$type=social_icons

गर्मी की छुट्टियों के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र.

Twitter

गर्मी की छुट्टियाँ के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र Letter to friend telling about summer vacation ग्रीष्मावकाश में कहीं घूमने जाने का वर्णन हो

गर्मी की छुट्टियाँ के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र Letter to friend telling about summer vacation

how did you spend your summer vacation essay in hindi

मजा नहीं आया

तोह मजा जब आएगा तब तुम इंट्रस्ट लोगे ./

Bhot acha he pr mujhe Jo chahiye vo nhi mila thanku

yeh achaa tha

Bahut achaa tha Aur Dhanyawad

acchi khani thi

Please subscribe our Youtube Hindikunj Channel and press the notification icon !

Guest Post & Advertisement With Us

[email protected]

Contact WhatsApp +91 8467827574

हिंदीकुंज में अपनी रचना प्रकाशित करें

कॉपीराइट copyright, हिंदी निबंध_$type=list-tab$c=5$meta=0$source=random$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0$meta=0.

  • hindi essay

उपयोगी लेख_$type=list-tab$meta=0$source=random$c=5$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • शैक्षणिक लेख

उर्दू साहित्य_$type=list-tab$c=5$meta=0$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • उर्दू साहित्‍य

Most Helpful for Students

  • हिंदी व्याकरण Hindi Grammer
  • हिंदी पत्र लेखन
  • हिंदी निबंध Hindi Essay
  • ICSE Class 10 साहित्य सागर
  • ICSE Class 10 एकांकी संचय Ekanki Sanchay
  • नया रास्ता उपन्यास ICSE Naya Raasta
  • गद्य संकलन ISC Hindi Gadya Sankalan
  • काव्य मंजरी ISC Kavya Manjari
  • सारा आकाश उपन्यास Sara Akash
  • आषाढ़ का एक दिन नाटक Ashadh ka ek din
  • CBSE Vitan Bhag 2
  • बच्चों के लिए उपयोगी कविता

Subscribe to Hindikunj

how did you spend your summer vacation essay in hindi

Footer Social$type=social_icons

HindiKiDuniyacom

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi)

ग्रीष्म ऋतु साल का सबसे गर्म मौसम है, हालांकि लंबी छुट्टी के कारण बच्चे इसका बहुत आनंद लेते हैं। यह उनके लिए बहुत ही रोचक और मनोरंजक मौसम है क्योंकि उन्हें तैराकी, पहाड़ी क्षेत्रों का आनंद लेने, आइसक्रीम और उनके पसंदीदा फल खाने का मौका मिलता है। वे ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद होने का भी आनंद लेते हैं।

गर्मी की छुट्टी पर बड़े तथा छोटे निबंध (Long and Short Essay on Summer Vacation in Hindi, Garmi Ki Chhutti par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (300 शब्द).

ग्रीष्मकालीन समय बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होता है। यह उनके लिए काफी खुशी और मनोरंजन का समय होता है। इन छुट्टियों में बच्चे वो सब कर सकते है जिसमें वे रुचि रखते हैं। वे छुट्टियों के माध्यम से अपने माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त, पड़ोसियों आदि के साथ आनंद ले सकते हैं।

गर्मी की छुट्टी की आवश्यकता

गर्मी की छुट्टियों आमतौर पर छात्रों के जीवन की सबसे खुशी भरी अवधि होती है। यह उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि उन्हें कुछ समय अपने दैनिक स्कूल कार्यक्रमों से आराम करने का समय मिलता है। गर्मी की छुट्टियों की अवधि हर वर्ष गर्मियों के मौसम में 45 दिनों की कर दी गयी है। यह हर साल मई के महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू होती है और जून महीने के आखिरी सप्ताह के आखिरी दिन समाप्त होती है।

इसका उद्देश्य ग्रीष्मकाल में गर्मी की छूटियों में गर्मी से आराम पाने के साथ-साथ और भी कई महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं, इससे छात्रों को अंतिम परीक्षा के बाद एक लंबा ब्रेक मिल जाता हैं। वार्षिक परीक्षाओं के खत्म होने के बाद छात्र थका हुए महसूस करते हैं और अध्ययन में रुचि नहीं लेते इसलिए, उन्हें अध्ययन के लंबे एक वर्ष बाद अपने स्वास्थ्य एवं व्यवहार्यता को फिर से सुधारने के लिए आराम की आवश्यकता होती है।

गर्मी की छुट्टियां

गर्मी की छुट्टियां हर साल मेरे लिए काफी खुशी का समय होता है और यह मुझे मनोरंजक छुट्टियां बिताने तथा प्रियजनों से मिलने के लिए पर्याप्त समय देता है। गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लेने के पश्चात मैं 1 जून को अपने शहर वापस लौटूंगा। मेरे माता-पिता ने गर्मियों की छुट्टी के दौरान हमारे विदेश दौरे की भी योजना बनाई है। हम एक सप्ताह तक आराम करेंगे और फिर 8 जून को दो सप्ताह के लिए सिंगापुर चले जाएंगे। हम 22 जून को वापस आ जाएंगे और छुट्टियों के होमवर्क को गंभीरता से शुरू करेंगे।

गर्मी की छुट्टियों का एक अन्य उद्देश्य छात्रों को गर्मी के मौसम की असहनीय गर्मी से थोड़ा आराम दिलाना है। अत्यधिक गर्मी हमारे स्वास्थ को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए गर्मी की छुट्टियां उन्हें अध्ययन और गर्मी से ब्रेक देने का सबसे अच्छा विकल्प है। इसका उद्देश्य छात्रों को कमजोर विषयों में रिकवर होने में मदद करना है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान, छात्रों को नए स्थानों पर जाने, उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने, स्कूल के प्रोजेक्ट वर्क के लिए समय प्राप्त करने का भी अवसर मिलता है।

निबंध 2 (400 शब्द)

गर्मी की छुट्टियां तो गर्मी की वो अवकाश होती हैं जिसके दौरान स्कूल बंद हो जाते है। गर्मी की छुट्टियां, गर्मी से भरे हुए होते हैं, हालांकि छात्रों के लिए फिर भी ये सबसे सुखद क्षण होते हैं। वे लंबे समय के व्यस्त कार्यक्रम के बाद, आराम करने के लिए उत्सुकता से इस अवधि की प्रतीक्षा करते हैं। छात्र बहुत खुश हो जाते हैं क्योंकि उन्हें अगले ढाई महीने तक अपने कक्षा में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है।

ग्रीष्मकालीन छुट्टियां

ग्रीष्मकालीन छुट्टियां छात्र के जीवन के लिए कई नए चीजों को सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं। वे अपने घर से निकलकर घुमने जाते हैं, अपने दादा-दादी या पुराने बचपन के दोस्तों से मिलते हैं, पहाड़ी स्टेशनों पर जाते हैं, विदेश जाते हैं, या कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए अपने इच्छुक क्षेत्रों में प्रशिक्षण पाने के लिए प्रवेश लेते हैं।

आम तौर पर लड़के अपने दोस्तों के साथ निकटतम खेल के मैदान में क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं जबकि गर्मी की छुट्टियों के दौरान लड़कियां फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि खेलना पसंद करती हैं। माता-पिता पहले से ही गर्मी की छुट्टियों की योजना बनाते हैं ताकि वे अपने बच्चों के साथ पंद्रह दिन या एक महीने तक का अच्छा समय व्यतीत कर सकें।

वे अपने यात्रा के योजना के अनुसार एअर टिकट, ट्रेन टिकट या बस टिकट बुक कर चुके होते हैं। कुछ माता-पिता अच्छी होटलों में कुछ दिनों तक रहने के लिए उसे बुक कर लेते हैं, हालांकि कुछ दिलचस्प चीजें घर पर भी करने के लिए हैं जैसे- मॉर्निंग वॉक, बच्चों के साथ बालकनी में सुबह के चाय का आनंद लेना, आनंददायक नाश्ता, दोपहर में तरबूज खाना, शाम की आइसक्रीम, देर रात तक भोजन करना, आदि उत्साहपूर्ण चीजें करते है।

गर्मी की छुट्टियों में सीखने के लिए स्केटिंग भी एक दिलचस्प एवं लोकप्रिय खेल है। अपने माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ जब बच्चे अपने घर वापसी करते हैं तो वे और अधिक (आराम), ताजा और ऊर्जावान महसूस करते हैं।

Essay on Summer Vacation in Hindi

निबंध 3 (500 शब्द)

गर्मी की छुट्टियों छात्रों के लिए वर्ष की सबसे खुशी भरी अवधि होती है। यह लगभग डेढ़ महीने तक रहता है (आधा मई और पूर्ण जून)। सभी स्कूलों की व्यस्त गतिविधियां एवं कार्यक्रम एक वर्ष लंबी अवधि के बाद बंद रहती हैं। यह आम तौर पर मई के तीसरे सप्ताह के पहले दिन से शुरू होता है और हर साल जून के आखिरी सप्ताह के आखिरी दिन समाप्त हो जाता है। गर्मी की छुट्टियों मेरे लिए साल की सबसे खुशी वाली अवधि होती है।

मुझे यह सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि ग्रीष्मकाल के गर्म दिनों में, ये मुझे सूर्य की उच्च हानिकारक किरणों से नुकसान पहुंचने से बचाता है। वास्तव में, मैं अपने प्यारे माता-पिता और भाई के साथ पूरे गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेता हूं। हम आम तौर पर गर्मी के महीनों की असहनीय गर्मी से सुरक्षित होने के लिए पहाड़ी स्टेशनों पर जाते हैं। यह मुझे आनंद तथा मनोरंजन के साथ ही मुझे अध्ययन के अन्य क्षेत्रों में भी अपने कौशल तथा ज्ञान को बढ़ाने का अवसर देता है।

गर्मी की छुट्टी का सदुपयोग

मैं अपने कमजोर विषयों को बेहतर बनाने के लिए ट्यूशन कक्षाओं में भी शामिल होता हूं। मैं अपने देश के नए स्थानों पर जाकर अपनी गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेता हूं। इस साल, हमने उत्तर प्रदेश में लगभग 10 दिनों तक अपने चाचा-चाची के पास जाने की योजना बनाई है। फिर इसके बाद हमारी कोलकाता में साइंस सिटी, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल और निको पार्क देखने की भी योजना है। फिर हम मेरे गांव पर अपने प्यारे दादा दादी से मिलने जायेंगे। मुझे उनके साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है, वे अपने खेतों में काम करते है तथा हमारे लिए ताजा फल और सब्जियां खाने के लिए लाते हैं। मैं उनके साथ कुछ यादगार तस्वीरें खींचूंगा और हमेशा के लिए अपने साथ रखूँगा।

गर्मी की छुट्टी का मजा

गर्मी की छुट्टियों उन बच्चों के लिए गर्मियों का मजा बन जाता है जो स्कूल में आखिरी घंटी बजने पर खुश हो जाते हैं। गर्मी की छुट्टियों बच्चों के लिए सबसे सुखद क्षण बन जाती है क्योंकि उन्हें स्कूल और स्कूल के काम के दैनिक व्यस्त जीवन से लंबा ब्रेक मिलता है। कुछ लोग छुट्टियों में देशाटन अथवा किसी ऐतिहासिक व मनोरंजक स्थल पर घूमने हेतु जाते हैं । गर्मी को खुशी से हराने के लिए गृहकार्य से दूर जाने और घर से शहर, पहाड़ी स्टेशनों और अन्य शांत स्थानों की अच्छी यात्रा से मनोरंजन करने का समय आ गया है।

गर्मी की छुट्टियां हर साल मेरे लिए बहुत सारी खुशियां लाता है और मुझे अपने आस-पास और प्रियजनों से मिलने के लिए पर्याप्त समय देता है। मैं 1 जून को अपने शहर वापस लौटूंगा। मेरे माता-पिता ने विदेश दौरे की भी योजना बनाई है। इसके बाद हम 8 जून को दो सप्ताह के लिए सिंगापुर चले जाएंगे। हम 22 जून को वापस आ जाएंगे और छुट्टियों के होमवर्क को गंभीरता से शुरू करेंगे।

निबंध 4 (600 शब्द)

गर्मी की छुट्टियों का एक अन्य उद्देश्य छात्रों को गर्मी के मौसम की असहनीय गर्मी से थोड़ा आराम दिलाना है। अत्यधिक गर्मी काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए गर्मी की छुट्टियां उन्हें अध्ययन और गर्मी से ब्रेक देने का सबसे अच्छा विकल्प है। इसका उद्देश्य छात्रों को कमजोर विषयों में रिकवर होने में मदद करना है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान, छात्रों को नए स्थानों पर जाने, उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने, स्कूल के प्रोजेक्ट वर्क के लिए समय प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

मेरी गर्मी की छुट्टी का सफर

मैंने इस साल मेरी गर्मी की छुट्टियों का पूरा आनन्द लिया। इस समय के दौरान मैं स्कूल के दिनों के सभी कार्यों से मुक्त होकर मैं काफी खुश था। मैंने स्कूल के सभी व्यस्त कार्यक्रम और घर की दैनिक उलझनों को पहले ही भूला दिया था। मैं इस साल गर्मी की छुट्टियों की योजना के बारे में पूरी तरह से अनिश्चित था। मेरे माता-पिता ने मुझे आश्चर्यचकित करने के लिए इस योजना को मुझसे छिपाया और जब मुझे गर्मी की छुट्टियों की योजना बताई गई तो मैं वास्तव में आश्चर्यचकित था। दरअसल यह भारत के सभी सांस्कृतिक विरासतों और सुंदर पर्यटन स्थलों के लिए एक लंबा दौरा था।

यादगार लम्हे

मैंने अपने स्मार्टफोन में उन सारे यादगार लम्हों को कैद कर लिया हैं, जिसे मैं अपने पास हमेशा रख सकता हूँ। मैंने मेरे परिवार के प्रिय सदस्यों की भी फोटो क्लिक कर ली है। दौरे के बीच जब भी हमें समय मिला तो हमने अनेक अच्छी गतिविधियों की फोटो क्लिक कर ली जैसे- तैराकी, ठंडी प्राकृतिक हवा में सुबह हरी पर टहलते हुए आदि।

इसके साथ ही मैंने सड़कों पर घूमना, मैदान में फुटबॉल खेलना आदि जैसे कार्य किये। मैंने वहां भारत की सभी संस्कृतियों और परंपराओं के लोगों से कुछ अच्छा सीखने की कोशिश की। मैंने इस साल की गर्मी की छुट्टियों में विभिन्न धर्मों के लोगों से मुलाकात भी की। मैं क्रिकेट अकादमी में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित था हालांकि, जब मैंने अपने माता-पिता की छुट्टियों की योजना सुनी तो मैं जोर से चिल्लाकर खुशी के मारे कूदने लगा और क्रिकेट के बारे में भूल ही गया।

सैर से वापसी

अपनी छुट्टीयों के बाद मैं बहुत खुश हूं क्योंकि इससे मुझे काफी आत्म संतुष्टि प्राप्त हुई है। मैंने दौरे के दौरान भारत के विभिन्न स्थानों पर अपने माता-पिता के साथ बहुत सारी खरीदारी की। मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी गर्मी की छुट्टियां थी। अब हम घर वापस आ गए हैं और मैंने अपने प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। मुझे अपनी बहन और भाई की छुट्टियों के होमवर्क को पूरा करने में भी उनकी मदद करनी है। हमारे स्कूल खुलने में दो सप्ताह बाकी हैं।

हमारे स्कूल अवकाश गृहकार्य को पूरा करने के बाद, हम अपने दादा दादी से मिलने के लिए अपने गांव जाएंगे। हम बस से वहां जा सकते हैं क्योंकि यह 200 किमी का एक छोटा सफर है। बाद में, हम गांव के आस-पास के ऐतिहासिक पर भी घूमनें जायेंगे। हम अपने दादाजी के घर पर अन्य ग्रीष्मकालीन फलों सहित आम, बायल, पपीता, लिची, केला, ककड़ी और घर पर बने आइस क्रीम खाएंगे।

यहां एक झील भी है जहां हर वर्ष प्रवासी साइबेरियन पक्षी आते हैं। जहां उन्हें देखकर हमें काफी आनंद प्राप्त होगा। ये गर्मी की छुट्टियां वास्तव में मेरे लिए बहुत मजेदार है लेकिन इस दौरान मुझे अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना है ताकि मैं बीमार न हो जांउ और अपने स्कूल में ठीक समय से शामिल हो सकूँ।

गर्मी की छुट्टियों का एक अन्य उद्देश्य छात्रों को गर्मी के मौसम की असहनीय गर्मी से थोड़ा आराम दिलाना है। अत्यधिक गर्मी काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए गर्मी की छुट्टियां उन्हें अध्ययन और गर्मी से ब्रेक देने का सबसे अच्छा विकल्प है। इसका उद्देश्य छात्रों को कमजोर विषयों में रिकवर होने में मदद करना भी है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान, छात्रों को नए स्थानों पर जाने, उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने, स्कूल के प्रोजेक्ट वर्क के लिए समय प्राप्त करने का अवसर मिलता है। कुल मिलाकर हम यह कह सकते है कि गर्मी की छुट्टियां हमारे पूर्ण विकास के लिए काफी आवश्यक है।

सम्बंधित जानकारी:

छुट्टी का दिन पर निबंध

छुट्टी पर निबंध

ग्रीष्म शिविर पर निबंध

मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध

गर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Kids Learning
  • English Essays for Kids
  • How I Spent My Summer Vacation Essay

How I Spent My Summer Vacation Essay for Kids

Summer vacation is the most awaited time of the year in the lives of students. It gives them an opportunity to take a break from their daily routine, relax and enjoy their time with family and friends. Every year, students eagerly await their summer vacations with the hope of doing something worthwhile that liberates them from the monotonous and regular routine of school and studies. For kids, writing an essay on how I spent my summer vacation gives them a wonderful opportunity to reminisce and express what they enjoyed about their vacation.

In this article, we bring you – How I spent my summer vacation essay that mentions the essence of summer vacation in a student’s life and the experiences that they share after enjoying a wonderful vacation away from their hectic schedule.

Download FREE PDF of How I Spent My Summer Vacation Essay For Kids

How i spent my summer vacation essay for kids.

  • I have a lot of fun during my summer vacation. I do new things.
  • I love doing art work and playing with my friends.
  • During my summer vacation, I visited my grandparents.
  • My cousins and I played outside all day.
  • Our grandfather loves gardening. We help him water the plants.
  • Our grandmother makes tasty food.
  • Our grandmother tells us stories at bedtime.
  • We play hide and seek on the terrace.
  • Our grandfather tells us stories about the moon, stars and the sun.
  • I love visiting my grandparents.
  • I love spending time with my family during our vacations.

How I Spent My Summer Vacation Essay 100 Words

Holidays are an incredible time for us to visit hilly destinations with the family. The summer season is an excellent time for us to take stress-free excursions and get close to nature, which we are unable to do in our busy schedules for the entire year. Last year I visited my grandparents and stayed there for 15 days. The cool thing about the summer holidays is discovering and creating new things in the village. While enjoying my stay, I also learned some new things that expanded my knowledge. I spent the rest of the holidays playing games and cooking under my mother’s supervision.

Liked the above How I spent my summer vacation paragraph? Children can also attempt to write a few lines or a paragraph on how I spent my summer vacation and mention what they loved about their vacation. Want to explore more such mind-boggling stuff? Are you wondering where you can find more such interesting English essay topics for kids ? We’ve got you covered! You can visit our Kids Learning section, where you can find a huge array of resources such as worksheets, stories, poems for kids, GK questions, etc. and make your child fall in love with learning.

how did you spend your summer vacation essay in hindi

Register with BYJU'S & Download Free PDFs

Register with byju's & watch live videos.

InfinityLearn logo

How I Spent My Summer Vacation Essay for Children and Students

iit-jee, neet, foundation

Table of Contents

Summer holidays are considered to be the best time for students to explore themselves and their surroundings more as they have no study pressure and mental stress. This also gives them the much-required respite from the scorching heat. How I Spent My Summer Vacation

Different students have different ways of spending their summer holidays. While some visit their grandparents, others join summer camps, yet others like to stay at home and catch up on their studies. Here are essays of varying lengths on How I Spent My Summer Vacation to help you with the topic of your exam. It is written in very easy and understandable language. It may be a better reference point for you, and you can also add your own experience to make your essay the best.

Fill Out the Form for Expert Academic Guidance!

Please indicate your interest Live Classes Books Test Series Self Learning

Verify OTP Code (required)

I agree to the terms and conditions and privacy policy .

Fill complete details

Target Exam ---

Long and Short Essay on How I Spent My Summer Vacation in English

Below are short and long essays on how I spent my summer vacation essay in English.

The essays have been written in simple yet effective English so that you can easily memorize them and present them when needed.

After going through these how I spent my summer vacation essay, you will know what I did during vacation, what was our experience at our grandparent’s place during summer vacation, what I learned during vacation, etc.

The essays will be useful for your school and college assignments when you need to speak on something or give a speech on the subject.

Essay on How I Spent My Summer Vacation At Home – Essay 1 (200 words)

Introduction

Summertime is a treat for all the students struggling the whole year with exams and assignments. This is when they can spend their days doing whatever they want without restrictions and pressure from parents or teachers. Most students and their parents or friends prefer to go to some hill station or village or for other outings to relax. But holidays can also be fun when they are spent staying at home.

Things I Did Staying at Home

This summer, I decided to stay at my home during summer vacation instead of going anywhere for the trip. To spend my time fruitfully, I joined classes where I learned canvas painting, and along with it, I also started learning table tennis. I helped my mom in the kitchen afternoons and assisted my dad with some accounts-related tasks. This was the best time when I felt close to and involved with my family. Then, for the remaining time, I went out with friends. I also spent some time watching movies and web series. Besides entertainment, these shows and movies also taught me some life lessons.

So, this summer vacation was spent getting closer to myself and my family, which I couldn’t do during my academic year. I realized how fruitful and satisfying it could be to spend holidays at home.

Essay on How I Spent My Summer Vacation with My Grandparents – Essay 2 (300 words)

Summer vacation is the most awaited time in a student’s life. It is the time to relax and explore the world around us. This time I decided to spend my summer break with my grandparents. Here’s a brief account of my stay at my grandparents’ house during my summer vacation.

Our Experience at our Grandparents’ Place

My sister and I decided to spend summer vacation with my grandparents this year. They live in a small village near Kutch district, Gujarat. We were unsure about this trip because we had never visited any town before and knew nothing about their lifestyle. But as days passed, we adjusted to their way of living and enjoyed it.

Our stay was full of fun. My grandmother told us funny incidences about my dad as a little mischievous and a notorious kid. She told us how he used to play pranks on his school teachers and their neighbors. She also told us how my sister and I behaved when we were young. She told us we were as notorious as our dad.

One day my grandfather took us to the Great Ran of Kutch, located in the Thar Desert and one of the world’s largest salt deserts. We took a camel ride and stayed there till the sunset. After spending some quality time there, we went to the main market. My grandma told us about Kutch’s unique handicrafts and how many women make their living by selling different embroidered clothes. We bought an embroidered kurta for dad and a sari for mom. After this, we headed back home and helped grandma with dinner. The next day we went with our grandpa to a farm, and he taught us various farming techniques, which was fun. We indulged in different activities each day.

This was one of the best trips where we had loads of fun and learned about Kutch’s culture and heritage. I am looking forward to more trips like these.

Take free test

Essay on How I Spent My Summer Vacation in My Village – Essay 3 (400 words)

For those living in metropolitan cities, summer holidays mean watching movies and television series, hanging out with friends, or surfing the internet. This consumes all of our time. But, this summer, spending time at my aunt’s place in Bhiwani village was an enthralling experience. It seemed like a different world to me.

Knowing Village Culture

The houses in the village are as big as palaces, but still, people are emotionally attached and aware of what is going on in each other’s life. Eating together, understanding situations and opinions of other people, and working together are some of the small things that add to beautiful village life .

Waking up early in the mornings is a practice that most villagers follow. It keeps them healthy and makes their day more productive. So, all the people in the house are required to be awake by 6 in the morning, which initially seemed like a curse to us. My uncle owns a kitchen utensils shop; he opens it at 7 in the morning daily. He left for work before 7 am each day. Most people were seen heading for their work around the same time.

I spent my mornings in the kitchen with all the ladies of the house, doing preparations for breakfast and lunch. I also helped them clean up the house after the kitchen tasks. In the afternoon, my brother and I took a round of the village and delivered lunch at my uncle’s shop. The rest of the afternoon was spent in slumber after having a heavy diet and loads of gossip.

The evening time in the village was the time for which I waited with a lot of excitement. One evening we went to the village well where women went to fetch drinking water. It was great to see them balance the pots full of water and walk back in a row. But the main treat was to see the confidence and happiness on their faces. The village also encompassed a big playground that used to be full of kids during the evening hours.

Our aunt and uncle also took us to the farm to show us the beautiful process of growing and nurturing fruits and vegetables. Looking at the farmers putting so much effort into their harvest and faces during the harvesting time was a great sight.

I also went to one of the panchayats going on in the village under a banyan tree, where issues of the village were being solved by the elders of the village with the consent of all other people of the village. This is where I witnessed a small example of democracy.

The simplicity of life in the village is where its beauty lies. My visit to the village always teaches me compassion and love towards our family.

Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hill Station – Essay 4 (500 words)

The summer season is mainly known for the heat waves and holidays we students get. It’s a great time for students to go for a stress-relieving trip and to be closer to nature, for which they don’t get time during their hectic schedule throughout the year.

We Decided to Go to a Hill Station

Our family decided to go for a summer trip to a hill station this year. Many beautiful places in India are known for their scenic beauty, such as Mussoorie, Ooty, Wilson Hills, Kufri, Nainital, Manali, Kerala, and Rishikesh. After a long discussion about which hill station to go for, we finally settled for Shimla.

Our Trip to Shimla

We all went there via road in our car and reached there in the morning. Then, we directly went to the hotel that we had already booked. Shimla has everything to lure the tourists, from lavish hotels to picturesque locations and mall roads to shopping streets full of people from different cultures.

We had planned the trip for 5 days. So in the evening of our first day of the trip, we went to the mall road and Jhaku hills which are known as the main tourist spots in the city. In the evening, many different activities are going on there. It was amazing to witness the nightlife of Shimla. We visited the Footloose Discotheque, full of vibrant people and buzzed with great music.

Our next day included traveling on the toy train. This toy train here runs from Kalka to Shimla. There are only 3 such trains in our country, and one of them is here. It’s an amusing experience to travel through them irrespective of the fact that they are slow. The evening was spent doing snow adventures such as skiing and bungee jumping.

The next days were spent visiting places near Shimla, such as Chail, Kufri, and Chitkul. These places can be visited for some snow adventure besides enjoying their beautiful scenic beauty.

Shimla is also a good treat for foodies like me. A bizarre thing about Shimla’s food is – that tiny diners or cafes are offering just fast food, a variety of teas and cold drinks, or fancy eateries that have overpriced alcohol on the menus – there is no ground in between. We had salami burgers at Beekays, which were delicious.

During all these days filled with loads of activities to do, we used to get tired in the evening, but the nightlife there or just staring at the starry sky gave us an immense sense of joy and filled us with new energy. There is enchanting music from tall trees standing upright there, curvy roads that make one look at those beautiful hills from all angles, and that lively breeze that fills one’s soul and heart with ecstasy.

We came back to Delhi after spending five fun-filled days in Shimla. The memory of this trip is fresh in my head. Shimla is indeed the queen of hill stations. I would love to revisit the place.

Essay on How I Spent My Last Summer Vacation – Essay 5 (600 words)

Summer is the most awaited time in any student’s academic year. Despite the scorching sun and blazing heat, these months have always brought a peculiar type of calmness to my soul that oozes freedom from monotony and dullness. As it is time for vacation, it is the time to explore, wander, plan, and much more. Summer vacations are always fun, but my summer holidays were especially memorable. What made it special was that it was my first advent on foreign land or, I might say, “lands.”

My First Foreign Trip

The year 2017 was my last academic session in school. So, before going to college, a complete family gateway to exotic lands was the gift I got from my family. I could not have asked for more. Our travel plan was a perfect mixture of fairy Disneyworld and glamorous Hong Kong and then to the multi-ethnic country island of Malaysia.

On the very next day, when my summer vacation began, I found myself at terminal 2 of Chhatrapati Shivaji airport, Mumbai, looking for my flight boarding pass and posting stories about it on my social media accounts. My parents, siblings, and cousins surrounded me. There was excitement on everyone’s face. Being a full extended family vacation with all my cousins, aunts, and uncles, it seemed super fun from the time we set out in cabs to the airport. It was not my first time being amidst the clouds, but it was my first international flight giving a magnificent view of the night lights of the complete city, and looking at that, I knew that this trip was going to be a one-of-a-kind experience for me.

Landing in Hong Kong, I was taken aback by the mere sight of their airport. I think they lived to the “first impression is the last impression.” I was amazed beyond imagination, but somewhere, I knew this was just the beginning. The first day at this beautiful place mainly consisted of exploring the streets of this breathtaking city, which was rich in fashion, food, tech, and everything that screamed modern and at the same time archaic in their way of life.

The next place we visited was what all of us had dreamed of visiting for a long. It was the mesmerizing Disneyland. The first thing that caught my attention was not the people around dressed in Disney characters or the marvelous expanse of the space and rides and shops but the castle at the far end – The Disney Castle. It was just spectacular. The very charm and enchantment of it knocked me out of breath. The fireworks at night after a complete parade show make you wonder if you had crossed a line and entered the fantasy world. It had been much more than I imagined, even in my make-believe.

The next was a traveling day as we moved to our next destination Malaysia. The City gateway was the complete opposite of where we came from. This city did not have many skyscrapers, but the beautifully spread horizontal city was rich in culture and diversity. The exquisiteness of mosques, museums, and heritage sites perfectly blend with the city’s modern lifestyle and layout. The hilltop parts of the country, like Genting Highlands, could be called heaven on earth. The beaches here offer a perfect place to relax and rejuvenate. I am glad we choose this as our last destination during this trip.

This has been one of the best holidays I have ever gone on. I saw so many beautiful places, had great experiences, and spent a lot of time with my loving family. My last summer vacation was indeed the best so far.

Take free test

Long Essay on How I Spent my Summer Vacation – Essay 6 (800 Words)

Summer vacation is the most awaited time of the year by the students. With almost a year of classes, schedules, tests, and examinations behind them, they look forward to a joyous and relaxed month. Summer vacation could be spent in many ways, depending on your choices and preferences—some like playing and visiting places, while others prefer watching TV and their favorite movies.

I wouldn’t say I like watching TV, even when my parents don’t object. My heart craves the woods and the serenity of nature, away from the hustle-bustle of everyday existence. I have always wanted to visit forests and similar landscapes in the lap of nature.

Below I have narrated a journey to a few places I took during my last summer vacation. Though I returned and joined the school after that, the memories of the journey and the places are deeply engraved in my heart.

The journey started with a visit from my town to my ancestral village and then to a wildlife reserve, which I am sure you too will plan to go on this vacation, after going through my experiences.

At Village with my Grandparents

The journey began on the next day of my summer vacation. My father made these arrangements well in advance, supposedly when I was preparing for my exams. When I came back home after writing my last exam, my mother and sister were already packing for the journey. Though I knew we would visit our grandparent’s village and stay there for a couple of days, I had no idea about the further planned trip.

The journey to the village was smooth. We started well ahead of the train’s arrival time and reached the platform before its arrival time. It is three hours of a train journey from my city to the grandparent’s village, passing through lush green agricultural fields and glimpses of village life.

When we got off the train, I saw my grandfather waving and walking toward us, accompanied by my cousins. After exchanging initial greetings, we walked towards our house a couple of kilometers from the station. Though there is a road to reach the house, we took rather secluded trails, passing through the fields.

Something is mesmerizing about an Indian villages ; the cool breeze, the peace and calm, the smell and sound of cattle, and the distant sound of a pumping set from the fields entices you and makes you cherish every passing moment.

The food, milk, and even water taste much better in the village than in the city. We stayed in the village for four days, during which I met many of my relatives, elders, and friends from the village. I even went to our family’s agricultural field and learned a few tips for farming. Four days passed quickly, and the day soon arrived when we had to move on a further journey. However, it appeared that a few surprises were waiting for me.

Trip to the Dudhwa National Park

When the day arrived, I was in for two surprises firstly, that we were going to “Dudhwa National Park” and secondly that my grandparents were also going with us.

Dudhwa tiger reserve is a protected area spanning over 1280 sq km in Uttar Pradesh. It stretches across the districts of Lakhimpur Kheri and Bahraich, sharing the northeastern boundary with Nepal.

We boarded the train to Bareilly from Varanasi, an unforgettable overnight journey spent with family and like-minded wildlife enthusiasts, traveling to the same destination as us. From Bareilly, we took a connecting train to Dudhwa, which is approximately a distance of 12 kilometers.

We reached the park in the evening and stayed in a simple yet comfortable resort, having all the comforts and basic amenities. The staff was accommodating, and the food was simply delicious. The resort was securely surrounded by forest on all s, use and was well guarded. We fell to sleep listening to the voices of jungle fowls and animals from a distance.

The next morning we all woke up early and got ready for the jungle safari. The forest deforests deforest department organized the safari in anth a guard and an experienced guide onboard. As soon as we entered the forest, we started seeing birds and animals, which we had only seen in books and television. Birds like Bengal Florican and great slaty woodpecker were a delight to watch. Different species of lizards were also seen crawling to cover.

As we progressed deeper, many species of deer- swamp deer, barasingha, and chital came into view. We were also lucky enough to spot barking deer, which is very difficult due to its shy nature. We were lucky enough to spot a tiger lurking in the bushes on our third and last day. With this last sighting, our journey ended, and we headed back home on the same evening.

Summer vacation is the best time in any student’s life. A month or more of a fun time at your disposal is nothing less than a blessing. There are several ways to spend a summer vacation, although we must spend it in such a way that we learn new things and gain new experiences. Also, take care not to harm or disregard anyone during your enjoyment.

Related Information:

  • Essay on Summer Vacation
  • Essay on my plans for summer vacation
  • Essay on Holiday
  • Paragraph on Summer Vacation

Related content

Image

Get access to free Mock Test and Master Class

Register to Get Free Mock Test and Study Material

Offer Ends in 5:00

Select your Course

Please select class.

Talk to our experts

1800-120-456-456

  • How I Spend My Summer Vacation Essay for Kids

ffImage

Introduction

seo images

One of the ways to reminisce about the vacations and improve skills for kids is to write a summer vacation essay on topics like “how I spent my summer vacation essay.” Writing short stories like “my summer vacation short story” is also a very fun and creative way to document the vacation.

seo images

The article below provides a sample essay on how I spent my summer vacation. We hope that this will help kids to be imaginative and draft their rendition of an essay on summer vacation.

A Long Essay  on “How I Spend My Summer Vacation”   

Summer vacation is one of my favorite times of the year as almost every year me and my family make plans for long vacations. Summer is an ideal time for us to go on stress-free trips and get closer to nature, something we are unable to do throughout the rest of the year due to our hectic schedules. 

We generally go to meet our grandparents or go on a trip with family and friends. This year, I went on a trip to the hill stations of Ooty along with my parents, grandparents and cousins. The most important thing about these vacations is the time spent with family during these vacations we make life-long memories.

We started the vacation by going to the native village of our grandparents, which is around 100 km away from the city in which we reside. My cousins and our extended family also joined us in our ancestral home. We then took a train to Ooty. 

The train ride was filled with laughter and songs, and I greatly enjoyed the ride. We got to see the beautiful landscapes of India on our way to the destination. We reached our Ooty in the evening. It is a small hill station with beautiful natural scenery and vegetation. 

I started the next day with an early morning walk with my grandparents and cousins. I then ate my breakfast after which the whole family traveled around the town. I learnt about the birds and trees of the hill stations. During nights I and my cousins would hear stories from my grandparents. I thoroughly enjoyed these stories. At the end of my trip, we went shopping to take some mementoes to my hometown. 

Despite the fact that my summer vacation was longer, the trip was by far the most memorable experience I had at that time. I am very grateful for the time I spent with my family. During the vacation, I not only learnt new things about the natural and cultural heritage of the place but also had a great time with my family. I like summer vacations and have the satisfaction of knowing that I have utilized my time productively.

seo images

How I Spend My Summer Vacation Paragraph for Kids

Summer vacations are the most fun time of the year as I get to enjoy my time with my family and friends. I start planning my summer vacations as soon as the final exams end. Our family usually goes together for a vacation during the holidays. We also visit our grandparents during the summer vacations. 

This summer vacation we traveled to the hill station of Ooty, along with our grandparents and cousins. I had a great time watching the scenery around the hill station and being in nature. We learnt about the different types of vegetation and the cultural heritage of the place. My grandparents helped me in learning the names of different trees. 

We went bird watching with the whole family. I learnt about the different birds that are found only in the Ooty. We would start the day with an early morning walk with my cousins and then we would play and travel through the city for the day. Towards the end of the trip, we also went shopping to take souvenirs of the place. I am very grateful for the love of my family, and I had the best time during this summer vacation. It was one of the most memorable vacations.

seo images

FAQs on How I Spend My Summer Vacation Essay for Kids

1. Why are summer vacations important for kids?

Summer vacations are times during which kids get to relax from the hectic daily schedule. Summer vacation provides a chance for kids to explore their interests and creativity. It is during this time kids tend to develop their hobbies. Also, summer vacations are the time when kids can get to spend relaxed time with their family which helps in their overall emotional development.

2. How does writing a summer vacation paragraph or short stories on summer vacation help in the development of kids?

Writing a short story or essay on summer vacation helps kids to document their experiences during the time. It also helps kids to boost their creativity. Apart from this, writing short stories and essays are creative ways to reminisce about memories. This also helps in their academic development. 

Essay on Summer Vacation for Students and Children

500+ words essay on summer vacation.

During the middle of the summer season , a holiday period is called summer vacations. Also, all the colleges and schools become closed due to high temperature during the summer months (Half may and complete June and sometimes first one or two weeks of July). Also, the kids relax and enjoy this time of the years as they do not have to go to school or colleges. Most of the children either go to a cool place like a hill station or visit their native village to have fun with cousins, and friends. Apart from that, some kids choose to stay at home and join hobby classes or learn new skills. In this essay on summer vacation, we are going to discuss various ways of enjoying summer vacation.

Essay on Summer Vacation

Things You Can Do In Summer Vacation

Overall summer vacation is a long period of time for someone to get bored with them. But you can do a lot of things that will keep you interested and busy during the holidays. Here we are going to discuss various activities that you can perform in your summer vacation apart from going on trips.

  • You can join any activity classes or summer camp. Also, they will give you activities on a daily basis so that your interest remains with you.
  • Also, you can make a new habit like reading , writing , collecting, and observing. These habits not only prove useful in your future life but also improve your knowledge.
  • Apart from that, you can join sports clubs to learn your favorite sports like swimming, athletics, boxing, and taekwondo, etc.

Places That You Can Visit

Most of the people either visit their native village or go to the cool hill station with the family. But visiting the same place multiple times can become quite boring after a few years. Also, if you go to different places every summer vacation then you can learn new things about those places. Also, you can see new and famous things or places of that location.

how did you spend your summer vacation essay in hindi

Summer is a month of hotness and you want to stay indoors as much as possible. But if you will show a little courage to stand in the sun then you can travel a lot of places in your life. Also, the vacation covers a period of almost 2 months and within this time you can visit your native village or town and also can travel to a new place.

Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas

Ways Of Enjoying Summer Vacation

Anyone can enjoy summer vacations the way they like but according to me the best way to enjoy summer vacation is to learn or read something. Also, learning and reading not only help you in your school and college life but also proved very useful in the future. But everyone has their opinion about enjoying the summer vacation. On one hand, there are people who like to go outdoor and on the other, there are people who like to spend their entire time indoors.

Summer vacation is a quality time of the year for children. So, they should try to utilize that time not only in playing games but also doing some activities that will make them more active. Also, at this time they can do anything they want to do. They can enjoy this quality time with their parents, friends, and neighbors.

Customize your course in 30 seconds

Which class are you in.

tutor

  • Travelling Essay
  • Picnic Essay
  • Our Country Essay
  • My Parents Essay
  • Essay on Favourite Personality
  • Essay on Memorable Day of My Life
  • Essay on Knowledge is Power
  • Essay on Gurpurab
  • Essay on My Favourite Season
  • Essay on Types of Sports

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download the App

Google Play

EssayBanyan.com – Collections of Essay for Students of all Class in English

Essay on How I Spent My Summer Vacation

Summer vacations for me bring lots of opportunities to get involved in a number of things that I have been wanting to do. It always reminds me that holidays are more useful when you utilize them properly by doing something good.

Short and Long Essay on How I Spent My Summer Vacation in English

Essay on How I Spent My Summer Vacation for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, and class 12 in English in 100, 150, 200, 250, 300, 500 words. Also find short How I Spent My Summer Vacation essay 10 lines.

How I Spent My Summer Vacation Essay 10 Lines (100 – 150 Words)

1) Every year I eagerly wait for my summer vacation.

2) I spent a few days of my vacation at home with my family.

3) I woke up early in the morning and helped my mother with her daily stuff.

4) I spent my day painting, watching cartoons, playing video games, etc.

5) I also went to my grandmother’s home during this summer vacation.

6) I played a lot with my friends whom I met after many days.

7) I used to go to the market with my Grandma and bought many toys.

8) My grandfather took me for a walk every day.

9) I visited nearby places with my grandparents and enjoyed it a lot.

10) I came back home before my vacation ended and I miss my grandparents very much.

Essay 1 (250 Words) – I Spent My Summer Vacation in Learning Guitar

Introduction

Every year before the final exams get over, I like to plan for the things I would be doing during the summer vacation. Gone summer vacations, I made a couple of commitments to myself and I am more than happy that I stuck to them.

I Spent My Summer Vacation – Learning Guitar

I had always wanted to play guitar. The instrument has always caught my fancy and is something that I had always wanted to own. After the exams, I requested my father for buying me a guitar which he very pleasingly accepted. Next, I joined a music class; fortunately, there was a music teacher in the same locality I live. Every single day of my vacation, I walked to the music class to learn guitar. Not a single class I missed. I must confess that playing guitar professionally isn’t easy; nevertheless, I enjoyed it as it was a passion.

Preparing in Advance

Apart from playing guitar I also prepared for the coming academic session. I had already purchased the books in advance and studied for a couple of hours every day. Though there was no compulsion on when to study, I preferred anytime during the noon as it was mostly quite. I planned it in such a way that I get some time to play after the music class.

Summer vacations are a part of the school schedule. Vacations will come every year, what’s important is how you spend them. The more usefully you spend your vacations, the more happy and content you would be.

Essay 2 (400 Words) – I Spent My Summer Vacation Visiting My Native Village

All of us spend summer vacations doing what we love the most. Some like to simply play at home while others prefer stepping out from the confines of their homes. I belong to the second type. I spent my last summer vacation in my native village and am more than happy that I did.

I Spent My Summer Vacation – Visiting My Native Village

My native village is quite a distance from the city. It is a five-hour journey by train through village landscapes. My grandparents stay there and my grandfather takes care of the fields and produces. I was ever excited to visit my village for more than one reason. The air is clean and the whole environment is so much relaxed in the villages that makes you slip immediately into the comfort zone.

I spent most of the time, visiting fields with my grandfather and learning from him about crops and the seasons they are produced in. I also played a lot with my village friends. It was routine every night to listen to a story from my grandmother and sink to sleep.

Meeting Old Friends and Making New Ones

Whenever I am in the village, I spare no time to meet my old friends. After reaching the village, and meeting my grandparents, I immediately set out to gather old friends. They knew about my arrival through word and mouth and were expecting me anytime. It was so good to see them after so long time. The best part was they were also having summer holidays, which meant that we could play for as much long as we want.

It was real fun to play with old friends. As it was the holiday season, some of my friends’ cousins were also there which gave me an opportunity to make new friends. When we got tired of playing, we chatted about our life and school. This conversation that we made helped me a lot in understanding the problems faced by my village friends. I hope that someday I will be able to help them and be a true friend. I also met the parents of my friends and was overwhelmed by the love that I got.

Visiting my village to spend the summer vacation was the best decision that I made and I am glad that I took it. I not only spent my vacation happily but also made new memories. It was a wonderful experience and had me feeling content at last.

Essay on How I Spent My Summer Vacation

Essay 3 (600 Words) – I went on a School Trip with Classmates This Summer

I love summer vacations and have lots of plans for it every year. I am also quite sure that every student like me loves summer vacation as I do. I will share in the essay, how I spent my last summer vacation and how it has enriched me personally.

A School Trip with Classmates

Last summer vacation, I had gone on a school trip to a distant historical monument, around 700 Km from the city. We started early as we had an early morning train to catch. It was a complete seven days trip away from home.

I remember that it was six in the morning when the school bus came to pick me up. It seemed that the entire world was still in sleep, but inside the bus, a completely different environment was witnessed. Everyone was fully awake and happy as well as excited. Nothing could beat the feeling of exams getting over and the vacations started. The trip was an additional bonus of happiness for everyone.

All of my classmates were present on the bus as well as a couple of teachers, including my class teacher. The teachers were chatting among themselves and the children were singing, chatting and laughing. All in all, it was a sight to behold and also the happiest moment I have had in months. Soon we reached the railway station and boarded the train.

Learning and Fulfilling Experience

A little before dusk we reached the place. Our teachers have already booked the rooms in a comfortable hotel, so we headed for the hotel as soon as we deboarded the train. The next morning we were off to the sightseeing. It was a big palace built around the 19th century by a King. The design of the palace as viewed from outside was breathtaking. Every part of it was screaming about the craftsmanship that was involved in building such a beautiful piece of art.

On the inside, the architecture was even more beautiful. To this day I very clearly remember every detail of the glass ceiling, the paintings and the large doors and windows. It was in all respect a King’s palace. We hired a guide as soon as we landed there. The guide was very experienced and learned. He told us about every detail, regarding the place and patiently answered all our questions.

After going through the palace I was feeling very happy and contended. It was probably the same feeling that you get when you learn something new. As if I had solved a puzzle or scored well in a test. I guess it was because I learned so much about the history of that place and the people who built it.

Lots of Fun and Enjoyment

The trip was great fun as after the tour of the place we were overwhelmed with good memories. We also played in its exceptionally large garden of the hotel. I love outdoor games and it was a pleasure to play with my classmates on bright sunny days. We played kho-kho and other games. We even had a sprint race and other competitions each day. Though I didn’t score in any game, nevertheless, it was fun to be a part of it.

After the games or the tour every day we sat together for lunch. Everyone was sharing food with everyone and it was a really good experience. We also took care not to dirty the place and dispose of every leftover or garbage in the dustbins. All the seven days of the school trip we visited a new place and enhanced our joy and knowledge.

Though the summer vacation was longer, the school trip is by far the most remarkable thing that I did during that period. I love the summer holidays and I have also the satisfaction of saying that I had spent my holiday in a fruitful and contending way. I learned and played with my classmates and in the supervision of respected teachers.

FAQs: Frequently Asked Questions

Ans . Summer vacations provide the time for students to learn something other than studies.

Ans . The Summer vacations are the best time to visit our village as there is peace, beauty, natural scenes, and fresh air.

Ans . The schools in South Korea provide the shortest summer break of only 4 weeks to students.

Ans . Yes, because of lockdown we had to spend our entire summer vacation at home.

Related Posts

Essay on digital india, cashless india essay, essay on child is father of the man, essay on causes, effects and prevention of corona virus, essay on dr. sarvepalli radhakrishnan, durga puja essay, essay on summer vacation, essay on my plans for summer vacation, essay on holiday, leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

IMAGES

  1. Essay On How I Spent My Summer Vacation In Hindi/मैंने गर्मियों की छुट्टियां कैसे बिताई l

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

  2. How I spent my summer vacation in Hindi

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

  3. Essay on How I Spent My Summer Vacation In Hindi

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

  4. essay-on-my-plans-for-summer-vacation-in-hindi

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

  5. Essay on how we spend our summer vacation in hindi

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

  6. मैंने ग्रीष्मावकाश कैसे बिताया पर निबंध || Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

COMMENTS

  1. मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध

    मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध (How I Spent My Summer Vacation Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / June 7, 2018. गर्मी की छुट्टी छात्रों के लिए सबसे सुखद और ...

  2. मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध- Essay on How I Spent

    Summer Vacation Essay in Hindi. मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध पर निबंध' ये हिंदी निबंध class 4,5,7,6,8,9,10,11 and 12 के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए ...

  3. मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध: how i spent my

    गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation essay in hindi (500 शब्द) प्रस्तावना:

  4. गर्मी की छुट्टी पर निबंध

    Summer Vacation Essay in Hindi 150 Words. गर्मियों की छुट्टियां सबसे आनंदमय दिन होते है इन दिनों में गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाती है जिसे हम ...

  5. गर्मी की छुट्टी पर निबंध 10 lines, 20 lines (Summer Vacation Essay in

    गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) - ग्रीष्म ऋतु के मध्य में अवकाश की अवधि को ग्रीष्म अवकाश कहा जाता है। साथ ही, गर्मी के महीनों ...

  6. Hindi Essay on "How I Spent My Summer Vacation ...

    Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Essay on "How I Spent My Summer Vacation" , "कैसे बिताईं मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां" Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.

  7. गर्मी की छुट्टी पर निबंध। Essay on Summer Vacation Hindi mein

    गर्मी की छुट्टी पर निबंध 1 (100 शब्द)। Essay on Summer Vacation in Hindi in 100 words . गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation kya hai hindi mein) के दौरान छुट्टियों की अवधि है। गर्मियों के महीनों (विशेषकर आधे मई और ...

  8. गर्मी की छुट्टियों पर निबंध Essay on Summer Vacation in Hindi

    गर्मी की छुट्टी पर निबंध Essay on Summer Vacation in Hindi. इस लेख मे हमने गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) हिन्दी में लिखा है। इसमे गर्मी की ...

  9. गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay On Summer Vacation In Hindi)

    गर्मी की छुट्टी पर 10 लाइन का निबंध (10 Lines On Summer Vacation In Hindi) यदि आपके बच्चे को 10 लाइन समर वेकेशन पर हिंदी में लिखना है, तो नीचे एक सैंपल दिया गया है। ज्यादातर इस तरह ...

  10. 10 Lines Essay On How I Spent My Summer Vacation In Hindi ...

    10 Lines Essay On How I Spent My Summer Vacation In Hindi/मैंने गर्मियों की छुट्टियां कैसे बिताई l Calligraphy Creators l

  11. Summer Vacation Essay in Hindi Class (std.) 4,5,6

    This essay on summer vacation is in great demand. It is suitable for class 4,5 and 6. Schools students can add also to make it fit for higher classes (std.). 🤷‍Text to Image Generator: 🏃‍♀️Youtube Title Generator-FREE: Jun 30, 2012. Summer Vacation Essay in Hindi Class(std.) 4,5,6

  12. How I spent my summer vacation in Hindi

    #esaaywriting #summerholidays #vacation

  13. गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in hindi)

    गर्मी की छुट्टी पर 100 शब्दों का निबंध (100 Words Essay On Summer Vacation in hindi) छात्रों को ग्रीष्म ऋतु यानी गर्मी का मौसम सबसे अधिक उत्साहित करती है तथा छात्र उत्सुकता के साथ इस ...

  14. Essay on Summer Season in Hindi: जानिए गर्मियों के मौसम पर निबंध

    गर्मियों के मौसम पर 200 शब्दों में निबंध. Essay on Summer Season in Hindi 200 शब्दों में नीचे दिया गया है: साल में कई सारे अलग-अलग मौसम होते हैं: सर्दी, वसंत ...

  15. गर्मी की छुट्टियों के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र

    प्रिय राजेश , कैसे हो ? तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि तुम इस बार गर्मी की छुट्टी में अपने मामा के यहाँ भोपाल गए हो। मैं भी इस बार ...

  16. गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi)

    गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) ग्रीष्म ऋतु साल का सबसे गर्म मौसम है, हालांकि लंबी छुट्टी के कारण बच्चे इसका बहुत आनंद लेते हैं ...

  17. How I Spent My Summer Vacation Essay For Kids

    During my summer vacation, I visited my grandparents. My cousins and I played outside all day. Our grandfather loves gardening. We help him water the plants. Our grandmother makes tasty food. Our grandmother tells us stories at bedtime. We play hide and seek on the terrace. Our grandfather tells us stories about the moon, stars and the sun.

  18. How I Spent My Summer Vacation Essay for Students and Children

    A.1 Summer vacations are the most important and awaited time of a student's life. It gives them a break from their monotonous routine. Furthermore, summer vacations protect students from the scorching heat and give them a chance to visit hilly stations. Q.2 How can one utilize their summer vacation?

  19. How I Spent My Summer Vacation Essay for Children and Students

    Essay on How I Spent My Last Summer Vacation - Essay 5 (600 words) Introduction. Summer is the most awaited time in any student's academic year. Despite the scorching sun and blazing heat, these months have always brought a peculiar type of calmness to my soul that oozes freedom from monotony and dullness.

  20. How I Spend My Summer Vacation Essay for Kids

    A Long Essay on "How I Spend My Summer Vacation". Summer vacation is one of my favorite times of the year as almost every year me and my family make plans for long vacations. Summer is an ideal time for us to go on stress-free trips and get closer to nature, something we are unable to do throughout the rest of the year due to our hectic ...

  21. Essay on Summer Vacation for Students and Children

    Summer is a month of hotness and you want to stay indoors as much as possible. But if you will show a little courage to stand in the sun then you can travel a lot of places in your life. Also, the vacation covers a period of almost 2 months and within this time you can visit your native village or town and also can travel to a new place. Get ...

  22. Essay on How I Spent My Summer Vacation

    1) Every year I eagerly wait for my summer vacation. 2) I spent a few days of my vacation at home with my family. 3) I woke up early in the morning and helped my mother with her daily stuff. 4) I spent my day painting, watching cartoons, playing video games, etc. 5) I also went to my grandmother's home during this summer vacation.