Hindi Yatra

गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi

Summer Vacation Essay in Hindi : दोस्तों आज हमने गर्मी की छुट्टी पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है. इस निबंध की सहायता से सभी विद्यार्थी परीक्षाओं में निबंध लिख सकते है.

अध्यापकों द्वारा बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में होम वर्क के रूप में निबंध लिखना दिया जाता है,  इसलिए विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमने यह निबंध लिखा है.

Summer Vacation Essay in Hindi

Get some Good Essay on Summer Vacation in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 Students

Summer Vacation Essay in Hindi 150 Words

गर्मियों की छुट्टियां सबसे आनंदमय दिन होते है इन दिनों में गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाती है जिसे हम बच्चे बहुत खुश होते है क्योंकि इस समय पढ़ाई लिखाई का कोई बोझ नहीं होता सिर्फ खेलना और हंसी मजाक करना होता है इसलिए मुझे गर्मियों की छुट्टियां बहुत अच्छी लगती है.

इस बार की गर्मियों की छुट्टियों में मैं अपने नाना नानी के घर गया वहां पर मैंने खूब मस्ती की मेरे नाना मुझे सुबह बगीचे में खेलने के लिए लेकर जाते और मैं जब शाम को आते तो मेरे लिए बहुत सारी चॉकलेट और आइसक्रीम लेकर आते. वहां पर मैंने कुछ नए दोस्त भी बना लिए जिनके साथ में रोज खेलता था.

वहां पर मेरे छोटे पिकनिक पर भी गया जो कि मेरे लिए बहुत रोमांचक था छुट्टियों के आखिरी दिनों में मैं घर आ गया और स्कूल का कार्य किया. इस गर्मियों की छुट्टियां मेरे लिए सबसे यादगार पल थे.

Summer Vacation Essay in Hindi 250 Words

गर्मियों की छुट्टियों के बारे में सोच कर ही मन रोमांचित हो उठता है, मुझे गर्मियों की छुट्टियां बहुत पसंद है. हम बच्चे इन गर्मियों की छुट्टियों के लिए पूरी साल भर इंतजार करते है.

अभी बस कुछ दिनों बाद गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली है मेरे साथी सहपाठी इन गर्मियों में पहाड़ी और ठंडे स्थानों पर जाने की योजना बना रहे है.

लेकिन मैं किसी अन्य स्थान पर नहीं जा सकता हूं क्योंकि मेरे पिताजी को कार्यालय में बहुत काम है. इसलिए मैं अपनी छुट्टियों को अच्छे कार्य करने में पूरी करूंगा. आखिरकार अब वह दिन आ गया जब से स्कूल की छुट्टियां हो गई है.

मैं सुबह शाम अपने दोस्तों के साथ खूब जी भर कर खेलता हूं लेकिन गर्मी होने के कारण दोपहर का समय यूं ही बीत जाता है और हम बाहर खेल भी नहीं पाते है.

हमे स्कूल में पढ़ाया गया था कि गर्मी बढ़ने का कारण है कि पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है इसलिए मैं सोच रहा हूं कि इस बार की छुट्टियों का सदुपयोग करके में मेरे दोस्तों के साथ मिलकर जो उन्हें हमारे घर के आसपास के क्षेत्र में पेड़ लगाएं.

इसके लिए मेरे दोस्त भी मेरे साथ हो गए और हमने पूरी कॉलोनी में पौधे लगा दिए है जिससे पूरा वातावरण हरा भरा हो गया है.

यह देखकर पूरी कॉलोनी के लोगों ने एक छोटे पिकनिक का आयोजन किया है जिसमें मैं और मेरे दोस्तों ने खूब मौज मस्ती की, इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों में आनंद के साथ साथ समय का सदुपयोग भी किया और वातावरण को स्वच्छ और सुंदर भी बनाया.

Garmi ki Chutti Essay in Hindi 350 Words

इस बार की गर्मी की छुट्टियां बहुत यादगार रही क्योंकि इस बार हमारा पूरा परिवार गर्मी की छुट्टियां मनाने तमिलनाडु के ऊटी शहर गए थे. पिताजी ने इसकी तैयारियां लगभग 1 महीने पहले ही कर ली थी उन्होंने ट्रेन की टिकट बुक करवा दी थी.

ट्रेन से सफर करने का एक अलग ही मजा है क्योंकि ट्रेन खेत जंगल पहाड़ इत्यादि रास्तों से होकर गुजरती है जिससे देखने का बहुत मजा आता है और इसमें सफर आरामदायक भी होता है. ट्रेन के सफर में हमने समय बिताने के लिए अंताक्षरी खेली जिसमें बहुत आनंद आया.

पिताजी हमें बीच बीच में आने वाले शहरों और गांव के नाम बता रहे थे साथ ही वे वहां की परंपरा और संस्कृति के बारे में भी बता रहे थे जो मुझे जानकर बहुत ही रोचक लगा. यह बहुत ही रोमांचक सफर था क्योंकि इसमें घूमने के साथ-साथ शिक्षा भी मिल रही थी.

लगभग 2 दिन के पश्चात हम ऊटी शहर पहुंच गए, यह अन्य शहरों की तुलना में बहुत ही अलग था. यहां की हरी-भरी सुंदर वादियां मन को मोह लेती है. ऊटी शहर तमिलनाडु का प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां पर हम लगभग 1 सप्ताह रहे.

यह भी पढ़ें –  डिजिटल इंडिया पर निबंध – Digital India Essay In Hindi

वहां पर पहले दिन हमने नीलगिरी की पहाड़ियों में चलने वाली भाप के इंजन वाली ट्रेन में बैठकर वहां के जंगलों की सुंदरता देखी ट्रेन बहुत ही धीरे चल रही थी और ठंडी-ठंडी हवा चल रही थी इस नजारे को देखकर सब उत्सुक थे और सभी के मुख पर एक अलग सी खुशी थी.

इसके बाद हम ऊटी बोट हाउस गए वहां पर हमें एक दिन बिताया जिसमें हमें बहुत आनंद आया क्योंकि यहां का वातावरण बहुत ही शांत और सुंदरता पानी में रंग बिरंगी मछलियां तैर रही थी.

इसके बाद हमने वहां का रोज गार्डन, बोटैनिकल गार्डन, थ्रेड गार्डन का भ्रमण किया यहां पर रंग बिरंगी फूलों के बगीचे लगे हुए थे जिनसे पूरा वातावरण महक रहा था. इसके बाद हमने कलहट्टी का झरना देखा जो बहुत ऊंचा और सुंदर था.

अंतिम दिन घूमने पन्ना झील के किनारे पिकनिक के लिए गए. यह झील अत्यधिक सुंदर है यहां का नीला जल आंखों को ठंडक देता है.

इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों का आनंद उठाया.

Summer Vacation Essay in Hindi 600 words

हमारा परिवार दिल्ली शहर में रहता है हर बार की तरह इस बार भी गर्मी की छुट्टियां आने वाली है. हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थी अलग अलग स्थान पर जाने की बात कर रहे है. देखते ही देखते हैं कब छुट्टियों के दिन आ गए पता ही नहीं चला हमने इस बार की छुट्टियों का कोई प्लान नहीं बनाया है.

इसलिए मैं और मेरी छोटी बहन अपने दादा-दादी के पास जा रहे है जो कि हमारी पैतृक गांव.में रहते है. गांव का रहन सहन बहुत ही साधारण है यहां का वातावरण शांत ठंडा और भीड़ रही है जिसके कारण हमें यहां पर आना अच्छा लगता है.

मेरे दादाजी रोज सुबह उठ कर हमें खेत की शहर कराने जाते हैं वहां पर सुबह ठंडी-ठंडी हवा चलती है चिड़ियों की चह चाहट मन मोह लेती है. किसान फसल को पानी दे रहे होते है गाय भैंस बकरी इधर-उधर चहल कदमी करते रहते है इतना मनमोहक नजारा हमें दिल्ली शहर में तो देखने को ही नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें –  कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi

खेतों में दादा जी हमें अन्य किसानों से परिचय करवाते है वहां के किसान बहुत अच्छे है उन्होंने हमें पानी पिलाया और खेत में से गन्ना ला कर दिया जो कि खाने में बहुत स्वादिष्ट था.

दोपहर होने से पहले हम घर आ जाते हैं और स्वादिष्ट भोजन करते है साथ ही पीने के लिए दही छाछ और रबड़ी मिलती है जो कि गर्मी को कम कर देती है.

शाम को हम दोस्तों के साथ खेलने चले जाते है वहां पर हमने प्रकार के खेल खेलते है जैसे गिल्ली डंडा, चोर पुलिस, गेंद मार, क्रिकेट इत्यादि खेलते है. खेल खेल में बहुत मजा आता है और शाम तक हम बहुत थक जाते हैं इसलिए वापस घर चले जाते है.

शाम को भोजन करने के पश्चात दादा-दादी हमें नई-नई रोचक कहानियां सुनाते है साथ ही हमें पुराने जमाने की रोचक बातें भी बताते है जैसे हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है और मजा भी आता है.

कभी-कभी दादी हमें मंदिर लेकर जाती है जहां का माहौल एकदम शांत होता है मंदिर की घंटियां मीठी-मीठी धुन सुनाती है. मंदिर के पुजारी जी बहुत अच्छे हैं वह हमें बहुत प्यार करते है और नई नई कहानियां सुनाते है. पुजारी जी ने हमें बताया कि कल मंदिर में बहुत बड़े मेले का आयोजन होने वाला है यह सुनकर तो हम फूले नहीं समा रहे थे.

बस फिर क्या था दूसरे दिन का इंतजार था. दूसरे दिन दादा जी ने मुझे कंधे पर बिठाया और मेले की सैर कराने निकल पड़े. मेला बहुत ही सुंदर सजा था कहीं कोई नाच गा रहा है तो कहीं कोई झूल झूल रहा है.

मैंने भी दादाजी को बोलकर झूला झूला जिसमें मुझे बहुत आनंद आया फिर वहां पर हमने समोसे खाए जोकि अत्यंत स्वादिष्ट थे.

इसके बाद हमने मंदिर में दर्शन किए और वापस आकर दादा जी ने मेरे और मेरी छोटी बहन के लिए कुछ खिलौने खरीदे साथ ही घर के लिए भी कुछ सामान खरीदा इसके बाद हम घर वापस आ गए. यह मेला देखकर मुझे बहुत खुशी हुई और आनंद भी आया.

कुछ ही दिनों में मेरे पिताजी और माताजी भी गांव आ गए और हम सब मिलकर एक छोटे पिकनिक पर गए जहां पर मैंने और मेरी छोटी बहन ने खूब मस्ती की हमने वहां पर तरह-तरह के झूले झूले और समुंदर किनारे बैठ कर भोजन किया.

समंदर की गीली रेत से छोटे-छोटे घर बनाए इस तरह समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला और फिर हम सब पुन: दिल्ली लौट आये.

दिल्ली आने के पश्चात मैंने स्कूल मैं दिया गया कार्य पूर्ण किया. इस तरह मैंने गर्मी की छुट्टियों का भरपूर इस्तेमाल किया. यह छुट्टियां मेरे को हमेशा के लिए यादगार रहेगी.

यह भी पढ़ें –

शीत ऋतु पर निबंध – Essay on Winter Season in Hindi

आदर्श विद्यार्थी पर निबंध – Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi

मेरा बचपन पर निबंध – Mera Bachpan Essay in Hindi

रेल यात्रा पर निबंध – Rail Yatra Essay in Hindi

Mera Priya Mitra Essay in Hindi – मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Summer Vacation Essay in Hindi  पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

22 thoughts on “गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi”

Your Hindi essay is really nice .I thank you for this it helped me so much.😀🙃🙃

Welcome Sanvi

जो अब कारोना वायरस जल रहl है| उसकी गर्मी की छुट्टियां पर निबंध लिखिए| कैसे आप गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए उसके निबंध |

Nandita ji es topic par hum jald hi nibandh likhnge

It is good but app kya is par bhi nibhand likh do ke kya ki hame garmiyo ki chutiyo me kha Jana pasand hai please jaldi ☺️ and app ka nibhand bohot acha hai well done 👍😊😊✅

Thank you Vanshika Mittal

You are cool but I am so intelligent from you okay not be sad bro but I am so intelligent okay bro

Very good you are so intelligent and thank you for visiting hindi yatra

हमारे लिए भी यह निबंध बहुत काम आया

डींकू जी हमें ख़ुशी है की आप को हमारे द्वारा लिखा गया निबन्घ पसंद आया, ऐसे ही निबन्ध पढने के लिए हिंदी यात्रा पर आते रहे और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आप का धन्यवाद.

Very nice it helped me in my exams

Thank you Karttavy Mehdiratta for Appreciation, keep visiting hindiyatra.

HY Friends thank-you for suggestions of nibhand

Welcome Pintu keep visiting hindiyatra

Good but i am literally master than you

Welcome Jashan and thank your for appreciation.

Mera sujhav hai ki meri garmi chhutiya hindi me niband 350 words

Allis, hum jald hi 350 words ka nibandh liknge

Very helpful and impressive

thank you Arnav for appreciation

very nice eassy

Thank you aman for appreciation.

Leave a Comment Cancel reply

दा इंडियन वायर

मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध

'  data-srcset=

By विकास सिंह

how i spent my summer vacation essay in hindi

गर्मियों की छुट्टियां छात्रों के लिए खुद को और अपने आसपास के माहौल का पता लगाने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि उनके पास अध्ययन का दबाव और मानसिक तनाव नहीं होता है। यह उन्हें चिलचिलाती गर्मी से भी बहुत जरूरी राहत देता है।

विभिन्न छात्रों के पास अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिताने के अपने अलग तरीके हैं। जबकि कुछ लोग अपने दादा-दादी से मिलने जाते हैं, वहीं अन्य लोग समर कैंप में शामिल होते हैं, फिर भी कुछ लोग घर पर रहना पसंद करते हैं और अपनी पढ़ाई में जुट जाते हैं।

मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation short essay in hindi (200 शब्द)

प्रस्तावना:.

गर्मी का समय परीक्षा और असाइनमेंट के साथ पूरे वर्ष संघर्ष करने वाले सभी छात्रों के लिए एक उपचार है। यह वह समय होता है जब वे बिना किसी प्रतिबंध और माता-पिता या शिक्षकों के दबाव के अपने दिन बिता सकते हैं। अधिकांश छात्र अपने माता-पिता या दोस्तों के साथ किसी हिल स्टेशन या अपने गाँव या अन्य सैर के लिए जाना पसंद करते हैं। लेकिन छुट्टियों का मजा तब भी हो सकता है जब वे घर पर रहकर बिताए जाएं।

चीजें जो मैंने घर पर रहकर कीं

इस गर्मी में मैंने यात्रा के लिए कहीं भी जाने के बजाय गर्मियों की छुट्टी के दौरान अपने घर पर रहने का फैसला किया। अपने समय को फलदायी रूप से बिताने के लिए, मैं उन कक्षाओं में शामिल हो गया जहाँ मैंने कैनवास पेंटिंग सीखी और इसके साथ ही, मैंने टेबल टेनिस भी सीखना शुरू कर दिया। दोपहर के दौरान, मैंने रसोई में अपनी माँ की मदद की और कुछ खातों से संबंधित कार्यों के साथ अपने पिताजी की सहायता भी की।

यह भी पढ़ें:  मेरी पर्वतीय यात्रा पर निबंध

यह सबसे अच्छा समय था जहां मैंने अपने परिवार के साथ अधिक करीबी महसूस किया और उसमें शामिल हुआ। फिर, शेष समय के लिए मैं दोस्तों के साथ बाहर गया। मैंने कुछ समय फिल्मों और वेब श्रृंखलाओं को देखने में भी बिताया। मनोरंजन के अलावा, इन शो और फिल्मों ने मुझे कुछ जीवन के सबक भी सिखाए।

निष्कर्ष:

इसलिए, यह गर्मी की छुट्टी मेरे और मेरे परिवार के करीब हो रही थी, जो मैं अपने अकादमिक वर्ष के दौरान नहीं कर पाया था। मुझे एहसास हुआ कि घर पर छुट्टियां बिताना कितना फलदायी और संतोषजनक हो सकता है।

गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation essay in hindi (300 शब्द)

एक छात्र के जीवन में ग्रीष्मकालीन अवकाश सबसे प्रतीक्षित समय होता है। यह हमारे आसपास की दुनिया में आराम और तलाशने का समय है। इस बार मैंने अपने गर्मियों के ब्रेक को अपने दादा दादी के साथ बिताने का फैसला किया। यहाँ मेरी गर्मी की छुट्टी के दौरान मेरे दादा दादी के घर पर मेरे रहने का संक्षिप्त विवरण है।

हमारे दादा दादी के स्थान पर हमारा अनुभव (how i spent my summer vacation with my grandparents in hindi)

मेरी बहन और मैंने अपने दादा-दादी के साथ इस साल की गर्मियों की छुट्टी बिताने का फैसला किया। वे कच्छ जिले, गुजरात के पास एक छोटे से गाँव में रहते हैं। हम इस यात्रा के बारे में निश्चित नहीं थे क्योंकि हम पहले कभी किसी गाँव में नहीं गए थे और उनकी जीवन शैली के बारे में कुछ नहीं जानते थे। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए हम उनके जीने के तरीके में ढल गए और इसका पूरा आनंद उठाया।

हमारा रहना मस्ती भरा था। मेरी दादी ने हमें मेरे पिताजी के बारे में थोड़ा शरारती और कुख्यात बच्चे के रूप में अजीब घटनाओं के बारे में बताया। उसने बताया कि कैसे वह अपने स्कूल के शिक्षकों और अपने पड़ोसियों के साथ शरारतें करता था। उसने यह भी बताया कि जब हम छोटे थे तब मैंने और मेरी बहन ने कैसा व्यवहार किया था। उसने बताया कि हम अपने पिता के समान कुख्यात थे।

एक दिन मेरे दादाजी हमें कच्छ के महान रण में ले गए जो थार रेगिस्तान में स्थित है और दुनिया के सबसे बड़े नमक रेगिस्तानों में से एक है। हमने ऊंट की सवारी की और सूर्यास्त तक वहीं रहे। वहां कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के बाद हम फिर मेन मार्केट गए। मेरी दादी ने हमें कच्छ के अनोखे हस्तशिल्प के बारे में बताया और बताया कि किस तरह कई महिलाएं विभिन्न प्रकार की कढ़ाई वाले कपड़े बेचकर अपना जीवनयापन करती हैं।

हमने पिताजी के लिए एक कढ़ाई वाला कुर्ता और माँ के लिए एक साड़ी खरीदी। इसके बाद हम घर वापस आए और रात के खाने में दादी की मदद की। अगले दिन हम अपने दादाजी के साथ एक खेत में गए और उन्होंने हमें विभिन्न कृषि तकनीकों के बारे में सिखाया जो वास्तव में मजेदार था। हमने प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों में भाग लिया।

यह सबसे अच्छी यात्राओं में से एक थी जहाँ हमने मज़े करे और कच्छ की संस्कृति और विरासत के बारे में भी जाना। मैं इन जैसी और यात्राओं की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।

गर्मी की छुट्टी कैसे बिताई पर निबंध, essay on how i spent my summer vacation in hindi (400 शब्द)

महानगरीय शहरों में रहने वाले  लोगों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का मतलब है फिल्मों और टेलीविजन श्रृंखलाओं को देखना या दोस्तों के साथ घूमना या सिर्फ इंटरनेट। इससे हमारा सारा समय बर्बाद होता है। लेकिन, भिवानी के गाँव में मेरी मौसी के यहाँ समय बिताना एक रोमांचकारी अनुभव था। यह मुझे एक अलग दुनिया की तरह लग रहा था।

ग्राम संस्कृति को जानना:

गाँव में घर महलों जितने बड़े हैं लेकिन फिर भी लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और एक-दूसरे के जीवन में क्या चल रहा है, इसके बारे में जानते हैं। एक साथ भोजन करना, अन्य लोगों की स्थितियों और विचारों को समझना और एक साथ काम करना कुछ ऐसी छोटी चीजें हैं जो एक सुंदर गांव का जीवन बनाते हैं।

सुबह जल्दी उठना एक प्रथा है जिसका अधिकांश ग्रामीण पालन करते हैं। यह उन्हें स्वस्थ रखता है और उनके दिन को अधिक उपयोगी बनाता है। इसलिए, घर के सभी लोगों को सुबह 6 बजे तक जागना आवश्यक है जो शुरू में हमारे लिए एक अभिशाप की तरह लग रहा था। मेरे चाचा गाँव में एक बर्तन की दुकान के मालिक हैं और वे इसे हर दिन सुबह 7 बजे खोलते हैं। वह प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से पहले काम पर निकल जाते थे। अधिकांश लोग उसी समय के आसपास अपने काम के लिए जाते हुए देखे गए थे।

मैंने घर की सभी महिलाओं के साथ नाश्ता और दोपहर के भोजन की तैयारी करते हुए रसोई में अपना जीवन बिताया। मैंने रसोई के कार्यों के बाद उन्हें घर को साफ करने में भी मदद की। दोपहर में, मैंने और मेरे भाई ने गाँव का एक चक्कर लगाया और अपने चाचा की दुकान पर दोपहर का भोजन किया। दोपहर का आराम भारी भोजन और गपशप के भार के बाद नींद में खर्च किया गया था।

गाँव में शाम का समय वह समय था जिसके लिए मैं बहुत उत्साह के साथ प्रतीक्षा करता था। एक शाम हम गाँव के कुएँ पर गए जहाँ महिलाएँ पीने का पानी लाने के लिए गई थीं। उन्हें पानी से भरे बर्तन और एक पंक्ति में वापस चलते हुए देखना बहुत अच्छा था। लेकिन मुख्य उपचार उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी देखना था। गाँव में एक बड़ा खेल का मैदान भी शामिल है जो शाम के समय बच्चों से भरा रहता था।

हमारे चाची और चाचा भी हमें खेत में ले गए और हमें फल और सब्जियों के बढ़ते और पोषण की सुंदर प्रक्रिया दिखाने के लिए। किसानों को देखते हुए, कटाई के समय उनकी फसल और उनके चेहरों पर इतना प्रयास करना एक शानदार दृश्य था।

मैं एक बरगद के पेड़ के नीचे गाँव में चल रही पंचायत में गया, जहाँ गाँव के अन्य सभी लोगों की सहमति से गाँव के बुजुर्गों द्वारा गाँव के मुद्दों को हल किया जा रहा था। यहीं पर मैंने लोकतंत्र का एक छोटा सा उदाहरण देखा।

गाँव में जीवन की सरलता वह है जहाँ इसकी सुंदरता निहित है। मेरी गाँव की यात्रा हमेशा मुझे करुणा सिखाती है और हमारे परिवार के प्रति प्रेम रखती है।

गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation essay in hindi (500 शब्द)

गर्मी का मौसम मुख्य रूप से अपनी गर्मी की लहरों और छुट्टियों के लिए जाना जाता है जो हम छात्रों को उसी के कारण मिलते हैं। छात्रों को तनाव से राहत देने वाली यात्रा के लिए जाने और प्रकृति के करीब रहने का एक अच्छा समय है, जिसके लिए उन्हें पूरे वर्ष में अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान समय नहीं मिलता है।

हमने एक हिल स्टेशन पर जाने का फैसला किया:

हमारे परिवार ने गर्मियों की यात्रा के लिए जाने का फैसला किया और वह भी इस साल एक हिल स्टेशन पर। भारत में कई खूबसूरत जगहें हैं, जैसे मसूरी, ऊटी, विल्सन हिल्स, कुफरी, नैनीताल, मनाली, केरल और ऋषिकेश। किस हिल स्टेशन के लिए जाना है, इस बारे में एक लंबी चर्चा के बाद, हम आखिरकार शिमला के लिए बस गए।

हमारी शिमला की यात्रा:

हम सभी अपनी कार में सड़क के रास्ते वहां गए और सुबह वहां पहुंच गए। फिर, हम सीधे उस होटल में गए जिसे हमने पहले ही बुक कर लिया था। शिमला में पर्यटकों को लुभाए जाने वाले होटलों से लेकर मनोरम स्थानों तक और मॉल रोड से लेकर विभिन्न संस्कृतियों से भरे लोगों से भरी खरीदारी गलियों तक पर्यटकों को लुभाने के लिए सब कुछ मिला है।

हमने 5 दिनों के लिए यात्रा की योजना बनाई थी। इसलिए अपनी यात्रा के पहले दिन की शाम को हम मॉल रोड और झाकु पहाड़ियों पर गए जो शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के रूप में जाने जाते हैं। शाम को, वहाँ कई अलग-अलग गतिविधियाँ चल रही हैं। शिमला के रात्रि जीवन को देखना अद्भुत था। हमने फुटलोज़ डिस्कोथेक का दौरा किया, जो जीवंत लोगों से भरा था और शानदार संगीत से गुलजार था।

हमारे अगले दिन में टॉय ट्रेन से यात्रा करना शामिल था। यह टॉय ट्रेन यहां कालका से शिमला तक चलती है। हमारे देश में ऐसी केवल 3 ट्रेनें हैं और उनमें से एक यहाँ है। इस तथ्य के बावजूद कि वे वास्तव में धीमी हैं, यात्रा करना एक मनोरंजक अनुभव है। शाम का समय कुछ स्नो एडवेंचर्स जैसे स्कीइंग और बंजी जंपिंग करने में बिताया गया था।

अगले दिन शिमला के आसपास के स्थानों जैसे चैल, कुफरी और चितकुल में घूमने में बिताए गए। इन जगहों पर कुछ बर्फ के रोमांच के अलावा अपनी सुंदर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है।

शिमला भी मेरे जैसे लोगों के खाने के लिए एक अच्छी जगह है। शिमला के भोजन के बारे में एक विचित्र बात यह है – या तो वास्तव में छोटे भोजन या कैफे हैं जो केवल फास्ट फूड, चाय और कोल्ड ड्रिंक्स की विविधता या फैंसी भोजनालयों की पेशकश करते हैं जिनकी मेनू में शराब की कीमत अधिक है।

इन सभी दिनों में भरी हुई गतिविधियों के दौरान, हम शाम को वास्तव में थक जाते थे, लेकिन रात का जीवन या बस तारों भरे आकाश में घूरना हमें बहुत खुशी देता था और हमें नई ऊर्जा से भर देता था। वहाँ ऊंचे पेड़ों से एक मुग्ध संगीत है, घुमावदार सड़कें जो सभी कोणों से उन खूबसूरत पहाड़ियों पर एक नज़र डालती हैं और यह जीवंत हवा है जो एक आत्मा और दिल को परमानंद से भर देती है।

पांच दिन शिमला में बिताने के बाद हम वापस दिल्ली आ गए। इस यात्रा की स्मृति मेरे सिर में ताजा है। शिमला वास्तव में हिल स्टेशनों की रानी है। मैं फिर से उस जगह की यात्रा करना पसंद करूंगा।

गर्मियों की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation essay in hindi (600 शब्द)

किसी भी छात्र के शैक्षणिक वर्ष में ग्रीष्मकालीन सबसे प्रतीक्षित समय है। चिलचिलाती धूप और धधकती गर्मी के बावजूद, मेरे लिए ये महीने हमेशा मेरी आत्मा में एक अजीब किस्म की शांति लाते हैं, जो एकरसता और नीरसता से मुक्ति दिलाता है। जैसा कि यह छुट्टी का समय है, यह घूमने, घूमने, योजना और बहुत कुछ करने का समय है। गर्मियों की छुट्टियां हमेशा मजेदार होती हैं लेकिन मेरी गर्मियों की छुट्टियां विशेष रूप से यादगार थीं। इसने इसे विशेष बना दिया कि यह विदेशी भूमि पर मेरा पहला आगमन था या मैं “भूमि” कह सकता हूं।

मेरी पहली विदेशी ट्रिप:

वर्ष 2017 स्कूल में मेरा आखिरी शैक्षणिक सत्र था। इसलिए, कॉलेज जाने से पहले मैंने एक विदेशी यात्रा की योजना बनाई। हमारी यात्रा योजना पूरी डिज़नीवर्ल्ड और ग्लैमरस हांगकांग और फिर मलेशिया के बहु जातीय देश द्वीप के लिए एक आदर्श मिश्रण थी।

अगले दिन जब मेरी गर्मियों की छुट्टियां शुरू हुईं, मैंने खुद को मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर पाया, अपने फ्लाइट बोर्डिंग पास की तलाश की और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसके बारे में कहानियां पोस्ट कीं। मेरे माता-पिता, भाई-बहन और चचेरे भाइयों ने मुझे घेर लिया।

हर एक के चेहरे पर उत्साह था। मेरे सभी चचेरे भाई, चाची और चाचा के साथ एक पूर्ण विस्तारित परिवार की छुट्टी होने के कारण जब हम कैब से एयरपोर्ट के लिए निकले थे, उस समय से यह बहुत मजेदार था। बादलों के बीच यह पहली बार नहीं था, बल्कि यह मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी, जिसने पूरे शहर की रात की रोशनी का एक शानदार दृश्य दिया और मुझे देखते हुए पता चला कि यह यात्रा मेरे लिए एक तरह का अनुभव होने वाली थी।

हाँगकाँग में उतरते हुए, मुझे उनके हवाई अड्डे के दर्शन मात्र से ही विस्मय हो गया। मुझे लगता है कि वे वास्तव में इस तथ्य पर जीवित थे कि “पहली धारणा अंतिम प्रभाव है”। मैं निश्चित रूप से कल्पना से परे चकित था, लेकिन कहीं न कहीं मुझे पता था कि यह सिर्फ शुरुआत थी। इस खूबसूरत जगह पर पहला दिन मुख्य रूप से इस लुभावनी शहर की सड़कों की खोज में शामिल था, जो फैशन, भोजन, तकनीक और हर चीज से समृद्ध था, जो आधुनिक और एक ही समय में अपने जीवन के तरीके से पुरातन था।

हम जिस स्थान पर गए थे, वहाँ हम सभी का सपना था कि हम लंबे समय से यहाँ आए। यह डिज्नीलैंड था। सबसे पहली बात जिसने मेरा ध्यान खींचा वह था डिज्नी के पात्रों में सजे आसपास के लोग या अंतरिक्ष का अद्भुत विस्तार और सवारी और दुकानें नहीं बल्कि सबसे दूर का महल – डिज्नी कैसल। यह सिर्फ शानदार था। इसके बहुत आकर्षण और आकर्षण ने मुझे आनंदित कर दिया। एक पूर्ण परेड शो के बाद रात में आतिशबाजी विशेष रूप से आपको आश्चर्यचकित करती है यदि आप वास्तव में एक रेखा को पार कर काल्पनिक दुनिया में प्रवेश कर चुके हैं। यह मेरे द्वारा किए गए विश्वास की तुलना में बहुत अधिक था।

अगला एक यात्रा का दिन था क्योंकि हम अपने अगले गंतव्य मलेशिया चले गए। हम जहां आए थे, उसके विपरीत सिटी गेटवे पूरा था। इस शहर में कई बड़ी इमारते नहीं थी, लेकिन खूबसूरती से फैला हुआ क्षैतिज शहर संस्कृति और विविधता में बहुत समृद्ध था।

मस्जिदों, संग्रहालयों और विरासत स्थलों की विशिष्टता पूरी तरह से आधुनिक जीवन शैली और शहर के आधुनिक लेआउट के साथ मिलती है। देश के पहाड़ी शीर्ष भागों जैसे कि गेंटिंग हाइलैंड्स को निश्चित रूप से पृथ्वी पर स्वर्ग कहा जा सकता है। यहाँ के समुद्र तटों ने आराम करने और कायाकल्प करने के लिए एक आदर्श स्थान प्रदान किया है। मुझे खुशी है कि हम इस यात्रा के दौरान इसे अपनी अंतिम मंजिल के रूप में चुनते हैं।

यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी छुट्टियों में से एक रही है। मैंने बहुत सारी खूबसूरत जगहें देखीं, बहुत अच्छे अनुभव किए और अपने प्यार भरे परिवार के साथ बहुत समय बिताया। मेरी पिछली गर्मियों की छुट्टी वास्तव में अब तक की सबसे अच्छी थी।

गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer holidays essay in hindi (800 शब्द)

छात्रों द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश वर्ष का सबसे प्रतीक्षित समय है। लगभग एक वर्ष की कक्षाओं, शेड्यूल, परीक्षणों और परीक्षाओं के साथ, उनके पीछे, वे एक खुशी और आराम के महीने के लिए तत्पर रहते हैं। गर्मियों की छुट्टी कई तरह से खर्च की जा सकती है, जो आपकी पसंद पर निर्भर करती है। कुछ लोग खेलना पसंद करते हैं, कुछ जगहों पर जाना पसंद करते हैं, जबकि कुछ टीवी और अपनी पसंदीदा फिल्में देखना पसंद करते हैं।

मैं व्यक्तिगत रूप से टीवी देखना पसंद नहीं करता, तब भी जब मेरे माता-पिता को कोई आपत्ति नहीं है। मेरा दिल जंगल और प्रकृति की शांति के लिए तरसता है, रोजमर्रा के अस्तित्व की हलचल से दूर है। मैं हमेशा प्रकृति की गोद में जंगलों और इसी तरह के अन्य परिदृश्यों की यात्रा करना चाहता हूं।

नीचे मैंने कुछ ऐसी जगहों की यात्रा के बारे में बताया है, जो मैंने अपनी पिछली गर्मियों की छुट्टी में ली थीं। हालांकि, मैं लौट आया और उसके बाद स्कूल में शामिल हो गया, यात्रा की यादें और जगहें मेरे दिल में गहराई से उकेरी गई हैं।

यात्रा मेरे शहर से मेरे पैतृक गाँव और फिर एक वन्यजीव अभ्यारण्य तक की यात्रा के साथ शुरू हुई, जो मुझे यकीन है कि आप भी मेरे अनुभवों से गुजरने के बाद इस छुट्टी पर जाने की योजना बनाएंगे।

मेरे दादा-दादी के साथ गाँव में समययापन:

मेरी गर्मी की छुट्टी के अगले दिन यात्रा शुरू हुई। ये व्यवस्था मेरे पिता द्वारा पहले से ही अच्छी तरह से की गई थी, जब मैं अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जब मैं अपनी अंतिम परीक्षा लिखने के बाद घर वापस आया, तो मेरी माँ और बहन पहले से ही यात्रा के लिए तैयार थीं। हालाँकि, मुझे पता था कि हम अपने दादा-दादी के गाँव की यात्रा करने जा रहे थे और कुछ दिनों तक वहाँ रहे; मुझे आगे की योजनाबद्ध यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

गाँव की यात्रा सुगम थी। हमने ट्रेन के आगमन समय से पहले अच्छी शुरुआत की और इसके आगमन के समय से पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। यह मेरे शहर से दादाजी के गाँव तक तीन घंटे की ट्रेन यात्रा है, हरे-भरे कृषि क्षेत्रों और गाँव के जीवन की झलकियों से गुजरती हुई।

जब हम ट्रेन से नीचे उतरे, तो मैंने अपने दादाजी को हम पर लहराते हुए और अपने चचेरे भाइयों के साथ, हमारी ओर चलते देखा। प्रारंभिक अभिवादन का आदान-प्रदान करने के बाद, हमने अपने घर की ओर चलना शुरू किया जो स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर था। हालांकि, घर तक पहुंचने के लिए एक सड़क है, लेकिन हमने खेतों के बीच से गुजरने के बजाय एकांत पगडंडियां लीं।

एक भारतीय गाँव, शांत हवा, शांति और शांत, मवेशियों की गंध और आवाज़ और खेतों से एक पंपिंग सेट की दूर की आवाज़ के बारे में कुछ मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, आपको लुभाता है और आपको इसके हर गुजरते पल को संजोना है।

भोजन, दूध और यहां तक ​​कि पानी, सब कुछ स्वाद में शहर की तुलना में गांव में बहुत बेहतर है। हम चार दिनों तक गाँव में रहे, इस दौरान मैंने गाँव के अपने कई रिश्तेदारों, बड़ों और दोस्तों से मुलाकात की। मैंने अपने परिवार के कृषि क्षेत्र में भी जाकर खेती के कुछ टिप्स सीखे। चार दिन जल्दी बीत गए और जल्द ही वह दिन आ गया, जब हमें आगे की यात्रा पर जाना था। हालाँकि, ऐसा प्रतीत हुआ कि मेरे लिए कुछ आश्चर्य की बात थी।

दुधवा नेशनल पार्क की यात्रा:

जब दिन आया, मैं दो आश्चर्य में था। पहला यह कि हम “दुधवा नेशनल पार्क” जा रहे थे और दूसरा यह कि मेरे दादा-दादी भी हमारे साथ जा रहे थे। दुधवा टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश राज्य में 1280 वर्ग किलोमीटर में फैला एक संरक्षित क्षेत्र है। यह नेपाल के साथ पूर्वोत्तर सीमा साझा करते हुए लखीमपुर खीरी और बहराइच जिलों में फैला है।

हम वाराणसी से बरेली के लिए ट्रेन में सवार हुए, जो एक अविस्मरणीय रात भर की यात्रा थी, परिवार के साथ बिताए और मनमोहक वन्यजीवों की तरह, हमारे जैसे ही गंतव्य की यात्रा कर रहे थे। बरेली से हमने दुधवा के लिए एक कनेक्टिंग ट्रेन ली, जो लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है।

हम शाम को पार्क पहुँचे और सभी आराम और बुनियादी सुविधाओं के साथ एक सरल और आरामदायक रिसॉर्ट में रुके। कर्मचारी बहुत मददगार था और भोजन केवल स्वादिष्ट था। रिसोर्ट चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ था और सुरक्षित रूप से फैंका गया था और अच्छी तरह से संरक्षित था। हम दूर से आते जंगल के जानवरों और जानवरों की आवाज़ सुनकर सो गए।

अगली सुबह हम सब जल्दी उठ गए और जंगल सफारी के लिए तैयार हो गए। सफारी का आयोजन वन विभाग द्वारा, खुली छत की बस में, एक गार्ड और एक अनुभवी गाइड के साथ किया गया था। जंगल में प्रवेश करते ही हमें पक्षी और जानवर दिखाई देने लगे, जिन्हें हमने केवल किताबों और टेलीविजन में देखा है। बंगाल फ्लोरिकन और महान स्लैटी कठफोड़वा जैसे पक्षी देखने में प्रसन्न थे। छिपकली की विभिन्न प्रजातियों को भी ढंकने के लिए रेंगते हुए देखा गया था।

जैसे ही हम गहराई से आगे बढ़े, हिरणों की कई प्रजातियाँ- दलदली हिरण, बरसिंघा और चीतल देखने में आए। हम हिरन के भौंकने के लिए भी भाग्यशाली थे, जो अपने शर्मीले स्वभाव के कारण हाजिर करना बहुत मुश्किल है। अपने तीसरे और आखिरी दिन हम काफी भाग्यशाली थे कि एक बाघ झाड़ियों में दुबका हुआ था। इस अंतिम दर्शन के साथ हमारी यात्रा समाप्त हो गई और हम उसी शाम घर वापस आ गए।

किसी भी छात्र के जीवन में ग्रीष्मकालीन अवकाश वर्ष का सबसे अच्छा समय होता है। आपके निपटान में एक महीने या उससे अधिक का मजेदार समय किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। गर्मियों की छुट्टी बिताने के कई तरीके हैं, हालांकि हमें इसे इस तरह से खर्च करना चाहिए, ताकि हम नई चीजें सीखें और नए अनुभव प्राप्त करें। इसके अलावा, ध्यान रखें कि अपने आनंद के दौरान किसी को नुकसान या अवहेलना न करें।

[ratemypost]

इस लेख के बारे में अपने सवाल और विचार आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विषय-सूचि

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

As you like it summary in hindi (सारांश हिंदी में), 5 प्रसिद्ध हिंदी उपन्यास जो हर थिएटर कलाकार को जरूर पढ़ने चाहिए, 10 तरीके जिनसे आप एक बेहतर सार्वजनिक वक्ता बन सकते हैं, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

आपको हर सुबह भीगे हुए बादाम क्यों खाने चाहिए?

Digital arrest: सावधान जागते रहो……. , इन रंगोली डिज़ाइनों के साथ अपनी दिवाली की सजावट को बढ़ाएँ.

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 10 lines, 20 lines (Summer Vacation Essay in Hindi) 100, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – ग्रीष्मकालीन अवकाश एक ऐसा समय होता है जब छात्र आराम कर सकते हैं और अपने खाली समय का आनंद ले सकते हैं। यह आराम करने, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और नए शौक या रुचियों का पता लगाने का समय है। कई छात्रों के लिए, गर्मी की छुट्टियां सीखने को जारी रखने और अपने हिन्दी कौशल में सुधार करने का भी समय होता है। इस लेख में ग्रीष्मावकाश पर निबंध, ग्रीष्मावकाश बिताने के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को ग्रीष्म अवकाश के दौरान हिंदी पढ़ने, लिखने और बोलने का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करें या उन्हें मौज-मस्ती करने और धूप का आनंद लेने के लिए सैर पर ले जाएं।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi)

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – गर्मी की छुट्टियों का हर व्यक्ति के जीवन में अहम स्थान होता है। खासकर बच्चों के जीवन में।

गर्मी साल का सबसे गर्म मौसम होता है, बच्चे इसका खूब आनंद लेते हैं। यह उनके लिए बहुत ही रोचक और मनोरंजक मौसम है क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा फल और आइसक्रीम खाने का मौका मिलता है। वे गर्मी की छुट्टियों के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद रहने का भी आनंद लेते हैं।

गर्मी की छुट्टी बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होता है। यह उनके लिए बेहद खुशी का समय है। इन छुट्टियों के दौरान बच्चे वह सब कर सकते हैं जिसमें उनकी रुचि हो। वे छुट्टियों के दौरान अपने माता-पिता, भाई-बहनों के साथ मौज-मस्ती करते हैं। गर्मी की छुट्टियां छात्रों के जीवन का सबसे सुखद समय होता है। क्योंकि कुछ समय के लिए स्कूल जाने से उन्हें थोड़ा आराम मिल जाता था।

गर्मी की छुट्टियों में गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ और भी कई जरूरी बातें होती हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद, छात्र थका हुआ महसूस करते हैं और अध्ययन में उनकी रुचि नहीं होती है, इसलिए, उन्हें अध्ययन के एक लंबे वर्ष के बाद अपने स्वास्थ्य और व्यवहार्यता में सुधार के लिए आराम की आवश्यकता होती है।

गर्मी की छुट्टियों में हर किसी को कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है फिर चाहे वो बड़े हो या बच्चे। गर्मी की छुट्टी मनाने का सबका अपना-अपना तरीका होता है, किसी को अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जाना अच्छा लगता है, किसी को विदेश जाना अच्छा लगता है तो कोई घर जाकर इसका लुत्फ उठाना पसंद करता है.

गर्मियों की छुट्टियों में ज्यादातर लड़कियां बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेलना पसंद करती हैं जबकि लड़के खुले मैदान में क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। मौसम के दौरान ऐसे कई फल हैं जिनका आनंद केवल गर्मियों में ही लिया जा सकता है। ये फल गर्मियों की छुट्टी को और भी रोचक बनाने में मदद करते हैं, ताजे फलों का जूस पीने और ताजे फलों को पीने से शरीर में ताजगी पैदा होती है।

गर्मी की छुट्टियों के लिए हर कोई पहले से ही कुछ न कुछ प्लान कर लेता है। खासकर बच्चे अपनी गर्मी की छुट्टियों को रोमांचक बनाने के लिए कुछ महीने पहले से ही नई योजनाएं बनाने लगते हैं। गर्मी की छुट्टियां सभी के लिए बड़ी राहत वाली होती हैं, इसलिए हर कोई इसे यादगार बनाने की कोशिश करता है।

गर्मी की छुट्टी पर 10 लाइनें (10 lines on summer vacation in Hindi)

  • 1) ग्रीष्म अवकाश, ग्रीष्म ऋतु के दौरान विद्यार्थियों को दिया जाने वाला दीर्घ अवकाश है।
  • 2) अत्यधिक तापमान के कारण सभी स्कूल और कॉलेज में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी जाती है।
  • 3) इसकी घोषणा ज्यादातर मई से जून महीने के बीच की जाती है।
  • 4) यह गर्मी के मौसम की चिलचिलाती धूप से बच्चों को बचाने का भी एक तरीका है।
  • 5) गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे बहुत खुश और आनंदित महसूस करते हैं।
  • 6) गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर बच्चे छुट्टियां मनाने अपने पैतृक गांव जाते हैं।
  • 7) वे भारत के कुछ प्रसिद्ध शहरों और ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा भी करते हैं।
  • 8) बहुत से बच्चे हिल स्टेशन, रिसॉर्ट और धार्मिक स्थलों पर भी जाते हैं।
  • 9) गर्मी की छुट्टियों में बच्चे स्वादिष्ट फल जैसे आम, तरबूज, नारियल आदि खाने के शौकीन होते हैं।
  • 10) बच्चे तरह-तरह के खेल खेलकर और अपने दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मौज-मस्ती करके अपना समय व्यतीत करते हैं।

गर्मी की छुट्टी पर 20 लाइनें (20 lines on summer vacation in Hindi)

  • 1) गर्मी की छुट्टियां स्कूल में एक साल के कठोर अध्ययन के बाद बच्चों के लिए सबसे अधिक याचना वाला लंबा ब्रेक है।
  • 2) स्कूल बच्चों को लगभग डेढ़ महीने की गर्मी की छुट्टी प्रदान करते हैं ताकि उन्हें पढ़ाई के बाद आराम दिया जा सके और उन्हें भीषण गर्मी से बचाया जा सके।
  • 3) ग्रीष्मावकाश बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए स्वयं को तैयार करने में भी मदद करता है क्योंकि वे नई कक्षा में पदोन्नत हो जाते हैं।
  • 4) गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपने शौक पूरे करते हैं और छुट्टियों को बेहतर तरीके से बिताते हैं।
  • 5) ग्रीष्मकालीन अवकाश भी बच्चों को विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शामिल होकर अपनी रचनात्मकता को बढ़ाने का मौका देता है।
  • 6) व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे नृत्य, संगीत, पेंटिंग आदि बच्चों को अधिक रचनात्मक बनाकर और नई चीजें सीखने में मदद करते हैं।
  • 7) गर्मी की छुट्टियों में बच्चे नए पर्यटन स्थलों पर भी जाते हैं और नए लोगों से मिलते हैं और उन्हें समझते हैं और नए अनुभव प्राप्त करते हैं।
  • 8) छुट्टियों के दौरान गृह नगरों में जाने से बच्चों को अपनी जड़ों और संस्कृति के बारे में पता चलता है।
  • 9) उच्च कक्षाओं के छात्र गर्मी की छुट्टी का उपयोग कोचिंग कक्षाओं में शामिल होकर करते हैं ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
  • 10) ग्रीष्मकालीन अवकाश बच्चों के लिए एक अवसर है जो उन्हें नई चीजें सीखने, नए अनुभव प्राप्त करने और अपनी जड़ों को जानने में मदद करता है।
  • 11) गर्मी की छुट्टियों का बच्चों द्वारा बड़े जोश, उमंग और उत्साह के साथ स्वागत किया जाता है।
  • 12) मैं आमतौर पर अपनी गर्मी की छुट्टी अपने माता-पिता के साथ अपने मामा के घर जाकर बिताता हूँ।
  • 13) मुझे अपने चचेरे भाई-बहनों के साथ खेलना अच्छा लगता है और उनके साथ दोस्ती का एक बड़ा बंधन भी है।
  • 14) वे मुझे अपने दोस्तों और सहपाठियों से भी मिलवाते हैं और हम सभी तरह-तरह के खेल खेलकर छुट्टियों का आनंद लेते हैं।
  • 15) हमें अपने माता-पिता के साथ हमारे घर के पास वाली नदी में स्नान करने और चिलचिलाती गर्मी को मात देने का भी मौका मिलता है।
  • 16) शाम को, हम सभी ठंडे आम पन्ना का आनंद लेते हैं, जो कच्चे आम से बना एक स्वस्थ और स्वादिष्ट घर का बना पेय है।
  • 17) हम अक्सर अपने आम के खेत में पेड़ों की ठंडी छाँव में दोपहर बिताते हैं और वहाँ पके हुए आमों का आनंद लेते हैं।
  • 18) हमें रात को ठंडी हवा और टिमटिमाते तारों के साथ खुले आसमान के नीचे छत पर सोने का भी मौका मिलता है जो शहर के अपार्टमेंट में बहुत कम होता है।
  • 19) गर्मियों की छुट्टियों में अपने चाचा के गाँव जाना हमें कंक्रीट के जंगल और प्रदूषण से घिरे शहर के जीवन से दूर प्रकृति के करीब लाता है।
  • 20) गर्मी की छुट्टियां हमें अपने दिमाग और शरीर को फिर से जीवंत करने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए बहुत जरूरी ब्रेक देती हैं।

इनके बारे मे भी जाने

  • Noise Pollution Essay
  • Nature Essay
  • India Of My Dreams Essay
  • Gender Equality Essay
  • Bhagat Singh Essay
  • Essay On Shivratri

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 100 शब्द (Summer Vacation Essay 100 words in Hindi)

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – मेरे देश में गर्मी की छुट्टियां मई या मध्य मई के आसपास शुरू होती हैं और जून की शुरुआत के आसपास खत्म होती हैं। दूर से आने वाले बच्चों को थोड़ा आराम मिल जाता है क्योंकि उन्हें उन कुछ दिनों के लिए स्कूल नहीं आना पड़ता है और अपने परिवार के साथ समय बिताना पड़ता है। शिक्षक कुछ न्यूनतम होमवर्क देने से नहीं चूकते ताकि छात्र अपनी पढ़ाई से पूरी तरह से अलग न हो जाएं। बच्चों को शाम को बाहर जाने और खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और थोड़े प्रतिबंध के साथ अधिक किताबें पढ़ने और कार्टून देखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। शिक्षक छात्रों से यह पूछने में विफल नहीं होते हैं कि स्कूल के फिर से खुलने के बाद उन्होंने अपनी छुट्टियां कैसे बिताईं।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 200 शब्द (Summer Vacation Essay 200 words in Hindi)

अधिकांश क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल पसीने से तर और एक वास्तविक संघर्ष हो सकता है। इसलिए कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद हो जाते हैं। इन कुछ दिनों में, छात्रों को पूरा करने के लिए बहुत सारे होमवर्क और प्रोजेक्ट दिए जाते हैं, लेकिन उन्हें अपनी पसंद के काम पर खर्च करने के लिए भी पर्याप्त समय मिलता है। कुछ छात्रों को अनुभव और आनंद के लिए इस अवकाश के दौरान ग्रीष्मकालीन शिविरों में जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। छात्रों के बीच गर्मी की छुट्टी का उत्साह प्रमुख है क्योंकि वे इसके लिए हफ्तों पहले से रोना शुरू कर देते हैं, लेकिन एक बार जब वे अपने घरों में होते हैं और अपने दोस्तों से मिले बिना दिन बिताने पड़ते हैं, तो स्कूल न जाने का खट्टा स्वाद शुरू हो जाता है।

माता-पिता शायद ही कभी फोन करने की अनुमति देते हैं, लेकिन जब वे ऐसा करते हैं, तो बच्चे अपने प्यारे दोस्तों से बात करने का अवसर हड़प लेते हैं, जिन्हें वे बहुत याद करते हैं। कुछ विद्यालयों में परीक्षा समाप्त होने के बाद ग्रीष्मावकाश होता है। जबकि अन्य स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के बाद परीक्षा होती है, इसलिए छात्रों को भी अपने पाठों को संशोधित करने और अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए समय देना पड़ता है। लेकिन एक छात्र को जैक नहीं होना चाहिए जो पूरे दिन काम करता है और उसे खेलने के लिए कोई समय नहीं मिलता क्योंकि इससे वह सुस्त हो जाएगा; इसके बजाय, उन्हें विश्राम के लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए जिसे वे अपनी मेहनत का प्रतिफल समझ सकें।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 250 शब्द (Summer Vacation Essay 250 words in Hindi)

हर साल अंतिम परीक्षा समाप्त होने से पहले, मैं गर्मी की छुट्टियों के दौरान उन चीजों की योजना बनाना पसंद करता हूं जो मैं कर रहा हूं। गर्मी की छुट्टियां बीत चुकी हैं, मैंने खुद से कुछ वादे किए हैं और मुझे खुशी है कि मैं उनसे जुड़ा रहा।

मैंने अपना ग्रीष्मकालीन अवकाश बिताया – गिटार सीखना

मैं हमेशा से गिटार बजाना चाहता था। इस वाद्य यंत्र ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है और यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा अपनाना चाहता था। परीक्षा के बाद, मैंने अपने पिता से एक गिटार खरीदने के लिए अनुरोध किया, जिसे उन्होंने बहुत प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार कर लिया। इसके बाद, मैंने एक संगीत कक्षा ज्वाइन की; सौभाग्य से, उसी मोहल्ले में एक संगीत शिक्षक थे, जहाँ मैं रहता हूँ। मेरी छुट्टी के हर एक दिन, मैं गिटार सीखने के लिए संगीत की कक्षा में जाता था। मैंने एक भी क्लास मिस नहीं की। मुझे स्वीकार करना चाहिए कि पेशेवर रूप से गिटार बजाना आसान नहीं है; फिर भी, मैंने इसका आनंद लिया क्योंकि यह एक जुनून था।

पहले से तैयारी कर रहा है

मैंने गिटार बजाने के अलावा आने वाले शैक्षणिक सत्र की तैयारी भी की। मैंने पहले ही किताबें खरीद ली थीं और हर दिन कुछ घंटों के लिए अध्ययन किया था। हालाँकि कब पढ़ना है इस पर कोई बाध्यता नहीं थी, मैं दोपहर के दौरान कभी भी पसंद करता था क्योंकि यह ज्यादातर शांत था। मैंने इसे इस तरह से प्लान किया था कि म्यूजिक क्लास के बाद मुझे खेलने के लिए कुछ समय मिल जाए।

गर्मी की छुट्टियां स्कूल शेड्यूल का हिस्सा हैं। छुट्टियां हर साल आएंगी, महत्वपूर्ण यह है कि आप उन्हें कैसे खर्च करते हैं। आप अपनी छुट्टियों को जितना उपयोगी ढंग से व्यतीत करेंगे, आप उतने ही अधिक प्रसन्न और संतुष्ट रहेंगे।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 300 शब्द (Summer Vacation Essay 300 words in Hindi)

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – ग्रीष्मकालीन अवकाश छात्रों के लिए वर्ष का सबसे सुखद समय होता है। यह लगभग डेढ़ महीने (आधी मई और पूर्ण जून) तक रहता है। व्यस्त कार्यक्रम की एक साल की लंबी अवधि के बाद स्कूल की सभी गतिविधियाँ बंद रहती हैं। यह आम तौर पर मई के तीसरे सप्ताह के पहले दिन से शुरू होता है और हर साल जून के आखिरी सप्ताह के आखिरी दिन समाप्त होता है। गर्मी की छुट्टियां मेरे लिए साल का सबसे सुखद समय होता है। मुझे यह सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि मैं गर्मियों में पूरे दिन तेज गर्मी से होने वाली हानिकारक सूरज की किरणों से सुरक्षित रहता हूं। मैं अपने प्यार करने वाले माता-पिता और भाई के साथ पूरी गर्मी की छुट्टी का आनंद लेता हूं। गर्मी के महीनों की असहनीय गर्मी से बचने के लिए हम आमतौर पर हर साल हिल स्टेशनों पर जाने की योजना बनाते हैं। यह मुझे अपनी पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का मौका देता है।

मैं अपने कमजोर विषयों को सुधारने के लिए ट्यूशन कक्षाओं में भी जाता हूँ। मैं अपने देश में नए स्थानों पर जाकर अपनी गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेता हूँ। इस साल, हमने लगभग 10 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में अपने होम टाउन की मौसी के घर जाने की योजना बनाई है। फिर हम कोलकाता में साइंस सिटी, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल और निक्को पार्क जाएंगे। हम अपने पैतृक स्थान पर भी जाते हैं जहाँ मेरे प्यारे दादा-दादी रहते हैं। मुझे उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना और उनके द्वारा अपने खेतों में उगाई गई ताजी सब्जियां और फल खाना पसंद है। मैं उनके साथ कुछ यादगार तस्वीरें क्लिक करूंगा और उन्हें हमेशा अपने साथ रखूंगा।

गर्मी की छुट्टियां हर साल मेरे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आती हैं और मुझे अपने सभी प्रियजनों से मिलने का पर्याप्त समय देती हैं। मैं 1 जून को अपने शहर वापस आऊंगा। मेरे माता-पिता ने विदेश दौरे की भी योजना बनाई है। हम एक सप्ताह आराम करेंगे और फिर 8 जून को दो सप्ताह के लिए सिंगापुर जाएंगे। हम 22 जून को वापस आएंगे और छुट्टी का होमवर्क गंभीरता से करना शुरू कर देंगे।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 500 शब्द (Summer Vacation Essay 500 words in Hindi)

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) – ग्रीष्म ऋतु के मध्य में अवकाश की अवधि को ग्रीष्म अवकाश कहा जाता है। साथ ही, गर्मी के महीनों (आधा मई और पूरा जून और कभी-कभी जुलाई के पहले एक या दो सप्ताह) के दौरान उच्च तापमान के कारण सभी कॉलेज और स्कूल बंद हो जाते हैं। इसके अलावा, बच्चे आराम करते हैं और साल के इस समय का आनंद लेते हैं क्योंकि उन्हें स्कूल या कॉलेज नहीं जाना पड़ता है। ज्यादातर बच्चे या तो किसी हिल स्टेशन जैसी ठंडी जगह पर चले जाते हैं या अपने चचेरे भाई और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए अपने पैतृक गांव चले जाते हैं। इसके अलावा, कुछ बच्चे घर पर रहना पसंद करते हैं और शौक की कक्षाओं में शामिल होते हैं या नए कौशल सीखते हैं। ग्रीष्म अवकाश पर इस निबंध में, हम ग्रीष्म अवकाश का आनंद लेने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा करने जा रहे हैं।

गर्मी की छुट्टियों में आप क्या कर सकते हैं

कुल मिलाकर गर्मी की छुट्टियां किसी के लिए उनसे ऊबने का एक लंबा समय होता है। लेकिन आप बहुत कुछ कर सकते हैं जो छुट्टियों के दौरान आपकी रुचि और व्यस्तता बनाए रखेगा। यहां हम उन विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्हें आप यात्राओं पर जाने के अलावा अपनी गर्मी की छुट्टियों में कर सकते हैं।

  • आप किसी गतिविधि वर्ग या समर कैंप में शामिल हो सकते हैं। साथ ही वो आपको डेली बेसिस पर एक्टिविटीज भी देंगे ताकि आपकी रुचि आपके साथ बनी रहे।
  • साथ ही, आप पढ़ने, लिखने, संग्रह करने और अवलोकन करने जैसी नई आदत डाल सकते हैं। ये आदतें न केवल आपके भावी जीवन में उपयोगी सिद्ध होती हैं बल्कि आपके ज्ञान में भी वृद्धि करती हैं।
  • इसके अलावा, आप अपने पसंदीदा खेल जैसे तैराकी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी और तायक्वोंडो आदि सीखने के लिए स्पोर्ट्स क्लब में शामिल हो सकते हैं।

वे स्थान जहाँ आप जा सकते हैं

ज्यादातर लोग या तो अपने पैतृक गांव जाते हैं या फिर परिवार के साथ किसी ठंडे हिल स्टेशन पर घूमने जाते हैं। लेकिन एक ही जगह पर कई बार जाना कुछ सालों बाद काफी बोरिंग हो सकता है। साथ ही अगर आप हर गर्मी की छुट्टियों में अलग-अलग जगहों पर जाते हैं तो आप उन जगहों के बारे में नई-नई चीजें सीख सकते हैं। साथ ही आप उस स्थान की नई और प्रसिद्ध चीजें या स्थान देख सकते हैं।

गर्मी गर्मी का महीना है और आप जितना हो सके घर के अंदर रहना चाहते हैं। लेकिन अगर आप धूप में खड़े होने की थोड़ी सी हिम्मत दिखाएंगे तो आप अपने जीवन में बहुत सारी जगहों की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा, छुट्टी लगभग 2 महीने की अवधि को कवर करती है और इस समय के भीतर आप अपने पैतृक गांव या कस्बे की यात्रा कर सकते हैं और एक नई जगह की यात्रा भी कर सकते हैं।

गर्मी की छुट्टियों का मजा लेने के तरीके

गर्मी की छुट्टियों का आनंद कोई भी ले सकता है, लेकिन मेरे अनुसार गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने का सबसे अच्छा तरीका कुछ सीखना या पढ़ना है। साथ ही, सीखना और पढ़ना न केवल आपके स्कूल और कॉलेज जीवन में मदद करता है बल्कि भविष्य में भी बहुत उपयोगी साबित होता है। लेकिन गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ उठाने को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है। एक तरफ ऐसे लोग हैं जो बाहर जाना पसंद करते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो अपना पूरा समय घर के अंदर बिताना पसंद करते हैं।

ग्रीष्मकालीन अवकाश बच्चों के लिए वर्ष का एक गुणवत्तापूर्ण समय है। इसलिए, उन्हें उस समय का सदुपयोग न केवल खेल खेलने में करना चाहिए बल्कि कुछ ऐसी गतिविधियों को भी करना चाहिए जो उन्हें और अधिक सक्रिय बनाएं। साथ ही इस समय ये जो कुछ भी करना चाहते हैं वो कर सकते हैं। वे अपने माता-पिता, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ इस गुणवत्तापूर्ण समय का आनंद ले सकते हैं।

गर्मी की छुट्टी निबंध पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQs)

Q.1 गर्मी की छुट्टियां छात्रों के लिए कैसे फायदेमंद हैं.

उत्तर. गर्मी की छुट्टियां छात्रों को पढ़ाई के अलावा कुछ और सीखने का समय प्रदान करती हैं।

प्र.2 गर्मियों की छुट्टियों में अपने गांव आना क्यों अच्छा होता है?

उत्तर. गर्मी की छुट्टियां हमारे गांव की यात्रा का सबसे अच्छा समय है क्योंकि यहां शांति, सुंदरता, प्राकृतिक दृश्य और ताजी हवा है।

Q.3 किस देश के स्कूल सबसे कम गर्मी की छुट्टियां प्रदान करते हैं?

उत्तर. दक्षिण कोरिया के स्कूल छात्रों को केवल 4 सप्ताह का सबसे छोटा ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान करते हैं।

Q.4 क्या 2020 की गर्मी की छुट्टियां पहले से थोड़ी अलग थीं?

उत्तर. हां, लॉकडाउन की वजह से हमें अपना पूरा समर वेकेशन घर पर ही बिताना पड़ा।

IMAGES

  1. How I spent my summer vacation in Hindi

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

  2. Essay On How I Spent My Summer Vacation In Hindi/मैंने गर्मियों की छुट्टियां कैसे बिताई l

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

  3. How I Spent My Summer Vacation In Hindi Essay On Summer, 44% OFF

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

  4. How I Spent My Summer Vacation In Hindi Essay On Summer, 44% OFF

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

  5. How I Spent My Summer Vacation In Hindi Essay On Summer, 44% OFF

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

  6. ESSAY ON SUMMER VACATION IN HINDI FOR SCHOOL KIDS BY HINDI TUBE ROHIT

    how did you spend your summer vacation essay in hindi

VIDEO

  1. How I spent my winter vacation essay in Hindi

  2. essay on how I spent my summer vacation/10 lines essay on how I spent my summer vacation/holiday

  3. छुट्टी पर निबंध/10 lines on holiday in hindi/essay on holiday/chutti par essay/holiday par nibandh

  4. Summer Vacation in English || Summer Vacation Paragraph

  5. How are you planning to spend your summer vacation? #shorts

  6. How did you spend your summer vacation?