• अन्वेषण करें हमारे बारे में समुदाय विविध लेख श्रेणियाँ
  • श्रेणियाँ (categories) खोजें
  • विकिहाउ के बारे में
  • लॉग इन/ खाता बनाएं
  • शिक्षा और संचार

कैसे वेलकम स्पीच लिखें (Kaise Welcome Speech Likhen)

यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Patrick Muñoz . पैट्रिक एक विश्व मान्यता प्राप्त वॉइस और स्पीच कोच हैं, जिनके ध्यान का मुख्य केंद्र सार्वजनिक भाषण देना, वोकल पावर, एक्सन्ट्स (लहजा), और डायलेक्ट (dialect), एक्सन्ट्स को कम करना, वॉइसओवर, एक्टिंग और स्पीच थेरेपी है। उन्होने Penelope Cruz, Eva longoria, और Roselyn Sanchez जैसे क्लाइंट्स के साथ काम किया है। उन्हे BACKSTAGE द्वारा लॉस एंजिल्स के फेवरेट (पसंदीदा) वॉइस और डायलेक्ट कोच के लिए वोट किया गया था, साथ ही ये डिज़्नी और टर्नर (Disney and Turner) क्लासिक मूवीस के लिए वॉइस और स्पीच कोच हैं, और Voice and Speech Trainers Association के सदस्य हैं। यह आर्टिकल ४४,६१३ बार देखा गया है।

किसी भी इवेंट को सही से शुरू करने के लिए एक अच्छी वेलकम स्पीच लिखना उत्तम तरीका है, और इसे मौके के मुताबिक आसान या औपचारिक बनाया जा सकता है | स्पीच की शुरुआत श्रोताओं का अभिवादन करके करें, और फिर उन्हें इवेंट की संक्षिप्त जानकारी दें | स्पीच के अंत में अगले वाचक के बारे में कुछ शब्द कहते हुए श्रोताओं को भाग लेने के लिए धन्यवाद कहें | जब आप स्पीच लिख रहे हों, ये ध्यान रहे की आप सही लहजे में बोल रहे हों ताकि स्पीच सही समय सीमा में समाप्त हो जाए | इसके इलावा लिखते समय अपनी स्पीच के उद्देश्य को भी दिमाग में रखें |

श्रोताओं का अभिवादन

Step 1 अगर मौका ओपचारिक...

  • अगर ज्यादा अहम् मौका है तो लहजे को और गंभीर बनाएं: भाषा को और ओपचारिक बनाएं और किसी प्रकार के भद्दे मजाक नहीं करें | उदाहरण के तौर पर, आप कह सकते हैं, "हमें आप सब को यहाँ देख कर बहुत ख़ुशी हो रही है | इस मुश्किल समय पर आप सब लोगों की मोजूदगी की हम सराहना करते हैं |"

Step 2 अनौपचारिक मौकों पर...

  • ऐसे इवेंट जिस में नजदीकी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हो, आप थोड़ी अनौपचारिक भाषा के इस्तेमाल के बारे में सोच सकते हैं | कुछ व्यंग्य शामिल करके स्पीच का लहजा थोड़ा मजाकिया बना दें |

Step 3 कोई ख़ास मेहमान...

  • ख़ास मेहमानों में प्रतिष्ठित लोग शामिल हो सकते हैं, वो लोग जिनकी मोजूदगी इस इवेंट के लिए ख़ास है, या जो इधर आने के लिए दूर से यात्रा करके आये हैं |
  • ध्यान से आप स्पीच के दौरान ख़ास मेहमानों के नाम, शीर्षक और उच्चारण का अभ्यास पहले से कर लें | [४] X रिसर्च सोर्स
  • उदाहरण के तौर पर आप कह सकते हैं, "हम अपने गणमान्य अतिथि, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का खास स्वागत करना चाहेंगे, जो कुछ ही देर में यहाँ अपने विचार व्यक्त करने वाली हैं |"
  • इसके साथ अगर आप लोगों के समूह का स्वागत करना चाहते हैं तो कह सकते हैं, "वैसे तो आप सब को यहाँ देख कर हम काफी खुश हैं, हम खास तौर से दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों का स्वागत करना चाहेंगे |"

Step 4 इवेंट की भूमिका पेश करें:

  • एक अनौपचारिक मौके जैसे जन्मदिन पार्टी के लिए, आप कह सकते हैं, "हमें बेहद ख़ुशी है की आप सब लोग यहाँ अर्नव की जिंदगी के एक और साल की ख़ुशी मनाने के लिए यहाँ आये हैं, चलिए फिर शुरू करते हैं |"
  • एक ओपचारिक इवेंट जैसे किसी संस्था द्वारा संचालित, के लिए आप कह सकते हैं, “हमें ख़ुशी है की आप सब लोग हमारे 10वें वार्षिक पेट् डे, जिसका आयोजन एनिमल रेस्क्यू ग्रुप ने किया है, में शामिल होने आये हैं |”

स्पीच की बॉडी लिखना

Step 1 उन लोगों को...

  • एक एक व्यक्ति को महत्त्व देने का एक उदाहरण है, “ये फण्ड रेज़र हम अमित और अनुप्रिया की मेहनत और लगन के बिना संभव नहीं कर पाते, क्योंकि उन्होनें पहले दिन से बेहद मेहनत कर इस मौके को हकीकत बनाया |”
  • लोगों या प्रायोजकों की लम्बी सूचो पढ़ने नहीं बैठ जाएँ, क्योंकि आपके श्रोता ऊब सकते हैं | सिर्फ कुछ मुख्य बातों पर ध्यान केन्द्रित करें |

Step 2 इवेंट के कुछ...

  • उदाहरण के तौर पर, किसी कांफ्रेंस में, आप बता सकते हैं भोजन कब पेश किया जायेगा, या कोई खास सेशन किस दिन आयोजित किया गया है |
  • किसी शादी की रिसेप्शन में, आप बता सकते हैं की डांस कब शुरू होगा और भोजन कब चालू किया जायेगा |

Step 3 अपने अभिवादन के कथन को फिर दोहराएं:

  • इसके बजाय, आप एक अनौपचारिक स्पीच के अंत में कह सकते हैं, “मैं अब आप सबका डांस फ्लोर पर इंतजार करूंगा!”

स्पीच का अंत

Step 1 अगर लाज़मी हो...

  • आप ये भी कह सकते हैं की आपको उम्मीद है की श्रोता इस इवेंट से कुछ हासिल कर के जायेंगे | उदाहरण के तौर पर, “मैं आशा करता है की आज ऐसी चर्चा और विचार सामने आये जिससे हम इस शहर को एक बेहतर स्थान बना पाएंगे!”

Step 2 अगर ज़रुरत हो तो अगले स्पीकर को पेश करें:

  • एक ओपचारिक इवेंट में, आप कह सकते हैं, "अब, हमारे स्पीकर, अमित चौधरी जो की मुंबई, भारत से हैं, और जो दिमाग की शोध के जाने माने विशेषज्ञ हैं, आइये उनका स्वागत करें |"
  • किसी अनौपचारिक इवेंट जैसे पार्टी के लिए, आप कह सकते हैं, “आगे पेश हैं मुकेश, जो की अक्षय के 10 साल से तगड़े दोस्त रहे हैं | उनके पास आज रात हमारे साथ अक्षय की कुछ रोचक कहानियां बांटने के लिए ज़रूर होंगी!"

Step 3 श्रोताओं के भाग लेने के लिए धन्यवाद कहें:

  • इसके बजाय, आप कह सकते हैं, “जो भी लोग यहाँ आज माही और किशोर की 50 शादी की सालगिरह के जश्न में शामिल होने आये हैं उन्हें में दिल से धन्यवाद करता हूँ! जश्न की शुरुआत हो!”

Step 4 अपनी स्पीच को एक उपयुक्त समय के अन्दर ही रखें:

  • अगर आप दुविधा में हैं, तो ऑर्गनायिज़र या होस्ट से पूछें की स्पीच की समय सीमा क्या होनी चाहिए |
  • इवेंट से कुछ दिन पहले से अपने स्पीच का अभ्यास अपने भरोसेमंद दोस्तों और परिवारजनों के सामने करें |

संबंधित लेखों

मनचाही लड़की से बात करें

  • ↑ https://www.judgify.me/blog/write-welcome-speech-event/
  • ↑ https://www.mobilebeat.com/deliver-wedding-reception-welcome-speech/
  • ↑ http://grammar.yourdictionary.com/style-and-usage/writing-an-effective-welcome-speech.html
  • ↑ https://penandthepad.com/how-5574707-write-welcome-speech.html
  • ↑ https://www.publicwords.com/2011/11/26/how-to-introduce-a-speaker-the-art-of-giving-and-receiving-a-great-introduction/

विकीहाउ के बारे में

Patrick Muñoz

  • प्रिंट करें

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

सम्बंधित लेख.

मनचाही लड़की से बात करें

हमें फॉलो करें

wikiHow

  • हमें कॉन्टैक्ट करें
  • यूज़ करने की शर्तें (अंग्रेजी में)
  • Do Not Sell or Share My Info
  • Not Selling Info

मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण

एक स्वागत भाषण एक समारोह या एक कार्यक्रम की शुरुआत में मेजबान द्वारा दिया गया भाषण है, जो उन लोगों के प्रति गर्मजोशी और कृतज्ञता दिखाने के लिए है, जिन्होंने अपनी उपस्थिति को चिह्नित करने के लिए दर्द उठाया है।

मुख्य अतिथि के स्वागत भाषण (welcome speech in hindi) में मुख्य अतिथि का परिचय, उनका पद, उपलब्धियां, समाज में योगदान और मंच पर मुख्य अतिथि का स्वागत कैसे करें शामिल हैं।

Welcome Speech for Chief Guest In Hindi

हम इस आर्टिकल में आपको  मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण (welcome speech for guest ) के बारे में बेहद सरल भाषा में माहिति प्रदान करेंगे। यह भाषण हर कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होगा।

मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण (Welcome Speech in Hindi)

विद्यालय में आये हुवे मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण.

सभी आए हुए सम्मानितगण अतिथि महोदय को मैं नमस्कार करता हूं।

मैं आज इस पर्व पर पॉलिटेक्निक लखनऊ में वार्षिक महोत्सव के शुभ अवसर पर आप सभी को एक बार फिर से बधाई देना चाहूंगा।

इस कॉलेज की 25वीं वर्षगांठ पर आप सब सम्मानित गण अतिथि तथा कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा इस महोत्सव में शामिल होकर मनाने की कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं। आज हम सब मिलकर अपने कॉलेज की रजत जयंती मना रहे है। यह काफी खुशी और प्रसन्नता  का दिन है।

विद्यालय की स्थापना के सपने की नींव को मैंने 25 वर्ष पहले एक पौधे के रूप में लगाया था, जो आज पूरे 25 वर्ष के बाद बड़े वृक्ष के रूप में सबके सामने अपनी छवि प्रदर्शित करता है।

आज हमारे कॉलेज में पूरे राज्य के कई बड़े शहरों से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। इस कॉलेज का नाम राज्य स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर भी यहां के विद्यार्थियों द्वारा प्रसिद्ध किया गया है।

इस कॉलेज पिछले 25 वर्षों में अपनी प्रसिद्धि की कीर्ति चारों ओर एक सम्मानित और एक अच्छे संस्थान के रूप में की जाती है।

हर साल की तरह इस साल भी हमारे शिक्षक गणों का दल अपने बच्चों के प्रति तथा उनके माता-पिता के विश्वास तथा उनके द्वारा की गई सराहना तथा पूर्ण मेहनत और सच्ची लगन से अपने बच्चों के प्रति और इस संस्थान के प्रति आत्मसमर्पण करते रहे हैं और करते रहेंगे।

मैं उन सभी शिक्षक गणों को एक बार फिर से धन्यवाद कहना चाहूंगा, जिन के सहयोग के बिना यह संस्थान उन ऊंचाइयों को कदापि नहीं छुपाता।

जिन ऊंचाइयों पर आज संस्थान जाना जाता है, मेरे साथ कुछ ऐसे महत्वपूर्ण क्षणों को आपने बिताया है, जिन्हें मैं कदापि नहीं भूल सकता और उनसे मैं हमेशा से कुछ सीखता आया हूं और सीखता रहूंगा। उनको अपना आदर्श मानकर मैं इस जीवन की कठिन समस्याओं को हल करने की कोशिश करूंगा।

इस रंगीन शाम के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मैं आप सबको कुछ और बातें बताने का की इजाजत चाहता हूं।

आज के मुख्य अतिथि श्री गुप्ता जी है। जब मैंने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुप्ता जी को कार्ड के साथ संपर्क किया तब गुप्ता जी ने तुरंत ही अपने सारे कार्य छोड़ कर इस कार्यक्रम मैं सहमत होने के लिए सहमति जताई। मैं उन का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।

गुप्ता जी महिला सशक्तिकरण और श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज बछरावां रायबरेली के प्रधानाध्यापक हैं तथा एक शिक्षक होने के साथ-साथ उन्होंने कई अनाथालय, वृद्ध आश्रम खोले हैं।

जब मैंने गुप्ता जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए उनसे संपर्क किया तो वह अपने कॉलेज के समय के उपरांत अनाथालय तथा वृद्ध आश्रम में मुझे मिले।

मेरा हृदय विकार रूप से भर गया और मैंने उनके चरणों को आशीष लेते हुए उनसे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुग्रह किया।

ऐसे महान पुरुष आज भी दुनिया में हैं, जिन्होंने कई ऐसे महान कार्य किए हैं, जिनको वाकई में सहानुभूति मिलनी चाहिए।

मैं आप सभी जनता जनार्दन से अपील करना चाहूंगा कि आपकी तालियों की गड़गड़ाहट तब तक न बंद हो जब तक की पूरा स्टेज हिल ना जाए।

मैं स्टेज पर बुलाना चाहूंगा श्री गुप्ता जी को, जो कॉलेज के प्रिंसिपल होने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और वृद्ध आश्रम अनाथालय के फाउंडर भी हैं।

वार्षिक खेल महोत्सव के दिन मुख्य अतिथि के लिए स्पीच

आदरणीय महोदय और मेरे प्यारे साथियों,

सबको मेरा नमस्कार।

आज इस वार्षिक महोत्सव पर मैं इस एस. जे. एस. अकेडमी की ओर से आप सभी का अभिनंदन करता हूं तथा आप सभी ने एकेडमी को इतना प्रेम दिया है मैं आप सबका आभारी हूं।

इस वार्षिक 14वें संस्करण पर खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। खेल एक प्रतियोगिता होने के साथ-साथ मानसिक गतिविधियों का निवारण भी करती है। यदि हर वर्ष इसी प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं होती रहे, तो यह एक अलग दिशा की ओर होगा, जिससे बच्चों का प्रोत्साहन भी बढ़ेगा।

हालांकि खेल प्रतियोगिता दो प्रकार की होती है एक व्यक्तिगत तथा दूसरी सामूहिक। परंतु खेल व्यक्तिगत हो या सामूहिक खेल खेलना अनिवार्य है। खेल से शारीरिक व मानसिक तनाव के साथ-साथ कुछ विविध लाभ भी प्राप्त होते हैं, जिससे उसके अंदर नई सोच समझ आत्मविश्वास तथा तर्कशक्ति का उत्कृष्ट होता है और वह कार्य करने के प्रति आत्मा समर्पित होता है।

यह व्यक्ति को अपने द्वारा तय किए गए लक्ष्य की ओर अग्रसर करता है तथा उसके प्रति आत्मसमर्पण करने की शक्ति प्रदान करता है। इसी कारण से हम हर साल खेल प्रतियोगिताओं करवाते हैं, जिससे कि बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ता रहे है और वह खेल के प्रति अपना रुझान बनाए रखें और वह हर प्रतियोगिता में अव्वल उतरे।

हमारी अकैडमी बच्चों को फिजिकली तथा मेंटली फिटनेस के लिए प्रातः योगाभ्यास करवाती है तथा उनके खान-पान के लिए भी अच्छी व्यवस्था करती है, जिससे कि वह किसी भी खेल में अपने सामर्थ्य के प्रति अपना सम प्रदर्शन कर सके और इस एकेडमी का नाम और अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके।

इस एकेडमी का पूरा प्रयास अपने बच्चों के जीवन को लेकर तथा उनके करियर को एक बेहतर दिशा देने के लिए हमेशा से कार्यरत रहा है और रहेगा।

इंडिया टाइम्स तथा दैनिक जागरण जैसे बड़े न्यूज़ पेपरों में हमारी अकैडमी एस.जे.एस ने राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसकी चर्चा पूरे भारत में हुई है।

यह सिर्फ इस एकेडमी के शिक्षक गणों तथा इस एकेडमी के बच्चों के माता-पिता के आशीर्वाद के बिना संभव ही नहीं था। उनके अथाग प्रयास से ही आज यह एकेडमी राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

मैं अनुरोध करता हूं कि आपकी तारीफों की गड़गड़ाहट कम नहीं पढ़नी चाहिए। मैं सभी शिक्षक गणों को बुलाना चाहूंगा, जिन्होंने अपनी मेहनत और सच्ची लगन से अपने बच्चों को एक ही दिशा में एक उच्च मुकाम तक पहुंचाया है।

मैं अत्यधिक गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि आज मैं इस एकेडमी का डायरेक्टर हूं और उससे ज्यादा खुशी मुझे इस बात की है कि आज इस वार्षिक महोत्सव पर इस एकेडमी में चीफ गेस्ट कोई महान व्यक्ति या कोई मोटिवेशनल स्पीकर नहीं है बल्कि ओलंपिक की महान पहलवान गीता फोगाट जिन्होंने अपनी मेहनत से और सच्ची लगन से उस क्षेत्र में अपना वर्चस्व लहराया है।

जिस क्षेत्र में पुरुषों का वर्चस्व वाकई में जाना जाता है, मुझे बताने में यह खुशी हो रही है कि गीता फोगाट जी की मेहनत को एक फिल्म के द्वारा दर्शाया गया है। जिस फिल्म का नाम दंगल है।

इस फिल्म में गीता फोगाट तथा उनकी बहनों के द्वारा अपने सपनों के पीछे भागने के प्रति तथा उनके परिवार को उनके सपनों को प्रोत्साहित करने के लिए बेहद भावनात्मक तरीके से दिखाया गया है। मैं आशा करता हूं कि आप सब गीता फोगाट जी पर बनी फिल्म दंगल जरूर देखें।

इन बहनों ने अपना वर्चस्व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक रोशन किया है। इन्होंने ओलंपिक में दो स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक तथा तीन कांस्य पदक हासिल किए हैं।

इनकी संघर्ष की कहानी इतनी भावनात्मक बनी है। इन्होंने अपने जीवन में इतना परिश्रम और कड़ा शासन कर अपने सपनों की ओर अपने आप को प्रतिबंध किया है। हम उनके सम्मान में इकट्ठा हुए हैं और मैं गीता फोगाट जी को इस मंच पर बुलाना चाहूंगा और अपने विचारों को प्रकट करने का अनुग्रह करूंगा।

मैं आशा करता हूं कि आप की तालियों की गड़गड़ाहट की आवाज पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुजनी चाहिए। मिस गीता फोगाट जी के मंच पर आने पर जोरदार तालियों से उनका अभिनंदन करें।

मैं उनसे आशा करता हूं कि वे अपनी प्रेरणादायक कहानी हम सबके बीच साझा करें और इस एकेडमी के बच्चों को अपनी भावनात्मक कहानी सुना कर प्रेरणा अवश्य दें।

स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्य अतिथि के लिए विद्यालय में देने जाने हेतु स्वागत भाषण

आदरणीय प्राचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्यारे मित्रों,

भारत एक विभिन्न समुदायों का देश है, जिनमें अलग-अलग प्रकार की जातियां निवास करती है तथा विभिन्न प्रकार के देवी देवता भी यहां पर निवास करते हैं।

पुराणों और कथाओं के अनुसार इस देश को भारतवर्ष के नाम से जाना जाता है। यहां पर अनेकों देवी-देवताओं ने अपने आपको इस भारतवर्ष में एक सुंदरता कि छाप छोड़ने की कोशिश की है।

भारत विभिन्न जातियों और धर्मों का देश है। यहां पर विभिन्न प्रकार की जातियां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई पाई जाती हैं तथा अनेकों धर्म अपने धर्म प्रचार के लिए इस देश को गौरवान्वित करने के लिए अपने धर्म का प्रचार करते रहें। चाहे फिर वह बौद्ध धर्म हो या सिख धर्म हो या फिर जैन धर्म। सब ने अपने क्षेत्र में इस भारतवर्ष को एक अलग पहचान दी है।

यह भारत वाकई में सोने की चिड़िया है। परंतु कुछ वर्षों पहले इस भारत पर नजर मुगलो पुर्तगाली की पड़ गई, जिन्होंने हमारे देश की विभिन्न टुकड़े कर दिए। परंतु लगभग 70 साल पहले 15 अगस्त सन 1947 को हमारे भारत देश को इन मुगलों और पुर्तगाली के जंगलों से भारत के वीर जवानों ने अपने बलिदानों को देकर आजाद करवाया था।

जिसे कुछ महान पुरुषों ने एक सुंदर स्वरूप प्रदान किया। भारत एक विकसित देश की ओर चल पड़ा। यहां पर समानता धर्मनिरपेक्ष गुटनिरपेक्ष तथा अखंडता की बात कही है।

भारतीय संविधान ने सभी को समानता का अधिकार दिया है। इसको लिखने वाले महान तथा दलित समाज के नेता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर है।

मैं उनको सादर प्रणाम करता हूं और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयत्न कर रहा हूं। आज इस स्वतंत्रता दिवस पर मैं आप सबको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुझे इस मंच से ऐसे महान व्यक्तियों के बारे में बताने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथि महोदय हमारे जिले की 177 विधानसभा के प्रमुख विधायक जी को संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ।

मुझे बड़ी प्रसन्नता और खुशी है कि मैं ऐसे व्यक्ति को संबोधित करने जा रहा हूं, जिन्होंने अपने कार्य और अपने क्षेत्र के प्रति आत्मसमर्पण से कार्य किया है। उनकी साक्षरता अत्यधिक है और वह एक समझदार और निडर व्यक्ति हैं।

उन्होंने हमारे क्षेत्र में बड़ी ईमानदारी के साथ कार्य कर अपने कार्य का परचम लहराया है तथा वे एक गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष भी हैं, जो गरीब तथा अनाथ बच्चों का पालन पोषण करती है और उनके परिवारों को जीवन दिनचर्या चलाने के लिए रोजगार भी उपलब्ध करती है।

आज मैं उनके बारे में कुछ सुंदर बातें बताने जा रहा हूं। हमारे विधायक जी अर्थात हमारे चीफ गेस्ट जी ने आईआईटी मद्रास से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की तथा पढ़ाई के उपरांत वे सरकारी संगठन में शामिल हो गए और एक साक्षर विधायक के रुप में जाने जाने लगे।

उन्हें अपने खाली समय में लिखना तथा पढ़ना पसंद है। उन्होंने कई नोबेल लिखे हैं, जिनको राष्ट्रीय स्तर पर पब्लिक भी किया गया है तथा उनके द्वारा कुछ लिखी गई किताबें जो गरीबी तथा बेरोजगारी पर हैं। ऐसे प्रतिष्ठित और सकारात्मक सोच रखने वाले हमारे विधायक अर्थात हमारी चीफ गेस्ट के हमारे बच्चों के लिए एक बेहद और सकारात्मक उदाहरण हैं।

15 अगस्त को हम सब स्वतंत्रा दिवस हर साल मनाते आ रहे हैं तथा इस पर्व पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी हमारे विद्यालय के बच्चों द्वारा कुछ सांस्कृतिक नाटक तथा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। विद्यार्थी अलग जाति धर्म समुदाय से संबंध रखते हैं परंतु विद्यालय में वे एक समान है।

अपनी वाणी को विराम देते हुए तथा इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मैं आप सब से अनुरोध करता हूं कि आप सब खड़े होकर उन शहीदों सैनिकों को श्रद्धांजलि दें तथा 2 मिनट का मौन रखकर उसके उपरांत राष्ट्रगान गाकर हमारे सैनिकों का मान बढ़ाएं।

उसके बाद हमारे चीफ गेस्ट हमारे बीच आए और हमारे विधायक जी अपने मीठे शब्दों से हमारे बच्चों को तथा आम जनता को अपने भाषण से प्रसन्न करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको  मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण (Welcome Speech for Chief Guest In Hindi ) पसंद आये होंगे। इसे आगे शेयर जरूर करें और कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण

पुरस्कार समारोह के लिए स्वागत भाषण

शिक्षक दिवस पर छात्र द्वारा स्वागत भाषण

भारतीय संविधान पर भाषण

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

स्वागत भाषण (वेलकम स्पीच नमूना) School College Welcome Speech in Hindi

स्वागत भाषण (वेलकम स्पीच नमूना) School College Welcome Speech in Hindi

इस लेख में हमने स्कूल और कॉलेज के लिए स्वागत भाषण (वेलकम स्पीच नमूना) School College Welcome Speech in Hindi के उदाहरण या सैंपल फॉर्मेट दिया गया है।

Table of Content

स्वागत भाषण (वेलकम स्पीच) में एक अलग ही ज़बरदस्त ताकत होनी चाहिए जिससे सामने बैठे हुए दर्शक को सुनने में अच्छा लगे और वह आपकी बातों को ध्यान से सुनें। आईये आपको मुख्य अतिथि स्वागत भाषण के कुछ उदहारण और फॉर्मेट बताते हैं।

1. स्वर्ण जयंती दिवस पर मुख्य अतिथि स्वागत भाषण Welcome Speech in Hindi for Golden Jubilee Conference and Celebration

मुझे गर्व है कि मैंने एक ऐसे कार्य के चुना जिसमें मैं आने वाले समय के हमारे जिम्मेदार नागरिकों यहां बच्चों को कुछ सिखाने का मौका मिला। मैं आज उन सभी माता-पिताओं का भी अभिनंदन करना चाहता हूं और उनका शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने अपने बच्चों के साथ-साथ हमारे स्कूल के सदस्यों का समर्थन किया।

2. वार्षिक खेल दिवस पर मुख्य अतिथि स्वागत भाषण Welcome Day Speech in Hindi for Annual Sports Day

आप सभी को गुड मॉर्निंग / गुड इवनिंग / शुभ संध्या / शुभ प्रभात,

मैं अपने स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ माता-पिताओं को भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।

3. वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि स्वागत भाषण Welcome Speech in Hindi for Annual Function Chief Guest

माननीय अतिथि श्री_________, अध्यक्ष_________, प्रधानाचार्य महोदय_______, अध्यापकगण तथा मेरे प्रिय सहपाठियों आप सभी का हमारे स्कूल के वार्षिक समारोह उत्सव पर सहे दिल से स्वागत है।

4. पुरस्कार वितरण समारोह के लिए अतिथि स्वागत भाषण Welcome Speech in Hindi for Award Ceremony Day

मेरी नज़रों में उस व्यक्ति की हार और जीत दोनों ही समान है जिसने आगे बढ़कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। ऐसा इसलिए है क्यूंकि हर वह छात्र जिसने इस प्रतियोगिता में या किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया होगा, वह छात्र एक विजेता है। वह विजेता इसलिए है क्यूंकि उसने उस कार्य को करने की कोशिश तो की।

लेकिन चाहे वे इन स्कूलों के बच्चे हों या उन स्कूलों के, ये बच्चे हमारे ही देश का भविष्य हैं। इन बच्चों को सामान्य ज्ञान के प्रति उत्सुक करने के लिए मेरी समिति द्वारा यह प्रतियोगिता बनाई गई थी। 

5. फ्रेशर्स की पार्टी स्वागत भाषण Welcome Speech in Hindi for Freshers Party

आज हम सभी यहां पर फ्रेशर्स पार्टी के लिए इकठ्ठा हुए हैं। यह एक रीति का हिस्सा है। यह रीत सदियों से चली आई है कि जब परिवार में कोई भी नया सदस्य आता है तो उसका स्वागत किया जाता है। उसका स्वागत करना, परिवार के अन्य सदस्यों का दायित्व होता है।

साथियों, अगर मै हमारे कॉलेज में होने वाली पढ़ाई के स्तर की बात करूं और अध्यापकों की बात करूं, तो ऐसा कॉलेज आपको लगभग ही कहीं देखने को मिले। यहां के अध्यापक उदारता और विनम्रता की मूरत हैं और वे असल मायने में अध्यापक होने के मूल्यों को पुनः परिभाषित कर रहे हैं। यहां के अध्यापकों का आपके जीवन में काफी ज्यादा महत्व रहने वाला है। मुझे यहां के अध्यापकों से काफी कुछ सीखने को मिला है। 

welcome speech in hindi for conference

Similar Posts

भारतीय सभ्यता पर भाषण indian culture speech in hindi, राजनीति पर भाषण speech on politics in hindi, खेल के महत्व पर भाषण speech on importance of sports in hindi, हिन्दी दिवस पर भाषण hindi diwas speech in hindi, वर्षा- जल संचयन पर भाषण speech on rain water harvesting in hindi, पूर्व छात्र मिलन समारोह भाषण speech on alumni meet in hindi, leave a reply cancel reply.

  • Study Material

welcome speech in hindi for conference

स्वागत भाषण (वेलकम स्पीच) – Welcome Speech in Hindi

Welcome Speech in Hindi: दोस्तो आज हमने स्वागत भाषण (वेलकम स्पीच) कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है।

स्वागत भाषण (वेलकम स्पीच) – Welcome Speech in Hindi

स्वागत भाषण एक ऐसा वक्तव्य है जो किसी भी कार्यक्रम, बैठक, सभा या उत्सव की शुरुआत को दर्शाता है। इसकी बहुत प्रकृति दर्शकों को संबोधित करने और एक संदेश देने के लिए है जो विशेष अवसर भाषण के लिए उपयुक्त है।

सरल शब्द में, किसी विशेष अवसर या कार्यक्रम को शुरू करने के लिए स्वागत भाषण दिया जाता है और यह किसी व्यक्ति को किसी समारोह में स्वागत करने के लिए दिया जाता है।

आपको स्वागत भाषण की आवश्यकता क्यों है?

सबसे अधिक बार, समारोहों और समारोहों को शुरू से अंत तक खुशी और उत्साह से भरा होना चाहिए। प्रत्येक मेजबान या आयोजक का यह कर्तव्य है कि वह सभी प्रतिभागियों को संतुष्ट और मनोरंजन का अनुभव कराए।

Welcome Speech in Hindi

मुझे एक परिदृश्य का वर्णन करने दें, कल्पना करें कि आपको व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया था; आप समय पर पहुंचे। स्पीकर फिर प्रमुख बिंदुओं पर सीधे बात करता है।

क्या आपको नहीं लगता कि आप देर से आए या पहला भाग छूट गया? स्वागत भाषण की आवश्यकता , परिचय कहते हैं, जो किसी भी विधानसभा के लिए उपयुक्त है।

यहां आप विस्तार से जानेंगे, स्वागत भाषण देने का तरीका और विभिन्न भाषण नीचे दिए गए हैं।

मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण – Welcome speech for the chief guest Hindi

आप सबको सुप्रभात।

आज _______ अकादमी की ओर से, मैं आप सभी का इस वार्षिक खेल दिवस, वर्ष _____ में स्वागत करता हूँ। खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है जो हमें स्वास्थ्य और जीवन शक्ति देता है ।

स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है। इसलिए, हमारे स्कूल में, छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल की भी सुविधाएं दी जाती हैं।

शारीरिक शिक्षा बच्चों के जीवन में आत्मविश्वास और प्रेरणा लाती है यही कारण है कि हर साल हम अपने स्कूल में एक वार्षिक खेल दिवस का आयोजन करते हैं ताकि बच्चे अपने खेल कौशल को और विकसित कर सकें।

एक और खुशी की बात यह है कि इस वर्ष हमारे स्कूल को सर्वश्रेष्ठ संस्थान का दर्जा दिया गया है और हमारा प्रयास हमेशा ऐसा रहेगा कि हमारे संस्थान को हर साल यहां कीमती दर्जा मिल सके।

मैं अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ उन अभिभावकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।

इसलिए हमारे मुख्य अतिथि, हमारे राज्य के खेल मंत्री श्री ________ का सम्मान करें, जिन्होंने पहले ओलंपिक में हमारे देश के लिए तीन स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक जीते हैं ।

संगोष्ठी के लिए स्वागत भाषण  – Welcome speech for the seminar in Hindi

आदरणीय मुख्य अतिथि, सम्मानित प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, और मेरे सभी प्रिय मित्रों!

यह संपूर्ण विद्यालय समिति के हित में उपस्थित आपमें से प्रत्येक के लिए मेरा हार्दिक स्वागत है ।

इसी तरह हम अपने उन न्यायाधीशों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने आत्म-सुधार के लिए इस स्कूल कार्यशाला को निर्देशित करने के लिए हमारे प्रोत्साहन को स्वीकार किया है ।

स्कूल छात्रों को जानकारी प्राप्त करने और प्रभावी ढंग से स्कूल अभ्यास के साथ जुड़े रहने के लिए लगातार सेमिनार आयोजित करता है ।

प्रत्येक विषय ने इस विद्यालय के छात्रों के लिए सबसे बड़ी रुचियों को चुना। इसके अलावा गारंटी दी जाती है कि विषय सदस्यों को पसंद और पसंद किया जाता है।

पिछले वर्ष, संगोष्ठी ” एक्सेंट सुधार ” पर आधारित थी जिसने छात्रों को अंग्रेजी भाषा में एक उत्कृष्ट उच्चारण प्राप्त करने में बहुत मदद की है।

कक्षा का कारण हमारे छात्रों को कर्मचारियों के रूप में इकट्ठा करना था, आसानी से और प्रभावी ढंग से अंग्रेजी में संवाद करने के लिए, बातचीत करते समय इसमें शामिल महत्व, तनाव, ठहराव और पिच पर जोर देना।

व्यक्तिगत विकास , छात्रों को जीवन बदलने वाले कौशल को समझने में मदद करता है और यह मुख्य रूप से लक्ष्य निर्धारण, नेतृत्व विकास, बेहतर आत्मविश्वास, प्रभावी संचार और जीवन कोचिंग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगा।

इस संगोष्ठी के माध्यम से, छात्र अपने कमजोर स्थानों की पहचान करने में सक्षम होंगे, जिसमें सुधार के साथ-साथ उनकी जीवन शैली में आवश्यक सामान्य बदलाव भी शामिल होंगे।

इसके अलावा, छात्रों को अपने सामाजिक कौशल को बेहतर बनाने के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। एजेंडा संगोष्ठी का वाद-विवाद, विभिन्न विशेषज्ञों और वास्तविक जीवन के उदाहरण के माध्यम से प्रोत्साहन शामिल होंगे।

मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि संगोष्ठी लाभदायक होगी और अगले कुछ घंटे आप में से हर एक के लिए सुखद और फलदायी होंगे।

आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

कॉलेज के समारोह के लिए आपका स्वागत भाषण – Welcome speech for college function Hindi

माननीय अतिथि श्री _________, अध्यक्ष _________, प्रिंसिपल सर _______, शिक्षक और मेरे प्रिय सहपाठियों, आप सभी का हमारे कॉलेज के वार्षिक समारोह में हार्दिक स्वागत है ।

मेरा नाम ईश्वर कुमार है और मैं बारहवीं कक्षा का छात्र हूं और इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का सचिव भी हूं।

आज मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज हमारे कॉलेज को 25 साल पूरे हो गए हैं और आज हम सिल्वर जुबली मना रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि आज का दिन हमारे कॉलेज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।

यह बहुत सम्मान की बात है कि हमारे कॉलेज ने बड़ी सफलता के साथ अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन यह कोई अंत नहीं है बल्कि शुरुआत का पहला चरण है जिसके बाद हमारा कॉलेज आगे बढ़ेगा।

हमारे कॉलेज की सफलता के पीछे हमारे कॉलेज के सभी लोगों का बराबर हाथ है क्योंकि केवल एक साथ काम करने से ही सफलता मिलती है।

हमें हमेशा अपने कॉलेज को आगे ले जाने के लिए अपना चरम करना चाहिए। अब हमारे लिए इस पौराणिक कार्यक्रम को शुरू करने का समय आ गया है ।

कार्यक्रम शुरू करने से पहले, मैं मंच पर हमारे माननीय मुख्य अतिथि श्री ______ को सम्मानित करना चाहूंगा ताकि वह अपने विचारों और आशीर्वाद के साथ त्योहार शुरू कर सकें।

सम्मेलन के लिए स्वागत भाषण – Welcome speech for the conference Hindi

सम्मानित अतिथि, सम्मानित प्रधानाध्यापक, शिक्षक और मेरे प्रिय मित्र…

आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ!

मैं, ___________ और मेरे सह-मेजबान _________ सम्मेलन में आप में से हर एक का स्वागत करते हैं और बहुत सराहना के एक नोट को चौड़ा करना चाह सकते हैं।

__________ कॉलेज के प्रिंसिपल हमारे निमंत्रण को स्वीकार करने और सम्मेलन को समाप्त करने के लिए आते हैं।

दोस्तों, हमारे अतिथि सम्मान ने अनुसंधान के क्षेत्र में एक शक्तिशाली योगदान दिया है और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के विभाग के साथ काम कर रहा है ।

इस तरह, मैं आपको इस अविश्वसनीय शोधकर्ता से मिलाने में गर्व महसूस करता हूं।

इस वर्ष इस सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रत्येक नवसिखुआ के लिए , मुझे आपको यह बताना होगा कि लगातार हमारे कॉलेज हर साल राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन की व्यवस्था करते हैं।

जाहिर है, यह बिना कहे चला जाता है कि इस दिन की तैयारी में महान प्रयास हुए क्योंकि तैयारी रातोंरात नहीं हो सकती थी।

इसे हर विवरण के सावधानीपूर्वक निरीक्षण की आवश्यकता होती है क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही पूरे प्रयासों को खराब कर सकती है ।

तो आइए हम उन सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हैं जो अपने प्रदर्शन में चमकने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

सम्मेलन की एक श्रृंखला के बाद, एक पुरस्कृत समारोह भी होगा , जहाँ हमारे कॉलेज के छात्रों ने जोनल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रुचि ली, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

सम्मेलन सुबह 10 बजे तक चलेगा, जो भाषणों से प्रेरित होगा, जहां हमारे आगंतुक सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे।

एक प्रश्न और उत्तर का दौर भी होगा जहां हमारे छात्र प्रश्न पूछ सकते हैं और हमारे अतिथि के साथ चर्चा में भाग ले सकते हैं।

अंत में, चाय और नाश्ता परोसा जाएगा। इसलिए, कृपया कार्यक्रम के अंत तक बैठें और हमारे प्रतिभागियों का समर्थन करें।

दोस्तो, यह सब मेरी ओर से है, आप सब का शुक्रिया मरीज श्रोता होने के लिए । मैं आपको इस प्रस्तुति दौर के बाद देखूंगा, तब तक दिन का आनंद लें।

फ्रेशर्स के लिए स्वागत भाषण – Welcome speech for freshers

आदरणीय प्रधानाचार्य, सम्मानित शिक्षक और मेरे प्यारे दोस्तों।

आज हम सब फ्रेशर की पार्टी के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं । यह एक रिवाज का हिस्सा है और यह सदियों से प्रचलित है कि जब परिवार में कोई नया सदस्य आता है तो उसका स्वागत किया जाता है।

उसके स्वागत के लिए परिवार के अन्य सदस्यों की जिम्मेदारी है। आज हम सभी एक ही काम के लिए एकत्र हुए हैं, यह प्रथम वर्ष के छात्रों की एक नई पार्टी है।

मैं प्रबंधन समिति का शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे आप सभी का स्वागत करने का विश्वास दिलाया है, और मैं वादा करता हूं कि मैं अपने संबोधन के दौरान अपने विश्वास को और भी ज्यादा टूटने नहीं दूंगा।

दोस्तों, अगर मैं हमारे कॉलेज में शिक्षा के स्तर के बारे में बात करूं, तो बस अनगिनत हैं, यहाँ के शिक्षक दया और विनम्रता की कल्पना हैं , वे वास्तव में शिक्षक होने के मूल्यों को फिर से परिभाषित कर रहे हैं।

कुल मिलाकर, मुझे लगता है कि मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आपने हमारे कॉलेज के हिस्से के रूप में जो विश्वास व्यक्त किया है, यह कॉलेज अपनी दो भुजाओं को खोलता है और होनहार छात्रों का स्वागत करता है।

मैं आप सभी से आशा करता हूं कि आप हमारे कॉलेज के मूल्यों को समझेंगे और हमारे कॉलेज की प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे। दोस्तों, अब मैं अपना भाषण रोक देता हूं।

मेरे विचार सुनने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

बाल दिवस के लिए आपका स्वागत है भाषण – Welcome speech for children’s day in Hindi

सभी को सुप्रभात!

हम अपने प्रिय छात्रों का बाल दिवस के लिए स्वागत करते हैं ।

पूरी दुनिया में बच्चे महत्वपूर्ण हैं। इसलिए, यह विभिन्न देशों में समान भव्यता के साथ मनाया जाता है।

भारत में, हम इसे 14 Novembe r पर एक विशेष कारण से मनाते हैं । इस तारीख से जुड़ा इतिहास, यह पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती है, जो भारत के पहले प्रधानमंत्री थे।

वह बच्चों से प्यार करता था और छोटे बच्चों के साथ अपना समय बिताना पसंद करता था, जिसे प्यार से चाचा नेहरू कहा जाता था ।

1959 में उनकी मृत्यु के बाद, उनकी जयंती पर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया; बच्चों के लिए अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए।

उनका मानना ​​था कि बच्चे भगवान की रचना हैं और उनकी मासूमियत किसी का भी दिल तोड़ देती है। एक बच्चे की प्यारी मुस्कान हर किसी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लाती है, यह माता-पिता और शिक्षकों दोनों के लिए शांत करने वाले बाम के रूप में काम करता है ।

स्कूल को बच्चों के लिए एक दूसरा घर माना जाता है; शिक्षक न केवल शिक्षा और ज्ञान प्रदान करते हैं बल्कि कुछ परिस्थितियों में माता-पिता भी बन जाते हैं क्योंकि हर बच्चे की एक अलग प्रतिभा होती है। उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियों के अनुसार बच्चे को ढालना चाहिए।

इसलिए, शिक्षकों को अपने छात्रों को प्रतिभा का खजाना पारित करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि बच्चों को घर के साथ-साथ स्कूल में भी प्रेरणा की आवश्यकता होती है।

बाल दिवस को बहुत सारे मज़ेदार और आकर्षक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है जैसे इनडोर गेम्स, आउटडोर गेम्स, डांस, ड्रामा, निबंध लेखन, आदि।

यह एक ऐसा दिन है जो बच्चों के खिलाफ सभी बाधाओं को दूर करता है और उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार जश्न मनाने की अनुमति देता है, और अब आप सभी मौज-मस्ती की घटनाओं का आनंद ले सकते हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।

शिक्षक दिवस के लिए स्वागत भाषण – Welcome speech for teachers day in Hindi

आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकों और मेरे सभी प्रिय मित्रों!

शिक्षक दिवस के इस खुशी के मौके को मनाने के लिए आज हम आप सभी का स्वागत करते हैं । आज 5 सितंबर है और यह वह दिन है जब हम शिक्षक दिवस के इस दिन को खुशी के साथ मनाते हैं।

इस सौभाग्यशाली अवसर पर, मैं आप सभी का स्वागत करने का अवसर देने के लिए अपने वर्ग के शिक्षक को धन्यवाद देना चाहता हूं।

यह दिन केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है।

हमारे शिक्षक हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं, जिसके लिए वे हमसे कुछ भी पाने की इच्छा नहीं रखते हैं। एक छात्र के रूप में, हमें हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए।

हमारे शिक्षक हमारे आदर्श हैं और इसीलिए हम उनके आभारी हैं। वे हमें इस दुनिया में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं और हमारी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

अब मैं अपने सम्मानित कक्षा शिक्षक और प्रधानाचार्य को इस मंच पर आने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं और इस शुभ अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित करने की कृपा करता हूं ।

विदाई के लिए स्वागत भाषण – Welcome speech for a farewell in Hindi

शुभ प्रभात, आदरणीय शिक्षकों और मेरे प्रिय मित्रों,

आज मैं फेयरवेल पार्टी के लिए आपका स्वागत करता हूं , यह हमारे “स्कूल जीवन” का आखिरी दिन है।

हमने बचपन से अब तक के जीवन में कई ज्ञानवर्धक बातें सीखी हैं। इसका श्रेय हमारे प्रिय शिक्षकों को जाता है जिन्होंने हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और हमें जीवन जीने का तरीका सिखाया।

“स्कूल जीवन” हमारे जीवन का सबसे अच्छा पड़ाव है, जिसमें माता-पिता और शिक्षकों की डांट के साथ-साथ उन दोस्तों का समर्थन भी है जो हमेशा हमारा समर्थन करते हैं।

यह स्कूली जीवन में है कि हम दोस्त बनाना सीखते हैं, जिनसे हम लड़ते हैं और बहस करते हैं और कुछ ही पलों में उन्हें प्रभावित करते हैं।

आज स्कूली जीवन समाप्त होने वाला है , इसलिए हम अपने शिक्षकों और दोस्तों के साथ जाने में बहुत दुखी महसूस कर रहे हैं।

  • स्वतंत्रता दिवस भाषण – Independence Day Speech in Hindi
  • विदाई समारोह फेयरवेल स्पीच – Best Farewell Speech in Hindi
  • शिक्षक दिवस (टीचर्स डे) पर भाषण – Teachers Day Speech in Hindi

लेकिन जीवन में आगे बढ़ना नियति है, इसलिए आज मैं इस पार्टी को अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ खुश होकर मनाना चाहता हूं और चाहता हूं कि मेरे सभी दोस्तों को उनके भावी जीवन में सफलता मिले । धन्यवाद।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

Teachers Day Speech in hindi

शिक्षक दिवस (टीचर्स डे) पर भाषण – Teachers Day Speech in Hindi

Independence Day Speech in Hindi

स्वतंत्रता दिवस भाषण – Independence Day Speech in Hindi

Farewell Speech in Hindi

विदाई समारोह फेयरवेल स्पीच – Best Farewell Speech in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Log in to leave a comment

Recent Post

General knowledge pdf download in hindi, 200 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उपयोगी, ssc je notes pdf download [hindi/english], notes on articles ( a, an, the ) english grammar pdf download, uttar pradesh gk pdf {उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान} notes in hindi, indian geography (भारत का भूगोल) in hindi pdf download, disha publication द्वारा संचालित सामान्य ज्ञान 2024 pdf download, up board 10th all subjects model paper pdf में download करें.

  • Privacy Policy

Welcome Speech in Hindi

10+ Welcome Speech in Hindi (हिंदी में स्वागत भाषण)

(Welcome Speech in Hindi) आतिथ्य का स्वागत हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो अन्यों को हमारे बीच स्वागत करने का एक सुंदर और प्यारा तरीका प्रदान करता है।

(Welcome Speech in Hindi) यह संवेदनशीलता और मैत्री का माहौल बनाता है जो हमें एक-दूसरे के साथ जुड़ने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।

इस ब्लॉग पोस्ट (Welcome Speech in Hindi) में हम संक्षेप में जानेंगे कि कैसे एक सरल और प्रभावशाली स्वागत भाषण के माध्यम से हम अपने आगंतुकों को हर्षित कर सकते हैं।

Welcome Speech in Hindi

Table of Contents

Welcome Speech in Hindi for chief Guest

(Welcome Speech in Hindi) :

सभी उपस्थित महोदयों और महिलाओं को मेरा सवागत है। आज हम सभी मिलकर एक खास मौके पर हैं, जहां हमारे विशेष अतिथि हैं जो हमें अपने समर्पण और उत्साह से प्रेरित करेंगे।

आज का दिन हमारे लिए विशेष है क्योंकि हमारे साथ हैं [चीफ गेस्ट का नाम], जो हमें अपने अनुभव से सिखने का सुनहरा अवसर देने आए हैं।

[चीफ गेस्ट का नाम] महोदय/महोदया हमें यह बताएंगे कि कैसे कड़ी मेहनत, समर्पण, और सही दिशा में प्रयास करने से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। उनके आगे हमें आत्मनिर्भर बनने के लिए एक नई प्रेरणा मिलेगी।

इस अद्भुत समय में, हम सभी को एक-दूसरे के साथ मिलकर मित्रता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का भी संकल्प लेना चाहिए। हम सभी मिलकर एक सशक्त और समृद्धि योजना की दिशा में कदम से कदम मिलाकर बढ़ेंगे।

इस मुख्य अतिथि के साथ हमारी सभी टीमें भी हमें नए उत्साह और ऊर्जा से भरी हुई हैं, और हम सभी मिलकर इस यात्रा को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे।

आप सभी का धन्यवाद करता हूँ कि आपने इस खास अवसर पर हमें अपनी अज्ञानता से बुझता हुआ करने के लिए आग्रहित किया है। आशा है कि आपके साथ बिताए गए समय से हम सभी कुछ नया सीख पाएंगे और इससे हमारी ऊर्जा और उत्साह में वृद्धि होगी।

Welcome Speech in Hindi for fres hers.

सभी नए साथीयों को हमारे संग कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत है। हम सभी बहुत खुश हैं कि तुम सभी यहां हो रहे हो और हमारे साथ इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हो।

तुम सभी हमारे लिए नए फूलों की तरह हो, जो हमारे गुलदस्ता में नई रंग और खुशियाँ लाएंगे। इस सफल यात्रा का हर कदम तुम्हारे साथ होगा, और हम सभी मिलकर सुनहरे लम्हों को याद करेंगे।

जब हम स्कूल या कॉलेज में नए आते हैं, तो हमें थोड़ा सा डर और अनजाने में ही होता है, लेकिन यह स्वाभाविक है। हम सभी यहां मिलकर एक परिवार का हिस्सा बनेंगे और हम सभी एक दूसरे के साथ मिलकर सफलता की ऊंचाइयों की ऊर्जा से भर जाएंगे।

यहां, हम सभी एक साथी की भावना के साथ हैं और हम सभी मिलकर सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करने का संकल्प करते हैं। इस संगीत सभी को एक जुड़वार बनाए रखने के लिए, हम सभी को मिलकर मित्रता, सहयोग, और प्रेरणा की भावना को बढ़ावा देना चाहिए।

तुम सभी को एक नए और रोमांटिक साल की शुरुआत पर बधाई होती है! हम सभी यहां मिलकर एक नए आरंभ के लिए तैयार हैं, और हम सभी एक-दूसरे के साथ मिलकर सफलता की ऊंचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

(Welcome Speech in Hindi)

Welcome Speech in Hindi

Welcome Speech in Hindi for annual function in School or College

प्रिय अध्यापक, मान्यवर, और सभी प्रिय छात्र-छात्राएं,

सबसे पहले, मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ हमारे इस वार्षिक समारोह में। यह एक खास मौका है जब हम सभी एक साथ आकर हमारे साल के सफल संघर्षों और उपलब्धियों को साझा कर सकते हैं।

आज का दिन हम सभी के लिए बहुत खास है, क्योंकि इसमें हम सभी मिलकर हमारे समृद्धि और सफलता की बातें साझा करेंगे। हमारे शिक्षकगण और स्टाफ का यह समारोह उनके संघर्ष और समर्पण का परिचय देने का एक शानदार मौका है।

आज हम यहां हैं ताकि हम एक-दूसरे के साथ अपने साझे जीवन के सुंदर पलों का आनंद ले सकें और एक साथ अपने उत्कृष्टता की कहानी लिख सकें।

इस समारोह में हमें संगीत, नृत्य, और रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों का आनंद लेने का भी मौका मिलेगा, जो हमारी साहित्यिक, सांस्कृतिक और कला क्षेत्रों में विकसिति को दर्शाएंगी।

इस समय हम एक-दूसरे के साथ मिलकर संगीत के माध्यम से जुड़ेंगे और एक अद्वितीय अनुभव का आनंद लेंगे।

आप सभी से एक अनुरोध है कि आप इस समारोह का पूरा आनंद लें और इसका हिस्सा बनें, ताकि हम सभी एक बड़े परिवार की भावना को महसूस कर सकें।

धन्यवाद और शुभकामनाएं!

Welcome Speech in Hindi for Seminar

प्रिय सभी महोदय और महिलाएं,

हम सभी को आज यहां एक महत्वपूर्ण सेमिनार के अवसर पर हार्दिक स्वागत है। इस सेमिनार का उद्देश्य हम सभी को नई जानकारी, नए दृष्टिकोण और नए विचारों के साथ अवगत कराना है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं, ज्ञान ही एक ऐसा आधार है जो हमें आगे बढ़ने में मदद करता है। यह सेमिनार हमें विभिन्न क्षेत्रों में नई रोशनी डालने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा।

आज के दौर में, जब तकनीकी और विज्ञान में तेजी से बदलाव हो रहा है, हमें नौकरी में सफलता प्राप्त करने के लिए नए और उन्नत गुणों का सामर्थ्य करना हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है। इस सेमिनार के माध्यम से हम सभी इस समझ को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे।

सेमिनार के दौरान हम विभिन्न प्रश्नों का सामना करेंगे, नए दृष्टिकोण देखेंगे और अपने अनुभवों को साझा करेंगे। हम सभी एक-दूसरे से सीखेंगे और इस संवाद के माध्यम से हम अपनी सोच और कौशल में सुधार कर सकेंगे।

आप सभी से अनुरोध है कि आप इस सेमिनार का पूरा लाभ उठाएं और अपने सवालों को हमसे साझा करें, ताकि हम सभी मिलकर एक समृद्धि भरा और ज्ञान से भरपूर तात्कालिक सत्र बना सकें।

Welcome Speech in Hindi for Farewel l

प्रिय सभी उपस्थित अध्यापक, मित्र, और प्रिय छात्र-छात्राएं,

आज हम यहां हैं एक अद्वितीय और विशेष मौके पर – विदाई के इस प्यारे समय में। आज हमें एक अद्वितीय व्यक्ति को सलामी देने और उनके उत्तरार्थी जीवन की शुरुआत के लिए बधाई देने का मौका है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं, विदाई का समय हमें आपसी बंधनों और स्नेह के लिए आपसी श्रद्धांजलि देने का है। आज हमें एक दोस्त, एक साथी, और एक शिक्षक को यहां से अलविदा कहना है, जिन्होंने हमारे जीवन में अद्वितीय मोमेंट्स को सजीव बनाया है।

[विदाई करने वाले व्यक्ति का नाम] के जाना हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति है, लेकिन हम जानते हैं कि उनका नया सफर भी उतना ही रोचक होगा जितना कि उनका साथी होना था।

उनसे मिलकर हमने न सिर्फ ज्ञान प्राप्त किया है, बल्कि उनके साथ बिताए गए समय में हमने सच्ची मित्रता की अनमोल गहराईयों को महसूस किया है।

[विदाई करने वाले व्यक्ति] के लिए, हम सभी यहां मिलकर उन्हें हमारी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजते हैं। हम जानते हैं कि उनका भविष्य उज्ज्वल है और वे जो भी करेंगे, उन्हें सफलता ही हासिल होगी।

आप सभी का धन्यवाद करता हूँ कि आपने इस विशेष मौके पर हम सभी को यहां बुलाया और इस खास पल में शामिल होने का सौभाग्य दिया।

[विदाई करने वाले व्यक्ति] को यह आशा है कि उन्हें हमारी यादें सदैव साथ रहेंगी और उनका भविष्य चमकता रहे। हम सभी उनकी सफलता की कामना करते हैं और उनके साथी होने का श्रृंगार करते हैं।

Welcome Speech in Hindi for student’s Farewe ll

प्रिय छात्र-छात्राएं, और सभी हमारे प्रिय अध्यापक,

आज हम यहां हैं एक दुःखद और सुखद समय में – हमारे प्यारे छात्र-छात्राओं को विदाई कहने का समय है। यह एक ऐसा पल है जब हम सभी को हमारी मिली-भगी सालों को याद करने का, और साथ ही आने वाले समय के लिए स्वागत करने का भी समय है।

[विदाई करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम], आप लोग हमारे लिए नहीं बस साथी थे, बल्कि एक परिवार का हिस्सा बन गए थे। आपकी मुस्कान, आपका उत्साह और आपका सहयोग हमें हमेशा याद रहेगा।

आप लोग ना सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि खेल-कूद, कला, और अन्य सभी क्षेत्रों में भी बेहद उत्कृष्ट रहे हैं। हम सभी को गर्व है कि हमारे साथ ऐसे उदार, समर्पित और प्रेरणास्पद छात्र-छात्राएं रही हैं।

[विदाई करने वाले छात्र-छात्राओं], आप ने यहां बिताए वक्त में दोस्तों के साथ एक खास रिश्ता बनाया है, और हम सभी यह चाहते हैं कि यह दोस्ती हमें आगे भी साथ रहे।

आपके आगे के कदमों में हम सभी यह आशा करते हैं कि आप जीवन के हर क्षण को धैर्य, उत्साह और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें। आप लोग हमें गर्वित महसूस करने का कारण बने रहेंगे।

धन्यवाद, और आपका भविष्य सफल रहे। हमेशा हंसते रहें, हमेशा आगे बढ़ते रहें। शुभकामनाएं!

Welcome Speech in Hindi for children’s Day

प्रिय बच्चों और सभी आदरणीय व्यक्तियों,

आज हम सभी यहां हैं बच्चों दिवस के खास मौके पर, जो हमारे छोटे-मोटे दर्शकों को आदर्श बनाने का एक खूबसूरत मौका प्रदान करता है। आज हम सभी बच्चों को उनकी जीवनशैली, उत्साह, और सपनों की ऊँचाइयों का समर्थन करने का संकल्प करते हैं।

बच्चों, तुम सभी हमारे भविष्य हो, हमारे सपने हो, और हमारी आशा हो। तुम्हें इस समय को उत्साह, मस्ती, और सीखने का अवसर मिले, और हम सभी यहां हैं तुम्हें इस सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सहायक होने के लिए।

बच्चों, तुम्हारे सपने अच्छे हैं, और हम चाहते हैं कि तुम उन्हें हकीकत में बदलो। हम सभी को यहां एक समृद्धि भरे और रंगीन दिन का आनंद लेने का अवसर मिला है।

आज के इस मौके पर हम बच्चों के साथ एक साथी के रूप में उपस्थित हैं, और हम यह समझते हैं कि तुम्हें सही मार्ग पर दिखाने के लिए हमारी जिम्मेदारी है।

बच्चों की दुनिया है प्यारी, हर कोने में है रौंगत भरी। सपने हैं हमारे बड़े-बड़े, हंसते-हंसते करो सबका स्वागत।

Welcome Speech in Hindi for Children’s Day

प्रिय छात्र-छात्राएं और सभी हमारे प्रिय शिक्षकों,

आज हम यहां हैं शिक्षक दिवस के अद्वितीय मौके पर, अपने प्रिय गुरुओं को समर्थन और सम्मान देने के लिए। इस खास दिन के इस विशेष समय में, हम सभी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं उन उदार आत्माओं को, जो हमें ज्ञान, समर्पण और मार्गदर्शन का अद्वितीय साक्षर हैं।

हम सभी को आपके द्वारा सिखाए गए हर एक अद्भुत सबक के लिए कृतज्ञ हैं। आपकी सीखने की भावना, आपका समर्पण और आपकी उत्साही शिक्षा हमें नए ऊँचाइयों की ओर मुख करने के लिए प्रेरित करती है।

आप सभी शिक्षकों को हमारे जीवन में एक में एक गुरु बनाने के लिए हम आपकी आभासी मूर्ति की कृतज्ञता करते हैं। आपकी मेहनत, संघर्ष, और समर्थन का अभास हमारे जीवन में अद्भुत परिणामों की तैयारी करने में मदद करता है।

आप सभी की मेहनत, समर्थन, और समर्पण के लिए हम सभी आपके ऋणी हैं और आपके साथ बिताए गए ये सुनहरे पल हमें याद रहेंगे। आपके बिना हमारा जीवन अधूरा है, और आपके साथ बिताए गए समय में हमने अपने आत्मविकासन के लिए एक मार्गदर्शक पाया है।

इस खास मौके पर, हम आपको समर्थन, सम्मान, और प्रेम भेजते हैं। आप हमें सिखाते रहें, हमारे साथ रहें, और हमेशा हमें अपनी शिक्षा के साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रदर्शन करते रहें।

धन्यवाद, और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Welcome Speech in Hindi for Science Exhibition in School

प्रिय विद्यार्थियों और शिक्षकगण,

आज हम सभी यहां हैं एक रोमांचक और ज्ञानपूर्ण क्षण मनाने के लिए – हमारे स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के खास मौके पर। इस अद्वितीय समय में, हमें यहां आये हुए हर एक विद्यार्थी को उनकी नवाचारी और उत्कृष्टता का परिचय कराने का सौभाग्य है।

आज के प्रदर्शनी में हमें विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान परियोजनाओं को देखकर बहुत सारा ज्ञान हासिल होगा। यह समर्थन और प्रेरणा का मौका है, जिससे हम सभी नए और आगे बढ़ने की ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।

यहां हमें विभिन्न विज्ञानिक गतिविधियों, मॉडल्स, और प्रदर्शनों का संदर्भ मिलेगा जो हमें विज्ञान के रोचक और महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराएगा।

हम आप सभी से एक अनुरोध करते हैं कि आप इस समय का पूरा आनंद लें, विद्यार्थियों के प्रयास को समझें, और उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शनों के लिए समर्थन प्रदान करें।

इस अद्वितीय प्रदर्शनी के माध्यम से हम सभी एक नए दृष्टिकोण से विज्ञान को देखेंगे और उत्कृष्टता की ओर एक कदम बढ़ाएंगे।

Welcome Speech in Hindi for prize distribution Day

प्रिय विद्यार्थियों और समर्थन करने वालों,

आज हम सभी यहां हैं हमारे स्कूल के पुरस्कार वितरण दिवस के मायने भरे पल मनाने के लिए। यह एक खास मौका है जब हम अपने छात्रों को उनकी मेहनत और उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करते हैं और उन्हें उनके परिश्रम का फल देते हैं।

आज का दिन हमें यह सिखाता है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कुछ भी संभव है। हमारे छात्रों ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिबद्धता और शिक्षा में दिखाई दी है, और आज हम उन्हें उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा व्यक्त कर रहे हैं।

[छात्र/छात्रा का नाम], [छात्र/छात्रा का नाम], और [छात्र/छात्रा का नाम] जैसे बहुत से अद्वितीय तालें हमारे स्कूल में उजागर हुई हैं जिन्होंने अपनी शिक्षा में श्रेष्ठता प्राप्त की है।

इस दिन के मौके पर हम सभी छात्रों को उनके प्रशिक्षण, उत्कृष्टता, और सहयोग के लिए सम्मानित करते हैं। हम आप सभी से यही प्रार्थना करते हैं कि आप इस सफलता को अपने जीवन में और भी उच्च लेवल पर बढ़ाने के लिए प्रेरित हों।

आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं, हम सभी को गर्व है कि हमारे स्कूल में इतने प्रतिभाशाली और कुशल छात्र हैं। आप सभी ने दिखाया है कि संघर्ष की राहों में भी असली काबिलियत और साहस होता है।

धन्यवाद और बहुत बढ़िया जॉब, सभी को!

welcome Poem in Hindi

स्वागत है तुम्हें, ओ अभिमानी युवा, हमारे साथ आने का है यह समय बहुत ही प्यारा।

आओ बैठें इस संगीत की चादर पर, सुनाएं एक नए प्यारे सफर की कहानी हमारी तरफ।

यहाँ है स्वागत तुम्हारा, हमारे दिलों का दरवाजा, जिसमें बसी है मिठास और सबसे है प्यारा साथ।

आपकी मुस्कान, आपकी बातें सुनाती हैं कहानी, हम सभी मिलकर बनाएंगे यही दिन को यादगार और मस्तानी।

यहाँ है स्वागत तुम्हारा, हमारे आंगन में, जहाँ बुंदें खुशियों की होंगी, हर कोने में।

चलो मिलकर बनाएं नए सपनों का गीत, स्वागत है तुम्हें, हमारी यही है बात नीत।

Welcome Speech in Hindi

Teachers Day Speech in Hindi

Best Retirement Speech in Hindi

Best Annual Speech in Hindi

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

welcome speech in hindi for conference

स्वागत भाषण – Welcome Speech in Hindi

Welcome Speech in Hindi

स्कूल, कॉलेज या फिर किसी शैक्षिक संस्था में समय – समय पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें शहर, कस्बा या फिर राज्य के कई बड़ी हस्तियां अथवा प्रतिष्ठित एवं कामयाब लोग मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हैं, और छात्रों का मनोबल बढ़ाते हैं।

ऐसे आयोजन में मुख्य अतिथि के स्वागत – सत्कार के लिए कई बार भाषण देकर उनका अभिवादन किया जाता है और उन्हें सम्मान दिया जाता है। इसलिए आज हम आपको अपने इस पोस्ट में स्कूल, कॉलेजों में वार्षिक समारोह, स्वतंत्रता दिवस , गणतंत्र दिवस , पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर आने वाले मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए प्राचार्य द्धारा, छात्रों द्धारा दिए जाने वाले भाषण ( Swagat Speech ) अलग-अलग शब्द सीमा पर उपलब्ध करवा रहे हैं जो कि इस प्रकार है –

वार्षिक महोत्सव के दिन मुख्य अतिथि के लिए छात्र द्वारा दिए जाने वाला स्वागत भाषण – Welcome Speech in Hindi For Annual Function

सभी को मेरा प्रणाम / नमस्कार / गुड मॉर्निंग / गुड इवनिंग / शुभ संध्या / शुभ प्रभात

माननीय अतिथि श्री_________, अध्यक्ष_________, प्रधानाचार्य महोदय_______, सम्मानित अध्यापकगण और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी का हमारे स्कूल के वार्षिक समारोह उत्सव पर मै तहे दिल से स्वागत करता हूं।

मै अपने विद्यालय …………. के कक्षा 10 का छात्र हूं। मेरा नाम … है। मै कक्षा प्रमुख एवं स्कूल का कैप्टन भी हूं। यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि आज मुझे अपने स्कूल के वार्षिक उत्सव के जश्न पर आप लोगों के समक्ष अपनी भावनाओं को प्रकट करने का मौका मिला है।

इस मौके पर मुझे यह बताते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि आज हमारे स्कूल ने अपने 30 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। आज का दिन हम सभी छात्रों और स्कूल प्रशासन तथा समस्त स्टॉफ के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है।

स्कूल प्रशासन, समस्त अध्यापकगण एवं छात्रों की कड़ी मेहनत एवं लगन की बदौलत ही आज हमारा स्कूल …… सफलता के इस मुकाम पर पहुंचा है। पिछले 30 सालों में हमारे स्कूल ने देश को न जाने कितने सफल डॉक्टर, इंजीनियर और IAS समेत तमाम बड़े अफसर दिए हैं, जो कि इस स्कूल के छात्र होने के नाते मेरे लिए भी बेहद गर्व की बात है, और मै अपना सीना चौड़ा कर कह सकता हू्ं कि मै इस स्कूल का …………विद्यार्थी हूं।

आज हमारा स्कूल ……शहर के प्रतिष्ठित और सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की लिस्ट में शुमार है क्योंकि हमारे स्कूल में न सिर्फ पढ़ाई बल्कि खेल-कूद और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को भी उतना ही महत्व दिया जाता है और छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया जाता है, इसी वजह से इस स्कूल से निकलने वाले ज्यादातर छात्र अपना शानदार करियर बनाने में सफल होते हैं और हमारे तमाम सीनियर्स इस बात को बखूबी साबित किया है।

इसके साथ ही स्कूल में अध्यापकों का छात्रों के प्रति व्यवहार और स्कूल का सांस्कृतिक और अनुशासित माहौल होने से एक अलग सुख की अनुभूति होती है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

फिलहाल स्कूल को सफलता के इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए स्कूल प्रशासन, अध्यापक, छात्र समेत स्कूल के हर व्यक्ति का सामान रुप से अपना सहयोग दिया है। वहीं मै आशा करता हूं कि आगे भी हमारा स्कूल इसी तरह तरक्की के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।

वहीं स्कूल के वार्षिक उत्सव के इस खुशी के मौके पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम के शुरु होने से पहले मै हमारे स्कूल में विराजे मुख्य अतिथि ……….. जी, जो कि इस शहर के मेयर होने के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी हैं, जिनके द्धारा किए गए नेक कामों के बारे में आप सभी ने जरूर सुना होगा, फिलहाल मुख्य अतिथि जी किसी औपचारिक परिचय के मोहताज नहीं है। उनके द्धारा समाज के लिए दिए गए योगदान उल्लेखनीय है।

हम सभी को बेहद खुशी हो रही है आज वे हमारे स्कूल के वार्षिक उत्सव के मौके पर यहां पधारे, अत: इस मौके पर मै उन्हें पूर्ण आदरभाव एवं सम्मान के साथ इस मंच पर बुलाना चाहता हूं ताकि वह अपने महान विचारों और आशीर्वाद के साथ इस वार्षिक उत्सव का आगाज करें।

आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।

वार्षिक महोत्सव के दिन मुख्य अतिथि के लिए प्राचार्य द्वारा दिया जाने वाला स्वागत भाषण – Welcome Speech in Hindi For Guest

आप सभी को मेरा नमस्कार / गुड मॉर्निंग/ गुड इवनिंग/ शुभ संध्या/ सुप्रभात

इस सभागार में मौजूद सम्मानित अतिथियों एवं आदर्श श्रोताओं का इस वार्षिक महोत्सव की सुप्रतिम बेला पर मै सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं।

जैसे कि आज हम सभी लोग हमारे स्कूल ………………..के 25वें वार्षिक महोत्सव का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह हमारे संस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण क्षण है। वहीं आज मुझे इस अहम मौके पर आप सभी को संबोधित करने का सुनहरा अवसर पाकर मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है और मै खुद को बेहद गौरान्वित महसूस कर रहा हूं।

इस संस्था को ऊंचाइयों तक पहुंचाने और सफलतापूर्वक स्थापित करने के लिए स्कूल प्रशासन, अध्यापक, छात्र एवं स्कूल के प्रत्येक व्यक्ति ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। सभी के कठोर संघर्ष, प्रयास और मेहनत के बल पर ही आज हमारी संस्था इस शहर के बेस्ट शिक्षण संस्थानों में से एक बन गई है।

स्कूल के सिल्वर जुबली के इस सम्मानजनक एवं गौरवपूर्ण बेला पर कई तरह के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और होनहार एवं खेल-कूद समेत अन्य गतिविधियों में अव्वल छात्रों को इस मौके पर पुरस्कृत कर उनका मनोबल भी बढ़ाया जाएगा, ताकि वे आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करें और देश का मान बढ़ाएं।

यह बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि इस स्कूल के 25 सालों में छात्रों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर न सिर्फ अपने जीवन में सफलता हासिल की है, बल्कि स्कूल का नाम गर्व से ऊंचा किया है और इस स्कूल को एक अलग पहचान दिलवाई है।

वहीं अगर इस स्कूल के विद्यार्थी आगे भी इस तरह प्रदर्शन करते रहेंगे तो हमारा स्कूल टॉप स्कूलों की रैंकिंग में हमेशा शामिल रह सकेगा।

फिलहाल इस खुशी के मौके पर मै इस स्कूल के प्राचार्य, समस्त अध्यापक एवं छात्र के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक को भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारे स्कूल पर भरोसा किया और अपना सहयोग दिया।

तो इस शुभ बेला पर मै स्कूल …….की तरफ से पूर्ण आदर भाव एवं सम्मान के साथ मुख्य अतिथि ……………जी का तहे दिल से स्वागत करता हूं।

यह राजनेता होने के साथ-साथ प्रसिद्ध शिक्षकविद् भी हैं, जिन्होंने इस शहर व समाज के लिए कई उत्कृष्ट काम किए हैं एवं कई असहाय, पीड़ित एवं जरूरतमंदों की मद्द कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है।

हम सभी आपके विनम्रतापूर्वक निमंत्रण स्वीकार करने एवं इस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट के रुप में शिरकत करने के लिए आभारी हैं, इसके साथ ही आपके निवेदन करते हैं कि इस अवसर पर हमारे संस्थान के छात्रों को अपना आशीर्वाद दें और होनहार छात्रों को अपने हाथों से पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाएं और अपने महान विचारों से उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

उम्मीद है कि आप सभी इस महोत्सव का आनंद उठाएंगे।

  • Hindi Diwas Speech
  • Speech in Hindi

Hope you find this post about “Farewell Speech” useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

Edudwar

Welcome Speech in Hindi 2024 (स्वागत भाषण (वेलकम स्पीच): For Chief Guest, Function, Freshers, Teachers Day

किसी भी समारोह के शुरू से अंत तक उत्साह और खुशी से भरने के लिए welcome speech का प्रयोग किया जाता है। हर एक मेजबान या आयोजक यह फर्ज होता है कि वह सभी प्रतिभागियों को संतुष्ट कर आए और उन्हें मनोरंजन का एहसास करवाया जाए। जिससे कि किसी भी प्रोग्राम में व्यक्ति विशेष की रुचि बनी रहे तथा उसे वह प्रोग्राम interesting लगे।.

Welcome Speech in Hindi

Welcome Speech in Hindi 2024 : Welcome Speech एक ऐसा statement होता है, जो किसी भी program, festival, बैठक, सभा आदि की शुरुआत के लिए किया जाता है। सरल भाषा में कहा जाए तो किसी विशेष प्रोग्राम या मौके को शुरू करने के लिए Welcome speech का प्रयोग किया जाता है और यह स्पीच किसी व्यक्ति विशेष के लिए प्रोग्राम में स्वागत करने के लिए दी जाती है। हालांकि Welcome Speech College के किसी Program या celebration में सभी का स्वागत करने के लिए दी जाती है।

Welcome Speech की आवश्यकता 

मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण (welcome speech for chief guest).

मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण का शुरुआत करते हुए एकेडमी की तरफ से पहले उनका स्वागत किया जाता है जो कि किसी भी विशेष दिवस पर हो सकता है जैसे कि annual sports day। भाषण के दौरान पहले तो खेल के बारे में बताया जाता है कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। जो स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन शक्ति भी प्रदान करता है। स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की भी बहुत जरूरत होती है। इसलिए स्कूल में students को study के साथ साथ खेल की सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। जिससे कि वह अपने जीवन में एक अलग मुकाम हासिल कर सकें। इस तरह से आधा भाषण कंप्लीट होता है।

इसके बाद बच्चों को संबोधित करते हुए फिजिकल एजुकेशन की जानकारी दी जाती है और बताया जाता है कि Physical Education सभी बच्चों के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग होती है, क्योंकि यह बच्चों के जीवन में एक आत्मविश्वास और प्रेरणा लेकर आती है। यही कारण है कि हर साल स्कूल में annual sports day का आयोजन किया जाता है। जिसमें बच्चे अपने खेल की प्रतिभा को दिखा सकते हैं और विकसित कर सकते हैं।

माहौल को खुशनुमा बनाते हुए भाषण को आगे बढ़ाते हुए स्कूल को सर्वश्रेष्ठ संस्थान का दर्जा प्रदान किया गया है क्योंकि academy के बच्चों ने खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखा कर संस्थान का नाम रोशन किया है और आगे भी यही प्रयास होगा, कि academy को हर साल यह कीमती दर्जा प्राप्त हो सके।

इसके बाद भाषण के दौरान स्कूल के अध्यापकों को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया जाता है। Teachers जिन्होंने अपने बच्चों को study के साथ-साथ sports में आगे बढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया है।

कॉलेज के समारोह/ College Function के लिए स्वागत भाषण / Welcome Speech 

कॉलेज या यूनिवर्सिटी के फंक्शन के दौरान सबसे पहले तो अतिथिगण अध्यक्ष, प्रिंसिपल सर, टीचर्स और सहपाठियों का हार्दिक स्वागत किया जाता है। इसके बाद कॉलेज के सुनहरी पलों को याद किया जाता है कि कैसे कॉलेज में 20 से 25 साल पूरे कर लिए हैं। कॉलेज या यूनिवर्सिटी की सिल्वर जुबली या गोल्डन जुबली की बातें भी की जाती हैं और यह बताया जाता है कि वह दिन कितना महत्वपूर्ण है।

यह बहुत ही गर्व की बात है, कि हमारे कॉलेज ने बड़ी सफलता के साथ 25 साल पूरे कर लिए हैं। यह तो अभी  शुरुआत का पहला कदम है। इसके बाद हमारा college और भी तरक्की करेगा। हमारे college की तरक्की के पीछे कॉलेज के सभी लोगों का बराबर योगदान है। कॉलेज यूनिवर्सिटी की सफलताओं का सबके सामने उदाहरण दिया जाता है और बताया जाता है कि कॉलेज में किस तरह से तरक्की की है और इसके पीछे किन लोगों का योगदान है सभी लोगों का धन्यवाद किया जाता है। जिन्होंने कॉलेज की तरक्की में अपना योगदान दिया होता है। इसके बाद सब लोगों को शुभकामनाएं देते हुए यह कहा जाता है कि कॉलेज आगे से भी ऐसे ही प्रयास करता रहेगा और लोगों के योगदान से ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा।

फंक्शन शुरू करने से पहले मुख्य अतिथि को संबोधित करते हुए उनके बारे में चंद बातें की जाती हैं और उन्हें सम्मानित किया जाता है कोई भी भेंट स्वरूप देकर या गिफ्ट देकर।

फ्रेशर्स के लिए Welcome Speech 

फ्रेशर पार्टी के दौरान भी सभी लोगों को वेलकम करने के लिए वेलकम स्पीच बोली जाती है। आज यहां हम सब Freshers party के लिए इकट्ठा हुए हैं। वेलकम स्पीच की शुरुआत करते हैं पहले तो आमंत्रित तथा एकत्रित लोगों को वेलकम बोला जाता है और उसके बाद प्रसिद्ध पार्टी के बारे में बताया जाता है कि कैसे फ्रेशर पार्टी काफी लंबे समय से ही चली आ रही है ताकि नए मेंबर जो कम्पनी या यूनिवर्सिटी के अंदर शामिल हो रहे हैं उनका वेलकम किया जा सके। इसके बाद पुरानी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा जाता है कि नए सदस्य की सारी जिम्मेदारी उन्हीं पर रहेगी इसलिए वह कोशिश करेंगे कि कभी भी नए सदस्यों को कोई भी प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े। इस स्पीच को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा जाता है कि पुराने सदस्य नए सदस्यों को बिल्कुल फैमिली की तरह ही ट्रीट करेंगे।

इसके बाद प्रबंधन समिति का धन्यवाद किया जाता है क्योंकि उन्होंने ही फ्रेशर पार्टी का आयोजन करने का मौका दिया है और सभी को इंजॉय करने का अवसर प्रदान किया है।

इसके पश्चात स्टूडेंट का धन्यवाद किया जाता है और उन्हें कहा जाता है कि वह एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहेंगे और कॉलेज की वैल्यू को समझते हैं कॉलेज की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए ही अपने भविष्य को संभालेंगे।

शिक्षक दिवस / Teachers Day के लिए वेलकम स्पीच  

Teachers day का मौका ऐसा होता है जब सभी स्टूडेंट्स मिलकर टीचर्स के लिए कोई समारोह आयोजित करते हैं और उस समारोह में भी welcome speech बोली जाती है तथा teachers का सम्मान किया जाता है। इस welcome speech की शुरुआत करते हुए सबसे पहले तो बताया जाता है कि टीचर्स डे का दिन उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। उसके पश्चात इस भाग्यशाली मौके पर सभी टीचर्स का वेलकम किया जाता है और उनका धन्यवाद भी किया जाता है कि उन्होंने स्टूडेंट के भविष्य को संवारने के लिए कितना योगदान दिया है।

इसके बाद टीचर्स डे के इस विशेष दिवस पर सभी टीचर का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दी गई शिक्षा तथा जीवन से संबंधित दी गई शिक्षा की बातें की जाती हैं। टीचर जीवन के किसी भी मोड़ पर कितने मददगार होते हैं इसको लेकर भी सभी टीचर्स को संबोधित किया जाता है और विशेष रूप से प्रिंसिपल सर को मंच पर आने के लिए आमंत्रित किया जाता है ताकि वह दीपक जलाकर इस शुभ दिवस का आगमन करें।

Related Toppics:

Global Warming Speech

Leave a Comment Cancel reply

Logo

Welcome Speech

Leave a reply cancel reply.

You must be logged in to post a comment.

Examples

Welcome Speech for Conference

Welcome speech generator for conference.

welcome speech in hindi for conference

Speech . This word can either give you the creeps or a sense of excitement. It can also give you that sense of nostalgia, remembering your college days when you were told to make any type of speech and present it in class. Speech is a part of every person’s daily life. Even when you are already a professional, you would still encounter some if not most types of speeches. For some events like a graduation, a wedding or a conference, welcome speeches are the most common type to use. Sometimes we often find it difficult to write a good welcome speech but that issue can be solved. This article right here will  help you make  a good welcome speech. So check it out.

9+ Welcome Speech for Conference Examples

1. welcome speech for consumer conference.

Welcome Speech for Consumer Conference

Size: 21 KB

2. Welcome Speech for International Conference

Welcome Speech for International Conference

Size: 29 KB

3. Printable Welcome Speech for Conference

Printable Welcome Speech for Conference

Size: 361 KB

4. Welcome Speech for Conference in PDF

Welcome Speech for Conference in PDF

Size: 81 KB

5. Welcome Speech for Opening Conference

Welcome Speech for Vienna Energy Conference

Size: 85 KB

6. Welcome Speech for Conference Template

Welcome-Speech-for-Conference-Template1

Size: 370 KB

7. Example of Welcome Speech for Conference

Example of Welcome Speech for Conference

8. Welcome Speech for Annual Conference

Welcome Speech for Annual Conference

Size: 192 KB

9. Opening and Welcome Speech for Conference

Opening and Welcome Speech for Conference

Size: 101 KB

10. Welcome Speech for Inaugural Conference

Welcome Speech for Inaugural Conference

Size: 170 KB

Defining Speech

Speech is a way of expressing or communicating your ideas and thoughts through spoken words. A dialect that individuals speak. A public discourse between people who communicate their opinions to each other or to an audience.

Defining Conference

A conference is an important meeting between members of a company or an organization. In addition to that, it is also a meeting between two companies that merge together to discuss important matters that may concern both parties.

Definition of Welcome Speech

A welcome speech is a kind of speech given during a special or any type of event. Whether it may be a wedding, a conference, a graduation, or a simple college event. This type of speech is given to show gratitude towards the people who made an effort to go to the event.

Importance of Welcome Speech

The importance of making a welcome speech is to draw attention to your listeners. Your welcome speech is important because it addresses everyone, it addresses the reason why you are also attending the event. Your welcome speech must not be too short to bore your audience nor too long that it may drag. Rather, let it be enough to address everyone important in the room like distinguished guests, managers and the people who will be talking.

Tips for Writing Welcome Speeches

When it comes to writing welcome speeches, the things that you need to consider are:

  • Length of speech : When you are making your welcome speech, one thing to reconsider is the length . How long is too long and how short is too short. By understanding the correct length of writing a welcome speech, you are able to formulate a good one.  One thing to remember is that your welcome speech must not be too short that you miss out on the important details. Nor should it be too long that it may drag and bore your audience.
  • Information: Your welcome speech must include the information it needs . Just like the names of the chairpersons, the CEO, the vice president, distinguished guests and the topic to be discussed. Without these types of information, your welcome speech is lacking.
  • End the speech nicely:  End it on a positive note. Make sure what you need to say has all been said .
  • Watch your grammar and spelling: Once you have made your speech, you should also be weary of your spelling and grammar. Check once in a while.
  • Revision: Revise your work before you present it. There is nothing wrong with revising what you have written. It is surely better to revise knowing you have written a well deserved masterpiece to perfection than to ignore the revision and there were a lot of mistakes made.

What is a welcome speech?

A welcome speech is a type of speech that you use to welcome people to an event.

Can I wing a welcome speech?

If you wish to “wing” a welcome speech, chances are you are going to miss the important information that is needed when making this speech.

How many paragraphs are there to make a welcome speech?

The estimated number of paragraphs are three full paragraphs. But you may go over more than three paragraphs. As long as the information you need is present.

How long should a welcome speech be presented?

If possible, not more than five minutes. The reason for this is to lessen the loss of interest from your listeners.

Now that we have gone over the things to consider about making a good welcome speech, you are now ready to write and prepare one for your next welcome speech conference. Good luck!

Twitter

Text prompt

  • Instructive
  • Professional

How to write a welcoming welcome speech for conference attendees

Crafting a welcome speech for conference that sets the tone

  • Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

A Plus Topper

Improve your Grades

Welcome Speech for conference | Best Welcome Speech for Students and Children in English

February 8, 2024 by Prasanna

Welcome Speech for Conference: Very good morning to one and all present here, my name is Suraj and I’ll be giving the welcome speech for today’s conference and kicking off the 3-day event, starting today.

In the next five minutes of my welcome speech for conference, I ‘ll be walking you through what the conference is about, how useful it is for you and what does the future hold for all of us in the context of the theme of this conference.

Students can also find more  English Speech Writing  about Welcome Speeches, Farewell Speeches, etc.

Long and Short Welcome Speeches for Conference in English

If you are searching for a well-written welcome speech for conference, then we have provided two such speeches, one long welcome speech for conference and another short welcome speech for conference that can be used by students and working professionals to deliver a beautiful welcome speech for various events.

Long Welcome Speech for Conference 500 Words in English

Long Welcome Speech for Conference is usually given to classes 7, 8, 9, and 10.

Very good morning to one and all present here and thank you for joining us at the three-day interschool conference 2020.

It’s my pleasure to walk you through the conference, introduce you to the speakers and delegates that have come from all over the country today to share their knowledge and enhance our mental horizon. Today’s conference has about 300 participants participating from more than 30 schools across Bangalore and 100 schools across India, making this conference a truly national conference in spirit.

Our inter-school conference was started in the year 2004, almost 16 years back in a time where the internet was just a luxury for many people and such conferences was the only way people could enhance their knowledge and share a difference of opinion on a common platform.

This conference has come along way since 2004 and has surpassed the various challenges that our education system has faced over the years and has adapted to the changing technological trends in the industry. From having this conference with just 50 participants back in 2004, we have come a long way in making the conference a huge success with more than 3000 participants participating in this three-day conference across hundreds of schools in India.

We are proud to announce today that the chief minister of this conference is the education minister of Karnataka himself, who will be giving a small speech in a few minutes. Every year we have a theme for this conference ranging from the environment to politics to business, music, arts and entertainment. But this year, this conference holds special value because this is the first conference in the history of our school where the entire conference is taking place on a digital platform. Due to the changing time caused by the COVID-19, we encourage our participants to stay safe and maintain social distancing as a result of which this conference will be the first of many conferences in the future that will be conducted remotely through the use of advanced technologies such as augmented reality and virtual reality.

The theme of this conference is the change in education dynamics around the world due to COVID-19 pandemic. We have experts from across the field who will be staying with us for the next three days, sharing their thoughts, knowledge and opinions with the rest of us.

Like every year, the conference hosts many events such as debates, pick and speak, public speaking, content writing and other such knowledge enhancing activities for all the school students who have signed up for the three-day event. The only difference in this conference is that the entire conference will be handled digitally and we will be walking you through all the SIPs that students need to follow to have a hassle-free and smooth event throughout the three-day conference. I would like to layout the major outcomes of this conference with respect to the theme of the conference which is the changing education dynamics in the country due to COVID-19 pandemic.

The major outcomes that we expect from this conference is a national and international framework for the changing education systems around the world and how it can be inclined with the concept of social distancing caused due to COVID-19 pandemic. We will also be talking about the global codes of conduct and best practices in the education field around world with examples of education system of Finland and South Korea. With events such as debates and public speaking, the major outcome of this conference has always been the betterment of our students, like every year, we hope students participate in such activities in a large number and make this conference successful one.

Last but not the least, I would like to thank all the delegates, the school authorities around the country, the education department of Karnataka, the delegates who have come from United Nations and countries like South Korea and Finland.

I would like to conclude my speech by encouraging the delegates to participate with an increasing number in all the activities and discussions through the digital platforms for the next three days. I wish everyone a successful, safe and fruitful conference.

Conference Speech

Short Welcome Speech for Conference 150 Words in English

Short Welcome Speech for Conference is usually given to classes 1, 2, 3, 4, 5, and 6.

Very good morning to one and all present here and thank you for joining us today on the Inter-School conference 2020. This is the first conference in the history of our school which is completely conducted on digital platforms due to the COVID-19 pandemic. It is our pleasure to introduce you to the esteemed guests in this 3-day conference who have come from various walks of life. From the dignitaries from the United Nations to the dignitaries from South Korea and Finland, we have left no stone unturned to make this conference at rule international conference.

Like every year, the theme of our conference keep changing and we would like to cover every aspect of our society through this three-day conference. This conference has a unique theme which is relevant to what is happening to the world in 2020. The concept and the theme of this year’s inter-school conference 2020 is the changing educational dynamics around the world due to COVID-19 pandemic.

I would like to thank and acknowledge all the delegates and the support team who have worked hard to make this conference a truly successful one like it has been in the last 16 years. I request all the delegates and participants to take part in all the activities that we have come up with for the next three days. I wish everyone a successful and fruitful conference.

10 lines on Welcome Speech for Conference in English

  • It is my pleasure to welcome all the participants today for the three-day Inter School conference 2020.
  • I welcome all the eminent speakers and guests from all over the country from different walks of life you have come here to share their knowledge and vast experience with the student community.
  • This is the first conference in the history of our school which is completely conducted on a digital platform in line with the social distancing norms due to COVID-19 pandemic.
  • The theme of this three-day interschool conference is the changing educational dynamics due to COVID-19 pandemic.
  • We are proud to announce that this conference is being conducted along with the cooperation of the education department of South Korea and Finland who have consistently been ranked number one for their primary and secondary education.
  • There will be plenty of knowledge enhancing activities such as debates, public speaking and puzzles for students and an esteemed member of panellists will be the judges for these activities.
  • The main outcome of this conference is to come up with the national and international framework for the education system in the future.
  • The crux of this conference will be the use of digital technologies such as artificial intelligence, augmented reality and virtual reality that is being increasingly adopted after the outbreak of the COVID-19 pandemic.
  • We hope this three-day conference would help students expand their mental horizon and help the Indian education system adopt the best of the education system is around the world.
  • I request all the students from across the country to make use of these 3 days to the best of their abilities.

FAQ’s on Welcome Speech for Conference

Question 1. How to start a welcome speech for Conference?

Answer: Since a conference consists of dignitaries and eminent delegates the welcome speech for conference should always be formal and informative

Question 2. What should be the structure for welcome speech for conference?

Answer: The structure for welcome speech for conference is the opening and welcome, the background, the theme of the conference, the outcome of the conference and providing a vote of thanks to the sponsors and the participants

Question 3. Who should give a welcome speech for conference in school or college?

Answer: Student who is highly confident, good with communication and has a good grasp on the English language is usually preferred to give welcome speeches for conferences in schools and colleges

Question 4. How long should a welcome speech for conference be?

Answer: The welcome speech for conference should be no more than 5 minutes.

  • Picture Dictionary
  • English Speech
  • English Slogans
  • English Letter Writing
  • English Essay Writing
  • English Textbook Answers
  • Types of Certificates
  • ICSE Solutions
  • Selina ICSE Solutions
  • ML Aggarwal Solutions
  • HSSLive Plus One
  • HSSLive Plus Two
  • Kerala SSLC
  • Distance Education

सोचदुनिया

सेमिनार के लिए स्वागत भाषण

Welcome Speech for Seminar in Hindi

सेमिनार के लिए स्वागत भाषण : Welcome Speech for Seminar in Hindi :- आज के इस लेख में हमनें ‘सेमिनार के लिए स्वागत भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

यदि आप सेमिनार के लिए स्वागत भाषण से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

सेमिनार के लिए स्वागत भाषण : Welcome Speech for Seminar in Hindi

सुप्रभात, आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी अध्यापकगण एवं प्यारे बच्चों, आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार। मेरा नाम —— है और मैं इस विद्यालय में 12वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ।

सबसे पहले मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आप सभी ने मुझे इस मंच पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान दिया। क़िताबें हमारे जीवन में एक मार्गदर्शक का कार्य करती है।

किताबों से हमें जीवन की सभी सीखें मिलती है। किताबें इंसान की बहुत अच्छी मित्र होती है। वें उसे जीवन का मूल्य सिखाती है। क़िताबें हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है।

आज वैज्ञानिक भी यह मानते है कि क़िताबें पढ़ने से व्यक्ति का दिमाग बहुत तेज होता है। विभिन्न अनुसंधानों में यह पता चला है कि क़िताबें पढ़ने से इंसान का दिमाग तेज होता है व उसे बहुत अधिक ज्ञान प्राप्त होता है।

आपने बहुत से सफल लोगों से सुना होगा कि वें हफ्ते में कम से कम 1 किताब अवश्य पढ़ते है। वें सभी यह मानते है कि क़िताबों में जितना अधिक मौजूद है, उतना अधिक ज्ञान और कहीं मौजूद नहीं है।

किताबें हमारे जीवन में बहुत कुछ जोड़ती है। क़िताबें छात्रों में पढ़ने-लिखने के साथ-साथ उनके कौशल में सुधार करती है। क़िताबें पढ़ने से मनुष्य की याददास्त तेज होती है।

यें हमें हमारी आसपास की दुनिया से जोड़ने का काम करती है। क़िताबें कागज के पन्नों का ऐसा संग्रह होता है, जिसमे ज्ञान का भंडार होता है। माना जाता है कि मनुष्य को कहानियों के माध्यम से कोई भी चीज आसानी से समझ आ जाती है।

क़िताबों में आपको बहुत से कहानियां सुनने को मिल जाएगी। क़िताबों में सभी आयु वर्ग के लोगो के लिए कुछ न कुछ मौजूद होता है। क़िताबों का फायदा तो बहुत कुछ है लेकिन, नुकसान एक भी नहीं है।

वर्तमान समय में इंटरनेट जहां बहुत तेजी से बढ़ रहा है। वहीं लोगों के बीच अब क़िताबें पढ़ने की रुचि धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। आजकल सभी चीजे ऑनलाइन उपलब्ध हो रही है, जो बहुत अच्छी बात है।

लेकिन, इससे मनुष्य में बहुत सी बीमारियाँ बढ़ रही है और किताबो से इन सभी समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। आज अच्छी क़िताबें ढूँढना बहुत अधिक मुश्किल हो गया है।

इस परेशानी को देखते हुए हमारे विद्यालय ने एक बुक फेयर का आयोजन किया है। हम सभी ने एक छोटे से सेमिनार का आयोजन किया है। इस सेमिनार के माध्यम से हम लोगों के बीच क़िताबें पढ़ने की रुचि को बढ़ाने का प्रयास कर रहे है।

यहां पर आपको सभी प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध होगी, जिससे आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते है। हम सभी आप सभी को इस बुक फेयर के लिए आमंत्रित करते है। हमने इसके लिए एक महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी।

मैं सबसे पहले हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, जिन्होंने इतने बड़े अयोजन के लिए प्रयास किया। आज इस अयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में _____ जी को आमंत्रित किया है, जो एक जाने-माने लेखक है।

वह अपनी किताब का लॉन्च भी इसी सेमिनार में कर रहे है। उनकी किताब भी आपको यहां प्राप्त हो जाएगी। जिसे आप उनके हस्ताक्षर के साथ ले सकते है। हम उन्हें भी तहदिल से धन्यवाद देना चाहते है।

उन्होंने अपने व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय हमें दिया और अपनी किताब का लॉन्च भी हमारे आयोजन में किया। इस लॉन्च के कारण ही बहुत से लोग इस आयोजन में पधार रहे है।

हम सभी आप सभी पुस्तकप्रेमियों का तहदिल से धन्यवाद करते है व आपका स्वागत करते है। जो लोग इस सेमिनार में सम्मिलित हो रहे है, मुझे आशा है कि आप सभी को यह सेमिनार बहुत पसंद आएगा।

आप सभी इसे सफल बनाने में हमारी सहायता करेंगे। हम सभी लोगों में क़िताबें पढ़ने का उत्साह एक बार फिर जगा पाएंगे। इतना कहकर मैं अपने भाषण को समाप्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह भाषण पसंद आया होगा।

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ  फेसबुक  पर साझा अवश्य करें और हमारे  वेबसाइट  को सबस्क्राइब कर ले।

' src=

नमस्कार, मेरा नाम सूरज सिंह रावत है। मैं जयपुर, राजस्थान में रहता हूँ। मैंने बी.ए. में स्न्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा मैं एक सर्वर विशेषज्ञ हूँ। मुझे लिखने का बहुत शौक है। इसलिए, मैंने सोचदुनिया पर लिखना शुरू किया। आशा करता हूँ कि आपको भी मेरे लेख जरुर पसंद आएंगे।

Similar Posts

गाँधी जयंती पर भाषण

गाँधी जयंती पर भाषण

गाँधी जयंती पर भाषण : Gandhi Jayanti Speech in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारीयुक्त लेख में हमनें ‘गाँधी जयंती पर भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

“ज्ञान ही शक्ति है” पर भाषण

“ज्ञान ही शक्ति है” पर भाषण

ज्ञान ही शक्ति है पर भाषण: Speech on Knowledge is Power in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘ज्ञान ही शक्ति है पर भाषण’ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

अंग तस्करी पर भाषण

अंग तस्करी पर भाषण

अंग तस्करी पर भाषण : Speech on Organ Trafficking in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमनें ‘अंग तस्करी पर भाषण’ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

पर्यावरण पर भाषण

पर्यावरण पर भाषण

पर्यावरण पर भाषण : Speech on Environment in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में हमनें ‘पर्यावरण पर भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

मजदूर दिवस पर भाषण

मजदूर दिवस पर भाषण

मजदूर दिवस पर भाषण : Speech on Labour Day in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमनें ‘मजदूर दिवस पर भाषण’ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

भारत की नई शिक्षा नीति पर भाषण

भारत की नई शिक्षा नीति पर भाषण

भारत की नई शिक्षा नीति पर भाषण : Speech on New Education Policy of India in Hindi:- इस लेख में नई शिक्षा नीति पर भाषण से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Orvium

How to Write a Welcome Speech | Academic Conference Edition

Have you ever been to a conference where the welcome speech left you wanting more information or didn’t make you excited for what’s to come? Yikes! You may not be alone in that sentiment.

But were you invited to give the welcome speech for the upcoming conference you’re attending, and want to do a better job? Fun stuff, congratulations!

We can’t take the conference jitters away, but we can help you learn about welcome speeches and how to write one in this article. In the end, you’ll see how Orvium helps the research community prepare for a conference.

What is a Welcome Speech?

A welcome speech (or address) sets the tone for a conference or event. The speech must describe what’s to come and get everyone excited for the event and feel welcome. It should also create an appropriate environment for knowledge sharing.

Anyone can deliver a welcome speech, but a minimum of excellent presentation skills, fun and creative demeanor, and the ability to be personable are major pluses. If you haven’t given a speech of this caliber before, remember that preparing your notes, writing your speech, and delivering it are all a part of the process . Practice makes perfect.

An excellent welcome speech will unite the audience, helping them come together for a common purpose.

See some examples of welcome speeches here , and learn how to write your own below.

How to Write a Welcome Speech for a Conference

1. get the event focus and tone right.

Since a welcome speech sets the tone for a conference or event, you must ensure it’s informative and interesting. While thinking about this, decide whether or not you’ll use formal or informal language . How you choose, structure, and deliver your words matters. These all come together to create the “tone”.

To decide between formal and informal language for your welcome speech, consult the graph below:

welcome speech in hindi for conference

Typically, you’ll want to use formal language for a conference (but not overly formal) depending on your audience demographics and ensure everyone can understand you. A welcome speech has the following structure:

  • opening and welcome
  • theme and main topics
  • outcome (or agenda)
  • thank yous (to attendees, sponsors, volunteers, vendors, speakers, etc.)
  • a closing statement.

Pro tip : you want to connect with your audience, grab their attention, and get them excited about the event, so start with a strong but warm opening. Don’t mention everyone involved throughout your speech, as that can get lengthy; instead, mention the essential speakers, organizations, associations, or volunteers. Finally, end the speech on a good note to get everyone excited with stats and pertinent information, such as:

  • the high number of attendees
  • any high-impact research that will be shown
  • the different represented countries
  • the variety of covered topics.

If you don’t know where to start, follow this welcome speech planner and read the information below.

2. Take Notes and Draft an Outline

From our Full Guide to Planning an Academic Conference, you know that your welcome speech must add value to the conference , just as each keynote and session speaker does. To do so, research (and reach out to) essential participants (keynote, session speakers, vendors, etc.) to make sure you know what kind of approach you can take with your speech. Humor works in the right circumstances, but you must spend time thinking it through; not all jokes will be taken lightly, and you want to avoid any misunderstandings.

Remember, your goal is to unite and bring together like-minded individuals who all have a common purpose, that of advancing and sharing knowledge .

In your notes or outline, you’ll want to include the following steps:

  • Welcome the audience - use a clear and strong voice to welcome all attendees and grab their attention.
  • an example of an informal greeting: “Hello and welcome, everyone!”
  • an example of a formal greeting: “Good evening to all attendees. It’s wonderful to see you all.”
  • Introduce the event - say the event’s name, purpose, and age or history (if it’s a repeat event or conference), and talk a bit about the event’s organization.
  • Mention any distinguished guests - ensure you get their names, affiliations, and credentials correct.
  • State the main topics - the main topics are the attendees’ common interests, so you may choose to present a specific subject within the field selected that year.
  • Outline the agenda - mention whether there’ll be sessions with specific poster presentations, (sub)topics, or areas and spaces to exchange and discuss ideas or network. Direct attendees to the conference website, content management tool , or brochure for schedule specifics.
  • Motivate everyone - highlight any conference strengths and warmly introduce the first speaker or entertainment.

Important to note : for virtual events, ensure that attendees can see and hear you clearly and look up from your notes or outline often.

3. Write Your Speech

As you’re finalizing your notes or draft, ensure that your speech is around the five-minute mark to avoid boredom or giving the audience too much information right off the bat (to not take away from any speakers). Consult with the organizing committee about a time frame, as the length of the speech can vary from conference to conference.

Pro tip : add individual greetings as necessary for special guests, speakers, or sponsors.

4. Rehearse Your Speech

Once you’ve done the necessary research, outlined, and written your welcome speech, it’s time to rehearse it a few times to familiarize yourself with your speech. Read it out loud and practice it with colleagues or friends to get their input and feedback on areas of possible improvement.

However, don’t over-rehearse your speech . You want to still sound natural, not robotic or like you’re reading a script.

Again, ensure you know how to pronounce everyone’s name and credentials as you’re rehearsing, and practice making enough eye contact with the audience or specific attendees as you’re speaking.

Orvium Makes You Feel Welcome

No one can take the nerves of giving the opening speech at a conference away; however, Orvium can make it less nerve-wracking. If you’re having trouble finding colleagues or like-minded individuals to review your speech outline and give you feedback, you can reach out to one of the Orvium communities to get to know other people in the field.

Who knows, maybe you’ll meet members and form friendships that’ll last a lifetime.

As for giving your welcome speech, remember to get the tone right, keep it brief, and don’t make it overly formal (unless absolutely necessary). Also, a smile and a lot of eye contact go a long way . Let’s get people excited about new scientific discoveries!  Want to see more of what we do? Check out our platform to discover what matters to you.

  • Academic Resources

Subscribe to our newsletter

Get the latest posts delivered right to your inbox.

Success!

Now check your inbox and click the link to confirm your subscription.

Please enter a valid email address

Oops! There was an error sending the email, please try later.

Roberto Rabasco

+10 years’ experience working for Deutsche Telekom, Just Eat or Asos. Leading, designing and developing high-availability software solutions, he built his own software house in '16

Recommended for you

welcome speech in hindi for conference

How to Write a Research Funding Application | Orvium

welcome speech in hindi for conference

Increasing Representation and Diversity in Research with Open Science | Orvium

welcome speech in hindi for conference

Your Guide to Open Access Week 2023

HindiKiDuniyacom

पुरस्कार समारोह के लिए स्वागत भाषण

विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में अलग-अलग तरह के पुरस्कार समारोह आयोजित किये जाते हैं जिसमें छात्रों, शिक्षकों, प्राचार्यों या मेजबानों को इस अवसर को ध्यान में रखते हुए स्वागत भाषण देने की आवश्यकता होती है। यहां हमने आपको स्कूल पुरस्कार समारोह, शैक्षणिक पुरस्कार समारोह, खेल पुरस्कार समारोह, हाई स्कूल पुरस्कार समारोह, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार समारोह जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पांच स्वागत भाषण उपलब्ध करवाएं हैं। आपके स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अनुसार आप किसी भी भाषण का चयन कर सकते हैं:

पुरस्कार समारोह के लिए स्वागत भाषण (Welcome Speech for Award Ceremony in Hindi)

स्कूल में पुरस्कार समारोह के लिए स्वागत भाषण.

माननीय प्रधानाचार्य, उपाध्यक्ष, शिक्षक, आदरणीय अभिभावक और प्रिय छात्र। 2016-2017 के स्कूल पुरस्कार समारोह में आप सभी का स्वागत है।

आज आप सभी के सामने यहां खड़े होने का मुझे विशेषाधिकार मिला है और मैं यहाँ अपने आप को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूँ उन छात्रों की उपलब्धियों को बताते हुए जिनसे स्कूल और माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। यह कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं को पहचानने के लिए आयोजित किया गया है जिन्होंने हमारे स्कूल और समाज में अत्यधिक योगदान दिया है।

इन छात्रों में ऐसे गुण समायोजित हैं जिनसे न केवल उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी बल्कि उनकी सफ़लता से हमारे स्कूल अकादमी का नाम भी रोशन होगा। आज हम यहां इकट्ठे हुए हैं न सिर्फ हमारे विद्यार्थियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए बल्कि हमारे मूल्यों और नैतिकता को सम्मान देने के लिए, जो ये पुरस्कार विजेता प्रदर्शित करते है (जैसे अनुशासन, करुणा और सीखने के लिए उत्साह)।

पुरस्कार अच्छे व्यवहार को और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। यही कारण है कि हमारे स्कूल में अपने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल पुरस्कार समारोह का आयोजन होता है। इसलिए आज हम मुख्य रूप से छह श्रेणियों में पुरस्कार देने के लिए यहां हैं जिनमें शैक्षणिक, खेल और कलाओं में उत्कृष्टता, स्कूल प्रदर्शनियों में भाग, बहस और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेना शामिल है। आज वितरित होने वाले पुरस्कार न सिर्फ़ उन विद्यार्थियों को पहचानने के लिए दिए जा रहे है जिन्होंने अपने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है बल्कि उन छात्रों को भी सम्मानित करने के लिए दिये जा रहे है जिन्होंने खेल, प्रदर्शन कला और दृश्य कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जो विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय थे। इस पुरस्कार वितरण समारोह का उद्देश्य शिक्षाविदों के अलावा उन अतिरिक्त छात्रों की प्रतिभा को पहचानना है और जिन्होंने शिक्षा के अलावा दूसरे संबंधित क्षेत्रों में चमकने के लिए खुद को प्रेरित किया है।

हमारे संस्थान ने हमेशा अपने छात्रों को एक स्वस्थ और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान किया है ताकि वे हर क्षेत्र की गतिविधि में विकास कर सकें चाहे वह शिक्षा, खेल या अन्य कोई अतिरिक्त भूमिका हो। हमने अपने सभी विद्यार्थियों को समान अवसर दिए हैं ताकि वे अपनी वास्तविक क्षमता की पहचान करें और स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद बाहरी दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं और मैं आज अपने प्रिय विद्यार्थियों को अपने हितों से संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता देख बहुत खुश हूं।

इसके अलावा मैं उन छात्रों को भी संबोधित करना चाहूंगा जिन्होंने कोई पुरस्कार नहीं जीता है और यह कहना चाहूँगा कि उम्मीद ना खोएं क्योंकि यह सब कुछ का अंत नहीं है। भविष्य में आपके पास अपनी योग्यता साबित करने के कई अवसर होंगे। स्कूल पुरस्कार समारोह सिर्फ एक शुरुआत है। संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, जॉर्ज डब्लू बुश, द्वारा कही गई कुछ प्रेरणादायक पंक्तियाँ इस प्रकार है:

“जिन लोगों ने सम्मान, पुरस्कार प्राप्त किया उन्हें मेरी तरफ से बधाई और सी-ग्रेड छात्र जो पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाए उन्हें मैं कहना चाहूँगा कि आप किसी दिन संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपति भी बन सकते हैं।”

अंत में मैं प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और बोर्ड के सदस्यों को इस संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और विद्यार्थियों का अनुसरण करने के लिए एक अलग रास्ता बनाने के लिए धन्यवाद करना चाहूँगा। मैं सभी माता-पिता को भी हमारे साथ जुड़ने के लिए विशेष धन्यवाद देना चाहूंगा और इस अवसर को एक बड़ी सफलता के रूप में यादगार बनाना चाहूंगा।

अकादमी पुरस्कार समारोह के लिए स्वागत भाषण

हमारे स्कूल कमेटी के सदस्यों, माननीय न्यायाधीशों, कर्मचारियों, माता-पिता और प्रिय छात्रों आप सभी को मेरा नमस्कार। आप सभी प्रतिभाशाली युवा छात्रों की उपलब्धियों को साझा करने में मैं खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह हम सभी के लिए खुशी का अवसर है क्योंकि हम सब आज इस शुभ दिन का जश्न मनाने के लिए इकट्ठे हुए हैं। यह पुरस्कार समारोह विद्यालय के सबसे क़ीमती अवसरों में से है क्योंकि यह हमें पिछले वर्ष की उपलब्धियों पर प्रतिबिंबित करने के लिए एक अवसर प्रदान करता है, पूरे समुदाय को संबोधित करने का अवसर प्रदान करता है और आने वाले दिनों में हमारे स्कूल की उपलब्धियों, सफलता और योजनाओं को साझा करने की अनुमति देता है।

हमारे स्कूल का मानना ​​है कि अच्छी शिक्षा बच्चों के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए हम यहां अपने छात्रों को एक अच्छा वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां वे सभी अच्छे मूल्यों की शिक्षा को प्राप्त कर सकते हैं और हर दिन नई चीजें सीख सकते हैं। मैं इस बात पर बेहद खुश हूं कि हमारे स्कूल कमेटी के सदस्यों और शिक्षकों ने इस दिशा में काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमें अपने छात्रों और शिक्षकों दोनों के कड़ी मेहनत और दृढ़ता के माध्यम से हासिल की गई सफलता को सार्वजनिक रूप से जश्न मनाने का मौका मिलता है।

हमारे छात्र ने न केवल शिक्षाविदों में उत्कृष्टता प्राप्त की है बल्कि खेल, नाटक, कलाकृतियां, स्कूल की घटनाओं के आयोजन और कई अन्य चीजें जैसे अतिरिक्त पाठ्यचर्या वाली गतिविधियों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने हमें न केवल गौरवशाली महसूस करने का मौका दिया है बल्कि हमारे स्कूल को प्रशंसा प्राप्त करने में सहयोग देने के साथ इसे राष्ट्रव्यापी मान्यता दी है। आपके जैसे विद्यार्थी और अत्यंत कुशल परिषद के सदस्यों के साथ-साथ हमारे शिक्षकों के संयुक्त प्रयास ही हमारे स्कूल के सतत विकास में भागीदार हैं।

हमारे स्कूल पर मीडिया द्वारा लगातार ध्यान दिया जाता रहा है और हमने प्रसिद्ध संस्थानों, राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध हस्तियों की बैठकों का भी सफ़ल आयोजन किया है। अधिकांश हस्तियाँ तो हमारे छात्रों को निकट से देखने और संकाय सदस्यों का समर्थन करने के लिए हमारे स्कूल में बार-बार वापिस आती रहीं है। सौभाग्य से मेहमान हस्तियों से प्राप्त फीडबैक हमेशा सकारात्मक रहा है। ऐसा निश्चित रूप से हमारी प्रतिबद्ध स्टाफ और इस स्कूल के सक्षम छात्रों के बिना संभव नहीं हो सकता था।

मैं प्रधानाचार्य, अध्यापकों और अभिभावकों का अपने दिल से आभार व्यक्त करता हूं की उन्होंने युवा छात्रों के विकास के लिए सामूहिक प्रयास किए और उन्हें जीवन में कुछ महत्वपूर्ण हासिल करने के लिए तैयार किया है। जो कुछ भी हमारे छात्रों ने हासिल किया है वह आप सबके निरंतर प्रयास के बिना कभी भी संभव नहीं होगा।

मुझे यह घोषणा करने में बहुत प्रसन्नता हो रही है कि यहां मौजूद प्रत्येक और सभी का योगदान सफल रहा है तो मैं आप सभी का इस समारोह में आने के लिए धन्यवाद देता हूं।

अंत में मैं कुछ पंक्तियाँ पढ़ना चाहूँगा।

“जीवन में सफल होना एक अच्छा छात्र होने के जैसा सरल है। आपको बस ध्यान देना, कड़ी मेहनत करना और इसके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है।”

खेल पुरस्कार समारोह के लिए स्वागत भाषण

देवियों और सज्जनो, हमारे मीडिया भागीदारों, प्रायोजकों, प्रतिष्ठित अधिकारियों और हमारे प्रतिभाशाली एथलीट! इस संस्था के खेल पुरस्कार समारोह में मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।

यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस समारोह की मेजबानी करने का मौका मिला है जिसे हमारी टीमों, अधिकारियों और एथलीटों की उपलब्धियों को मनाने के लिए मनाया जाता है। यह समारोह सभी सदस्यों की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करती है जिसे पिछले साल दिसम्बर 2016 की खेल प्रतियोगिता में उन्होंने दिखाया था। पिछला साल वास्तव में हम सभी के लिए एक बहुत ही व्यस्त वर्ष था क्योंकि हमने इस प्रतियोगिता को सफ़ल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। हमारे युवा एथलीटों ने सभी चार प्रमुख खेलों टेबल टेनिस, कराटे, साइक्लिंग और इनडोर फ़ुटबॉल में हिस्सा लिया और सफ़लता हासिल की। आप लोगों की उपलब्धियों पर हमें बेहद गर्व है।

आज हम 12 प्रमुख पुरस्कारों के भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा करने और हमारे प्रशंसनीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की जीत की तारीफ करने के लिए यहां मौजूद हैं। फाइनल खेलों में खेलने वाले सभी खिलाडियों को बधाई। आपने निश्चित रूप से इस संस्था के अन्य खेलकर्मियों के लिए खेलों का मापदंड ऊँचा कर दिया है। हमें उम्मीद करते है कि आप अपने संबंधित खेल कैरियर और अन्य क्षेत्रों में भी सफ़लता हासिल करेंगे।

बेबे रुथ ने सही कहा है, “जब टीम पूरी तरह से एक होकर खेलती है तो उसकी सफलता निश्चित है। हो सकता है कि आपके पास दुनिया के अलग-अलग बड़े सितारे खिलाड़ी हो पर अगर वे एक साथ होकर नहीं खेलेंगे तो क्लब को जीत कभी नसीब नहीं होगी।” हमारी फुटबॉल टीम ने यह साबित कर दिया है कि जब खिलाड़ी एक होकर खेले हैं तो खेल में विजय निश्चित है। अपने महान प्रयासों के कारण टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर पुणे में आयोजित होने वाले आयोजन में दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया और हमारी संस्था को गर्व करने का एक और मौका दिया।

आयोजन समिति की ओर से मैं अपने सम्मानित बोर्ड के सदस्यों, राष्ट्रीय खेल संघ, शहर के स्पोर्ट्स क्लब और विशेष रूप से राष्ट्रीय ओलंपिक परिषद के सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा करना चाहूँगा जिन्होंने इस दिन को सफ़ल बनाने के लिए प्रयास किए हैं जहाँ खेल में अपना जी-जान लगाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है।

मैं संगठन समिति के सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरा किया, अपनी भूमिकाओं का औचित्य को साबित करने में असफल नहीं हुए और मुस्कुराहट के साथ हर तरह की मुसीबतों का सामना किया। यह समारोह आपके बिना संभव नहीं हो सकता था। मैं एथलीट्स, स्वयंसेवकों, परिवार और दोस्तों को इस खेल पुरस्कार समारोह को इतने बड़े स्तर पर सफ़ल होने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

अंत में मैं उन प्रतिभागियों को संबोधित करना चाहूंगा जिन्होंने भले ही कोई भी पुरस्कार नहीं जीता लेकिन फिर भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा मैं यह कहना चाहूंगा कि जब जागो तभी सवेरा और फिर से प्रयास करें। मैं विन्स लोम्बार्डी द्वारा आपके लिए एक छोटी पंक्ति कहना चाहूँगा।

“बात यह नही है की आप गिरेंगे या नहीं बात यह है गिरने के बाद आप उठेंगे के नहीं।”

अब मैं हमारे मुख्य अतिथि को मंच पर आने के लिए अनुरोध करना चाहता हूं कि वे भी हमारे लिए कुछ प्रेरक शब्द कहें।

कॉलेज पुरस्कार समारोह के लिए स्वागत भाषण

सभागार में मौजूद सभी को मेरी तरफ से नमस्कार,

माननीय मुख्य अतिथि, सम्मानित निदेशकों, प्रमुख महोदया, समिति के सदस्यों, प्रिय माता-पिता, शिक्षक और छात्र।

मैं हूँ S.S, पुरस्कार की इस शाम का आपका मेजबान और आज मैं PQR स्कूल की ओर से आप सभी का  दिल से स्वागत करता हूँ। हमारे लिए यह सम्मान और खुशी का मौका है जहाँ आपको पुरस्कृत करने के साथ ही बोर्ड परीक्षा में दसवीं कक्षा के छात्रों द्वारा की गई कड़ी मेहनत के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है।

शिक्षा कक्षा की चार दीवारों के भीतर की बात नहीं है और हमारा विद्यालय बहुत ही भाग्यशाली है जहाँ ऐसे शिक्षक और प्रशिक्षक, जो इस चीज़ को पहचानते हैं, मौजूद हैं। वास्तव में यदि इमारत और शिक्षक के किसी भी स्कूल के दो स्तंभ हैं तो आप सभी छात्र निश्चित रूप से तीसरा स्तंभ हैं।

PQR, स्कूल छात्रों को प्रोत्साहित करने में विश्वास करता है क्योंकि उसका मानना ​​है कि जब वे प्रेरित होते हैं तो वे भविष्य में कठिन काम करेंगे और निश्चित रूप से उनके प्रदर्शन बेहतर होगा। यही कारण है कि विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए हर साल हाई स्कूल पुरस्कार समारोह आयोजित किया है। आज हमारे पास भी ऐसे विद्वान हैं जिन्होंने न केवल स्कूल बल्कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे शहर को गौरवशाली होने का मौका दिया है। आप सभी को जब यह पता चलेगा तो आप निश्चित रूप से चकित रह जायेंगे कि हमारे स्कूल ने इस साल सभी हाई स्कूलों को पीछे छोड़ परिणामों के मामले में पहला स्थान प्राप्त किया है।

इसलिए आज स्कूल द्वारा छात्रों को प्राप्त प्रतिशत अंकों के आधार पर छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाएगा और उन सभी विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया जाएगा जिन्होंने मेहनत तो बहुत की लेकिन अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सके। मैं इस समारोह, जहाँ छात्रों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है, में आपका स्वागत करके खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ।

तो सबसे पहले तालियों की गूँज के साथ हमारे सम्मानित अतिथि श्री भूषण, जो हमारे क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) हैं, का स्वागत करें। श्री भूषण वह व्यक्ति है जो आजकल समाचारों और चर्चाओं में बहुत अधिक छाए हुए हैं। जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है तब से हम सब उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक परिवर्तनों के बारे में जानते हैं। उनकी वजह से ही पूरे जिले में विकास, सुरक्षा, साक्षरता की लहर चल रही है।

अब मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह के लिए सम्मानित निदेशक सर और प्रिंसिपल मैम का स्वागत करता हूं।

अब मैं सभी शिक्षकों, प्रशिक्षकों और सभी कर्मचारियों सदस्यों को दिल से आमंत्रित करना चाहूंगा जिनके बिना यह उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकती थी।

आखिर में  मैं सभी माता-पिता के प्रति कृतज्ञता ज़ाहिर करना चाहूंगा जिन्होंने विद्यार्थियों के साथ उनकी पढ़ाई, गृहकार्य और बाकि क्षेत्रों में समान रूप से काम किया है और उनकी यात्रा के दौरान निरंतर सहायता प्रणाली बने रहे।

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र के पुरस्कार समारोह के लिए स्वागत भाषण

सभागर में मौजूद सभी को मेरा नमस्कार,

माननीय निदेशकों, प्रिंसिपल मैडम, सम्मानित मुख्य अतिथि, समिति के सदस्य, प्रिय संरक्षक, शिक्षक, छात्र, देवियों और सज्जनों,

—- विद्यालय की तरफ से मैं —- आपके मेजबान के रूप में यहां उपस्थित सभी लोगों का दिल से स्वागत करता हूं। स्कूल के छात्रों द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्ट प्रदर्शनों की उपलब्धियों और प्रतिभाओं को साझा करने का मौका पाकर मैं खुद को बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूँ।

तो मैं यहाँ —- स्कूल के 7 वें “स्टूडेंट ऑफ द इयर (वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार)” समारोह में आपका स्वागत करता हूं।

बच्चे हमारा भविष्य हैं और हमारे भविष्य को रोशन करने के लिए हमें इन बच्चों की छिपी प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है। इस विचार को आगे बढ़ाते हुए स्कूल ने उन विद्यार्थियों की सराहना करने की ठानी है जिन्होंने न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल की है बल्कि फोटोग्राफी, गायन, लेखन, खेल, कला या किसी अन्य क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। हमारा विद्यालय न केवल शैक्षिक योग्यता की तलाश में है बल्कि छात्रों के नेतृत्व के गुण जैसे टीम वर्क, दृढ़ संकल्प, लचीलापन, आत्म-विश्वास और सम्मान  आदि जैसे व्यक्तिगत गुणों की भी खोज में ताकि उन्हें समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद मिले।

सभी उम्मीदवार, जो आखिरी चरण तक पहुंच चुके हैं, चयन प्रक्रिया के कठिन दौर से गुजरे है। मैं इस स्तर तक पहुंचने के लिए उन सभी को बधाई देता हूं और उन्हें पुरस्कार समारोह, जिसे जल्द ही घोषित किया जाएगा, के परिणाम के लिए शुभकामनाएं देता हूं । सभी उम्मीदवारों में कुछ असाधारण बात है जो उन्हें युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बनाते हैं।

आज मुझे जो कार्य दिया गया है वह है छात्रों की सराहना और इस भव्य उत्सव पर हर किसी का स्वागत करना।

मैं आज शाम के मुख्य अतिथि का सम्मान और उत्साहपूर्वक स्वागत करता हूं जिन्हें किसी भी औपचारिक परिचय की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां हम जितने भी एकत्र हुए हैं उन्हें शहर के बुनियादी ढांचे, पर्यावरण के विकास और सुधार के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में पता है। वह अन्य कोई नहीं शहर के जिलाधिकारी श्री —– है।

अब मैं निर्देशकों, प्रधानाचार्य मैडम, स्कूल की कमेटी के सदस्यों का पुरस्कार समारोह में स्वागत करना चाहूंगा।

मैं दिल से सभी माता-पिता और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने फाइनलिस्ट के रूप में आज शाम हमारे साथ यहाँ मौजूद उपस्थित युवा प्रतिभाओं के व्यक्तित्वों को संवारने और विकसित करने में बहुत प्रयास किए हैं।

आखिर में  मैं सभी न्यायाधीशों का स्वागत करना चाहूंगा जिन्होंने प्रत्येक उम्मीदवार का मूल्यांकन, विश्लेषण किया है और जिनके बहुमूल्य निर्णय पर “स्कूल ऑफ द ईयर” का चयन निर्भर करता है।

संबंधित पोस्ट

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण

बाल दिवस

बाल दिवस पर भाषण

बाल मजदूरी

बाल मजदूरी पर भाषण

खेल

खेल पर भाषण

क्रिसमस

क्रिसमस पर भाषण

बॉस

बॉस के लिए विदाई भाषण

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • PRO Courses Guides New Tech Help Pro Expert Videos About wikiHow Pro Upgrade Sign In
  • EDIT Edit this Article
  • EXPLORE Tech Help Pro About Us Random Article Quizzes Request a New Article Community Dashboard This Or That Game Popular Categories Arts and Entertainment Artwork Books Movies Computers and Electronics Computers Phone Skills Technology Hacks Health Men's Health Mental Health Women's Health Relationships Dating Love Relationship Issues Hobbies and Crafts Crafts Drawing Games Education & Communication Communication Skills Personal Development Studying Personal Care and Style Fashion Hair Care Personal Hygiene Youth Personal Care School Stuff Dating All Categories Arts and Entertainment Finance and Business Home and Garden Relationship Quizzes Cars & Other Vehicles Food and Entertaining Personal Care and Style Sports and Fitness Computers and Electronics Health Pets and Animals Travel Education & Communication Hobbies and Crafts Philosophy and Religion Work World Family Life Holidays and Traditions Relationships Youth
  • Browse Articles
  • Learn Something New
  • Quizzes Hot
  • This Or That Game
  • Train Your Brain
  • Explore More
  • Support wikiHow
  • About wikiHow
  • Log in / Sign up
  • Education and Communications
  • Communication Skills
  • Public Speaking
  • Speechwriting

How to Write a Welcome Speech

Last Updated: July 29, 2023 Fact Checked

This article was co-authored by Patrick Muñoz . Patrick is an internationally recognized Voice & Speech Coach, focusing on public speaking, vocal power, accent and dialects, accent reduction, voiceover, acting and speech therapy. He has worked with clients such as Penelope Cruz, Eva Longoria, and Roselyn Sanchez. He was voted LA's Favorite Voice and Dialect Coach by BACKSTAGE, is the voice and speech coach for Disney and Turner Classic Movies, and is a member of Voice and Speech Trainers Association. This article has been fact-checked, ensuring the accuracy of any cited facts and confirming the authority of its sources. This article has been viewed 1,668,305 times.

Are you on welcome speech duty for an upcoming program or event? You’ve got nothing to worry about—with the right format and tone, it’s super easy to write and present a welcome speech for just about any occasion. We’ve outlined everything you need to know, from your opening greetings and acknowledgments, to establishing the right tone and nailing your closing remarks. You’ve got this in the bag!

Greeting the Audience

Step 1 Welcome the audience using serious language for a formal occasion.

  • Keep the tone more serious if it's an important occasion. Use more formal language and don't crack any inappropriate jokes. For example, at a wake, you might say, "We're so glad to have you all here tonight. We appreciate your presence at this difficult time."

Step 2 Greet guests informally by using light-hearted language.

  • For an event with close friends and family, more informal language might be appropriate. Include a few jokes and keep your speech more lighthearted.

Patrick Muñoz

Patrick Muñoz

Grab your audience's attention with a strong opening. Start with a loud voice and a strong presence that welcomes everyone and gets them involved. Ask a question they can respond to or tell a joke — anything to connect with the audience. Do something that grabs their attention and excites them and makes them thrilled about the event.

Step 3 Add individual greetings for any special guests.

  • Special guests include any people of honor, those that may play a particularly important part in the event, or those who have traveled a long way to be there.
  • Make sure that you practice all of names, titles, and pronunciations of the special guests before your speech.
  • For example you could say, "We'd like to extend a special welcome to our guest of honor, Judge McHenry, who will be speaking later tonight."
  • Alternatively to welcome a group of people you might say, "While we're excited to have you all here tonight, we'd especially like to say welcome to the students from Johnson Middle School."

Step 4 Introduce the event itself.

  • For an informal event such as a birthday party, you could say, "We're so happy to have you here tonight to eat, drink, and celebrate another year of Jessica's life. Now, let's get to it."
  • For a more formal event such as one run by an organisation, you could say, “We are so excited to have you all here to participate in our 10th annual pet’s day, organised by the Animal Rescue Group.”

Forming the Body of the Speech

Step 1 Acknowledge those who have played an important part in the event.

  • An example of acknowledging individual people is saying, “We couldn’t have pulled off this fundraiser without the hard work and dedication of Grace and Sally, who worked tirelessly from day 1 to make today a reality.”
  • Avoid reading off a long list of people or sponsors, as your audience will begin to get bored. Stick to just a handful of highlights.

Step 2 Mention any parts of the event that are of special importance.

  • For instance, at a conference, you might point out when the dinner will be held, or where particular sessions will take place.
  • At a wedding reception, you might note when dancing will start or when the cake will be served.

Step 3 Reiterate your welcoming line.

  • Alternatively, you could end the body of your speech during an informal gathering by saying, “I can't wait to see you all out on the dancefloor!”

Ending the Speech

Step 1 Say that you hope the audience enjoys the event, if applicable.

  • You could also say that you hope that the audience takes something away from the event. For example, “I hope that today inspires ideas and discussions around the ways that we can make our city a better place!”

Step 2 Introduce the next speaker if necessary.

  • At a formal event, you might say, "Now, for our speaker. Rebecca Roberts comes here from Montreal, Canada, and she is a leading expert in the study of the human brain. She'll be speaking tonight on what drives humans to make decisions. Let's welcome her."
  • For a more informal event such as a party, you could say, “Next up is Sam, who has been Kyle’s best friend for 10 years strong. He has a decade of embarrassing stories about Kyle to share with us tonight!"

Step 3 Thank the audience for attending.

  • Alternatively you might say, “Thank you again to everyone for being here tonight to celebrate Joe and Kathleen’s 50th wedding anniversary! Let the celebrations begin!”

Step 4 Keep your speech within a suitable time limit.

  • If you are unsure, ask the organiser or host what an appropriate length of time for your speech will be.

Writing Help

welcome speech in hindi for conference

Community Q&A

wikiHow Staff Editor

  • Practice your speech in front of trusted friends and family in the days leading up to the event. [12] X Research source Thanks Helpful 2 Not Helpful 1

welcome speech in hindi for conference

You Might Also Like

Write a Speech Introducing Yourself

  • ↑ https://www.yourdictionary.com/articles/effective-welcome-speech
  • ↑ https://www.examples.com/education/speech/welcome-speech-for-conference.html
  • ↑ https://penandthepad.com/how-5574707-write-welcome-speech.html
  • ↑ https://penandthepad.com/write-after-dinner-speech-8035341.html
  • ↑ https://uark.pressbooks.pub/speaking/chapter/closing-a-speech/
  • ↑ https://www.unr.edu/writing-speaking-center/student-resources/writing-speaking-resources/speech-delivery

About This Article

Patrick Muñoz

To write a welcome speech, start with a greeting to your audience that’s appropriate to the situation. For example, you could try “Good evening ladies and gentlemen” if you’re introducing a formal event, or “Thank you everyone for coming on this sunny day” for a more relaxed occasion. After you’ve finished the greeting, introduce the event by talking about who organized it and what its purpose is. In the main body of your speech, acknowledge 2 or 3 people who played important parts in organizing the event. You should also emphasize special parts of the event that people should pay attention to, such as where dinner will be or where a conference session will take place. When you’re ready to conclude your speech, tell the audience to enjoy the event by saying something like “I hope you all enjoy the exciting speakers to come.” Finish your speech by thanking the audience for attending. For tips on how to introduce people at a special occasion, read on! Did this summary help you? Yes No

  • Send fan mail to authors

Reader Success Stories

Anonymous

Did this article help you?

welcome speech in hindi for conference

Gokul Shriram

Nov 17, 2019

Deanna

Apr 8, 2022

Adefisayo Adeyemi

Adefisayo Adeyemi

Sep 24, 2021

Do I Have a Dirty Mind Quiz

Featured Articles

How to Get a Fade that Complements Your Style, Hair Type & More

Trending Articles

18 Practical Ways to Celebrate Pride as an Ally

Watch Articles

Clean Silver Jewelry with Vinegar

  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • Do Not Sell or Share My Info
  • Not Selling Info

Get all the best how-tos!

Sign up for wikiHow's weekly email newsletter

Latest Education and Career News

Welcome Speech In English: Guest Introduction, How to Welcome Chief Guest

Welcome Speech for Chief Guest: Speeches are important to any professional or formal function. Expressing gratitude to the people who

Reported by Pankaj Bhatt

Published on 6 June 2024

Welcome Speech for Chief Guest : Speeches are important to any professional or formal function. Expressing gratitude to the people who joined and became a part of the ceremony is essential. Whether in a School, University, or any organization, you will need a welcome speech to influence the people you want to address.

Welcome speeches generally include welcoming the eminent Chief guests and the others present. You will need an influential speech to make people sense the welcome. Here, we are presenting such welcome speeches that you can use to overwhelm your guests. We have listed these speeches under different heads. You can use any of these for your upcoming events.

Welcome Speech in English for Annual Day

Greetings to each one of you present here!

“I am extremely overwhelmed to get this opportunity to address you all on this auspicious occasion of the 50th Annual Day of our elite institution. Children are the future of tomorrow. All these students we witness today, receiving honors for their talents, will grow up to be responsible citizens of tomorrow. May they grow up to make us proud and achieve the highest human values.

I feel proud to be a part of such an elite institution where we are taught by great teachers whose teaching goes beyond the classroom. Also, they will be thanked for organizing such a huge function. We all have assembled here today to motivate and cherish our young minds. Apart from that, this is a great occasion to welcome our Chief Guest of today”.

Chief Guest Introduction Speech

“On behalf of the school, I welcome our chief guest, Mr. [name of the chief guest], dean of the most renowned institution functioning under the government of India. She is working towards connecting young minds to strive toward success and achievement. We are grateful to him for accepting our invitation and becoming a chief guest of today’s event.

Our chief guest doesn’t require an introduction as he is a well-recognized figure in our city. She is known for his wonderful administration and high achievements of the Institution she is in charge of. Apart from this, she is a Philanthropist and renders selfless services to society. She has molded the lives of students and served people with her kindness.

We are honored to have her as the Chief guest for the evening. I am certain that all the parents here are moved by her and want their children to be like her.

Welcoming Parents

“Parents are the world for children. Not to overlook that we are here, joined by the wonderful parents who have raised this school’s best students. With immense admiration and affection, we welcome all the parents who tried to join this ceremony.

Finally, I would like to thank all the teachers, other staff members, and all the students present here for making this ceremony worthwhile.

Welcome Speech for Freshers Party

Good Morning to everyone present here!

“We all have gathered here today during a Fresher’s party. Welcoming people is part of Indian culture, followed for centuries. We maintain this custom and welcome the fresh faces in the college with a fresher’s party today.

I thank all my teachers and everyone who gave me this opportunity to welcome all my freshers today. It’s a moment of great pleasure for me to welcome you all.

University life will give you much more than just a degree – get ready for all the adventure!

My dear friends, studying in our institution is pure joy. The professors, students, and other staff members are the epitome of compassion, and we are quite sure you will be perplexed by their sagacity.

All in all, I would like to say that you have made an absolutely secure decision to be a part of this institution. Our college welcomes all the students joining us today. I hope all of you will operate along with the values of the college and magnify its reputation at every go of life.

Now, I will halt my words and start with the programs for the day, which include some astounding performances by our college students.

I guarantee your next few hours will be delightful and memorable. Thank you for being a patient audience and hearing my thoughts.

Enjoy the day!

Welcome Speech for a Farewell Party

“I welcome you all on this occasion of the farewell party, for which we have assembled here today.

“Every new beginning comes from some other beginning’s end.” Semisonic

First, I would like to thank everyone who gave me this opportunity to welcome all my seniors and teachers on this memorable occasion.

School life is undoubtedly the best phase of life for everyone. Our parents, teachers, and friends all made this phase of life so memorable for us. We learned so many things from our inspiring teachers, made mistakes, made memories with friends, and whatnot. It was a long journey in itself.

Today marks the end of this school life, a life of sweet and bitter moments to cherish all our lives. We do feel a touch of sadness, but it is the nature of life to move forward. So, today, we will celebrate this moment with our beloved teachers and friends to bid a good farewell to all who have to leave now, with a smiling face.”

Welcome Speech for College Function

Good Morning to all!

“Honourable Chief Guest Mr. XYZ, Principal Sir Dr. ABC, Staff Members, and all the students present here. I welcome you all to the annual function of our esteemed college.

My name is Lakshita Kumar. I am a B.Sc. student and the secretary of cultural programs organized under our college’s authority.

I feel extremely proud to announce that our elite college has completed 25 years and we all have gathered today to celebrate the Silver Jubilee of the same. Behind huge success over the years are the dedicated teachers, motivated students, and helpful staff who give their best to make the college achieve great heights of success.

Also, It is a great honour for me to pronounce that today we are joined by a lady who hardly needs an introduction. She is well known for her work in educating poor children. Besides, he is a published and extensively read contemporary world author. (the title of his book) is one of her treasures that has gained a huge international acknowledgment.

Moreover, she is extremely loved and respected by her readers, including the country’s youth population, whom she has influenced the most with her writing. That said, let us call upon none other than Miss/ Mrs. (name of the chief guest).”

Welcome Speech for Teachers Day

Respected Principal, Sir, Teachers, and dear students!

“We welcome you all today to celebrate this auspicious occasion of Teacher’s Day. We celebrate Teacher’s day every year on 5 September to commemorate the birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan.

“Those who educate children well are more to be honoured than parents, for these only gave life, those the art of living well.”  Aristotle

This quotation cannot be more true! Teachers are parents to children when needed. They light us up and lead us through the pathway of life. They seek nothing but respect in return for their persistent efforts to give their best.

Teachers are our ideals. They inspire us each day and make us strive towards success. They equip us with the power of knowledge and propel us with endless wisdom to become better future citizens.

On that note, I would like to invite our Principal mam on the stage and deliver her thoughts on the day”.

Welcome Speech for Children’s Day

Good Morning Everyone!

“We welcome all the students as we celebrate Children’s Day today.

“There are no seven wonders of the world in the eyes of a child. There are seven million.” Walt Streightiff

It is true the imagination of a child is incomparable. Children are a creation of God, and their smile is irresistible not to make us smile alone. Their innocence is overwhelming.

We celebrate Children’s Day every year on 14th November in memory of Pandit Jawaharlal Nehru, a great admirer of children. We celebrate this day on his birth anniversary.

School is a second home for children, and teachers are equivalent to the parents when students need them the most. This day is celebrated with many events, which cannot be possible without the contribution of our lovely teachers.

Thanking you all, I would like to start the day’s events without further delay”.

Sample Welcome Speech for Seminar

Good Morning to each one of you present today!

“It is a moment of extreme pleasure to welcome the guests who are present here to attend this workshop.

On behalf of the Institution, I offer my regards to all the judges and the people joining us. I convey my regards to the chief guest of the day, Mr. ABC . Thank you so much, Sir, for accepting our invitation and coming over for the seminar.

The seminar schedule will focus on (your topic) and include more issues to address all aspects of the topic.

I hope this conference enlightens us all and provides solutions to tomorrow’s problems.

Thanks to everyone who made this conference possible with their opinions and views”.

Welcome Speech for the Workshop

Good Morning, everyone!

“I am thoroughly pleased to witness you all in this workshop. It’s my privilege to address you all on behalf of Mr. ABC. I welcome all the participants in the workshop. We are truly delighted with your presence.

We all have gathered here today to attend this workshop to enhance managerial skills. We as a company aim to achieve great heights. This workshop intends to resolve the practical hurdles faced by the Institution during this difficult time.

Closing the speech, I hope everyone is well aware of the themes concerning the workshop. We had a great time having you all and looking forward to many more such workshops engaging more people and on a greater level”.

To conclude, I wish you all great success in your pursuits!

Welcome Speech Sample for the Conference

First, I would like to thank each of you for joining this one-day inter-school conference. I am proud to say that our school has organized this conference for over five years and has chronicled huge success each year. The school organizes such conferences to enlighten young minds and promote the participation of students at all levels.

I bid a very warm welcome to all the renowned speakers and delegates who took their valuable time and joined us today to be a part of this conference. We are honored to have you all with us.

I also thank everyone who made this seminar functional in such hard times. Last year, the theme of the conference was based on global problems, which hugely helped the students in inducing a thought for the problems the world is sustaining.

This year, the theme is sustainability to help students understand the results of human actions. The conference will focus on the major issues, solutions, and long-term effects associated with human activities. In addition to this, students will also learn about social skills. The conference will include debates and the judges’ votes.

Even though this conference marks the success of our Institution, it also allows us to meet some of the country’s brilliant minds, who will be the chief guests on this occasion.

With all those words, I’m extremely delighted to announce that the chief guest for the day is none other than the state’s Education Minister. I also welcome all the speakers and eminent delegates who have joined us today. I guarantee the conference will be productive and worth your precious time.”

Sample Welcome Speech for Any Event

“Thank you to everyone who joined us this evening. Today marks the 2nd anniversary of our prestigious institution. I am extremely delighted to be the host for the evening and address you all.

Before we proceed with the events, I would like to express my gratitude to everyone who made this occasion a reality and this institution successful. This could not have been possible without your contributions. We are all part of this Institution due to our shared passion for its vision. Our passion unites us, and our hard work strengthens the Institution.

On that note, let me introduce and welcome the chief guest of this startlingly beautiful evening, Mr ABC, a renowned Social activist who has made the country a better place through his work.

Without any further delay, I would like to start with the events. We would be delighted to have your suggestions and questions at the end of the event. Enjoy the Event!”

Thank you very much!

Welcome Speech for Chief Guest

“I am profoundly delighted to take an opportunity to introduce the chief guest for the day/ evening. He/ She is none other than Mr./ Miss ABC. He/ She is the CEO of XYZ, one of the topmost companies in this city.

Other than this, he/ she is known for her work in girl child education. He/ She has uplifted many little girls’ lives with the light of education. So, heavy applause for the chief guest is much needed!

Now, we request the honorable chief guest to address the gathering and cast the light of his/ her knowledge upon us. His/ Her comments are quintessential for the students who want to be like him one day. Sir/ Ma’am, you have motivated us enough by being an example of light in the darkness. We would be delighted with your expertise and knowledge in every way possible.

So, without consuming any time, I would like to call upon Mr/Miss ABC to accompany us on the stage to enlighten us with his/ her words of true wisdom.”

How to Welcome the Chief Guest?/ Chief Guest Introduction

Is there an upcoming event where you need to introduce a chief guest, and you don’t know how to invite a chief guest on stage for a speech?

Then we are here to the rescue. We have some great tips for you all, which you can use in your next upcoming ceremony/ occasion.

  • The first step in welcoming a chief guest is greeting them in person. As soon as the chief guest arrives, it is best to go ahead and greet them personally. Welcome them; a handshake will be the best way to do so!
  • Smile and suggest they are being welcomed.
  • Always address the chief guest with a formal title. If someone is a doctorate, do not forget to use the formal title of Dr or, in other cases, use Mr./ Miss/ Mrs.
  • Introduce yourself to the chief guest before the formal event and escort him to the venue.
  • At the end of the event, make sure to bid thanks to the chief guest.

How to Write a Welcome Speech?

A welcome speech should contain : An Introduction Acknowledgment Event Purpose Concluding Next Part

Why welcome speech is important?

Welcome Speech shows your gratitude to the person who wants to be a part of your function or ceremony. Therefore, a welcome speech is important.

How do you start a Welcome Speech?

The best way to start a welcome speech is by warmly welcoming everyone who joined the ceremony. Give a brief introduction about the occasion and then continue with the main aim of the ceremony.

How to write a guest introduction?

A guest introduction should be majorly focused on the guest. His professional work, life achievements, and introducing him to the audience who may not know him/ her properly.

What to say while welcoming the chief guest?

While presenting a formal welcome to a person/ Chief Guest, use warm welcome tones and greetings. For example: “I feel delighted to welcome you” “It’s my pleasure to have you” “We are looking forward to having you again as our chief guest.” “I am thoroughly pleased to witness you” “I am extremely overwhelmed.”

How to write a welcome speech for a Seminar?

Writing a welcome speech for a Seminar. Give a short welcome to everyone attending the seminar. Stress a little on the topic of the seminar and describe what the seminar has to offer to the people. Describe the themes and topics to be discussed before proceeding with the seminar. At last, do not forget to thank all the people who listened to you with patience.

Pankaj Bhatt

Leave a Comment Cancel reply

Most recent, exam preparation, nda 2023 exam pattern, marking scheme & nda syllabus, scholarship, keep india smiling foundational scholarship programme, application, eligibility, procedure, dates, rolls-royce unnati scholarship for women in stem online application, bihar amin syllabus 2023, exam pattern, passing marks, question papers, jeecup previous year question paper pdf download, rbi grade b exam syllabus & pattern 2023 phase 1 & 2.

Welcome to NVSHQ.ORG. Here you will get all the latest information about the trending things on the internet around India. We focus on how to study tips, Exam guides, education, working techniques, case studies, Exam Answers Keys, Exam Admit card articles.

Dehradun, Uttarakhand

Call Us: +91 9997526894

[email protected]

NVSHQ.ORG is part of the  Applaud Web Media  publishing family.

Sheij Aldine, a member of the Sudanese Association for Disabled People, rides a special motorbike provided by the organization in North Darfur, Sudan. (file)

Convention on the Rights of Persons with Disabilities: 5 fast facts

Facebook Twitter Print Email

Imagine daily life without your sight, hearing or a limb or living with the challenges of neurodiversity or paralysis. That’s a reality for some. One in six of us – or 16 per cent – of the global population had a disability in 2023, according to the World Health Organization (WHO), and many depend on the  Convention on the Rights of Persons with Disabilities to help guard their fundamental freedoms and dignity.

The landmark legally binding treaty entered into force on 3 May 2008, marking a major milestone in the effort to promote, protect and ensure the full and equal enjoyment of all human rights for all.

Ahead of the 17th Conference of States Parties (COSP17) that starts on 11 June, here are five fast facts about the Convention and how it continues to impact the lives of 1.3 billion men, women and children living with disabilities around the world:

A four-year-old boy plays in a learning centre in Bratislava, Ukraine.

1. Why the world needs the Convention

People with disabilities face discrimination and the denial of their human rights around the world. Society’s barriers are the problem, not individual impairments.

That’s why the Convention exists.

The Convention is a human rights treaty that sets out how to make a world disability inclusive.

The goal is to create an enabling environment so that people living with disabilities can enjoy real equality in society.

A nine-year-old child plays seesaw with her friends in an inclusive playground at her school in the Za’atari refugee camp in Jordan.

2. Protected rights

The Convention emphasises that people living with disabilities must have their dignity respected and their voices heard and should be involved in making decisions that affect their lives. That includes all rights, from freedom of speech and education to healthcare and employment.

The treaty tells countries to remove obstacles that prevent people with disabilities from fully participating in all fields, from technology to politics.

It addresses those barriers, including discrimination and accessibility, and also calls for equality for women and girls. In addition, the treaty maps out ways countries around the world can remove barriers preventing people with disabilities from fully enjoying all their rights.

Despite all technical difficulties of leaving home, Dmitry Kuzuk does his own shopping and leads independent life in Moldova. (file)

3. How the treaty is enforced

There are several ways the Convention is enforced, respected and implemented.

Individuals can bring petitions to the UN  Committee on the Rights of Persons with Disabilities to report breaches of their rights.

“The mere existence of the Convention gives persons with disabilities and their organisations the ability to say to their governments ‘you have accepted these obligations’ and insist that they be met.” said Don MacKay, chair of the committee that drafted the treaty.

The 18-member Geneva-based committee can also undertake inquires of grave or systematic violations of the Convention and monitors whether rights are being properly applied, online and off in times of peace and of war and other crises.

A young boy attends a panel discussion on health and wellbeing at an event held on the occasion of World Down Syndrome Day at UN Headquarters. (file)

4. A seat at the table

A key to progress is bringing people whose rights are affected to the table.

This year, hundreds of delegates from non-governmental organizations (NGOs) are coming to New York to take part in the latest Conference of State Parties, COSP17, to be held in June 2024, one of the largest global meetings on disability rights.

Since the time the treaty was negotiated, the perspectives and input of people living with disabilities are being heard at meetings at the UN and in countries around the world.

The bigger table at UN Headquarters now accommodates accessibility requirements, including wheelchair access, hearing loops usage, documentation in Braille, large print or sign language usage.

Music legend and UN Messenger of Peace Stevie Wonder addresses the General Assembly's high-level meeting on disability and development in 2013. (file)

5. In the spotlight

Global celebrities like the singer-songwriter and UN Messenger of Peace Stevie Wonder, who is visually impaired, have also added their voice.

“Someone being sighted doesn’t mean that they should be blind to those things in the world that we need to fix,” Mr. Wonder  said , noting that there are 300 million visually impaired people around the world.

“We really are abled persons with different abilities. We have to have inclusion.”

Watch UN Video’s Stories from the UN Archive on how the music icon challenged assumptions about Braille:  here .

“I think there are certain sort of stereotypes that we hear about autism, and I’ve learned very quickly through meeting people who either were parents of autistic children or meeting people with autism that those sort of stereotypes don’t really exist,” actor Dakota Fanning told UN News  in a conversation about her role as Wendy, who is autistic, in the film Please Stand By .

“So, I felt that I didn’t I want to further the stereotypes and that I wanted to really portray her as I would portray any other young woman,” she said.

Nick Herd in the UN General Assembly Hall for COSP16. (file)

“I have lived with discrimination for part of my life,” said Canadian activist, actor and talk show host Nick Herd, who was born with Down syndrome.

“When I was young, and growing up, I was bullied because of my disability, but now I can use that voice, from the child that I was, to be heard, louder and louder. I can shout it on the top of a building or off a mountain, bigger than the UN so that persons with disabilities are included at the table.”

Giles Duley has dedicated his work as a photographer to document the impacts of war. He himself was severely wounded in Afghanistan and continues to fight on all fronts to heal his own wounds and those of others.

“In war, those with disabilities are often represented as victims, denied equality in humanitarian support and excluded from peace processes,”  said renowned photographer Giles Duley, the first UN Global Advocate for persons with disabilities in conflict and peacebuilding situations.

“It is time for change, and if we work together, we have the strength and opportunity to create that change.”

Who’s on board?

The Convention on the Rights of Persons with Disabilities was opened for signature in 2006. Here’s who is on board:

The UN Convention on the Rights of Persons with Disabilities, waiting to be signed by representatives of Member States in 2006. (file)

  • As of today, 191 nations and UN observers have ratified the treaty, and 106 have ratified its Optional Protocol
  • Since the Convention entered into force in 2008, the UN and its agencies have worked towards amplifying its provisions
  • The 2030 Agenda for Sustainable Development aims to leave no one behind in its 17 Sustainable Development Goals (SDGs)
  • The Summit of the Future intends to realign international cooperation to be inclusive across the board
  • Check out the  UN Disability Inclusion Strategy
  • The Convention and its  Optional Protocol established annual meetings of treaty signatories – the “Conference of States Parties” ( COSP ) – to monitor implementation and discuss current themes and trends, with this year’s COSP17 focusing on jobs, tech and humanitarian emergencies at a meeting at UN Headquarters from 11 to 13 June 2024
  • Learn about the Committee on the Rights of Persons with Disabilities  here
  • Follow past and present annual Conferences of States Parties (COSP)  here
  • persons with disabilities
  • Visual Story

The Hindu Logo

  • Entertainment
  • Life & Style

welcome speech in hindi for conference

To enjoy additional benefits

CONNECT WITH US

Whatsapp

PM speech June 4 highlights: NDA will take big decisions in third term, strike hard against corruption, Constitution our guiding light: Modi

Narendra modi addresses party workers at bjp headquarters; says thrust of third term of nda government will be to end corruption.

Updated - June 04, 2024 10:02 pm IST

Published - June 04, 2024 07:36 pm IST

Prime Minister Narendra Modi at the BJP HQ in New Delhi.

Prime Minister Narendra Modi at the BJP HQ in New Delhi. | Photo Credit: Sushil Kumar Verma

P rime Minister Modi on June 4 expressed confidence that NDA will form the government for a third consecutive term, as he addressed BJP workers at the party headquarters.

Mr. Modi thanked the BJP workers for their sweat and hard work and said that this inspires Modi to work for the country. 

He also praised the Election Commission (EC) for successfully conducting the elections, 100 crore voters, 11 lakh polling stations, 1.5 crore poll officials, 50 lakh EVMs, everyone performed their duty in such heat, security personnel performed exemplary well. 

Every Indian is proud of the election system and its credibility. Its efficiency has not match anywhere else in the world. I want to tell the influencers, that this is a matter of pride. It enhances India’s reputation, and people who have a reach, they should present it before the world with a pride, he continued.

People who voted this time is more than the population of many democratic countries. Record voting in J&K, they showed a mirror to people who criticise India, he added.

Also read: PM Narendra Modi wins from Varanasi for third consecutive term, victory margin lowest

Recounting the decisons taken by the NDA government, PM Modi said Article 370 was removed from J&K, banking reforms took place. We prioritised national interest. We took right decisions during Corona. Today India is the fastest developing economy. India will be self reliant.

If India wants to stride ahead, it will have to strike hard on corruption, PM Modi continued.

Digital India has curbed corruption, but the fight is getting harder. When they cross limits of shamelessness to defend corruption, the thrust of third term of NDA government will be to end corruption, he said.

This live blog is closed now.

PM Modi speaking at the party headquarters

I want to thank 140 crore Indians. Want to thank all NDA members. I salute the Constitution of the country, Mr. Modi says.

We should all work for the country together, national interest first. Constitution is our guiding light, the framing of Constitution will complete 75-years. We will work with all State governments, irrespective of party, this is the time to work for a developed India. After six decades, Indian electorate has created history. After six decades, an alliance, the NDA alliance has got the opportunity to serve the country a third time, the PM continued.

Digital India has curbed corruption, but the fight is getting harder. When They cross limits of shamelessness to defend corruption, the thrust of third term of NDA government will be to end corruption, he said.

Outlining his plans for his impending third term, PM Modi said we will not stop till the defence sector becomes self reliant. We will strengthen the employment sector for the youth.

The Prime Minsiter said that NDA has always worked to work for all sections of society, 25 crore people were pulled out of poverty, this includes large number of SC, ST and OBC. 

Women led development is the centre of our policy. We will work to provide new opportunities for women, Mr. Modi said.

The Prime Minsiter thanked the BJP workers for their sweat and hard work and said that this inspires Modi to work for the country. 

If you work ten hours, Modi will work 18 hours. You walk two steps, Modi will take four steps. We will all walk together, take the country forward. Country will write a new chapter of many big decisions in the third term, this is Modi’s guarantee, he added.

  • June 04, 2024 21:04 Despite being together, Our opponents could not win as many seats as BJP has won on its own : Modi

In the last ten years, we took many historic decisions. We ran people friendly schemes. 12 crore people got tap water connection, 4 crore got pucca houses, 80 crore people got free ration: Modi

The PM shared that it is an emotional moment for me personally, after my mother passed, this was my first election. But the mothers, daughters of this country never let me miss my mother. Mothers, daughters and sisters gave me unprecedented love, this cannot be measured in numbers. Women broke all records of voting. The love cannot be expressed in words, it is etched in my mind. Women have given me a new inspiration.

In 2014, country was lost in despair and disappointment, every day newspapers were filled with headlines of scams. Young people were disillusioned. At that time we were tasked with pulling the country out of despair . We worked honestly. In 2019, the country gave us a chance a second time. In 2024, we are back with the blessings that NDA got: Modi

In Telangana, our count doubled. In M.P, Gujarat, Chattisgarh, Delhi, Uttarakhand, Himachal Pradesh, our party has made a clean sweep: Modi

Exuding confidence about forming government in Odisha, PM Modi said that Odisha has given a good performance. It will be the first time that there will be a BJP CM in the land of Mahaprabhu Jagannath.

There are many aspects to these elections, this is the first time after 1962 that a government has returned to power a third time, the Prime Minister said.

Mr. Modi continued his speech as he praised the Election Commission (EC). 

He said that they successfully conducted the elections, 100 crore voters, 11 lakh polling stations, 1.5 crore poll officials, 50 lakh EVMs, everyone performed their duty in such heat, security personnel performed exemplary well. 

Mr. Modi thanks the party workers who worked in the excessive heat.

Today is Bada Mangal (auspicious Tuesday) and today NDA government is returning to power for a third time. We are thankful to the people for their faith in NDA and BJP. Today’s victory is a win for the world’s biggest democracy, it is a win of 140 crore people: Modi

  • June 04, 2024 20:40 NDA bound to form government for the third consecutive time: PM Modi

NDA workers will work everyday to make the country prosperous, the BJP chief further said.

  • June 04, 2024 20:36 We are forming the government the third time in Arunachal Pradesh: Nadda

Counting the successes of the party further, J.P. Nadda said that in Odisha we have got BJP government with a decisive majority.

The BJP chief further said that in Kerala, where the party’s presence was nowhere earlier, BJP has opened its account.

Mr. Nadda further said that some people form coalitions only for selfish reasons. 

Such people are punished by the public of the country. They start celebrating after winning 30-40’seats, they forget that the country is standing with Modi ji, he added.

The BJP president asserted that Narendra Modi will be the Prime Minister for a third time.

J.P. Nadda thanks voters for putting faith in the NDA. 

BJP President J.P. Nadda welcomes the Prime Minister along with all party workers, mediapersons and the Indian public.

  • June 04, 2024 20:17 PM Modi to speak shortly
  • June 04, 2024 20:11 PM Modi arrives at party headquarters

Defence Minister Rajnath Singh and party leader at the headquarters

The Big Picture: What happened to the BJP’s southern push?

The Hindu’s correspondents delve into BJP’s thrust on the Southern States and its impact

PM Narendra Modi wins from Varanasi for third consecutive term, victory margin lowest

PM Modi election results: PM Narendra Modi won Varanasi seat for third term with a victory margin of 1,52,513 votes, less than 2019 and 2014 elections

Election results 2024: The path ahead for the BJP holds echoes of the past

2024 Lok Sabha election results may lead to a new NDA coalition, changing BJP's internal dynamics and political strategy.

  • June 04, 2024 19:44 PM Modi is set to speak soon at the party headquarters

Related Topics

Prime Minister Narendra Modi / Narendra Modi / Lok Sabha / General Elections 2024 / election / Live news

Top News Today

  • Access 10 free stories every month
  • Save stories to read later
  • Access to comment on every story
  • Sign-up/manage your newsletter subscriptions with a single click
  • Get notified by email for early access to discounts & offers on our products

Terms & conditions   |   Institutional Subscriber

Comments have to be in English, and in full sentences. They cannot be abusive or personal. Please abide by our community guidelines for posting your comments.

We have migrated to a new commenting platform. If you are already a registered user of The Hindu and logged in, you may continue to engage with our articles. If you do not have an account please register and login to post comments. Users can access their older comments by logging into their accounts on Vuukle.

IMAGES

  1. Welcome Speech in Hindi

    welcome speech in hindi for conference

  2. How to give a Welcome Speech ? (in Hindi)

    welcome speech in hindi for conference

  3. How To Give Welcome Speech In Hindi

    welcome speech in hindi for conference

  4. सेमिनार के लिए स्वागत भाषण: Welcome Speech for Seminar Hindi

    welcome speech in hindi for conference

  5. Welcome Speech In Hindi || How to Invite in Seminar By B S Bhandari || AWPL

    welcome speech in hindi for conference

  6. school seminar ke liye swagat bhashan/welcome speech for school seminar in hindi/welcome speech

    welcome speech in hindi for conference

VIDEO

  1. Hindi Speech

  2. welcome speech in Hindi for farewell || farewell party anchoring script in Hindi

  3. President Pranab Mukherjee speech on importance of Hindi language at Hindi Divas event

  4. Sushma Swaraj's Speech I Inauguration of World Hindi Conference in Mauritius ( विश्व हिंदी सम्मेलन )

  5. speech on farewell party in hindi/विदाई समारोह पर भाषण/vidai samaroh par bhashan

  6. school seminar ke liye swagat bhashan/welcome speech for school seminar in hindi/welcome speech

COMMENTS

  1. सेमिनार के लिए स्वागत भाषण

    यहाँ सेमिनार के लिए स्वागत भाषण प्राप्त करें। यहाँ क्लास, स्कूल, कॉलेज, कार्यालय तथा विज्ञान सेमिनार के लिए स्वागत भाषण पाएं। Welcome Speech for Seminar in Hindi.

  2. वेलकम स्पीच लिखें (Kaise Welcome Speech Likhen)

    कैसे वेलकम स्पीच लिखें (Kaise Welcome Speech Likhen). किसी भी इवेंट को सही से शुरू करने के लिए एक अच्छी वेलकम स्पीच लिखना उत्तम तरीका है, और इसे मौके के मुताबिक आसान या ...

  3. मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण

    मुख्य अतिथि के स्वागत भाषण (welcome speech in hindi) में मुख्य अतिथि का परिचय, उनका पद, उपलब्धियां, समाज में योगदान और मंच पर मुख्य अतिथि का स्वागत कैसे करें शामिल हैं।

  4. स्वागत भाषण (वेलकम स्पीच नमूना) Welcome Speech in Hindi

    1. स्वर्ण जयंती दिवस पर मुख्य अतिथि स्वागत भाषण Welcome Speech in Hindi for Golden Jubilee Conference and Celebration. गुड मॉर्निंग / गुड इवनिंग / शुभ संध्या / शुभ प्रभात

  5. स्वागत भाषण (वेलकम स्पीच)

    विदाई के लिए स्वागत भाषण - Welcome speech for a farewell in Hindi. शुभ प्रभात, आदरणीय शिक्षकों और मेरे प्रिय मित्रों, आज मैं फेयरवेल पार्टी के लिए आपका ...

  6. 10+ Welcome Speech in Hindi (हिंदी में स्वागत भाषण)

    Welcome Speech in Hindi for chief Guest (Welcome Speech in Hindi): सभी उपस्थित महोदयों और महिलाओं को मेरा सवागत है। आज हम सभी मिलकर एक खास मौके पर हैं, जहां हमारे विशेष अतिथि हैं जो हमें अपने ...

  7. स्वागत भाषण

    वार्षिक महोत्सव के दिन मुख्य अतिथि के लिए प्राचार्य द्वारा दिया जाने वाला स्वागत भाषण - Welcome Speech in Hindi For Guest. आप सभी को मेरा नमस्कार / गुड ...

  8. Welcome Speech in Hindi 2024 (स्वागत भाषण ...

    Welcome Speech in Hindi 2024: Welcome Speech एक ऐसा statement होता है, जो किसी भी program, festival, बैठक, सभा आदि की शुरुआत के लिए किया जाता है। सरल भाषा में कहा जाए तो किसी विशेष प्रोग्राम या मौके को ...

  9. Welcome Speech in Hindi

    Welcome Speech in Hindi and अतिथि स्वागत भाषण and the complete details about How To Welcome Chief Guest in Hindi to give Speech / Bhashan on any occasion in ...

  10. एलुमनाई मीटिंग के लिए वेलकम स्पीच

    पूर्व छात्रों से मिलन पर बोले जाने हेतु स्वागत भाषण. एलुमनाई मीटिंग (पूर्व छात्रों का पुनः मिलन / बैठक) के आयोजन का मकसद पुराने पलों ...

  11. Welcome Speech

    The purpose of a welcome speech could be many- (...)[/dk_lang] [dk_lang lang="mr"]Introduction A welcome speech is delivered to mark the beginning of any special event or occasion or to welcome a person into an organization. The purpose of a welcome speech could be many- (...)[/dk_lang] [dk_lang lang="pa"]ਜਾਣ-ਪਛਾਣ ਕਿਸੇ ...

  12. Welcome Speech for Seminar

    10 Lines Welcome Speech for Seminar. Good morning everyone, welcome to our seminar today! We are honoured to have such a distinguished group of teachers and students joining us. Today's event promises an engaging and enlightening experience for all of us. Let's open our minds and hearts to new ideas as we come together to learn new facts and ...

  13. Welcome Speech for Conference

    Defining Speech. Speech is a way of expressing or communicating your ideas and thoughts through spoken words. A dialect that individuals speak. A public discourse between people who communicate their opinions to each other or to an audience.. Defining Conference. A conference is an important meeting between members of a company or an organization.

  14. Welcome Speech for conference

    Welcome Speech for Conference: Very good morning to one and all present here, my name is Suraj and I'll be giving the welcome speech for today's conference and kicking off the 3-day event, starting today. In the next five minutes of my welcome speech for conference, I 'll be walking you through what the conference is about, how useful it is for you and what does the future hold for all ...

  15. सेमिनार के लिए स्वागत भाषण: Welcome Speech for Seminar Hindi

    सेमिनार के लिए स्वागत भाषण : Welcome Speech for Seminar in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें 'सेमिनार के लिए स्वागत भाषण' से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

  16. Welcome Speech for a Scientific Conference: Examples & Tips

    Having a well written welcome speech that you're confident about goes a long way in overcoming public speaking nervousness. A great welcome speech sets the tone for the conference. It makes everyone feel welcome and creates the appropriate environment for the exchange of knowledge. The speech should broadly outline the contents of the event ...

  17. How to Write a Welcome Speech

    An excellent welcome speech will unite the audience, helping them come together for a common purpose. See some examples of welcome speeches here, and learn how to write your own below. How to Write a Welcome Speech for a Conference 1. Get the Event Focus and Tone Right. Since a welcome speech sets the tone for a conference or event, you must ...

  18. Welcome Speech for Conference

    A welcome speech is a formal extension toward the members and audience participating in the conference. It is usually given by the organizer or the host at the beginning of the forum. This Welcome Speech for Conference marks the beginning of the conference or the event. It is usually used as a medium to express gratitude to the members.

  19. पुरस्कार समारोह के लिए स्वागत भाषण

    कॉलेज पुरस्कार समारोह के लिए स्वागत भाषण. सभागार में मौजूद सभी को मेरी तरफ से नमस्कार, माननीय मुख्य अतिथि, सम्मानित निदेशकों, प्रमुख ...

  20. How to Write a Welcome Speech: 11 Steps (with Pictures)

    Ask a question they can respond to or tell a joke — anything to connect with the audience. Do something that grabs their attention and excites them and makes them thrilled about the event. 3. Add individual greetings for any special guests. Include the names of special guests that are part of the audience.

  21. Welcome Speech for Chief Guest

    10 Lines Welcome Speech for Chief Guest. Good morning/afternoon everyone, and welcome to our event. It is my pleasure to introduce our chief guest, [Name of Chief Guest], who has graciously accepted our invitation to join us today. [Name of Chief Guest] is a highly accomplished individual in the field of [their field of expertise].

  22. Welcome Speech: Guest Introduction, How to Welcome Chief Guest

    Welcome Speech for Chief Guest: Speeches are important to any professional or formal function.Expressing gratitude to the people who joined and became a part of the ceremony is essential. Whether in a School, University, or any organization, you will need a welcome speech to influence the people you want to address.

  23. Convention on the Rights of Persons with Disabilities: 5 fast facts

    2. Protected rights. The Convention emphasises that people living with disabilities must have their dignity respected and their voices heard and should be involved in making decisions that affect their lives. That includes all rights, from freedom of speech and education to healthcare and employment.

  24. PM Modi Election Results Speech Highlights: NDA will take big decisions

    PM concludes his speech with Vande Mataram. I want to thank 140 crore Indians. Want to thank all NDA members. I salute the Constitution of the country, Mr. Modi says. June 04, 2024 21:14.