teacher transfer speech in hindi

अध्यापकों की विदाई पर भाषण – Farewell Speech for Teacher

Farewell Speech for Teacher in Hindi

फेयरवेल यानि कि विदाई समारोह तब होता है, जब कोई व्यक्ति अपनी अपना स्कूल, अपना कॉलेज, संस्था आदि छोड़कर किसी और संस्था में जाता है या फिर अपने पद से रिटायमेंट लेता है। हर व्यक्ति अपने जिंदगी में किसी न किसी रुप में विदाई लेते हैं या फिर दूसरे को देते हैं। फेयरवेल सीधे शब्दों में अलविदा या विदाई लेना होता है।

वहीं स्कूल में अध्यापक के छोड़कर जाने पर भी विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें अध्यापक के लिए उसके सहयोगी शिक्षक, स्कूल के प्रधानाचार्य एवं विद्यार्थियों द्धारा भाषण के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जाता है।

इसके साथ ही उनकी अहमियत भी बताई जाती है, वहीं ऐसे मौके पर दिए जाने वाले भाषण को हम आपको आज अपने इस लेख में उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसका आप अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं –

Farewell Speech for Teacher

  • विदाई भाषण नंबर 1-

अध्यापक की विदाई पर प्रधानाचार्य के द्धारा दिया जाने वाला विदाई भाषण – Farewell Speech for Teacher Colleague

यहां पर मौजूद सभी शिक्षकगण, मेरे प्यारे छात्र-छात्राओं और सभी मेहमानों को मेरा नमस्कार। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हम सभी लोग आज यहां करन सिंह जी………..(शिक्षक का नाम काल्पनिक) को अलविदा कहने के लिए एकत्र हुए हैं। आज स्कूल के इस प्रतिभावान शिक्षक का हमारे स्कूल……..( स्कूल का नाम) में आखिरी दिन है।

करन जी ने अपने पढ़ाने के तरीके और विनम्र व्यवहार से सभी का दिल जीता है एवं उनका जिम्मेदाराना व्यवहार हमेशा मुझे भी काफी प्रभावित करता रहा है।

आज इस विदाई समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य होने के नाते मैं करन जी के प्रेरणादायक व्यक्तित्व के बारे में आप सभी को बताना चाहता हूं। इसके साथ ही करन जी के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन सबसे पहले मैं करन जी को उनके द्धारा इस स्कूल में दिए गएमहत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं।

आज करन जी के विदाई समारोह के मौके पर मुझे बेहद दुख हो रहा है किआज हमारे स्कूल से एक होनहार एवं काबिल अध्यापक चला जाएगा, लेकिन दूसरी तरफ इस बात की खुशी भी है कि करन जी की नियक्ति इस शहर के सबसे बड़े स्कूल में की गई है। हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि हमें आपके जैसा अध्यापक मिला, जिसने स्कूल और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत की। हमारी यही आशा है कि आप हमेशा ऐसे ही मेहनत करते रहें और सफलता की असीम ऊंचाईयों को छुएं।

करन जी आपने जिस तरह इस स्कूल के महत्वपूर्ण फैसलों में अपने विवेकपूर्ण सुझाव दिए हैं, साथ ही विद्यार्थियों को एक शिक्षक की तरह नहीं, बल्कि एक अभिभावक की तरह अपना मार्गदर्शन दिया है। वाकई काबिल-ए-तारीफ है । आपकी अपने काम के प्रति ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा हमें हमेशा ही प्रेरित करती रही है।

आपके इस स्कूल के लिए दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। आपके अंदर वे सारे गुण हैं जो एक अच्छे और आदर्श शिक्षक के अंदर होने चाहिए। आपने हमेशा ही अपने विनम्र व्यवहार एवं तर्कपूर्ण निर्णयों से यह साबित किया है कि आप वास्तव में एक ऐसे शिक्षक हैं, जिसकी आज की शैक्षणिक संस्थानों को समाज में वास्तव में जरूरत है, क्योंकि एक शिक्षक न सिर्फ एक विद्यार्थी का भविष्य तय करता है, बल्कि राष्ट्र के तरक्की और विकास में भी अपना सहयोग देता है।

करऩ जी आप मेरे सबसे प्रिय शिक्षकों में से एक है। आपने जिस तरह कठिन परिस्थितयों में अपनी विवेकशीलता का इस्तेमाल कर महत्वपूर्ण फैसले लेने में मेरी मद्द की है। आप वास्तव में तारीफ के हकदार है एवं किसी भी स्क़ूल में आप एक वाइस-प्रिंसिपल एवं प्रिंसिपल के पद पर सुशोभित होने के योग्य हैं। मुझे आप पर और आपके काम पर पूरा विश्वास है।

आपकी अपने शैक्षणिक कार्य के प्रति ईमानदारी एवं समर्पण वास्तव में हमें प्रोत्साहित करती है। आप हम सभी के प्रेरणास्त्रोत हैं। जिस तरह आपने हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थियों को उनके जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत की हैं एवं अपने अनुभव और तर्कशीलता से विद्यार्थियों को आसान टिप्स और ट्रिक्स बताई हैं, वो काफी प्रभावित करने वाला है।

आपके पढ़ाने के तरीका न सिर्फ हमारे स्कूल के छात्रों को भाता है, बल्कि मैं भी आपके शैक्षणिक कौशल का काफी मुरीद हूं। हमारे स्कूल के लिए बेहद गर्व और सम्मान की बात है कि आप अब शहर के सबसे बड़े स्कूल में अपनी सेवाएं देंगे। हकीकत में आप इस सफलता के काबिल है।

करन जी आपने जिस तरह अपने उचित मार्गदर्शन से हमारे स्कूल की नई ऊंचाईयों को हासिल करने में मद्द की है, वो अविस्मरणीय हैं।

आज आपके सहयोग से हमारा स्कूल ने अपनी एक नई पहचान विकसित की है। आपकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, प्रतिबद्धता और अनुशासनपूर्ण व्यवहार ही आपको अन्य लोगों से अलग बनाता है।

आपका इस तरह हमारे स्कूल से चले जाने पर यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन शायद भाग्य को नहीं बदला जा सकता। आपके साथ इस स्कूल में इतना समय कब बीत गया पता ही नहीं चला। इस स्कूल के लिए आपके महत्वपूर्ण योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। हमें पूरी आशा है कि आप जिस भी संस्थान से जुड़ेंगे, उस संस्थान की तरक्की होगी। यह दुआ है कि आप अपने जीवन में खूब सफलता हासिल करें एवं इसी तरह छात्रों का मार्गदर्शन करें।

इस स्कूल में आपके महत्वपूर्ण योगदान के लिए मैं तहे दिल से आपका शुक्रगुजार हूं।

बहुत-बहुत धन्यवाद।

  • विदाई भाषण नंबर 2-

शिक्षक की विदाई पर छात्र द्धारा दिया जाने वाला भाषण – Farewell Speech Given by Students to Teacher

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदया, सम्मानीय शिक्षकगण एवं मेरे छोटे-बड़े सभी साथियों सभी को मेरा नमस्कार।

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज हम सभी अपने प्रिय अध्यापक आकाश सर को विदाई देने के लिए इकट्ठे हुए हैं। मै…आशीष अग्रवाल (अपना नाम)। इस स्कूल के कक्षा नौवीं का विद्यार्थी हूं। मैं इस विदाई समारोह के मौके पर अपने प्रिय अध्यापक के इस स्कूल से विदाई लेने पर उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहता हूं।

आकाश सर, आपके इस स्कूल से विदाई लेने की बात सचमुच दुखी कर देने वाली है, लेकिन सच तो यही है कि आज के बाद हम सभी छात्र आपसे फिर कभी क्लासेस नहीं ले सकेंगे, लेकिन इस घड़ी में हम सभी को दुखी नहीं होना चाहिए, बल्कि खुशी जाहिर करनी चाहिए कि हमें आप जैसे विद्धंत अध्यापक से पढ़ने का मौका मिला और उनके मार्गदर्शन से ही आज हम आज इस लायक बन पाए हैं।

आकाश सर, आप हमारे एक अध्यापक ही नहीं बल्कि अभिभावक भी थे। हम सभी छात्रों का आपसे एक शिक्षक का रिश्ता नहीं बल्कि एक परिवारिक रिश्ता है। जिस तरह आपने हम सभी छात्रों की न सिर्फ भौतिक विज्ञान के कठिन से कठिन सवालों को आसानी से हल करने में मद्द की है, बल्कि हमारी निजी समस्याओं को भी एक अभिभावक की तरह सुलझाया है। आपके द्धारा हमारे लिए किए गए योगदान को हम कभी नहीं भुला सकते हैं।

आपके मार्गदर्शन से ही  हमें अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने एवं अपने जीवन में सफलता पाने के लिए प्रोत्साहन मिला है। इसके साथ ही आपने जिस तरह प्रेरणात्मक उदाहरण देकर हमारे अंदर से नकारात्मक को दूर करने में हमारी मद्द की है एवं हमें अपनी जिंदगी में अनुशासित रहने एवं नियमों का पालन करना सिखाया है, इससे हमें अपने जीवन में तरक्की के पथ पर आगे बढ़ने में मदद् मिली है।

यही नहीं आप एक आदर्श और बेहतरीन शिक्षक है। आपकी ईमानदारी, विनम्र व्यवहार, कर्तव्यनिष्ठा हम सभी विद्यार्थियों को काफी प्रभावित करती है एवं हमें भी अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहना सिखाती है। आपने अपने महान और तर्कपूर्ण विचारों से हम सभी विद्यार्थियों की न सिर्फ सोच विकसित की है, बल्कि समय-समय पर हमारा हौसला आफजाई भी किया है।

आपके द्धारा इस स्कूल के लिए दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। आपके शैक्षणिक समय के दौरान इस स्कूल ने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं, एवं आज आपके पढ़ाए गए छात्र एवं हमारे सीनियर बड़े-बड़े संस्थानों में उच्च पदों पर बैठे हुए हैं। यही नहीं आपने स्कूल के हर छोटे-बड़े फंक्शन में अपनी भागीदारी से इसे काफी खास बनाया है, आपका योगदान अविस्मरणीय है।

आपके साथ बिताया गया हर पल हमारे लिए बेहद खास और अनमोल है। आपका इस तरह हम सभी छात्रों का यूं ही अकेले छोड़कर जाने का जहां एक तरफ हमें दुख है। वहीं दूसरी तरफ हमें गर्व भी महसूस हो रहा है कि आप अब इस शहर के सबसे बड़े संस्थान में बतौर प्रोफेसर अपनी सेवाएं देंगे।

हम बेहद सौभाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे एक ईमानदार और परिश्रमी शिक्षक से पढ़ने का मौका मिला। आपने जिस तरह हर मोड़ पर हमारी मद्द की है एवं हमें सही-गलत का एहसास करवाकर अपने कर्तव्यों का बोध करवाया है और हमारे सुनहरे भविष्य के लिए सफलता का पथ प्रशस्त किया है, इसके लिए हम सभी छात्र आपके सदैव आभारी रहेंगे।

आज आपके विदाई समारोह के मौके पर हमारी आपसे यही प्रार्थना है कि, आप जहां भी रहिए लेकिन हम सभी के संपर्क में रहिए एवं हमारा आगे भी इसी तरह मार्गदर्शन करते रहिए ताकि हम अपने जीवन में तरक्की कर सकें, क्योंकि आप जैसे शिक्षकों की बदौलत ही हम जैसे छात्रों के जीवन से अज्ञानता का अंधेरा दूर हो सकता है एवं ज्ञान की लौ प्रज्जवलित हो सकती है।

इस भाषण के अंत में मैं अपने प्रिय अध्यापक के लिए कुछ पंक्तियों के माध्यम से उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं –

“आपसे ही शान, आपसे पहचान देखी है, निष्ठा और समर्पण की, दास्तान देखी है।। आपके कठोर प्रयासों से, हम सभी ने इस स्कूल की, जमीं से आसां तक की ऊंची उड़ान देखी है।।”

  • विदाई भाषण नंबर 3-

अध्यापक की विदाई पर सहयोगी अध्यापक के द्धारा भाषण – Goodbye Speech to Colleagues

आदरणीय प्रधानाचार्या, मेरी सभी सहयोगियों एवं मेरे प्यारे बच्चों सभी को मेरा नमस्कार।

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज हम सभी इस मौके पर सभी विद्यार्थियों के पसंदीदा अध्यापक और मेरे प्यारे सहयोगी …….अतुल शुक्ला (शिक्षक का नाम ) के विदाई समारोह पर इकट्ठे हुए हैं। आज मेरे सहयोगी का इस स्कूल में आखिरी दिन है, जिसके लिए मै बेहद दुखी हूं, हालांकि दूसरी तरफ उनके एक बड़ी संस्था में उप-प्राचार्य के पद पर नियुक्त होने की मुझे खुशी भी है। वे अपनी इस सफलता के योग्य भी है।

अतुल जी के साथ मुझे इस संस्थान में काम करते हुए करीब 5 साल का वक्त हो गया है, लेकिन यह वक्त कब बीत गया पता ही नहीं चला। अतुल जी के अंदर न सिर्फ एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण हैं, बल्कि वे व्यक्तिगत रुप से भी बेहद अच्छे हैं। उन्होंने इस स्कूल के अहम फैसलों पर अपने बेहतरीन सुझाव दिए हैं एवं इस स्कूल को सफलता के नए पायदान को हासिल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उनका विनम्र, निष्ठापूर्ण एवं अनुशासित आचरण हमेशा ही मुझे प्रभावित करता रहा है। आप जिस तरह छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ मेहनत करते हैं, एवं सदैव उनकी मद्द करने के लिए तत्पर रहते हैं। इससे मुझे भी काफी प्रेरणा मिलती है। इस स्कूल की तरक्की के लिए जिस तरह आपने सच्चे मन से प्रयास किए हैं, वो वाकई प्रशंसनीय है।

स्कूल में इतनी व्यस्तता के बाबजूद भी हर रोज मेरे हालचाल लेना एवं समय निकालकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करना मुझे बेहद याद आएगा। अतुल आप मेरे लिए एक सहयोगी ही नहीं बल्कि एक भाई की तरह हैं। आपने मुझे मेरे प्रोफेशनल करियर से जुड़े फैसले लेने में ही मद्द नहीं की है, बल्कि निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे सुझाव दिए हैं, जिनका मै हमेशा अनुसरण करता रहूंगा।

आपके अच्छे आचरण और  व्यवहार एवं पढ़ाने के शानदार तरीके की वजह से ही आज आप इस स्कूल के सभी विद्यार्थियों के प्रिय हैं। आपकी इस स्कूल से विदाई पर आज हर बच्चे की आंख नम है। अतुल आपने अपने अद्भुत शैक्षणिक कौशल एवं कुशल व्यवहार से हम सभी के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई है।

इसके साथ ही अपने मार्गदर्शन से न सिर्फ कई विद्यार्थियों के भविष्य को संवारा है, बल्कि अन्य शिक्षकों को भी अपने काम के प्रति ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ रहने के लिए प्रेरित किया है। आप हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। आपके द्धारा इस स्कूल में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

अतुल, इस संस्थान में आपके साथ काम करने के अनुभव को शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता है। आपसे मेरा एक अलग रिश्ता बन चुका है।आपसे जुड़ी हर बात  सदैव याद आती रहेगी। आपके जैसे सहयोगी की कमी न सिर्फ मुझे खलेगी, बल्कि सभी विद्यार्थियों और इस संस्था के लोग भी सदैव आपको याद करेंगे एवं आपके अद्भुत शैक्षणिक तरीके एवं विनम्र व्यवहार की मिसाल देंगे।

अतुल आपके साथ बिताया गया हर पल बेहद शानदार था, मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि मुझे आपके जैसे सहयोगी के साथ काम करने का मौका मिला है। मैं इस भाषण के अंत में सिर्फ आपसे यही विनती करना चाहता हूं कि आप जहां पर भी जाएं हम सभी से संपर्क बनाएं रखें एवं ऐसे ही सफलता हासिल करते रहें एवं आने वाली पीढ़ी एवं समाज को शिक्षित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें।

  • Speech in Hindi
  • Farewell Speech

Hope you find this post about “Farewell Speech for Teacher” useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

सोचदुनिया

अध्यापक के लिए विदाई भाषण

Teacher Farewell Speech in Hindi

अध्यापक के लिए विदाई भाषण : Teacher Farewell Speech in Hindi :- आज के इस लेख में हमनें ‘अध्यापक के लिए विदाई भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

यदि आप अध्यापक के लिए विदाई भाषण से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

अध्यापक के लिए विदाई भाषण : Teacher Farewell Speech in Hindi

शिक्षक की विदाई पर छात्रों द्वारा भाषण.

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, अध्यापक व अध्यापिका जी, सहायक कर्मचारी एवं मेरे सभी साथियो, आपको मेरा नम्र नमस्कार, मेरा नाम —- है।

मैं कक्षा —- में पढ़ता हूँ। आपको यह पता तो होगा ही कि हम सब यहाँ अपने प्रिय अध्यापक महोदय श्री —- के विदाई समारोह पर एकत्रित हुए है।

मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मुझे आपके बारे में दो शब्द कहने का अवसर प्राप्त हुआ, यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आपके सामने कुछ शब्द कहने जा रहा हूँ। आज मुझे आपके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका मिला।

विद्यालय के प्रथम दिन से ही आप मेरे सबसे अधिक प्रिय शिक्षक रहे है। मेरा मानना तो यह है कि आप मेरे ही नहीं बल्कि पूरे विद्यालय के ही प्रिय रहे होंगे।

कहते है कि विद्यार्थी जीवन एक कोमल टहनी की भांति होता है, जिसे जिस तरह मोड़ दिया जाए, वह उस तरफ मुड़ जाता है। सिर्फ शिक्षक ही होते है जो केवल विधार्थी को सीधे एवं सही रास्ते की तरफ मोड़ते है, ताकि वह अपने लक्ष्य तक बिना किसी समस्या के पहुंच सके।

शिक्षक उस माली की तरह होता है, जो कि अपने बाग में लगे पौधों की सभी प्रकार से रक्षा करता है। यह हमारा सौभाग्य था कि आप हमारे विद्यालय के शिक्षक रहे है। आपने हमारें विद्यालय के शिक्षण एवं रचनात्मक क्षेत्र में भी काफ़ी अधिक योगदान दिया है।

हमें आज बहुत दुःख भी है, लेकिन ख़ुशी भी है। दुःख इसलिए है कि आप जैसे शिक्षक हमारे विद्यालय से जा रहे है। लेकिन, ख़ुशी इस बात की है कि आपने हमें इस काबिल बना दिया है कि हम अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सके।

आप हमारे जीवन में उस मोमबत्ती की तरह आए जो खुद तो जल जाती है, लेकिन पुरे कमरें में रौशनी कर देती है। आप हमारे सबसे ज्यादा आत्मसमर्पित शिक्षक है, जिन्होनें हमें हमेशा अनुसाशन एवं नियमो का पालन करना सिखाया।

आप हमारे सबसे प्रिय शिक्षक रहे है और साथ ही हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। आपके साथ रहकर हमनें नई-नई चीजें सीखी है। आपने अपने जीवनभर का ज्ञान हमें प्रदान किया।

हम यह समझते है कि आपके द्वारा प्रदान किये गए ज्ञान से हम हमारे जीवन में आने वाली हर मुश्किल समस्या का दृढ़ता के साथ सामना करेंगे। आपने इस विद्यालय के लिए काफ़ी कुछ किया है।

आपने हमारी कठिन समय में सहायता की और हमें इस योग्य बनाया की हम हर कठनाई का सामना कर सके। आप इतने वर्षों में सबसे अधिक जिम्मेदार शिक्षक रहे है और आप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे है।

आपके शिक्षण समय के दौरान आपके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियां यह विद्यालय कभी नहीं भूल पाएगा। आपके प्यार और सहयोग के लिए हम सभी छात्र एवं छात्राएं हमेशा आपके ऋणी रहेंगे।

आपकी लगन और मेहनत ने ही इस विद्यालय को नई पहचान प्रदान की है। आपने विद्यालय व छात्रों के बुरे समय में जो भी सुझाव दिए है, वह सभी बहुत ही उपयोगी साबित हुए है। आपने हमेशा एक कुशल शिक्षक की भूमिका निभाई है।

आपने इस विद्यालय को घर और हमें हमेशा परिवार की भांति रखा। आपके जैसे शिक्षक की विदाई करना हम सभी के लिए काफ़ी कठिन है। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपके जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य हमेशा बना रहे।

हम सभी लोग आपके हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। आपने हमारे लिए जो भी किया है, उसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। इस समारोह में उपस्थित हम सभी लोग आपको तहे दिल से धन्यवाद करते है और आशा करते है कि आपका आगामी जीवन भी इस सुखी और स्वस्थ रूप से बीते।

हम यह भी जानते है कि भविष्य में आपसे जो भी जुड़ेगा, वह बहुत ही लाभकारी जानकारी प्राप्त करेगा। इसके साथ-साथ में अपने इस भाषण को समाप्ति की और ले जा रहा हूँ और अंत मे मैं आपको व सभी को नमस्कार करता हूँ।

प्राचार्य के द्वारा अध्यापक की विदाई पर भाषण

नमस्कार मेरे सभी साथी गण, अध्यापक, अध्यापिका व मेरे प्यारे बच्चों, आप सब जानते है कि आज हम यहाँ श्रीमान —– के विदाई समारोह मे शामिल हुए है। आज हमने आपकी विदाई पर एक छोटा सा समारोह का आयोजन किया है।

आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह छोटा सा प्रयास अवश्य पसंद आएगा। इस विद्यालय का प्रधानाचार्य होने के नाते मैं आप सभी के समक्ष श्रीमान —- के बारे में कुछ शब्द कहने जा रहा हूँ।

बच्चों के जीवन मे शिक्षक का मूल्य अतुल्य है और जब शिक्षक श्रीमान —– जैसे हो, तो सोने पर सुहागा हो जाता है। जब वह पहली बार विद्यालय मे आये थे और मुझसे मिले तो उन्होंने बड़े ही अच्छे ढंग से अपना परिचय दिया।

जिससे मैं काफी अधिक प्रभावित हुआ। आप काफ़ी समय से हमारे विद्यालय के सबसे जिम्मेदार शिक्षकों मे से एक रहे है। आपके अंदर शिक्षक होने के सभी गुण मौजूद है।

आप विद्यालय के अधिकांश विधार्थियों के पसंदीदा अध्यापक रहे है। आपने अपने सभी कर्तव्यों का पालन किया है। आप विज्ञान विषय के अध्यापक है।

आपने विज्ञान जैसे कठिन विषय को भी बच्चों को बड़ी आसानी से समझाया। आपने नए-नए तरीकों से बच्चों को पढ़ाया। आपने विज्ञान को व्यावहारिक तरीके से समझाया। जिससे उन्हें विज्ञान के सभी नियम अच्छी तरह से समझ आये।

आपके द्वारा पढ़ाएं गए बच्चे आज काफी उन्नति कर रहे है। शिक्षक का कर्त्तव्य है कि वह होशियार बच्चों के साथ-साथ कमजोर बच्चों पर भी ध्यान दे। ताकि वे भी अपने जीवन में कुछ अच्छा मुकाम हासिल कर सके।

आज के समय में बच्चों पर पढ़ाई का बोझ इतना है कि बच्चों के पास सफल होने के अलावा और कोई चारा नहीं होता। यदि किसी गलती के कारण विद्यार्थी फेल (असफल) हो जाये, तो यह समाज उन्हें जीने नहीं देता।

ऐसे मुश्किल समय मे बच्चों के पास एक ऐसा इंसान होना चाहिए जो उन्हें सही रास्ता दिखा सके और आपने ये काम हमारे विद्यालय मे भली-भांति किया है। जब-जब बच्चों को किसी ऐसे इंसान की जरुरत थी, तब-तब आप उनके साथ मौजूद थे।

आपने बच्चों को समझाया कि असफलता सिर्फ एक सीढ़ी है सफलता के लिए, इससे अधिक कुछ नहीं। यदि आप इस सीढ़ी को पार कर गए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

अध्यापक बच्चों का वह साथी होता है, जो उन्हें सफलता तक ले जाता है। बच्चे हमेशा अपने शिक्षक से कुछ न कुछ सीखते है। आज मैं यहाँ उपस्थित सभी बच्चों को यह बताऊंगा कि उन्हें आप से क्या-क्या सीखना चाहिए?

आप अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहते है। आप अपने काम को सही समय पर पूरा करते है। आप समय के बहुत पाबंद है। आप विद्यालय समय पर आ जाते है। साथ ही अपने समय पर ही घर चले जाते है।

यदि बच्चे आप से कक्षा के बाहर भी कुछ पूछते है, तो आप पूरी तरह से उनका सहयोग करते है। आप हमेशा साफ़ और लहजे वाले कपड़े पहन कर आते है। आप बहुत ही अनुशासन मे रहते है व विद्यालय को भी अनुशासन मे रखते है।

जब-जब विद्यालय की मीटिंग होती थी, तब-तब आपने विद्यालय के लिए काफी अच्छे सुझाव दिए। आपसे बच्चों को आत्मनिर्भर रहना सीखना चाहिए। आपका स्वभाव अत्यंत शांत है।

आप विद्यालय के प्रशासन के साथ-साथ अपने साथियो व विद्यार्थियों के साथ भी काफी अच्छा व्यवहार करते है। पूरा विद्यालय आपके स्वाभाव की तारीफ करता है। कोई भी आप से कुछ कहने मे हिचकिचाता नहीं है।

आपकी कक्षा मे विद्यार्थी पूरी गंभीरता के साथ पढ़ाई करते है व आप उन्हें मनोरंजन के साथ पढ़ाते है। आपने इस विद्यालय को अपने जीवन का बहुमूल्य समय दिया है। आपने हमेशा इस विद्यालय को अपने परिवार की भांति रखा है।

मुझे आप जैसे शिक्षक को विदाई देकर बहुत दुःख महसूस हो रहा है। लेकिन मैं काफी खुश भी हूँ कि आप कहीं अन्य स्थान पर अपना ज्ञान प्रसारित करेंगे।

इसके साथ मैं अपने शब्दो को लगाम देता हूँ और आपकी अच्छी सेहत और तरक्की की कामना करता हूँ। यह विद्यालय तथा मैं आपके द्वारा किये गए सभी कार्यो की सराहना करते है और हम इसके लिए हमेशा आपके आभारी रहेंगे।

शिक्षक के द्वारा सहयोगी शिक्षक की विदाई पर भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी शिक्षक एवं प्रिय विद्यार्थियों को मेरा सुभप्रभात। मेरा नाम —– है और मैं आपके विद्यालय में हिंदी विषय का शिक्षक हूँ।

जैसा कि आप सभी जानते है कि आज हम सभी यहाँ पर हमारे सहयोगी शिक्षक श्रीमान —- को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए है। जो कि विज्ञान विषय के शिक्षक है। मैं आपके बारे में कुछ शब्द कहने जा रहा हूँ।

उम्मीद करता हूँ कि आपको अच्छा लगेगा। आपका स्वभाव अत्यंत शांत है और आपने अपने शालीन स्वभाव का परिचय दिया है। आपको अनुशासन में रहना बहुत पसंद है और आपने सदैव विद्यार्थियों को भी अनुशासन में रहना सिखाया है।

आपने हमेशा विद्यार्थियों को नए-नए तरीकों से पढ़ाया है। जिससे उन्हें पढ़ने में आसानी हो। बच्चे आपकी कक्षा में मन लगा कर पढ़ते है और आप उन्हें मन लगा कर पढ़ाते है। आप सदैव ही बच्चों के सबसे प्रिय अध्यापक रहे है।

आप अपने कार्य को समय पर पूरा करते है आप समय के बड़े ही पाबंद है। आपने हमेशा अपने सहकर्मियों के साथ भी अच्छा व्यवहार किया है और सभी की हमेशा सहायता की है।

आप के साथ रहकर हमने कई नई-नई चीजें सीखी है। आप विज्ञान जैसे विषय को बड़े ही आसान तरीके से समझाते है। आपका व्यवहार पूरे विद्यालय में तारीफ के योग्य है।

आपने समय-समय पर अपने से छोटे सहकर्मियों की सहायता की है व जब भी हमें कोई परेशानी का सामना करना पड़ता था तो हम हमेशा आपके पास मदद लेने आते थे और आपने भी हमेशा हमारी मदद की।

आपने हमें हर मुश्किल स्थिति में रास्ता दिखाया है। आप हम सभी शिक्षकों के लिए भी प्रेणा स्रोत रहे है। हम सभी को भी आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

जैसे:- बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता है? किस तरह से बच्चों को नई-नई चीज़े सिखाई जाती है? किस तरह से कमजोर बच्चों पर ध्यान दिया जाता है? बच्चों को कैसे प्रेरित किया जाता है? आदि।

हम सभी को आपसे आपके सभी अच्छे गुण लेने चाहिए। जिस प्रकार एक बरगद का वृक्ष सभी को छाया देता है। उसी प्रकार एक शिक्षक सभी को ज्ञान देता है। चाहे वो बच्चे हो या हम जैसे नए शिक्षक। सभी को आपसे कुछ न कुछ सीखना चाहिए।

आपके काम करते करते हमने भी बहुत कुछ सीखा और उससे आपने जीवन में उतारा। जिसके हमे बहुत फायदे हुए। यह कहते हुए मुझे बड़ा ही दुःख हो रहा है कि सभी विद्यार्थियों व हमारे प्रिय शिक्षक को आज हमें विदाई देनी पड़ रही है।

लेकिन यह कहते हुए भी मुझे बड़ी ख़ुशी हो रही है कि आप अपने जीवन में आगे बढ़ रहे है और दूसरे विद्यार्थियों को भी अपना ज्ञान देंगे। आपके साथ हमने काफी अच्छा समय बिताया है।

आज हमारे विद्यालय ने आपकी विदाई के उपलक्ष में एक छोटे से समारोह का आयोजन किया है। मैं आशा करता हूँ कि आपको यह आयोजन बहुत पसंद आया होगा और आपने जरूर इसका आनंद लिया होगा।

इस विद्यालय की प्रगति में आपका बहुत बड़ा योगदान है। आपने इस विद्यालय के लिए बहुत से कार्य किये। जिसके लिए यह विद्यालय आपको सदैव याद रखेगा। आपने बच्चो के साथ-साथ उनके माता पिता को भी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।

आपके साथ बिताये वक्त को भूल पाना हमारे लिए आसान नहीं होगा। अब मैं अपने शब्दो को विराम देता हूँ और आपकी सेहत व तरक्की के लिए भगवन से प्रार्थना करता हूँ।

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ  फेसबुक  पर साझा अवश्य करें और हमारे  वेबसाइट  को सबस्क्राइब कर ले।

' src=

नमस्कार, मेरा नाम सूरज सिंह रावत है। मैं जयपुर, राजस्थान में रहता हूँ। मैंने बी.ए. में स्न्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा मैं एक सर्वर विशेषज्ञ हूँ। मुझे लिखने का बहुत शौक है। इसलिए, मैंने सोचदुनिया पर लिखना शुरू किया। आशा करता हूँ कि आपको भी मेरे लेख जरुर पसंद आएंगे।

Similar Posts

बाल दिवस पर स्वागत भाषण

बाल दिवस पर स्वागत भाषण

बाल दिवस पर स्वागत भाषण : Welcome Speech on Children’s Day in Hindi:- आज इस लेख में हमनें ‘बाल दिवस पर स्वागत भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

धन पर भाषण

धन पर भाषण : Speech on Money in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में हमनें ‘धन पर भाषण’ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

खेलकूद पर भाषण

खेलकूद पर भाषण

खेलकूद पर भाषण : Speech on Sports and Games in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमनें ‘खेलकूद पर भाषण’ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

मानव अधिकारों पर भाषण

मानव अधिकारों पर भाषण

मानव अधिकारों पर भाषण : Speech on Human Rights in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमनें ‘मानव अधिकारों पर भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

स्वामी विवेकानंद पर भाषण

स्वामी विवेकानंद पर भाषण

स्वामी विवेकानंद पर भाषण : Speech on Swami Vivekananda in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘स्वामी विवेकानंद पर भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

अध्यापकों के लिए धन्यवाद भाषण

अध्यापकों के लिए धन्यवाद भाषण

अध्यापकों के लिए धन्यवाद भाषण : Thank You Speech for Teachers in Hindi:- इस लेख में हमनें ‘अध्यापकों के लिए धन्यवाद भाषण’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

One Comment

He was very beautiful. I liked it a lot, I got to learn a lot from it, thank you for that.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • संस्कृत श्लोक एवम अर्थ
  • वेडिंग स्पेशल
  • टिप्स और ट्रिक्स
  • उपयोगी लाभकारी घरेलु नुस्खे और उपाय
  • महाभारत रामायण कहानी | Mahabharat Ramayan in Hindi
  • हमसे संपर्क करे

[2024]सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण, शायरी, स्पीच Farewell Retirement Speech in Hindi

विदाई समारोह के लिए भाषण, अर्थ, शायरी व अनमोल वचन, कविता, गीत, मंच संचालन , Retirement speech in Hindi सेवानिवृत्ति पर भाषण , Farewell Speech and Quotes in Hindi , Meaning)

फेयरवेल….. ये शब्द सुनते ही मन में सबसे पहले स्कूल, कॉलेज की स्मृतियाँ मन में आती हैं और मन पुरानी यादों से प्रफुल्लित हो उठता हैं, ये हो भी क्यों ना, सबसे पहले हम फेयरवेल शब्द यहीं तो सुनते हैं, समझते हैं और सबसे महत्वपूर्ण मनाते हैं. इसके बाद भी जीवन में हम विभिन्न फेयरवेल देते भी हैं और लेते भी हैं, तो आखिर ये फेयरवेल हैं क्या?

farewell speech quotes

Table of Contents

फेयरवेल का अर्थ [Meaning of Farewell]

जब हम किसी से विदा लेते हैं या कोई और जब हमसे अलग होता हैं तो उसे शुभकामनाओं के साथ विदा करना और उसकी शुभकामनायें प्राप्त करते हुए उसे ‘अलविदा’ कहना, फेयरवेल या विदाई कहलाता हैं. फेयरवेल 2 शब्दों से मिलकर बना हैं -: Fare + Well, इसमें Fare पुराने अंग्रेजी शब्द Faran से बना हैं, जिसका अर्थ हैं – सफ़र की ओर, तो इस प्रकार हम FareWell का अर्थ यह भी निकाल सकते हैं कि विदा लेने वाले व्यक्ति का आगे का सफ़र अच्छा और मंगलमय हो. जैसे कि उपरोक्त वर्णित वाक्यों में हमने फेयरवेल का अर्थ स्पष्ट किया, उसी प्रकार फेयरवेल स्पीच भी जो व्यक्ति विदा लेता हैं अथवा जो लोग किसी व्यक्ति से विदा लेते हैं, उनके द्वारा दी जाती हैं.

फेयरवेल स्पीच एक साधारण ‘अलविदा’ [Goodbye], ‘फिर मिलेंगे’ [See you later] और ‘शुक्रिया’ [Thanks for Everything], आदि शब्दों से कहीं बढ़कर होती हैं और विदा करने वाले और विदा होने वाले दोनों ही पक्षों के मन में सुनहरी यादों के साथ – साथ अपनी छाप भी छोड़ जाती हैं. एक सुनियोजित फेयरवेल स्पीच विदाई के क्षण को खास बना देती हैं, प्रतिष्ठा को मान देती हैं और उस विदा लेने वाले व्यक्ति की कृतज्ञता का सभी के सामने आभार प्रकट करने का मौका प्रदान करती हैं.

शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे दे, यहाँ पढ़ें

फेयरवेल स्पीच के प्रकार [Types of Farewell Speech]

वैसे तो फेयरवेल स्पीच विभिन्न मौकों पर दी जाती हैं और इसी कारण इसके बहुत से प्रकार हैं. परन्तु मुख्य रूप से फेयरवेल स्पीच के निम्न प्रकार हो सकते हैं -:

  • स्कूल, कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट्स या सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा दी जाने वाली फेयरवेल स्पीच,
  • ऑफिस छोड़ते समय दी जाने वाली स्पीच,
  • किसी के सेवा- निवृत्त होने पर दी जाने वाली फेयरवेल स्पीच,
  • किसी व्यक्ति की मृत्यु पर दी जाने वाली स्पीच,आदि.

इस प्रकार विभिन्न मौकों पर उनके आधार पर फेयरवेल स्पीच दी जाती हैं. इनमे विभिन्नता होने के बावजूद भी एक समानता अवश्य होती है.

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण कैसे दें, यहाँ पढ़ें

फेयरवेल स्पीच में क्या जरुरी है

एक फेयरवेल स्पीच कैसी हो, जिसके कारण वह लोगों के दिल को छू जाये, और उनका मन प्रसन्नता से भर जायें. अतः एक फेयरवेल स्पीच में निम्न बातों को समावेश [incusion] होना चाहिए -:

भावनाएं [Emotions] -:

फेयरवेल स्पीच देते समय आपकी भावनाएं और आपके शब्द शुद्ध होना चाहिए. इसमें किसी तरह की बनावट ना हो. चूकिं दोनों ही पक्ष एक – दुसरे के साथ काम करते हैं, तो उनके आपसी व्यवहारों के बारे में वे स्वयं और अन्य लोग भी जानते है, तो अगर फेयरवेल स्पीच में कोई असत्य वचन हो, तो सभी को इसका एहसास हो जाता हैं और स्पीच अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाती.

सच्चाई और ईमानदारी  -:

फेयरवेल स्पीच में आपको सच्चाई एवं ईमानदारी झलकना बहुत जरुरी होता है.

सकारात्मकता [Positivity] -:

फेयरवेल स्पीच में सकारात्मक सोच   होनी चाहिए, जिससे इसके नतीजे अच्छे निकलते हैं. इस अवसर को हमें पुरानी कड़वी बातों को लेकर एक – दूसरे पर छींटाकशीं नहीं करना चाहिए, बल्कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए, हमें पुराने गिले शिकवे भुलाकर आने वाले समय के लिए शुभकामनाओं का आदान – प्रदान करना चाहिए.

श्रोतागण के अनुसार [According to Audience] -:

आप किस स्थान पर फेयरवेल स्पीच देने जा रहे हैं, उसका ध्यान रखते हुए, अपनी फेयरवेल स्पीच तैयार करनी चाहिए, अन्यथा श्रोता इससे स्वयं को जोड़ नहीं पाते और उन्हें यह उबाऊ लगती हैं. इसे हम निम्न प्रकार के उदाहरणों से समझ सकते हैं -:

स्कूल, कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच

स्कूल या कॉलेज में की गयी कोई शरारत या अध्यापकों से जुड़ी कोई घटना शामिल करना.

मित्रों के बीच

दोस्तों के बीच मस्ती भरी यादों और यादगार पिकनिक का उल्लेख करना.

ऑफिस में फेयरवेल स्पीच

सहकर्मियों के अच्छे स्वभाव और काम में कठिनाई के वक्त मदद का कोई वाकया [incident] सुनाना.

पड़ोसियों के बीच फेयरवेल स्पीच

हर छोटी – बड़ी जरुरत के समय काम आने हेतु, सुख – दुःख में साथ देने हेतु धन्यवाद अर्पित करना.

रिटायरमेंट फेयरवेल स्पीच में शामिल बातें [Retirement Speech]

इस स्पीच में निम्न बिन्दुओं का समावेश होना चाहिए -:

  • आप उस कम्पनी, क्लब, आदि के साथ कितने समय तक रहें,
  • आपको उस कम्पनी, क्लब या आस – पड़ोस में क्या अच्छा लगा, आपको वहाँ की कौनसी बात प्रभावित कर गयी, आपने कौन से अच्छे पल वहाँ गुज़ारे.
  • उस जगह के लोगों में क्या ख़ासियत हैं, क्या गुण हैं, जो आपको अच्छे लगते हैं.
  • आप उस जगह को छोड़ते वक्त क्या महसूस कर रहे हैं.
  • जिन लोगों के साथ आपने काम किया, अपना इतना लम्बा समय गुज़ारा, उनकी मदद, सलाह और दोस्ताना व्यवहार के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए.
  • इस समय के दौरान हुए कुछ यादगार किस्सों को भी अपनी फेयरवेल स्पीच में शामिल करने से स्पीच लोगों के दिलों को छू जाती हैं.
  • दिल के इतना करीब होते हुए भी आप इस जगह को छोड़कर क्यों जा रहें हैं, इसका कारण भी फेयरवेल स्पीच में शामिल किया जा सकता हैं.
  • आप इस जगह को छोड़कर कहाँ जा रहे हैं और आपकी भविष्य में क्या योजनायें हैं, इसे भी आप अपने साथियों के साथ साझा कर सकते हैं.
  • और अंत में अपने साथियों और दोस्तों के उज्जवल भविष्य की कामना, आपकी कृतज्ञता को दर्शाएंगी.

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्यों मनाया जाता है, भाषण जानने के लिए यहाँ पढ़ें

फेयरवेल देने वाले व्यक्ति की स्पीच में शामिल बातें

उपरोक्त वर्णित बिन्दुओं की तरह इसमें भी भावनाएं तो वही रहती हैं, बस प्रेषक बदल जाते हैं. फिर भी कुछ बिंदु निम्नानुसार हैं -:

  • जिस व्यक्ति को विदाई दी जा रही हैं, उसकी बारे में कौनसी बात आपको सबसे अच्छी लगती हैं, उसे अपनी फेयरवेल स्पीच में शामिल किया जाना चाहिए, इससे उस व्यक्ति को भी अपनी एहमियत को एहसास होता हैं और वह अच्छा महसूस करता हैं.
  • उस व्यक्ति की विदाई का अन्य सभी लोगों के जीवन पर क्या असर पड़ेगा और आप उस व्यक्ति की किन बातों को सबसे ज्यादा याद करेंगे, उसका उल्लेख करने से आपकी फेयरवेल स्पीच उस व्यक्ति के दिल को छू जाएगी.
  • उस व्यक्ति की तरक्की और अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनायें देना.

फेयरवेल स्पीच देने के तरीके [Farewell Speech Process]

अगर आप फेयरवेल स्पीच देने जा रहें हैं तो इसके 3 तरीकें हो सकते हैं, जो आप अपनी सहुलियत और समारोह के अनुसार अपना सकते हैं. ये तरीके निम्न लिखित हैं -:

अपनी स्पीच पढ़ना [Read your speech] -:

अगर ये विदाई आपको भावनात्मक रूप से बहुत प्रभावित [Emotional] कर रही हो, तो ये सबसे उपयुक्त तरीका हैं. आप जो भी कहना चाहते हैं, उसकी एक आउटलाइन तैयार करके अपनी स्पीच पढ़ें. साथ ही इसे प्रिंट करते समय यह ध्यान रखें कि, शब्दों का आकार बड़ा हो और दो लाइनओं के बीच पर्याप्त अंतर हो अन्यथा पढने में कठिनाई हो सकती हैं.

क्यू कार्ड्स का प्रयोग [Use Cue Cards] -:

अगर आप मुख्य शब्दों को ही कार्ड पर लिखकर अपनी फेयरवेल स्पीच देते हैं तो यह स्पीच को मात्र पढ़े जाने से अधिक प्रभावपूर्ण होगी. इन कार्ड्स पर नंबर लिखे होने चाहिए. इसका फायदा यह भी होता हैं कि आप एक पॉइंट से दुसरे पॉइंट को जोड़ते हुए अपनी बात कहने में सक्षम हो पाते हैं और आगे की बातें भी स्पष्ट रूप से समझ आती हैं और लोगों से भी रिस्पोंस प्राप्त करने में सफल होते हैं.

याद करके स्पीच देना [Give your speech from memory] – :

अगर आपके पास फेयरवेल स्पीच को तैयार करने और याद करने का समय हैं तो आप यह तरीका भी अपना सकते हैं. इससे आप लोगों से आसानी से इंटरेक्ट कर सकते हैं. परन्तु यदि आप बीच में कहीं कुछ भूल जाते हैं तो आगे की फेयरवेल स्पीच को अच्छी तरह संभालने की कला भी आपको आना जरुरी हैं अन्यथा आपकी फेयरवेल स्पीच विफल हो जाएगी.

उपर बताये गए तरीकों को अपनाकर आप अपने फेयरवेल को यादगार बना सकते है.

अपने बच्चों के लिए सही स्कूल का चुनाव कैसे करें ? यहाँ पढ़ें

सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) पर भाषण [Retirement Speech in Hindi]

यहां मौजूद सभी लोगों को हमारा प्यार भरा नमस्कार! विदाई के इस अवसर पर मुझे कुछ शब्द कहने का मौका दिया गया है, जिसके लिए मैं बेहद प्रसन्न हूं। मैने यहां आप सभी के साथ काम करते हुए जीवन के 20 वर्ष गुजार दिए। लेकिन सच कहूं तो आज तक मुझे यह एहसास नहीं हुआ कि यह वक्त बीत रहा है, ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो! जब मैं पहली बार डरते – घबराते हुए लेकिन बड़ी उत्सुकता के साथ ऑफिस आया था।

आज जब मैं यहां से जा रहा हूं, जिससे मन में थोड़े निराशा के भाव है, पर खुशी इस बात की है कि मैंने आप सभी के साथ बहुत अच्छा वक्त गुजारा है। और जब आज मैं यहां से जाऊंगा तो मैं अकेले नहीं बल्कि आप सभी के साथ बिताई ढेर सारी यादें भी साथ ले जाऊंगा।

इस ऑफिस में मैंने हर तरह के दिन देखे है कोई कोई दिन मेहनत से भरा होता था तो किसी दिन आराम ही आराम! कभी बॉस से बहुत सारी डांट पडती तो कभी मेरी सराहना करते हुए उनकी हाथ की थपकी! अच्छे बुरे हर हालात मैंने ऑफिस में देखा है।

पता नहीं रिटायरमेंट के बाद दिन कैसे बीतेंगे क्योंकि जब तक ऑफिस के बाहर की दुकान से चाय ना पी लू तब तक मेरी सुबह ही नहीं होती थी। आप सभी मेरी जिंदगी का वह हिस्सा बन गए जिससे एक नई शुरुवात करना थोड़ा कठिन जरूर होगा।

इस ऑफिस से मुझे बहुत कुछ मिला है बॉस के द्वारा निकाली गई गलतियों से मैंने अपनी गलतियों को ठीक करना सीखा है और अपने काम को बेहतर करने की सीख भी मुझे बॉस से मिली है। हमारे बॉस सिर्फ हम सभी से काम नहीं करवाते बल्कि हम सभी के साथ मिलकर काम करते हैं उन्होंने मुझे सिखाया है कि जिंदगी में मेहनत कितनी जरूरी है और उन्हीं के कारण मेरा ये समय अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ बीता है।

मेरे साथ काम करने वाले मेरे दोस्तों ने भी हर मुश्किल हालात में मेरी मदद की है। चाहे छोटा सा असाइनमेंट हो या बड़ा से बड़ा presentation उन्होंने हर मौके पर मेरा हौसला बुलंद किया है। ऑफिस में मिले मेरे दोस्त जैसे भाइयों को भी मैं अपना बहुत सारा प्यार देना चाहता हूं और उन्हें दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं जो उन्होंने मेरा साथ इतनी दूर तक निभाया।

इतने साल अपने ऑफिस में काम करने के बाद मैंने कभी भी यह महसूस नहीं किया कि मैं अपने घर से दूर किस जगह पर काम कर रहा हूं बल्कि यह जगह मुझे मेरी घर जैसी लगती है। काम के दौरान दोस्तों से बातचीत करना, लंच में गप्पे मारना इन सभी चीजों को मैं बहुत मिस करूंगा।

इस कंपनी में काम करना हमेशा से ही मेरा सपना था और मैंने अपने सपने को भरपूर दिया है इस बात की मुझे बहुत ज्यादा खुशी हैं। इस कंपनी के साथ मैंने भी कई उतार-चढ़ाव और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया है लेकिन जिस तरह इस कंपनी ने हमेशा खुद को संभाले रखा इस तरह हर मुश्किल का सामना करने के लिए मेरे साथ काम करने वाले दोस्तों और मेरे सीनियर्स ने भी मेरी बहुत मदद की है।

रिटायरमेंट के समय में मैं सभी को बहुत सारा धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने हर मुश्किल में मेरा साथ दिया और मुझे हर वो चीज सीखने में मदद की जो मेरे करियर के लिए जरूरी था।

फेयरवेल के अनमोल वचन [Farewell Quotes ]

किसी को अलविदा कहते हुए अक्सर उसे ऐसे भेजना चाहिए, कि उसके मन में आपके शब्द हमेशा के लिए बैठ जाए. यहाँ पर ऐसे ही कुछ अनमोल वचन दिए जा रहे है, जो आप अपने दोस्तों से अलग होते वक़्त उन्हें कह सकते हैं.

  • अलविदा शब्द सिर्फ उन लोगों के लिए होता है, जो केवल आँखों से प्रेम करते हैं. मन से प्रेम करने वालों के लिए अलविदा जैसा कोई शब्द नहीं होता है.
  • मैं कितना ख़ुशनसीब हूँ कि मेरे पास कोई ऐसी चीज़ है, जिसे अलविदा कहते हुए मुझे दुःख होता है, और उसे अलविदा कहना मेरे लिए मुश्किल हो जाता है.
  • हम जिसे आरम्भ कहते हैं, वह प्रायः एक अंत होता है, और एक अंत एक आरम्भ को जन्म देता है. अक्सर हम जहाँ से आरम्भ करते हैं वास्तव में वह एक अंत है.
  • हम लोगों के लिए अलविदा जैसा कोई शब्द नहीं है, तुम जहाँ भी रहो मेरे मन में रहोगे.
  • यदि आप इतने बहादुर है कि अलविदा कह सकें, तो आपका जीवन आपको एक नया हेल्लो ज़रूर कहेगी.
  • यह अलविदा नहीं मेरे दोस्त! यह शुक्रिया है….!
  • यह समाप्त हुआ इसके लिए मत रोना, बल्कि यह पूरा हुआ इसके लिए जश्न मनाओ..
  • मनुष्य की भावनाएं दो समय में सबसे अधिक पवित्र होती हैं, एक तो जब वह किसी से मिलता है और दूसरा तब जब वह उससे अलग होता है.
  • कभी अलविदा मत कहो.. क्योंकि अलविदा कहने का अर्थ है दूर जाना और दूर जाने का अर्थ है भूल जाना.
  • केवल अलविदा कहते हुए ही हमें अपने प्रेम की गहराइयों का एहसास हो पाता है.
  • हम फिर मिलेंगे… नहीं पता कहाँ और कब किन्तु.. मैं जानता हूँ ,हम फिर मिलेंगे किसी धुप भरे दिन में..
  • सभी अंत का एक नया आरम्भ होता है.
  • एक अलविदा कभी भी पीड़ादायक नहीं होगा, यदि आप इस अलविदा के बाद पुनः एक नया हेल्लो कह लेते हैं.
  • मुझे ऐसा लगता है कि मुझे तुम्हे अलविदा कहने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि शायद हम फिर से जल्द मिलने वाले हैं.
  • आगे बढ़ जाना पीछे रहने की तुलना में काफ़ी आसान होता है.
  • अलविदा कहते हुए यह समझ आता है कि क्या आपके पास था, क्या आपने खोया और क्या आपने बिना प्रमाण का ही सही मान लिया था.
  • जीवन एक यात्रा है न कि कोई तय स्थान कि यहाँ पर ठहरा जा सके.
  • गुडबाय हमेशा के लिए नहीं होता है और न ही यह एक समाप्ति है. इसका साधारण अर्थ यह है कि जब तक हम लोग फिर से नही मिलते तब तक तुम याद आते रहोगे.
  • मिलना और बिछड़ना लगातार लगा रहता है. कोई भी व्यक्ति हमेशा खुश नहीं रह सकता.
  • जीवन में दो सबसे मुश्किल कार्य किसी को हेल्लो कहना और किसी को गुडबाय कहना होता है.

इन सभी प्रेरक अनमोल वचन का प्रयोग करके आप अपने चहेते दोस्त को फेयरवेल दे सकते हैं.

इंजीनियर्स डे क्यों मनाया जाता है? यहाँ पढ़ें

Ans : शिक्षक अगर स्कूल से जा रहे है, तो उन्हें अपने बच्चों को एक स्पीच देनी चाहिए. इसमें उन्हें मुख्यरूप से बच्चों को उत्साहित करनी करनी वाली बातों को शामिल करना चाहिए. जीवन में कैसे आगे बढ़ सकते है, अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें, ये सभी बातें रखनी चाहिए. साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे पहलु को साझा करें, जिससे बच्चे कुछ सीखकर अपने जीवन में उतारें.

Ans : बच्चे अगर स्कूल/कॉलेज छोड़ कर जा रहे है तो उन्हें अपनी फेयरवेल स्पीच को बहुत बड़ी नहीं रखना चाहिए क्यूंकि आपके अलावा बहुत से लोगों को स्पीच देनी है, ऐसे में अधिक समय लगेगा. आप अपनी स्पीच की शुरुवात धन्यवाद के साथ करें, फिर आप अपने अनुभव को साझा करें कि कैसे उस विद्यालय ने वहां के शिक्षकों ने आपकी मदद की है. आप इस अनुभव के साथ जीवन में आगे बढेंगें.

Ans : इसमें मुख्यरूप से अपने अनुभव को साझा करना चाहिए, क्यूंकि इसके द्वारा आपने जूनियर आपसे सीखेंगें और काम में और आगे बढेंगें. आप जिस कंपनी में है उसके लिए भी अच्छी बातें बोलनी चाहिए. आपको अपने जूनियर को उत्साहित करने के लिए कई बातें बोलनी चाहिए.

Ans : जूनियर्स को अगर भाषण देना है तो उन्हें सीनियर को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी हुए अपनी स्पीच रखनी चाहिए.

Ans : आपको सबसे साथ कुछ अच्छे अनुभव साझा करना चाहिए, आपका इनके साथ रहने का अनुभव कैसा रहा, कैसे दुःख दर्द में सब साथ रहे. फिर आगे भी आप टच में रहेंगें ऐसा बोल कर ख़त्म करना चाहिए.

  • महात्मा गाँधी जयंती पर भाषण
  • भारतीय किसान दिवस महत्व निबंध
  • अन्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर कविता

(2022) अध्यापक के लिए विदाई भाषण- Farewell Speech for Teacher in Hindi

(फेयरवेल स्पीच इन हिंदी, शिक्षक विदाई पर शिक्षक का भाषण, टीचर रिटायरमेंट स्पीच इन हिंदी, विदाई समारोह का भाषण अध्यापक द्वारा, retirement speech for teacher in hindi)

हमारे जीवन में एक समय ऐसा जरूर आता है, जब हमे किसी को अलविदा कहना पड़ता है। लेकिन अलविदा कहने से पहले उस व्यक्ति के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। इस समय हमे विदाई भाषण की जरूरत होती है। इस लेख में हम ऐसे ही विदाई भाषणो के बारे में जानने वाले है। जैसे की शिक्षक की विदाई पर प्रधानाचार्य द्धारा विदाई भाषण, शिक्षक की विदाई पर सहयोगी शिक्षक द्धारा विदाई भाषण और शिक्षक की विदाई पर छात्र द्धारा द्धारा विदाई भाषण आदि। इनमे से किसी भी भाषण को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते है।

Table of Contents

शिक्षक की सेवानिवृति पर प्रधानाचार्य द्वारा विदाई भाषण

आदरणीय शिक्षकगण, मेरे प्यारे छात्रों और सभी मेहमानों को मेरी शुभ प्रभात। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सबको पता है की, आज हम यहा हमारे विद्यालय के सबसे प्रिय शिक्षको में से एक यानि महेशजी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। वैसे यहा महेश जी से कोई अनजान नहीं है, लेकिन इस स्कूल/कॉलेज का प्रधानाचार्य होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि आप सभी को उनके छिपे हुए व्यक्तित्व से परिचित करू।

महेश जी एक पेशेवर अध्यापक और कुशल प्रशासक के साथ-साथ इस स्कूल के सबसे जिम्मेदार व्यक्ति भी है। आपने हमेशा एक अच्छे शिक्षक होने की सभी जिम्मेदारियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाया है। स्कूल की हर कठिन परिस्थितयों में आप हमेशा मेरे साथ रहे और कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए मुझे सुझाव भी दिए। आपके अंदर ईमानदारी, आत्मविश्वास, संयम, निष्ठा और लगनशीलता जैसे कई गुण है। इसीलिए तो आप किसी भी स्कूल के प्रधानाचार्य या उप-प्रधानाचार्य पद के योग्य है।

महेशजी हमेशा जीवन में अनुशासित ढंग से रहे और छात्रों को भी अनुशासन में रहने की सलाह देते रहे। आपने छात्रो को न सिर्फ शिक्षा का ज्ञान दिया बल्कि जीवन की समस्याओं को दूर करने वाला व्यावहारिक ज्ञान भी दिया है। कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ही उन्होंने स्कूल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

आपने इस स्कूल को अपने घर की तरह रखा और हम सभी लोगो को अपने परिवार की तरह। सच में, आप जैसा जबरदस्त व्यक्तित्व वाला मनुष्य इस स्कूल को मिलना बहुत मुश्किल है। आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण ही आप इस स्कूल के कई लोगो के प्रेरणास्रोत है।

आज महेश जी का स्कूल में आखिरी दिन है, कल से वे अपने जीवन की एक नयी पारी की शुरुआत करेंगे। आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार पल है, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। स्कूल के सभी लोग कल से आपकी अनुपस्थिति को महसूस करेंगे। हर सुबह आपके मुस्कुराते हुए चेहरे को देखना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ में सुलझाना ये सारी यादे हमे सताया करेंगी।

Farewell Speech for Teacher in Hindi

आपके द्वारा प्राप्त की गयी सभी उपलब्धियों को यह स्कूल कभी नहीं भूल सकता। ऐसे होनहार अध्यापक को विदा करना हम सभी के लिए दुख की बात है । लेकिन समय की रणनीतियों के आगे हम कर भी क्या सकते है।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। यहा बेठे हम सभी लोग तहे दिल से आपका धन्यवाद करते है। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। इस स्कूल/कॉलेज में आपके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हम सभी लोग आपका दिल से धन्यवाद करते है।

(यह भी पढ़े- सहकर्मी के लिए विदाई भाषण )

शिक्षक की विदाई पर सहयोगी शिक्षक द्धारा विदाई भाषण

सम्मानित प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे सभी प्यारे छात्रो को सुप्रभात। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सभी जानते है की, आज हम यहा मेरे सहयोगी अध्यापक महेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। इतने बड़े समारोह में प्रधानाचार्य जी ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए मैं उनका दिल से आभार प्रकट करता हूँ।

आज का यह समारोह थोड़ा कड़वा और थोड़ा मीठा है। क्योकि महेश जी जैसा होनहार अध्यापक हमारी स्कूल/कॉलेज से चला जाएगा, इसका हमे बहुत दुख है। लेकिन दूसरी तरफ हमे इस बात की खुशी है कि, अब उनकी नियुक्ति इस शहर के सबसे बड़े स्कूल में उप-प्राचार्य के पद पर की गई है। हम सभी के लिए यह बेहद गर्व की बात है।

आपमें आत्मविश्वास, लगनशीलता और संयम जैसे कई गुण है, जो एक आदर्श शिक्षक में होने चाहिए। अपना अनुभव और श्रेष्ठ बुद्धिमता से स्कूल में आने वाली हर समस्या को आप आसानी से सुलजा देते है। आपके द्वारा लिया गया हर फैसला स्कूल के लिए लाभकारी होता है। अच्छा व्यवहार और अनुशासित स्वभाव के कारण आप स्कूल के सभी छात्रो के सबसे प्रिय अध्यापक हो। इसीलिए तो आप किसी भी स्कूल के प्रधानाचार्य या उप-प्रधानाचार्य पद के लिए योग्य है।

आपने इस स्कूल को अपने घर की तरह रखा और हम सभी लोगो को को अपने परिवार की तरह। जब भी हमसे कोई गलती हो जाती थी, तब हमेशा आपने हमारी गलती का एहसास कराके सही रास्ता दिखाया था।

अपने पढ़ाने के तरीके और विनम्र व्यवहार से महेश जी ने छात्रो के साथ-साथ हमारा दिल भी जीता है। आपकी काम के प्रति ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा हमें प्रेरित करती रही है। आप वास्तव में प्रशंसा के हकदार है। आपके सहयोग और मार्गदर्शन ने इस विद्यालय को आसमान की नई ऊंचाइयों को छूने में काफी मदद की है। इसके साथ-साथ शहर की बाकी विद्यालयो से हमारी विद्यालय ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस स्कूल के लिए आपके बहुमूल्य योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते।

आज महेश जी का इस स्कूल में आखिरी दिन है, कल से वे शहर की सबसे बड़ी स्कूल में जा रहे है। हम सभी के लिए यह गर्व की बात है की, हमें आप जैसा अध्यापक मिला। आपने स्कूल और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए यहा बहुत मेहनत की है। आगे भी आप इसी तरह मेहनत करते रहें और सफलता की असीम ऊंचाईयों को छूते रहे। मुझे आप पर और आपके कार्य पर पूर्ण विश्वास है कि आप जिस भी संस्थान से जुड़ेंगे उस संस्थान की हमेशा उन्नति होगी।

इस स्कूल में आपके साथ काम करते हुए कब इतना समय बीत गया पता ही नहीं चला। भले ही आज हमारे सहयोगी अध्यापक इस स्कूल से विदाई ले रहे हो परंतु हमारे दिल से आप कभी विदाई नहीं ले सकते। आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार पल है, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे।

कल से स्कूल के सभी लोग आपकी अनुपस्थिति को महसूस करेंगे। हर सुबह आपके साथ स्टाफ-रुम में चाय पीना, साथ में काम करना और हर समस्या को साथ में हल करना ये सभी यादे हमे सताया करेंगी। आप जैसा जबरदस्त व्यक्तित्व वाला शिक्षक इस स्कूल को मिलना बहुत मुश्किल है।

हम सब भगवान से प्राथना करते है कि आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। यहां बैठे हम सभी लोग तहे दिल से आपका धन्यवाद करते है। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

(यह भी पढ़े- बॉस के लिए विदाई भाषण )

शिक्षक की विदाई पर छात्र द्धारा विदाई भाषण

सम्मानित प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे सभी छोटे – बड़े साथियो को सुप्रभात। मेरा नाम रमेश है। मैं इस स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सभी जानते है की, आज हम यहा हमारे प्रिय अध्यापक महेश जी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है। इतने बड़े समारोह में प्रधानाचार्य जी ने मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया, इसके लिए मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।

आज का यह समारोह थोड़ा कड़वा और थोड़ा मीठा है, क्योंकि आज हम अपने प्रिय शिक्षक महेश जी को विदा करने जा रहे है। लेकिन दूसरी तरफ हमे इस बात की खुशी है कि, अब उनकी नियुक्ति इस शहर के सबसे बड़े स्कूल में उप-प्राचार्य के पद की गई है।

वर्तमान में शिक्षा का निजीकरण होने की वजह से शिक्षकों में थोड़ा बदलाव जरूर आया है। इस वजह से शिक्षकों के सम्मान में थोड़ी कमी आई है। लेकिन हमने आपके अंदर कोई बदलाव नहीं देखा। महेश सर एक पेशेवर अध्यापक और कुशल प्रशासक के साथ-साथ इस स्कूल के सबसे जिम्मेदार व्यक्ति भी है। अपने अनुभव और श्रेष्ठ बुद्धिमता से स्कूल में आने वाली हर समस्या को आप आसानी से सुलजा देते थे। आपके द्वारा लिया गया हर फैसला स्कूल के लिए लाभकारी होता था।

अपने पढ़ाने के तरीके, विनम्र व्यवहार और अनुशासित स्वभाव के कारण आप सभी छात्रो के सबसे प्रिय अध्यापक हो। उन्होने न सिर्फ हमे शिक्षा का ज्ञान दिया बल्कि जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए व्यावहारिक ज्ञान भी दिया है। आपने हम सभी को सिखाया है कि कैसे एक छात्र को जीवन में सफल होना है और कैसे जीवन की कठिनाइयों का सामना करना है। आपने हमारे लिए शिक्षा को बहुत आसान और सुखद बना दिया है।

आप हमेशा अपने आपको शिक्षण के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों के अनुसार ढालते रहे और हमारे अंदर भी परिवर्तन करते रहे। हम आपके आत्मविश्वास, संयम, लगनशीलता और काम के प्रति ईमानदारी जैसे गुणो से बहुत प्रभावित है। वह हमेशा जीवन में अनुशासित ढंग से रहे और छात्रों को भी अनुशासन में रहने की सलाह देते रहे। हम सभी छात्र भाग्यशाली है कि हमें आप जैसे ईमानदार और परिश्रमी अध्यापक से पढ़ने का मौका मिला।

आज महेश जी का इस स्कूल में आखिरी दिन है, कल से वे शहर की सबसे बड़ी स्कूल में जा रहे है। हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि, हमें आप जैसा अध्यापक मिला। आपने स्कूल और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत मेहनत की है। आगे भी आप इसी तरह मेहनत करते रहें और सफलता की असीम ऊंचाईयों को छूते रहे। हमे आप पर और आपके कार्य पर पूर्ण विश्वास है कि आप जिस भी संस्थान से जुड़ेंगे उस संस्थान की हमेशा उन्नति होगी।

भले ही आज हमारे प्रिय अध्यापक इस स्कूल से विदा ले रहे हो परंतु हमारे दिल से आप कभी विदाई नहीं ले सकते। आप के साथ बिताया हुआ हर पल हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार पल है, जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। इसके साथ-साथ आपने इस विद्यालय के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है उसे भी नहीं भुलाया जा सकता। कल से स्कूल के सभी छात्र आपकी अनुपस्थिति को महसूस करेंगे।

हम सभी छात्र भगवान से प्राथना करते है कि, आपकी आने वाली ज़िंदगी स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध रहे। अगर जाने अनजाने मैं भी हमसे कोई गलती हुई हो तो हमे माफ करे। यहां बैठे हम सभी लोग तहे दिल से आपका धन्यवाद करते है। इसी के साथ में अपने भाषण को विराम देना चाहूँगा। मुझे यहा भाषण देने के लिए और इतनी शांति से सुनने के लिये आप सभी का धन्यवाद।

अगर आपको इन भाषणो से कुछ भी लाभ हुआ हो, तो इसे share करना ना भूले । अध्यापक के लिए विदाई भाषण पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद (Farewell Speech for Teacher in Hindi)

अन्य भाषण पढे :

ऑनलाइन शिक्षा पर सर्वश्रेष्ठ निबंध

दोस्तों के लिए विदाई भाषण

सीनियर्स के लिए विदाई भाषण

सभी प्रकार के विदाई भाषण

गणतंत्र दिवस पर भाषण

गांधी जयंती पर भाषण

हिन्दी दिवस पर भाषण

शिक्षक दिवस पर भाषण

अध्यापक के लिए विदाई भाषण की शुरुआत कैसे करनी है ?

आदरणीय शिक्षकगण, मेरे प्यारे छात्रों और सभी मेहमानों को मेरी शुभ प्रभात। आप सभी का आज के इस सुनहरे अवसर पर स्वागत है। हम सबको पता है की, आज हम यहा हमारे विद्यालय के सबसे प्रिय शिक्षको में से एक यानि महेशजी के विदाई समारोह के लिए जमा हुए है।

2 thoughts on “(2022) अध्यापक के लिए विदाई भाषण- Farewell Speech for Teacher in Hindi”

bahut badhiya

Thanks, Divya

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

अध्यापक पर भाषण

Speech on Teacher in Hindi: शिक्षक मतलब अध्यापक, जिनका हमारे जीवन में एक विशेष महत्व होता है। यह हमें आदर्श नागरिक बनने की सीख देते हैं। इसी के साथ किताबी ज्ञान ही देते हैं। अध्यापक के जरिए हम बेहतर से बेहतर भविष्य बना सकते हैं और जिंदगी में ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं।

अगर अध्यापक ही नहीं हो तो हमें शिक्षा कहां से प्राप्त होगी, यह संभव ही नहीं है। अध्यापक के बिना आपको किसी भी प्रकार की शिक्षा नहीं मिल सकती है। आज इस शिक्षक दिवस के उपलक्ष में हम आपके सामने भाषण प्रस्तुत करने जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Speech-on-teacher-in-Hindi

अध्यापक पर भाषण | Speech on Teacher in Hindi

अध्यापक पर भाषण (500 शब्द).

माननीय अतिथि गण, प्रधानाध्यापक जी, शिक्षक गण एवं मेरे प्यारे मित्रों। आप सभी को मेरा शुभ प्रभात। आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में मैं आपके सामने शिक्षक के बारे में भाषण प्रस्तुत करने जा रहा हूं। आशा करता हूं आप सभी ध्यान पूर्वक सुनेंगे और मेरा सहयोग करेंगे।

हमारे समाज का आधार शिक्षक होता है क्योंकि वह हमें हर प्रकार की शिक्षा देते हैं। राष्ट्रीय का भविष्य अगर बना है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान शिक्षक का होता है, क्योंकि छात्र छात्राओं को आदर्श नागरिक बनने के लिए शिक्षक ही प्रेरित करते हैं और उनका मार्गदर्शन भी करते हैं। शिक्षक की नौकरी एक ऐसी नौकरी होती है, जो जिम्मेदारी और चुनौतियों से भरी हुई होती है, क्योंकि हर एक छात्र समान नहीं होते हैं। उन्हें अलग-अलग छात्रों को अलग-अलग तरीके से पढ़ाना पड़ता है, इसके लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं।

एक अच्छा शिक्षक वही होता है, जो अपनी नौकरी की जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाता है। शिक्षक को हमेशा संवेदनशीलता से सिखाना होता है क्योंकि एक ही कक्षा में बहुत सारे छात्र छात्राएं होती हैं, जिन्हें एक ही शिक्षक संभालता है, और केवल वही शिक्षक संभाल सकता है जो सर्वश्रेष्ठ कौशल और ज्ञान से भरपूर होता है और वह इन्हीं का इस्तेमाल करके छात्र छात्राओं को संभालते हैं।

हर शिक्षक के पास बहुत सारे गुण होते हैं परंतु कुछ मुख्य गुण ऐसे होते हैं, जो उनमें होने ही चाहिए, जैसे कि उत्साह उत्साह और शिक्षक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसके जरिए छात्रों को सीखने ज्ञान प्राप्त करने का एक मजेदार और सकारात्मक माहौल दे सकते हैं। जिसकी वजह से नई शिक्षण विधियों का जन्म होता है और बच्चों को पढ़ाई में रुचि आने लगती है। इसके पश्चात विद्यार्थियों के साथ बातचीत यह बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य है, हर शिक्षक को चाहिए कि वह अपनी छात्र-छात्राओं को अच्छी तरह से समझे और समझने के लिए रहे उनके साथ बातचीत करते रहे। एक सच्चा शिक्षक वही होता है जो छात्र और छात्रों को शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से अच्छी तरह से समझ सके।

शिक्षा के लिए विश्वास जो सबसे महत्वपूर्ण होता है। आज भी कई माता-पिता ऐसे होते हैं, जो पूर्ण रूप से शिक्षक पर विश्वास नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से वह अपनी बेटियों को स्कूल पढ़ने नहीं भेजते हैं। ऐसे में उनके सामने एक ऐसे शिक्षक को पेश करना चाहिए, जिसकी वजह से वह अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजें क्योंकि शिक्षण का पेशा एक ऐसा पेशा होता है, जिसमें बहुत ही सारी चुनौतियां होती हैं और उनका सामना शिक्षकों करना होता है।

अंत में में केवल इतना ही कहना चाहूंगा कि शिक्षक हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। परंतु शिक्षक वही अच्छे होते हैं जो हर प्रकार से योग्य हो, इसी के साथ वह संवेदनशील भी हो और बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करने वाले हो बच्चों को अच्छी तरह से समझने वाले हो ऐसे शिक्षक ही हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं।

Read Also: एपीजे अब्दुल कलाम पर भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य, महोदय अध्यापक, एवं अध्यापिकाएं और मेरे प्यारे मित्रों आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार। आज मैं आप सभी के समक्ष शिक्षक के बारे में विचार प्रस्तुत करने जा रहा हूं और आशा करता हूं आप सभी को मेरे विचार पसंद आएंगे।

मित्रों हम सभी विद्यार्थी हैं। हमसे बेहतर शिक्षक को कौन समझ पाएगा, उनके महत्व को कौन समझ पाएगा, शिक्षा का बहुत ही अधिक महत्व होता है। शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो अपने ज्ञान की ज्योति से सभी लोगों को प्रकाशित करता है, अपने ज्ञान के जरिए लोगों के मन के अहंकार को खत्म करता है।

शिक्षा हमारे जीवन की एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है, जिसके जरिये हम असल मायने में जीवन के बारे में समझ सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। और वह बहुत ही अच्छे शिक्षक भी थे, इसीलिए उन्होंने अपने जन्मदिन पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जाहिर की थी और इसी के जरिए भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

जिस समय हम इस दुनिया में जन्म लेते हैं, उस समय हमें कुछ भी पता नहीं होता है। इसके बाद सबसे पहली शिक्षिका मारी मां होती है क्योंकि हमारे माता-पिता ही हमारे सबसे पहले शिक्षा कहलाते हैं, जो हमें हमारे जीवन से परिचित कराती हैं। हमारे सभी कार्य बताती हैं। दैनिक कार्यों को करने के लिए हम माता-पिता के जरिए ही सामर्थ्य हो पाते हैं।

माता पिता के जरिए ही हम बोलना, चलना सभी प्रकार के कामों को सीखते हैं, इसीलिए हमारी प्रथम गुरु हमारी माता ही होती हैं। इसके पश्चात बच्चा घर से निकलता है और उनका परिचय वहां पर शिक्षक से होता है, जिसके जरिए उन्हें आगे की शिक्षा मिलती है।

शिक्षक के पढ़ाने में एक ऐसी कला और एक ऐसी शैली होती है, जिसके जरिए वह हर विषय को बहुत ही रोचक बना देती है। जब बच्चे छोटे होते हैं, तो वह शुरू शुरू में स्कूल जाना नहीं पसंद करते हैं। परंतु उन्हें वहां पर अगर शिक्षक का प्यार मिलता है, तो उन्हें स्कूल से प्यार होने लगता है और वह रोज स्कूल जाने लगते हैं। स्कूल को वह अपना दूसरा घर मानने लगते हैं।

शिक्षा के द्वारा ही हम जीवन के असल मायने सीख पाते हैं और एक शिक्षक ही होते हैं, जो हमारा परिचय ईश्वर से भी कराते हैं। हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है, जिसमें गुरु को ईश्वर से ऊपर माना गया है। इसीलिए गुरु ही होता है, जो हमारा परिचय ईश्वर से करवाता है और गुरु की जरूरत हर किसी को जरूर होती है क्योंकि वह हमारा समय-समय पर मार्गदर्शन भी करते हैं।

हमारा जीवन का ज्यादातर समय स्कूल में ही निकल जाता है इसीलिए जब हम स्कूल छोड़ते हैं, तो सबसे ज्यादा शिक्षकों को याद करते हैं क्योंकि उनके द्वारा हमने बहुत ही कुछ सीखा हुआ होता है। जो हमें आगे भविष्य में बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता है और प्रोत्साहित भी करता है।

अंत में मैं केवल इतना ही कहना चाहूंगा कि हमें ऐसे शिक्षक को नमन करना चाहिए, जो हमारे लिए हमारे जीवन के लिए इतना सब कुछ करते हैं। हमारा भला सोचते हैं, हमारा भविष्य सवारते हैं और शिक्षक के बिना हम कुछ भी नहीं होते हैं। इसी के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं।

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको अध्यापक पर भाषण (Speech on Teacher in Hindi) दिया है। अगर आप किसी स्कूल या कॉलेज की छात्रा है और आपके स्कूल में शिक्षक दिवस पर कोई भी कार्यक्रम है, तो आप इस भाषण का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

माँ पर भाषण

शिक्षक दिवस पर भाषण

स्वामी विवेकानंद पर भाषण

बाल दिवस पर भाषण

Ripal

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

विदाई समारोह का भाषण Farewell Speech in Hindi (सैंपल फॉर्मेट - हिन्दी में)

विदाई समारोह का भाषण Farewell Speech in Hindi (सैंपल फॉर्मेट – हिन्दी में)

इस लेख में हमने विदाई समारोह का भाषण (Farewell Speech in Hindi) कई प्रकार के सैंपल फॉर्मेट के साथ लिखा है। यह सभी Motivational और Inspirational फेयरवेल स्पीच हैं। यह सभी भाषण फेयरवेल पार्टी में दिया जा सकता है और बच्चे अपने परीक्षा के लिए भी मदद ले सकते हैं।

आप इन फेयरवेल स्पीच की मदद से अपने ज़रुरत अनुसार एक बेहतरीन भाषण बना सकते हैं। इन विदाई समारोह के भाषण से Class 10 और 12 के विद्यार्थी भी मदद ले सकते हैं। तो आईये इन विभिन्न प्रकार के विदाई भाषण के सैंपल को पढ़ते हैं। –

Table of Content

1. छात्र विदाई समाहरोह भाषण Farewell Speech for Students in Hindi

मैं ज्यादा विस्तार में नहीं जाऊंगा कि आप कितने अच्छे सीनियर / शिक्षक / छात्र थे। कक्षा 11 और 12 के बीच एक अकथनीय बंधन रहा है। जाहिर है हम अपने सीनीयर के साथ कभी भी कम्फ़र्टेबल नहीं हो सकते और आप बेहतर जूनियर नहीं हो सकते।

आप सभी हमारा एक हिस्सा हैं। आपकी यादें हमेशा हमारे दिल में रहेंगी। गलतियों से मत डरना, डूबने और गिरने से भी मत डरना, क्योंकि ज्यादातर समय आपको उन चीजों से बचना है जो आपको डराती हैं। आपको आपकी कल्पना की तुलना से कई गुना अधिक मिलेगा। कौन जानता है कि आपको जीवन कहाँ ले जाएगा सड़क लंबी है और अंत में, यात्रा का हर चरण अपने आप में एक मंजिल होता है।

मन जहां डर से परे है और सिर जहां ऊंचा है; ज्ञान जहां मुक्‍त है; और जहां दुनिया को संकीर्ण घरेलू दीवारों से छोटे छोटे टुकड़ों में बांटा नहीं गया है; जहां शब्‍द सच की गहराइयों से निकलते हैं; जहां थकी हुई प्रयासरत बांहें त्रुटि हीनता की तलाश में हैं; जहां कारण की स्‍पष्‍ट धारा है जो सुनसान रेतीले मृत आदत के वीराने में अपना रास्‍ता खो नहीं चुकी है; जहां मन हमेशा व्‍यापक होते विचार और सक्रियता में तुम्‍हारे जरिए आगे चलता है और आजादी के स्‍वर्ग में पहुंच जाता है ओपिता मेरे देश को जागृत बनाओ”- रवीन्द्रनाथ टैगोर

जैसा कि हम इस खूबसूरत दिन पर यहां खड़े हैं, मेरे दोस्त हम आप सभी के लिए चाहते हैं, वास्तविक कलाकारों जैसा दृष्टिकोण, जो कि उथल-पुथल जल में डुबकी करते रहते हैं, जो एक तेजस्वी हठ के माध्यम से तैरते रहते हैं और तूफानों से बच जाते हैं।

2. शिक्षकों के लिए विदाई समारोह भाषण Farewell Speech for Teachers in Hindi

मेरे प्यारे साथियों। यहाँ उपस्थित सभी मित्रो, साथी शिक्षकों, प्रधानाचार्य महोदय, अभिभावकों, प्यारे बच्चों और सभी मेहमानों को नमस्कार!

जब सभी शिक्षक छुट्टी होने के बाद घर जाने की जल्दी में होते थे हमारे प्रधानाचार्य महोदय ने अपना व्यक्तिगत समय भी विद्दालय को दिया। इस स्कूल को अपने घर से भी अधिक समझा।

बच्चे ही देश के भावी नागरिक होते हैं। इसलिए मैं चाहता हूं कि इस स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे पढ़ लिख कर नौकरियां प्राप्त करें। बड़े व्यापार और उद्योग स्थापित करें और सभी का नाम रोशन करें। अपने देश का नाम रोशन करें।

मेरे सभी साथी शिक्षकों ने बहुत मेहनत की है। तब जाकर यह स्कूल जिले का सबसे अच्छा स्कूल बन सका है। मैं आप सभी को बहुत धन्यवाद देता हूं कि आप सभी ने अपने काम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया और बच्चों को पूरी मेहनत और तत्परता से पढ़ाया। सभी साथी शिक्षकों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

यहाँ से जाने का दुःख मुझे हमेशा रहेगा। शायद परिवर्तन की संसार का नियम है। इसलिए मुझे भी जाना होगा। मेरे दिल में इस स्कूल/ कॉलेज की यादें हमेशा ताजा रहेंगी।

माना की ये दौर बदलते जायेंगे। हम जायेंगे तो कोई और आयेंगे। मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी। सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे। मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा। गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा। आपकी जगह जो भी आये वो आप जैसा ही हो। हम बस ये ही कहना चाहेंगे। सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।

3. रिटायरमेंट पर विदाई भाषण Farewell Speech for Retirement in Hindi

आदरणीय श्रोताओं को सुप्रभात। आज हम सब लोग यहां पर मेरी बिदाई समारोह के लिए इकठ्ठा हुए हैं। मैं यहां पर आप सभी को इस विषय में संबोधित करूँ उससे पहले मैं प्रबंधन समिति का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होने मेरा इतना अधिक सम्मान करते हुए, मेरे लिए यहां पर एक विदाई समारोह आयोजित किया। यह मेरे लिए गौरव की बात है कि आप लोगों का ऐसा स्नेह मुझे हमेशा से ही मिलता रहा है। आज मैं कार्य से सन्यास लेने जा रहा हूँ और अपने विचार आप सभी के सामने रखना चाहूंगा। 

मैं अपने भाषण में मेरे एक और साथी का जिक्र करना चाहूंगा। वह थे रामू भैया। रामू भैया हमारे कार्यालय में पीयून की हैसियत से कार्य करते हैं और शायद आप सबको यह लगता भी हो कि ये केवल पीयून हैं, लेकिन ये ज्ञान का अपार भंडार हैं। कार्यालय के शुरुआती दिनों में इन्होने मुझे मेरे पाँव जमाने में कितनी सहायता की है, यह मैं आप सभी को शब्दों में नहीं बता सकता। इनका मेरे जीवन पर उपकार रहा है कि इन्होने मुझे हमेशा अपना छोटा भाई समझा। 

4. ऑफिस में फेयरवेल के लिए भाषण Farewell Speech for office in Hindi

सबसे पहले तो मैं यहां पर उपस्थित होने के लिए आप सभी का धन्‍यवाद कहना चाहता हूं। आप लोगों ने यहां पर मौजूद होकर मेरे इस विदाई समारोह को और भी ज्यादा खास बना दिया है। 

आदरणीय श्रोताओं, यह कार्यालय मेरे लिए एक मंदिर की तरह रहा है। मैंने हमेशा यहां पर अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। मैं अपने मैनेजर सर का जिक्र जरूर करना चाहूंगा। ये बाहर से बहुत कठोर नजर आते हैं लेकिन ये ऐसे हैं नहीं। इन्होने मुझे कई ऐसी टेक्निक बताईं जिन्हे जानकर मेरा आगामी जीवन कितना ज्यादा आसान होने वाला है मैं आपको शब्दों में बता नहीं सकता। मैनेजर सर ने मुझे मुसीबतों से लड़ने के लिए हर समय प्रेरित किया। 

5. सहकर्मियों के लिए फेयरवेल स्पीच Farewell Speech for Colleagues in Hindi

मैं आपको अपने शुरुआती दिनों में लेकर चलता हूँ। उस समय मैं इस कार्यालय की पद्धति से काफी ज्यादा भयभीत था और इस क्षेत्र में नया होने के कारण काफी ज्यादा डरता भी था कि क्या मैं इस जगह पर सही कार्य कर पाऊंगा या मैं अपने कार्यों के कारण मजाक का पात्र बन जाऊंगा। लेकिन प्यारे साथियों, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, मेरे सहकर्मियों ने कभी भी मुझपर दिखावे का दबाव नहीं बनाया। वे खुद भी काफी ज्यादा कर्मठ थे और उन्होंने मुझे भी हमेशा कर्मठ होने के लिए प्रेरणा दी थी। 

प्यारे साथियों, दोस्तों, आज यहां से जाने का वक़्त आ चुका है लेकिन मैं साथ में लेकर जा रहा हूँ, तुम्हारी दोस्ती और तुम्हारी दोस्ती के पढ़ाए हुए जरूरी पाठ। 

6. बॉस के लिए फेयरवेल पर भाषण Farewell Speech for Boss in Hindi

मैं आपको अपने अनुभवों के बारे में बताता हूँ। यह घटना पांच साल पहले की है। यह मेरा पहला कार्यालय था, और इससे पहले मैंने कहीं भी कार्य नहीं किया था। मुझे मेरे पहले ही इंटरव्यू में इतनी बड़ी कम्पनी द्वारा चुना जाना कोई छोटी बात नहीं थी, और इस कारण मैं काफी डरा हुआ भी था। लेकिन कम्पनी से जुड़ने के बाद मेरा सारा डर छू हो गया, क्यूंकि यहां मैं मिला हमारे मैनेजर सर से। 

जब मैं कार्यालय पहुंचा तो मैंने एक बार भी फाइल को खोलकर नहीं देखा। मैंने ले जाकर वह फाइल सीधा सर के पास दे दी, और उन्होने उस फाइल को खोला और खोल कर सन्न रह गए। जब मैंने यह देखा तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। मैं काफी ज्यादा हैरान था और डरा हुआ भी। मेरी हिम्मत नहीं हो रही थी कि मैं फाइल की ओर देखूँ, लेकिन मैनेजर सर मुझे लगातार देखे जा रहे थे। उनके लगातार देखने पर मुझे और भी ज्यादा डर लग रहा था। लेकिन वे अचानक जोर जोर से हँसने लगे और उन्होने कहा कि अपने भतीजे को कहना, वो कमाल का चित्रकार है। 

दोस्तों यह घड़ी काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन हम सभी को डटकर इसका सामना करना पड़ेगा। मैंने इस कार्यालय में आने से पहले कभी यह सोचा भी नहीं था कि मुझे कभी अपने मैनेजर सर से इतना लगाव हो जाएगा, लेकिन इनका स्वभाव बॉस जैसा बाद में है, पहले यह मुझे मेरे बड़े भाई के समान नज़र आते हैं। इनमें वह सभी गुण हैं जो एक बड़े भाई में होते हैं, इन्होने गलतियों पर हमें जी भर का जहां डांटा हैं वहीं दूसरी ओर इन्होने हमारे बुरे वक़्त में हौसला भी दिया है। इन्होने जहां एक ओर हम सभी का एक बड़े भाई की तरह की संरक्षण किया है वहीं एक बड़े भाई की तरह हम सब को हमारी जिम्मेदारियों का एहसास भी कराया है। 

7. सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का भाषण Farewell Speech for Seniors in Hindi 

मुझे ऐसा लगता था कि यहाँ पर अच्छे से काम न कर पाने पर मेरा मजाक उड़ाया जाएगा। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं था। इस कार्यालय का वातावरण अन्य कार्यालयों से अलग था क्यूंकि यहां पर आप जैसे सीनियर्स मौजूद थे। 

अब आते हैं आज के दिन पर। आज का दिन अपने आप में काफी ज्यादा खास है। आज हमारे सभी सीनियर्स की ट्रेनिंग खत्म हो चुकी है और वे प्रमोशन लेकर जा रहे हैं। दोस्तों यह उन सभी के लिए काफी खास लम्हा है लेकिन यह मेरे व आपके जैसे जूनियर्स के लिए एक बुरा अनुभव है। हम सभी को पता तो था कि यह दिन जरूर आएगा, लेकिन यह दिन इतना ज्यादा बुरा होगा यह हम लोगों में से किसी ने भी शायद ही सोचा हो। 

8. स्कूल के दोस्तों के लिए फेयरवेल स्पीच Farewell Speech for School friends in Hindi

मेरे पास कहने के लिए इस समय बहुत ज्यादा कुछ है लेकिन मैं यह समझ पाने में नाकामयाब हूँ कि मैं कहाँ से शुरू करूं। मुझे जब बताया गया कि मुझे विदाई समारोह में मंच से बोलना है, तब मैं काफी ज्यादा उत्सुक था और आज मैं यहां अपना संबोधन, उसी उत्साह के प्रवाह में करना चाहता हूं, कृपया यदि मैं इस दौरान कुछ गलत कह दूँ, तो मुझे अनुज समझकर क्षमा प्रदान करें।

एक बार वहां के अन्य पेशों के व्यक्तियों ने जब इस बात का विरोध किया तब उन्हे वहां की सरकार ने कहा कि आप लोग अध्यापक नहीं हैं, न ही बन सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अध्यापकों ने आपको बनाया है। हर व्यक्ति अध्यापक नहीं बन सकता, लेकिन हर व्यक्ति का निर्माण अध्यापक ही करता है। मैं अपने विद्यालय के अध्यापकों के प्रति भी यही सोचता हूँ। विद्यालय के सभी अध्यापक काफी ज्यादा उदार और विनम्र रहे हैं। 

मेरे विद्यालय के शुरुआती दिनों में मैं पारिवारिक समस्याओं के कारण, जूझ रहा था, और विद्यालय में पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रहा था। लेकिन सविता मैम ने मेरी मदद की। उन्होने हमेशा पढ़ने से लेकर जीवन की परिस्थियों से उबरने तक में मेरी मदद की। मुझे ऐसा लगता है कि अगर मैं अपने जीवन में कुछ कर गया तो यह केवल और केवल सविता मैम की प्रेरणाओं के कारण ही हो पाएगा। 

दोस्तों, तुम्हारे साथ पता ही नहीं चला कि ये 12 साल कैसे बीत गए। हमारा विद्यालय जीवन काफी ज्यादा रोमांचक रहा। दोस्तों मैं आप सभी के साथ बिताए हुए लम्हे कभी नहीं भूला सकता। चाहे वह लंच के समय में समोसे खाने के लिए पैसे जुटाने हो या फिर प्रार्थना के समय साथ में प्रार्थना करनी हो। मैं तुम्हारे साथ बिताया एक भी लम्हा भुला नहीं सकता।

9. अध्यापकों के लिए फेयरवेल पर भाषण Farewell Speech to teachers in Hindi

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, आदरणीय अध्यापक गण, एवं मेरे प्रिय साथियों। आज हम सभी हमारे विद्यालय के फेयरवेल दिवस या विदाई समारोह में इकठ्ठा हुए हैं। यहां पर मुझे मेरे विचार रखने का मौका दिया गया है। मैं अपने विचार आप सभी के सामने रखना चाहूंगा। सबसे पहले तो मैं प्रबंधन समिति का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होने मुझे इस काबिल समझा कि मैं यहां से इतने अधिक योग्य लोगों के लिए और उनके सामने कुछ बोल सकूं। यह मेरे लिए एक सौभाग्य है कि मैं इस विदाई समारोह पर आप सभी के साथ अपने विचारों को साझा कर पाऊंगा। 

प्रेम मैम के प्रभाव के कारण ही मैं व्यक्तिगत स्तर पर भी विकास कर पाया। आज मुझे हिन्दी से बहुत ज्यादा प्रेम है जिसकी जिम्मेदार प्रेम मैम हैं। प्रेम मैम के कारण ही मुझे हिन्दी इतनी ज्यादा पसंद है। यह इनके हिन्दी पढ़ाने के तरीके के कारण हुआ है। आज के समय में जब हिंदी को एक निम्न विषय के तौर पर देखा जाता है और उसे तरजीह नहीं दी जाती, तब प्रेम मैम जैसे अध्यापक हिंदी को सशक्त करते हैं। यह प्रेम मैम के कारण ही हुआ है कि हमारे विद्यालय के सभी बालक, अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी का महत्व बताते हैं। यहां अंग्रेजी के महत्व और अंग्रेजी के अध्यापक के महत्व में अंतर है। 

वह काफी ज्यादा प्रेरक था। अनिरुद्ध सर ने हमें कई सारे खेल के नियमों ने बारे में तो बताया ही साथ ही यह समझाया कि खेलों की तरह ही जिंदगी में भी अगर हम नियमों का ध्यान रखें तो जीत हमारी ही होगी। एक खेल के अध्यापक को बहुत ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता, लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि अनिरुद्ध सर जैसा खेल का अध्यापक हर विद्यालय में जरूर होना चाहिए। अनिरुद्ध सर की यह खूबी है कि ये खेल खेल में ही बालकों को जिंदगी का पाठ पढ़ा देते हैं। 

teacher transfer speech in hindi

Similar Posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण speech on world environment day in hindi, विज्ञान और भविष्य पर भाषण speech on science and future in hindi, भारत में भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता freedom of speech & expression in india hindi, मानवाधिकार पर भाषण speech on human rights in hindi, एक अच्छा भाषण कैसे लिखें और दें how to write and deliver a good speech in hindi, स्वच्छता ही सेवा – विश्व स्वच्छता दिवस पर भाषण speech on world cleanup day in hindi, leave a reply cancel reply.

Help Tak

Farewell Speech in Hindi – विदाई समारोह पर भाषण ( शायरी व् अनमोल वचन )

Farewell Speech in Hindi Language ( Vidai samaroh speech ) : Hello Friends, Is post me hum aapko  Farewell Speech in Hindi – विदाई समारोह पर भाषण  provide kar rahe hai jisme hum aapko Farewell speech in hindi by student or Best farewell quotes in hindi for retirement, Shayari of Farewell Ceremony ki list bhi niche post me provide kar rahe hai to dosto chaliye suru karte hai  vidai samaroh bhashan in hindi.

Farewell Speech in Hindi – विदाई समारोह पर भाषण

Farewell Speech in Hindi - विदाई समारोह पर भाषण

आदरणीय प्राचार्य महोदय, सभी अध्यापक वर्ग, मेरे साथियों और मेरे प्यारे विद्यार्थियों, सभी को सुप्रभात। आज बहुत विशेष दिन है क्यों कि आज हम विदाई समारोह का आयोजन कर रहे हैं। आज हमारा स्कूल का आखिरी दिन है। इसके बाद हम भविष्य के अगले पड़ाव पर पैर रखेंगे। स्कूल के बाद हम सब अलग हो जाएँगे I

हम जिसे आरम्भ कहते हैं, वह प्रायः एक अंत होता है,और एक अंत एक आरम्भ को जन्म देता है l अक्सर हम जहाँ से आरम्भ करते हैं ,वास्तव में वह एक अंत है I यह पंक्तियाँ हमें हमेशा याद रखनी चाहिए I

स्कूल वह स्थान है ,जहाँ पर हमने घर के बाद सबसे ज्यादा समय व्यतीत किया है। हम सब इस स्कूल में अलग अलग वर्गों से आए थे ,पर स्कुल में हम सब एक जैसे लगते थे ,क्योंकि हम सबने वर्दी पहनी होती थी। हम यहाँ रोते रोते आए थे और जब स्कूल छोड़ना है। तब भी आँखों में आँसू है।

मैं अपने प्रधानाचार्य महोदय को धन्यवाद करना चाहती हैं जिन्होंने यह स्कूल खोला और हम लोगों को घर जैसा माहौल प्रदान किया। हमारे शिक्षक जिन्होंने हमेशा हमारा भविष्य उज्जवल बनाने की कोशिश की उन्होंने हमें अपना पूरा सहयोग दिया हर कदम पर हमारी सहायता की। हमें अच्छे बुरे से परिचित करवाया। अगर हमें कभी डाँटा भी तो इसलिए की हम सुधर जाए और अपना भविष्य अच्छा कर सके

उन्होंने हमें एक अच्छा व्यक्ति बनने में सहायता की है। इन्होंने हमें पढ़ाई के साथ साथ अन्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया है। सिर्फ इन्हीं की वजह से हम खेल कुद में भी भाग ले पाए। और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता को जीत सके।

हम अपने अध्यापकों को कभी नहीं भूल सकेंगे जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया कि हम अब कॉलेज में प्रवेश कर सके। हमने अपने सहपाठियों से भी बहुत कुछ सीखा है और उनके साथ बहुत मस्ती की है। हम सब बहुत याद करेंगे स्कूल में एक साथ खाना खाना, लुका  छुपी खेलना, साथ में पढ़ना, मिलकर पुस्तकालय जाना।

मैं अपने जुनियर्स को भी धन्यवाद कहना चाहुँगी जिन्होंने हमेशा हमारी सहायता की हमारा आदर कर हमारी बातों को माना आशा करती हैं, की उनके जुनियर्स भी उन्हें उतना ही प्यार करे हम इस स्कुल से बेहद सुखद यादें लेकर जा रहे हैं। घर के बाद हमने स्कूल में ही सबसे ज्यादा वक्त बिताया है। स्कूल में हमारे भविष्य की नींव तैयार की है।

मैं अपने अध्यापकों को धन्यवाद और सहपाठियों और जुनियर्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देती हूँ। हम कभी भी अपने स्कुल और शिक्षकों को नहीं भूल पाएंगे। इनके सिखाए हुए शिष्टाचार और दिखाई हुई राह हमें हमारी मंजिल हासिल करने में सहायता करेगी।

अंत में मैं सिर्फ इतना कहूँगी की, हम जहाँ से गुजर जाएँ ,महक जाएँ बस्तियां, हम जहां ठहरें, वहां आबाद होगीं वादियाँ, मेरे जगने पर सुनें, सब चहकना संसार का और जाने पर मेरे,आंसू छलकने चाहिए !

हम सब छात्रों को आगे चलकर कुछ ऐसा कार्य करना है कि, सारी दुनिया हमें सलाम करे हमारे पदचिन्ह यहाँ हमेशा रहे हमारे कृत्य अनुसरण के लायक बने।

विदाई समारोह की शायरी व् अनमोल वचन – फेयरवेल शायरी इन हिंदी भाषण स्पीच 

Yaha hum aapko teacher vidai shayari in hindi, vidai sayari student, principal vidai sayari, farewell sayari for seniors or motivational farewell quotes in hindi ki list share kar rahe hai jise aap apne  Farewell Speech in Hindi  me use kar skate hai to dosto chaliye suru karte hai farewell quotes in hindi .

Teacher Vidai Sayari in Hindi

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।
नहीं मिला देने को कुछ खास क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।
विदाई के इस उपलक्ष्य में शुभकामना है यही की जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।
अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो||

फेयरवेल के अनमोल वचन ( Farewell Quotes in Hindi )

  • किसी को अलविदा कहते हुए अक्सर उसे ऐसे भेजना चाहिए की उसके मन में आपके शब्द हमेशा के लिए बैठ जाये।
  • अलविदा शब्द सिर्फ उन लोगों के लिए होता है, जो केवल आँखों से प्रेम करते हैं. मन से प्रेम करने वालों के लिए अलविदा जैसा कोई शब्द नहीं होता है.
  • कभी अलविदा मत कहो.. क्योंकि अलविदा कहने का अर्थ है दूर जाना और दूर जाने का अर्थ है भूल जाना.
  • मिलना और बिछड़ना लगातार लगा रहता है. कोई भी व्यक्ति हमेशा खुश नहीं रह सकता.
  • गुडबाय हमेशा के लिए नहीं होता है और न ही यह एक समाप्ति है. इसका साधारण अर्थ यह है कि जब तक हम लोग फिर से नही मिलते तब तक तुम याद आते रहोगे.

Farewell Poem in Hindi For Friends – दोस्तों के लिए विदाई पर कविता 

कुछ परिंदे दूर-दूर से आकर बैठे एक डाल पर कोई कहीं से कोई कहीं से आये थे वे स्वपन पाल‌ कर

आगे का अब सफर थोड़ा सा करना था उन्हें साथ-साथ में बातें हुई , एक दूजे को जाना बन ग‌ए साथी बात-बात में

हंसते खेलते उड़ते गाते उड़ चले उन्मुक्त गगन में न‌ए दोस्त और न‌ई कहानी नई उम्मीदें लेकर मन में

कुछ पल को भूल गए वे कि सबके अलग हैं सपने अलग अलग है मंजिल सबकी अलग अलग हैं रास्ते अपने

कुछ दिन यूं ही चलते चलते आ ग‌ए वो अब अलगाव पर जहां से अलग थे उनके रास्ते आ ग‌ए अब उस पड़ाव पर

बैठे – बैठे सोच रहे सब कि बिछुड़न की बेला आई आंखों से कुछ मोती छलके वातावरण में मायूसी छाई

सम्मुख आ कर एक परिन्दा बोला अच्छा चलते हैं अब कभी ना कभी जरूर मिलेंगे ऐसा वादा करते हैं सब

माना कि ये साथ छोटा था लेकिन आगे सफर बड़ा है ये तो था एक छोटा किस्सा आगे पूरा सार पड़ा है

जीवन‌ समर में शत्रु आये उसका करना डट कर सामना सबको मिलें मंजिले अपनी मेरी बस यही मंगल कामना

Yeh Bhi Pade,,,

  • Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi – स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
  • Women Empowerment Essay in Hindi – महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • Beti Bachao Beti Padhao Essay – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
  • Paragraph on Holi in Hindi – होली पर छोटा निबंध ( 100 Words )
  • Peacock in Hindi ( मोर पक्षी निबंध ) – National Bird Information & Essay
  • Essay on Internet in Hindi – इंटरनेट पर निबंध, इसका महत्त्व, उपयोग

To dosto kesi lagi aapko yeh post  Farewell Speech in Hindi – विदाई समारोह पर भाषण  hame comments kar ke jaroor bataye or is post ko apne dosto ke sath share karna na bhule,

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

Recent Posts

  • Why Imagestotext.io Is the Best Text Extractor Tool for Students?
  • Plagiarismchecker.ai: An In-Depth Review and Guide to Using it for Plagiarism Checking
  • Study in South Africa for Indian Students: A Beginner’s Guide
  • A Guide FOR High School Students TO Write a Good Essay
  • Top Signs It’s Time to Seek Pro Physic Homework Help
  • Bihar Board

James Dyson Award

Cfa institute, srm university.

  • Education News
  • Web Stories
  • Current Affairs
  • School & Boards
  • College Admission
  • Govt Jobs Alert & Prep
  • GK & Aptitude
  • articles in hindi

Teacher’s Day Speech in Hindi: टीचर्स डे स्पीच हिंदी में, शिक्षक दिवस भाषण

Teacher’s day speech in hindi: शिक्षक दिवस बस आ ही चूका है और  हम आप उत्साहित छात्रों के लिए टीचर्स डे भाषण लाएं हैं।  शिक्षक दिवस पर दिए गए इन लम्बे और छोटे भाषणों का प्रयोग आप अपने स्कूल असेंबली, क्लासरूम और टीचर्स डे प्रोग्राम में कर सकते हैं।  .

Pragya Sagar

शिक्षक दिवस 2023 हाइलाइट्स - Teachers Day 2023 Speech in Hindi Overview

शिक्षक दिवस भाषण की शुरुआत कैसे करें - How To Start a Teacher's Day Speech?

भारत में, प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह तिथि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ।  सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है। किसी भी भाषण की शुरुआत सबसे अधिक शक्तिशैली  होनी जरूरी है।  यह आपके पूरे स्पीच के लिओए आपके ऑडियंस से आपको जोड़ती है, आपके लिए मंच तैयार करती हैं और दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती हैं। इसलिए जो छात्र शिक्षक दिवस पर भाषण देने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए शुरुआती पंक्तियाँ  एक पहेली हो सकती है। 

शिक्षक दिवस के भाषण की सही शुरुआत तैयार करने के लिए एक ऐसे परिचय की आवश्यकता होती है जो सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स के दिल में गूंजे, जो आपके संपूर्ण भाषण के लिए एक हृदयी स्पर्शी स्वर स्थापित करता हो। 

  • अपने शिक्षक दिवस के भाषण की शुरुआत दिन के समय के अनुरूप अभिवादन के साथ करें - चाहे वह "गुड मॉर्निंग," "गुड आफ्टरनून," या "गुड इवनिंग" हो। 
  • शुरुआत करने का एक अनुकरणीय तरीका हो सकता है, "हमारे सम्मानित शिक्षकों और प्रिय मित्रों को सुप्रभात।"
  • जैसे ही आप अपना भाषण देते हैं, अपने दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए एक आकर्षक क्वोट, मुहावरा, कहावत इत्यादि लिखने पर विचार करें।
  • इसके अलावा, शिक्षक दिवस के गहन महत्व और हमारे जीवन में इसकी भूमिका पर जोर दें।
  • यह दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का सम्मान करने के लिए समर्पित है  इसलिए अपने भाषण में इनकी महानता का उल्लेख किया जाना चाहिए।

शिक्षक दिवस के लिए गुरु मंत्र 

गुरु स्तुति का गुरु मंत्र श्लोक गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । 

शिक्षक दिवस गुरु मंत्र का हिंदी अर्थ

शिक्षक दिवस भाषण का संक्षिप्त परिचय - short introduction for your teacher’s day speech.

1।  आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकों - मेरे प्रिय मित्रों और सम्मानित अतिथियों को सुप्रभात।

2।  सुप्रभात आदरणीय प्राचार्य, मेरे सभी प्रिय शिक्षकों और मेरे सहपाठियों शिक्षक दिवस कार्यक्रम में आप सभी का हार्दिक स्वागत है!

शिक्षक दिवस के लिए 10 लाइन्स का भाषण - 10 Lines Welcome Speech for Teacher’s Day

  • आदरणीय प्रधानध्यापक, सम्मानित शिक्षकगण , सभी अतिथि, और मेरे प्रिय सहपाठियों
  • आज के बहुप्रतीक्षित शिक्षक दिवस समारोह में आपका हार्दिक स्वागत है।
  • हम सभी अपने जीवन की मार्गदर्शक रोशनी, अपने उल्लेखनीय शिक्षकों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां एकत्र हुए हैं।
  • इस विशेष अवसर पर हम उनके अथक समर्पण और अटूट प्रयासों के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।
  • शिक्षक हमारे मन को और बुद्धि को आकार देते हैं, हमारे सपनों को संवारते हैं और अपने ज्ञान और समझ से हमारे भविष्य को साकार बना देते हैं।
  • ज्ञान और चरित्र को बढ़ावा देने के प्रति उनका हमारे लिए समर्पण सराहनीय और प्रेरणादायक है।
  • आइए आज हम आने वाली पीढ़ियों को आकार देने पर हमारे शिक्षकों के अमूल्य प्रभाव का जश्न मनाएं।
  • हमारे पथ को रोशन करने वाले अविश्वसनीय शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आपके छात्रों के पास प्रशंसा और कृतज्ञता से भरा एक अद्भुत कार्यक्रम है।
  • एक बार फिर, सभी का हार्दिक स्वागत है, क्योंकि हम आज के कार्यक्रम को यादगार और सार्थक बनाने के लिए एक साथ आए हैं।

छात्रों के लिए शिक्षक दिवस पर छोटा भाषण - Short Speech on Teacher’s Day for Students

 सुप्रभात आदरणीय प्राचार्य, मेरे सभी प्रिय शिक्षकों और मेरे सहपाठियों शिक्षक दिवस कार्यक्रम में आप सभी का हार्दिक स्वागत है!

आज, हम यहां उस दिन को मनाने के लिए एकत्र हुए हैं जो हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है - शिक्षक दिवस। यह दिन उन निःस्वार्थ व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए समर्पित है जो इस देश को भविष्य दे रहे हैं, जो हम बच्चों का भविष्य बना रहे हैं।  हमारे शिक्षक हमारे मार्गदर्शक हैं जो हमारे लिए ज्ञान, बुद्धिमत्ता और चरित्र-निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

शिक्षक दिवस केवल फूल और उपहार देने का दिन नहीं है; यह हमारे शिक्षकों द्वारा किए गए निस्वार्थ कार्य के लिए हमारी गहरी कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त करने का दिन है। वे हमारे भविष्य को आकार देने और हमें समाज के जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका समर्पण हमारे क्लासरूम से परे जाता है क्योंकि वे हमें बड़े सपने देखने और खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस दिन हम महान दार्शनिक और शिक्षक डॉ।  सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हैं, जिनकी जयंती को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। उनका मानना था कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने के बारे में नहीं है, बल्कि सहानुभूति, करुणा और आलोचनात्मक सोच की भावना को बढ़ावा देने के बारे में भी है।

छात्रों के रूप में, हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसे शिक्षक हैं जो न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं बल्कि ऐसे मूल्य भी देते हैं जो जीवन भर हमारे साथ रहते हैं। वे हमें पाठ्यपुस्तकों से आगे सोचने, प्रश्न पूछने और अपने आस-पास की दुनिया से सीखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वे हमें ऐसा सुरक्षित और पोषणकारी वातावरण प्रदान करते हैं जहाँ हम सीख सकते हैं, बढ़ सकते हैं और गलतियाँ कर सकते हैं।

मेरे प्रिय मित्रों, आइए अपने शिक्षकों के समर्पण, धैर्य और कड़ी मेहनत के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करने के लिए कुछ समय निकालें। आइए उनके द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को हम सफल बनाने का वादा करें और उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों का सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास करें। मिलके प्राण लेते हैं की इस शिक्षक दिवस पर न केवल अपने शिक्षकों का जश्न मनाएं, बल्कि उनके द्वारा हमारे जीवन में लाई गई सीखने और विकास की भावना का भी जश्न मनाएं। 

छात्रों के लिए शिक्षक दिवस पर लंबा भाषण - Long Speech on Teacher’s Day for Students

आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, प्रिय विद्यार्थियों और सम्मानित अतिथिगण,

आप सबको सुप्रभात।

आज, हम यहां उस दिन को मनाने के लिए एकत्र हुए हैं जो हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है - शिक्षक दिवस। यह दिन हमें हमारे शिक्षकों द्वारा हमारी शिक्षा और व्यक्तिगत विकास में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है।

शिक्षक हमारे भविष्य के निर्माता हैं। वे मार्गदर्शक रोशनी हैं जो हमारे लिए ज्ञान और चरित्र-निर्माण का मार्ग रोशन करती हैं। उनका प्रभाव कक्षा से कहीं आगे तक जाता है, न केवल हमारी शैक्षणिक गतिविधियों को बल्कि हमारे मूल्यों, आकांक्षाओं और जीवन के दृष्टिकोण को भी आकार देता है। जैसा कि हम शिक्षक दिवस मनाते हैं, हमें जिम्मेदार नागरिक और आजीवन सीखने वाले के रूप में ढालने में शिक्षकों की गहरी भूमिका पर विचार करना आवश्यक है।

शिक्षक दिवस का इतिहास एक प्रतिष्ठित दार्शनिक, विद्वान और शिक्षक डॉ।  सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन से जुड़ा है। शिक्षा के प्रति उनका समर्पण और जीवन को बदलने के लिए ज्ञान की शक्ति में उनके विश्वास ने हमारे समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी है। यह उनकी विनम्रता और प्रतिबद्धता थी जिसने उन्हें यह सुझाव देने के लिए प्रेरित किया कि उनका जन्मदिन उनके जन्मदिन के रूप में नहीं, बल्कि शिक्षकों के सम्मान के दिन के रूप में मनाया जाना चाहिए। यह भाव विनम्रता और निस्वार्थता का उदाहरण है जो शिक्षण पेशे को परिभाषित करता है।

शिक्षा का सफर अकेले तय नहीं किया जा सकता। इसके लिए समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन, परामर्श और समर्थन की आवश्यकता होती है जो हमें आगे बढ़ाते हैं। वे यह सुनिश्चित करने में अपना समय, ऊर्जा और जुनून लगाते हैं कि हम अकादमिक और जीवन दोनों में सफल होने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस हैं। जब हम खुद पर संदेह करते हैं तब भी वे हम पर विश्वास करते हैं और हमें सितारों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

प्रत्येक शिक्षक अद्वितीय है और कक्षा में अपनी शैली और दृष्टिकोण लाता है। कुछ शिक्षक सख्त कार्यकारी होते हैं, जो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं, जबकि अन्य दयालु श्रोता होते हैं, जो चुनौतियों का सामना करने पर हमारा मार्गदर्शन करने के लिए तैयार रहते हैं। अपने तरीकों के बावजूद, सभी शिक्षकों का एक ही लक्ष्य है - हमें ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाना जो हमें हमेशा बदलती दुनिया में आगे बढ़ने में सक्षम बनाएगा।

एक शिक्षक का प्रभाव शैक्षणिक विषयों से परे होता है। वे आदर्श हैं जो हमें ईमानदारी, सहानुभूति और दृढ़ता जैसे मूल्य सिखाते हैं। वे हमें जिज्ञासु होने, अपने आस-पास की दुनिया पर सवाल उठाने और पाठ्यपुस्तकों के दायरे से आगे निकल कर ज्ञान खोजने के लिए प्रेरित करते हैं। शिक्षक हमारे चरित्र को आकार देते हैं, हमारे अंदर समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हैं और हमें दुनिया में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

उन शिक्षकों के बारे में सोचें जिन्होंने आपके जीवन पर अमिट छाप छोड़ी है। शायद यह एक शिक्षक था जिसने धैर्यपूर्वक एक कठिन अवधारणा को तब तक समझाया जब तक आप इसे समझ नहीं गए, एक शिक्षक जिसने आपकी क्षमता को पहचाना और आपको अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया या एक शिक्षक जिसने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान आपकी बात सुनने और सांत्वना देने वाले शब्दों की पेशकश की। ये वे शिक्षक हैं जो बहुत आगे जाते हैं, और जो न केवल हमारी शिक्षा में बल्कि हमारे दिलों में भी बदलाव लाते हैं।

हम इस शिक्षक दिवस को कैसे सार्थक बना सकते हैं? 

सबसे पहले, आइए हम अपना आभार व्यक्त करें। एक साधारण "धन्यवाद" हमारे शिक्षकों को यह बताने में काफी मदद कर सकता है कि उनकी कड़ी मेहनत को पहचाना और महत्व दिया जाता है। 

दूसरे, आइए हम अपनी शिक्षा में सक्रिय भागीदार बनने का प्रयास करें। कक्षा चर्चाओं में शामिल हों, प्रश्न पूछें और अपनी सीखने की यात्रा का स्वामित्व लें। अंत में, आइए हम उन पाठों को आगे बढ़ाएं जो हमारे शिक्षकों ने हमें सिखाए हैं। आइए दयालु, जिज्ञासु और अपने आसपास की दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध रहें।

अंत में, आइए हम हमारे जीवन को आकार देने वाले शिक्षकों के प्रति सच्ची सराहना के साथ शिक्षक दिवस मनाएँ। आइए हम उनके समर्पण का सम्मान करें, उनके प्रभाव को पहचानें और हृदय से आभार व्यक्त करें। याद रखें कि वे जो ज्ञान और मूल्य देते हैं, वह स्कूल छोड़ने के बाद भी हमें लंबे समय तक प्रभावित करते रहेंगे। जैसे-जैसे हम सीखने और विकास की अपनी यात्रा शुरू करते हैं, आइए हम उस ज्ञान की मशाल को आगे बढ़ाएं जो हमारे शिक्षकों ने हमें दी है और अपने सभी प्रयासों में उन्हें गौरवान्वित करें।

शिक्षक दिवस भाषण का समापन कैसे करें - How To Conclude Teacher's Day Speech?

  • अपने श्रोताओं का आभार व्यक्त करें और हार्दिक "धन्यवाद" अर्पित करें।
  • अपनी ईमानदारी से प्रशंसा व्यक्त करते हुए शिक्षकों के बारे में एक प्रभावशाली उद्धरण के साथ समापन करना विशेष रूप से प्रभावशाली हो सकता है।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन - Dr.  Sarvepalli Radhakrishnan Introduction in Hindi 

भारत में, देश के दूसरे राष्ट्रपति, प्रसिद्ध दार्शनिक, राजनेता और समर्पित शिक्षक डॉ।  सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस तिथि का चयन डॉ।  राधाकृष्णन की अपनी विनम्रता और शिक्षण के प्रति उनकी गहरी रुचि के कारण हुआ।

भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, डॉ।  राधाकृष्णन के सहयोगियों ने प्रस्ताव रखा कि उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाए। हालाँकि, उन्होंने विनम्रतापूर्वक सुझाव दिया कि उन्हें सम्मानित करने के बजाय, इस दिन को देश भर में शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। उनका दृढ़ विश्वास था कि शिक्षकों ने देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसे उचित रूप से स्वीकार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय, अगर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरा गौरवपूर्ण विशेषाधिकार होगा।" उन्होंने इसे शिक्षा के महत्व और युवा दिमागों के पोषण, ज्ञान को बढ़ावा देने और ज्ञान पैदा करने में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करने के अवसर के रूप में देखा।

इस धारणा को व्यापक स्वीकृति मिली, जिसके परिणामस्वरूप 5 सितंबर 1962 को शिक्षक दिवस की स्थापना हुई। इस दिन, देश भर में छात्र अपने शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करते हैं। शैक्षणिक संस्थान छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रमों, सांस्कृतिक उत्सवों और मान्यता समारोहों की व्यवस्था करते हैं।

टीचर्स डे हिंदी स्पीच टिप्स 

  • हार्दिक अभिवादन के साथ शुरुआत करें:
  • व्यक्तिगत अनुभव साझा करें:
  • आभार और मान्यता व्यक्त करें:
  • शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालिए:
  • प्रेरित करें:

    एक प्रेरक नोट पर अपना भाषण समाप्त करें। अपने साथी छात्रों को शिक्षा को महत्व देने, अपने शिक्षकों का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित करें। एक शक्तिशाली संदेश साझा करें जो आपके दर्शकों पर स्थायी प्रभाव छोड़ता है।

  • 10 Amazing Ideas to celebrate Teachers' Day 2023
  • Teachers' Day Speech in English
  • Teachers' Day Speech in Hindi
  • Teacher’s Day Essay and Lines in English for School Students and Kids
  • Teachers' Day Drawing Ideas for School Students
  • Teachers' Day Classroom Decoration Ideas for Students
  • Teacher’s Day Quiz 2023: Interesting and Educative Trivia For Students
  • Anchoring Script for Teacher’s Day in School

यहाँ पर आप सभी बोर्ड के 2024 हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट चेक कर सकते है जैसे की यूपी बोर्ड , एमपी बोर्ड , राजस्थान बोर्ड , छत्तीसगढ़ बोर्ड , उत्तराखंड बोर्ड , झारखण्ड बोर्ड , एचपी बोर्ड , हरियाणा बोर्ड और अन्य राज्य के बोर्ड रिजल्ट देख सकते है।

  • बिहार बीएड सीईटी एडमिट कार्ड 2024
  • UGC NET प्रश्नपत्र 2024 PDF
  • UGC NET एग्जाम एनालिसिस 2024 Shift 1
  • UGC NET उत्तर कुंजी 2024
  • बिहार पुलिस SI प्रोबेशन मेंस एडमिट कार्ड 2024
  • एमपी पैट एडमिट कार्ड 2024
  • बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2024
  • HBSE 12th Result 2024
  • JAC Class 12th रिजल्ट 2024
  • स्कूल की बात

Latest Education News

Top 7 Deadliest Train Accidents in India: Kanchenjunga Express Accident Adds to List

IGU Result 2024 OUT at igu.ac.in, Direct Link to Download UG and PG Marksheet

RSMSSB Agriculture Supervisor Result 2024 Released at rsmssb.rajasthan.gov.in: Download Selection List Here

Only the most intelligent minds can spot the second man in the bar in 8 seconds!

UGC NET Expected Cut Off 2024: Subject-wise Minimum Qualifying Marks

Central Bank of India Recruitment 2024 for Safai Karmachari Posts, Apply at centralbankofindia.co.in

DBRAU Result 2024 OUT at dbrau.ac.in; Download Agra University UG and PG Semester Marksheet PDF

Brain Teaser: Are You in the Top 5%? This Deceptive Letter Puzzle Will Test Your Focus.

Rajju Bhaiya University Result 2024 OUT at prsuniv.ac.in; Direct Link to Download UG and PG Marksheet PDF

UGC NET Exam Analysis 2024: Shift 2 Review, Difficulty Level & Good Attempts

XAT Syllabus 2024 & Exam Pattern: Download Section Wise Syllabus PDF, Check Weightage

भारत के 5 सबसे बड़े जिले कौन-से हैं, जानें

मुगलों द्वारा जीते गए 10 प्रमुख युद्ध, यहां पढ़ें

Exploring the Future of Finance: The Role of CFA Charterholders

PM Kisan Beneficiary Status: डायरेक्ट Link से देखें PM-Kisan Samman Nidhi बेनिफिशियरी स्टेटस

DTE Karnataka Diploma Result 2024 on btelinx.in; Direct Link to Download BTELinx Diploma Marksheet

Word Search Puzzle: Only eagle eyes can spot the word final in 6 seconds!

PM Kisan Samman Nidhi: कौन है पात्र और क्या है आवेदन प्रक्रिया? सभी डिटेल्स यहां देखें

Air Force Agniveer Notification 2024: एयरफोर्स अग्निवीर की अधिसूचना जारी, 8 जुलाई से करें आवेदन

हैदराबाद में कब कौन बना निजाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

HindiKiDuniyacom

सहयोगियों के लिए विदाई भाषण

सहयोगी

हम यहाँ उन सहयोगियों को ध्यान में रखते हुए विदाई भाषणों की एक श्रृंखला प्रदान कर रहे हैं जो स्थान, पद या व्यक्ति को छोड़कर जा रहे हैं। ये सहयोगी विदाई भाषण, विद्यार्थियों, अध्यापकों या कार्यालय में किसी भी पद पर कार्यरत व्यक्ति या संस्थाओं में छोड़कर जाने वाले साथियों के लिए दिए जाते हैं। आप इनमें से किसी भी भाषण को अपनी आवश्यकता और जरुरत के अनुसार चुन सकते हो।

सहयोगी के लिए विदाई भाषण (Farewell Speech for Colleagues in Hindi)

सभी को शुभ संध्या। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, हम यहाँ मि…..को अच्छी विदाई देने के लिए उपस्थित हुए हैं। ये इस कार्यालय मेंमेरे सबसे अच्छे सहयोगियों में से एक हैं, जो आज हमें विदेश में किसी अन्य कम्पनी से जुड़ने के कारण, छोड़कर जा रहे हैं। इस क्षण पर इनके विदाई समारोह पर भाषण देना मेरे लिए आसान नहीं है।

अपने किसी भी करीबी या प्रिय को विदाई देना सबसे मुश्किल कार्य है। मि……,मेरे कई सालों से सबसे अच्छे साथी है। हमने कई उपयोगी क्षणों को साथ में व्यतीत किया है, जो हमेशा मेरे दिल में रहेगें। ये अपने कैरियर को और बेहतर बनाने के लिए हमें और इस देश को छोड़कर विदेश जा रहे हैं। जब मैनें यह पहलीबार सुना कि, ये हमें छोड़कर जा रहे हैं, तो मुझे विश्वास भी नहीं हुआ हालांकि, मुझे बहुत बाद में अहसास हुआ कि ये सच है।

मेरे प्यारे साथियों, आपकों विश्वास नहीं होगा कि मेरे लिए वो क्षण कितना दुखद था जब मैंने यह संदेश सुना था। मुझे आज भी याद है कि आप मुझसे अक्सर कहा करते थे, कि आप बहुत महत्वाकांक्षी हैं और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए विदेश जाना चाहते हैं। विदेश जाना मेरे प्रिय मित्र की इच्छा थी, इसलिए मैं बिना आँखों में आँसू लाए, इन्हें खुशी-खुशी विदा करना चाहूँगा। मैं आप से वाद करता हूँ कि, आप हमेशा मेर दिल में रहोगे और साथ ही ये भी चाहता हूँ कि, आप वहाँ जाकर हमें भूले नहीं। मेरा शुभकामनाएँ हमेशा आपके साथ है, आगे बढ़कर अपने ज्ञान का प्रयोग नए सिरे से नए क्षेत्र में करें।

आपको अपने जीवन के तरीके और शैली को बदलने के लिए नया मौका मिला है। आपकी तरह बहुत कम लोगों को ये मौका मिलता है। हम सभी आपको किसी भी तरह की आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं। हम आप जैसे सहयोगी, जो विदेश जा रहा है,को पाकर बहुत खुश है और गर्व महसूस कर रहे हैं।

मुझे आपमें, आपके कठिन परिश्रम में और कार्य के प्रति आपकी प्रतिबद्धता में पूरा विश्वास है, जो आपको सही में,आपके लक्ष्य की ओर ले जायेगी। आपमें सभी आवश्यक लक्षण और महत्वपूर्ण वैयक्तिक विशेषताएं होनेके साथ ही पेशेवर कौशल भी है। आप अच्छे से जानते हो कि, कैसे प्रतियोगी वातावरण में किसी भी कठिन कार्य का प्रबंध करना है और कैसे समस्याओं को प्रभावी रुप से हल करना है।

मैं आपके सकारात्मक वार्ता के गुण को बहुत पसंद करता हूँ, जो उन लोगों में भी सकारात्मकता ले लाता है जो, केवल नकारात्मक विचारों को रखते हैं। आपने हमें कठिन परिस्थितियों में भी उनका सामना करना सिखाया है। आपकी सच्ची दोस्ती, दयालुता और बहुत सालों तक सहयोग करने के लिए बहुत आभारी हूँ। हमने साथ में बहुत से अच्छे और बुरे पलों को साथ बिताया है हालांकि, हमें सभी पलों ने नए अनुभव दिए। आपने इस कम्पनी में अच्छे और जिम्मेदार पद पर कार्य किया है।

आपने अपनी योजनाओं के माध्यम से कम्पनी को बहुत कुछ दिया है, जिन पर आपने कठिन परिश्रम और निष्ठा से कार्य किया है। आपने हमें हर तरह के वातावरण में खुशी से कार्य करना सिखाया है जो परिणामस्वरुप,वातावरण में सकारात्मकता लाता है। अब आपके जाने के बाद इस वातावरण को खुशनुमा कौन बनाएगा, हम आपको वास्तव में, बहुत याद करेगें। हमारी शुभकामनाएं आपके स्वास्थ्य, धन और सफलता के लिए सदैव आपके साथ हैं। जो कुछ भी आपने हमें सिखाया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

सभी को धन्यवाद।

इस विशेष आयोजन पर आप सभी का स्वागत है हालांकि, ये समारोह कड़वा-मीठा है। हम सभी आज यहाँ अपने साथ कार्य करने वाले सहयोगी को विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। यह समय इन्हें अलविदा कहने का है हालांकि, इन्हें विदाई देना हम सभी के लिए बहुत ही दुखद पल है। मैं आप सभी के सामने इनके साथ, इस कॉलेज में बिताए गए कुछ यादगार पलों को साझा करना चाहता हूँ। इनके द्वारा कॉलेज के लिए किए गए बहुमूल्य कार्य हमसे छुपे नहीं है।

ये हमारे लिए खुली किताब की तरह है, जो अच्छी आदतों वाले और उच्च चरित्र के स्वामी है। आपने इस कॉलेज को नियमित कार्यक्रम, आकार दिया और अब आप हमें छोड़कर जा रहे हैं। आप वो व्यक्ति है, जिन्होंने अपने जीवन में सदैव शिष्टाचार का पालन किया और हमें भी करना सिखाया है। आप और आपके कार्य हमारे लिए जीवनभर अविस्मरणीय रहेगें। आप मेरे सबसे बेहतर सहयोगी हो, हमने इस कॉलेज में बहुत सारा समय एक दूसरे के साथ व्यतीत किया है हालांकि, अब हम अलग हो रहे हैं।

आप इस कॉलेज से 10 साल पहले जुड़े थे हालांकि, आपके साथ में कार्य करते हुए समय का पता ही नहीं चला। आप कॉलेज के मजबूत स्तम्भ की तरह हो जिन्होंने हमेशा कॉलेज प्रशासन की सदैव अपने सुझावों या रणनीतियों से मदद की है। हमें आपको एक चट्टान कहना चाहिए, जिन्होंने बहुत से छात्रों को उच्च स्तर की सफलता प्राप्त करने में सक्षम बनाया। आप छात्रों के भविष्य निर्माता हो। आप सदैव हमारे द्वारा और विद्यार्थियों के द्वारा याद किए जाओगे। जाहिर है, आप इस कॉलेज के जीवन रक्त हो।

आपके बाद इस कॉलेज में आपका स्थान कोई नहीं ले सकता। आपका स्थान इस कॉलेज में हमेशा रिक्त ही रहेगा। हम आपसे वादा करते हैं कि, आपके बाद हम इस कॉलेज को ऊँचाईयों पर ले जाने के अपने पूरे प्रयास करेंगे और इस कॉलेज की कार्यप्रणाली को आपकी दिखाई गयी दिशा में कार्यरत करेंगे। हम खेल के मैदान में कॉलेज के बाद की मुलाकात को कभी नहीं भूल सकते। हम प्रतिदिन कॉलेज के बाद शेष समय में बैडमिंटन खेला करते थे। खेल के मैदान में, इस वृद्ध अवस्था में भी आपकी ऊर्जा और सक्रियता प्रशंसनीय है। यद्यपि, हम आज इन्हें अलविदा कह रहे हैं क्योंकि हम समय को नहीं पकड़ सकते, ये अपनी तरह से चलता है और हमें इसका अनुसरण करना पड़ता है। मैं आपको शेष जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।

सभी के धन्यवाद।

सभी को शुभ संध्या। हम यहाँ अपने प्रिय साथी के विदाई समारोह में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए हैं जो, हमारे कार्यालय और हम सभी को छोड़कर जा रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, मि……,जो हमारे बिक्री विभाग में कार्यरत है। आप हमारे सबसे अच्छे सहयोगियों में से एक हो। आप कार्यालय से जुड़ने के समय से सबसे बेहतर कर्मचारी हो। यह बड़े दुख की बात है कि, आज आप किसी और ऑफिस से जुड़ने के लिए जा रहे हो और हमें आपको विदा करना पड़ रहा है। यह आपका भाग्य और कठिन परिश्रम ही है जो आपको शहर से बाहर किसी बड़ीकम्पनी से जुड़ने का मौका मिला है हालांकि, यह हमारा दुर्भाग्य है कि, हम हमेशा के लिए एक अच्छे साथी को विदा कर रहे हैं। बिक्री विभाग का प्रमुख होने के कारण और सबसे पहले, आपका साथी होने के नाते मैं आपके बारे में, कुछ कहना चाहता हूँ।

मुझे आज भी याद है कि, आपने इस ऑफिस में मेरे अधीनस्थ पद ग्रहण किया था हालांकि, अपने कार्य के प्रति कठिन परिश्रम और निष्ठा के कारण आपने जल्द ही, नियुक्ति के केवल 6 महीने बाद ही आपने सीनियर के पद को प्राप्त किया। आपकी नियुक्ति के समय पर, आपके पास उपयुक्त अनुभव न होन के कारण एच.आर. विभाग कुछ संकोच में था हालांकि, आपने अपनी उच्च स्तरीय क्षमता ने सबको खुश कर दिया। आपने हमें कभी भी आपके बारें में बुरा कहने का मौका ही नहीं दिया। ऑफिस के प्रति आपका हरेक योगदान सभी को याद हैं, जिन्हें हम कभी नहीं भूल सकते। आपने बिक्री के कार्यकरण में सुधार करके बिक्री विभाग में महान योगदान दिया है।

आपने अपनी योजनाओं और रणनीतियों, जो लागू करने में पूरी तरह से असंभव थी को लागू करके, कार्यकरण को अधिक नियोजित और कम चुनौतीपूर्ण बनाया है। आपने और आपके सभी कार्यों ने कम्पनी को प्रतियोगी बाजार में आगे बढ़ने में बहुत मदद की है। मि………….हम आपके हसमुख स्वभाव के कारण तो आपको विशेषरुप से याद करेगें। आपका हसमुख स्वभाव कार्य करने के दौरान नयी ऊर्जा का संचार करता है। हम कम्पनी के प्रति आपकी निष्ठाऔर कार्य के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण को कभी नहीं भूल सकते हैं। आपको विदा करना और आपके स्थान पर किसी नये साथी को नियुक्त करना, हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है हालांकि, हम कर ही क्या सकते हैं, हमें कम्पनी के सारे नियमों को मानना पड़ेगा। सभी की ओर से, मैं आपको आपके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।

मेरे इस विदाई समारोह में उपस्थित सभी व्यक्तियों के लिए शुभ संध्या। मेरे लिए इतने अच्छे विदाई समारोह के आयोजन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरे प्यारे साथियों, किसी से सीखने के अलावा कुछ और ज्यादा समय तक याद नहीं रहता। मुझे इस ऑफिस में सभी से बहुत कुछ सीखने को मिला है और आप सभी के द्वारा मुझे बहुत महत्व दिया गया है। मैं आज इस ऑफिस को छोड़ रहा हूँ, और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अपने सहयोगियों को, जो बहुत मुश्किल है। मैं आप सभी को छोड़कर जाने के दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। आप सभी ने मुझे बहुत खास बना दिया है और अपने हृदय में विशेष स्थान दिया है, जिसे मैं वास्तव में कभी नहीं भूल सकता।

मुझे आज भी अपने साथियों के साथ ऑफिस में और घर जाने वाले रास्ते में किए गए सभी मजाक याद है। मेरे प्यारे साथियों, यह वो स्थान है जहाँ, मुझे सबसे ज्यादा अनुभव मिला और मुझे जीवन में आगे बढ़ने के लिए दूसरी कम्पनी में जाने के योग्य बनाया है। मैं सोचता हूँ कि, मैंने इस ऑफिस मे कोई योगदान नहीं दिया हालांकि, इस कम्पनी ने स्वंय मेरे जीवन में बहुत अधिक योगदान दिया है और मुझे आज एक काबिल व्यक्ति बनाया है। यहाँ पूरे कार्यकाल में, मुझे हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखने का मौका दिया है, जिसकी मुझे आवश्यकता और जरुरत थी। यह नौकरी मेरे लिए बहुत अद्भुत है, जिसने मुझे बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया है।

मैं आप सभी को, मुझे इतना सम्मान, प्यार, और देखभाल करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। साथ ही मैं, आयोजकों को इस अच्छी नौकरी, पद और सबसे अधिक महत्वपूर्ण, मुझे अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करने देने और योजनाओं के लिए आवश्यक निर्णय लेने की स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए भी धन्यवाद देता हूँ। मैंने यहाँ अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है और खुद में एक विश्वास को विकसित किया है। यहाँ से मिले सभी दिशानिर्देश, जीवन भर मेरे साथ रहेगें। नियुक्त होना और छोड़ना हम सभी के जीवन का एक प्राकृतिक नियम है, जिसे हम सभी को अपनाना चाहिए और जो जीवन की बेहतरी और आगे बढ़ने, देश, समाज आदि के लिए बहुत आवश्यक है। एक बार फिर से, इस कम्पनी में मेरे अन्तिम कार्यकारी दिन को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद।

सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।

संबंधित पोस्ट

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण

बाल दिवस

बाल दिवस पर भाषण

बाल मजदूरी

बाल मजदूरी पर भाषण

खेल

खेल पर भाषण

क्रिसमस

क्रिसमस पर भाषण

बॉस

बॉस के लिए विदाई भाषण

teacher transfer speech in hindi

विदाई समारोह भाषण – Farewell Speech In Hindi

दोस्तों अगर आप विदाई समारोह के लिए भाषण धूँड रहे हो और आप office farewell speech, funny farewell speech, farewell speech for boss, friends, teachers, students in hindi। चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल हो सकता है, क्यूकी आज इस पोस्ट में हम आपके साथ विदाई समारोह भाषण – Farewell Speech In Hindi share करिंगे।

Farewell जिसे हम बिदाई/अलविदा दिन भी कहते हैं, जब एक व्यक्ति या समूह किसी स्थान या पद को छोड़कर जाता है। तो उसके सम्मान के लिए विदाई समारोह आयोजित किया जाता है और इस अवसर पर विदाई भाषण या यूं कहें तो अलविदा भाषण तैयार की जाती है। जिसे सुना कर उन्हें उस फेयरवेल पर सम्मान दिया जाता है।

फेयरवेल स्कूल-कॉलेज के छात्रों से लेकर एक निजी या फिर सरकारी कार्यालयों या संस्थाओं में काम कर रहे लोगों की विदाई में सम्मान हेतु आयोजित की जा सकती है।आज इस लेख के माध्यम से हम आपको फेयरवेल के मौके पर कैसे आप एक सुनियोजित फेयरवेल स्पीच तैयार कर सकते हैं इस कार्य में आपकी मदद करने वाले हैं।

दोस्तों विदाई के मौके पर एक बेहतरीन स्पीच देकर आप वहां पर उपस्थित सभी लोगों की प्रशंसा पा सकते हैं। साथ ही उस सक्श को सम्मानित कर उनके योगदान तथा उनकी खूबियों को व्यक्त करके उन्हें अनमोल शब्दों को उपहार के रूप में दे सकते हैं।

तो आइए आज के महत्वपूर्ण आर्टिकल की शुरुआत कर पहली फेयरवेल स्पीच की शुरुआत करते हैं.

  • प्रदूषण पर भाषण – Pollution Speech In Hindi
  • शिक्षा पर भाषण – Education Speech In Hindi

teacher transfer speech in hindi

बॉस के लिए विदाई समारोह भाषण – Farewell Speech for Boss in Hindi

साथियो सर्वप्रथम हम यहां Boss की विदाई के लिए आयोजित की गई फेयरवेल पर भाषण उपलब्ध करा रहे हैं। यदि आप किसी कार्यालय में काम करते हैं और वहां बॉस किसी अन्य संगठन में स्थानांतरित हो रहे हैं तो प्रस्तुत है उनकी विदाई पर यह भाषण।

बॉस के स्थानांतरण (Transfer) पर विदाई भाषण

आज हम यहां सभी हम अपने बॉस/ मैनेजर की विदाई पार्टी में एकत्रित हुए हैं। कार्यालय के कर्तव्यनिष्ठ, इमानदार सक्सियत एवं सभी कर्मचारियों के प्रति दयालु श्रीमान….(आपके बॉस मैनेजर का नाम) का दूसरे कार्यालय में हस्तांतरण होने जा रहा है। और इस अवसर पर इस संध्या में वे एक अतिथि के रुप में आज हमारे बीच उपस्थित हैं।

जैसा कि हम सभी को ज्ञात है हमारे बॉस/मैनेजर की अपने कार्य के प्रति उच्च लगन, ईमानदारी एवं उच्च स्तर की कौशलता को देखते हुए हमारी सरकार द्वारा उन्हें विशेष प्रोजेक्ट पर कार्य करने हेतु कंपनी की दूसरी शाखा पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

यहां उपस्थित स्टाफ, समेत कंपनी की शाखा के सभी कर्मचारियों के लिए यह दु:ख का एक क्षण है। क्योंकि आज से हम कंपनी में अपने महाप्रबंधक मैनेजर के साथ मिलकर कार्य नहीं कर पाएंगे। कंपनी की शाखा को उनके मार्गदर्शन एवं उनके नेतृत्व की कमी जरूर खलेगी। उनके द्वारा कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए सदैव किए गए सभी प्रयास वाकई सराहनीय हैं।

वे हमेशा कंपनी के कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हैं। एवं खुद के कार्यों से कर्मचारियों को हमेशा कुछ बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। अगर Boss के स्थानांतरण का निर्णय मेरे हाथों में होता तो मैं कभी भी ऐसे अनुभवी उच्च कौशल वाले बॉस को कभी दूर नहीं जाने देता।

परंतु यह निर्णय काफी सोच समझकर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लिया गया होगा अतः उनका थ निर्णय मुझे एवं कंपनी के अन्य कर्मचारियों को मान्य है। हमारे लिए एक बड़ी खुशी है कि यह स्थानांतरण उनकी द्वारा की गई मेहनत एवं लगन का नतीजा है, पदोन्नति के साथ कंपनी की दूसरी शाखा में उनका स्थानांतरण हो रहा है।

हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सदैव इसी तरह सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने की कामना करते हैं। आपके साथ इतने साल काम करते हुए हमने काफी सारी चीजें सीखी, इतने सालों में आपके द्वारा हमें किया गया सहयोग हमारे द्वारा कभी भुलाया नहीं जाएगा। आपके साथ बिताया गया प्रत्येक दिन हमारे हृदय में संग्रहित है।

स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण – Farewell Speech for Students in Hindi

स्कूल में फेयरवेल का दिन बेहद खास होता है, जहां इस दिन कई सारे विद्यार्थी अपने स्कूल को अलविदा कहते हैं। वही शिक्षकों द्वारा कई वर्षों से उस स्कूल में पढ़ाए गए छात्रों के लिए यह विशेष दिन होता है। क्योंकि सालों से शिक्षकों द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें दिया गया समय, शिक्षकों के लिए भुलाना आसान नहीं होता। इसलिए इस अवसर पर एक शिक्षक की तरफ से छात्रों के लिए प्रस्तुत है एक विदाई का भाषण।

शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, मेरे साथी एवं प्यारे विद्यार्थियों आज हम सभी के लिए एक विशेष दिन है। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए आज विदाई समारोह आयोजित किया है।

कई छात्रों ने स्कूली शिक्षा के बाद अब कॉलेज में पढ़ाई करने का मन बनाया होगा तो वहीं कुछ छात्र अब भविष्य में अपनी रचित के मुताबिक अपने कैरियर से संबंधित विभिन्न कोर्स, डिग्री- diploma की पढ़ाई करेंगे।

अब आपका स्कूली जीवन समाप्त हो रहा है और आपके  एक नए भविष्य की शुरुआत हो रही है। अब आप किशोरावस्था से युवावस्था में आने वाले हैं। पिछले 12 वर्षों से एक कक्षा अध्यापक के तौर पर मैंने आप सभी विद्यार्थियों के लिए जो महसूस किया है आज मैं आपके साथ बयां करना चाहता हूं।

सभी प्यारे विद्यार्थियों आपके भविष्य के बेहतर मार्गदर्शन के लिए 12 वर्षों का समय लगा। इस स्कूल में पढ़ाई करते हुए मैंने आप सभी विद्यार्थियों को करीब से जाना है समझा है।

पिछले अनेक सालों से हम सभी अध्यापक, छात्रों को आगे बढ़ाने एवं उनके जीवन को आकार देने के लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं। यह सच है कि हमने आपको हमेशा आपके बेहतर भविष्य हेतु कुछ सिखाया और आपने सीखा परंतु यह भी सत्य है कि हमने आपसे काफी कुछ सीखा भी है।

हमने इस स्कूल में आपके साथ समय बिताते हुए आपकी बाल्यवस्था से लेकर आपको किशोरावस्था में बढ़ते देखा है। स्कूली शिक्षा के जीवन के दौरान कई बार हमने आपके द्वारा पढ़ाई के प्रति की गई लापरवाही के लिए आपको डांट लगाई। आप को दंड दिया परंतु यह सब आपके जीवन को सही दिशा देने के लिए जरूरी था हमने अपना कर्तव्य निभाया।

एवं आपकी भलाई सोची ताकि आप जीवन में आने वाली मुश्किल में परेशानियों से हार मानने, या छुपने की बजाय आप उनका लड़कर सामना कर सके। हमने आपको कठिन कार्य को पूरा करने दिया जिसमें कई छात्रों ने उन्हें पूरा भी किया। वहीं कुछ छात्र ने असफल होने के बावजूद अनेक बार उस कार्य को करने में प्रयास किया वह काबिले तारीफ था।

प्रिय छात्रों आप सभी अब अपने जीवन की उस अवस्था पर खड़े हैं। जहां से आप अपने भविष्य का निर्धारण करने वाले हैं अतः एक शिक्षक के रूप में मेरा आपके प्रति जो लगाव है वह मेरे बच्चों की तरह ही है। हमारी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद सदैव आपके साथ हैं। हमेशा सच्चाई और नेकी के रास्ते पर चलना खुद पर विश्वास करना हार न मानना और इस जीवन को खुद के कर्मों से सफल बनाना।

आज से एक लक्ष्य निर्धारण कर लें कि आपको जिंदगी में किस शिखर तक पहुंचना है? और उसे पाने के लिए आज से ही जी-जान लगा दो प्रिय छात्रों अपने अंतिम शब्दों के साथ मैं आपको आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

  • 26 जनवरी पर भाषण – Republic Day Speech In Hindi
  • 15 अगस्त पर भाषण – Independence Day Speech In Hindi
  • शिक्षक दिवस पर भाषण – Teacher’s Day Speech In Hindi

अध्यापकों के लिए विदाई भाषण – Farewell Speech for Teachers in Hindi

एक छात्र के जीवन में गुरु का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। पेश है अध्यापक की विदाई के अवसर पर एक फेयरवेल स्पीच।

माननीय प्रधानाचार्य एवं यहां उपस्थित अध्यापक, अध्यापिकाओं को मेरा नमस्कार।

मेरा नाम…… मैंने कक्षा…. मैं पढ़ता हूं

आज हम यहां अपने अध्यापक श्रीमान…के विदाई समारोह पर उपस्थित हैं। उनके सम्मान हेतु छोटा से भाषण के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहता हूं। यह मेरे तथा सभी सहपाठियों के लिए एक दु:खद पल है। क्योंकि अब आप इस स्कूल को अलविदा कहने जा रहे हैं।

आप हमारे जीवन के सबसे यादगार शिक्षकों में से एक हैं जिन्होंने हमें अनुशासन का महत्व तथा जीवन में एक लक्ष्य ढूंढने एवं उसे पूरा कैसे करें? यह जानने में मदद की।

आपके द्वारा पढ़ाने का अंदाज एवं चीजों को समझाने का तरीका वाकई छात्रों को कठिन से कठिन विषयों को सरलतम शब्दों में समझने मैं मदद करता है। कई बार ऐसे अवसर आए जब हम पढ़ाई को लेकर काफी निराश हो चुके थे तो आपने हमारे अंदर सकरात्मक ऊर्जा का संचार किया।

एक शिक्षक के तौर पर आप छात्रों के लिए बेहतरीन शिक्षक हैं, जो छात्रों को हमेशा कुछ बेहतर, रचनात्मक करने के लिए प्रेरित करते हैं। कई बार ऐसे अवसर आए जब हमने पढ़ाई के प्रति लापरवाही की और समय पर कार्य पूरा नहीं किया तो आपने हमें पढ़ाई का महत्व बताकर हमारी आंखें खोली।

एवं कई बार अपने दिमाग के रचनात्मक ideas के माध्यम से हमें कठिन से कठिन प्रोजेक्ट्स को पूर्ण करने में हमारी सहायता की। आपने शिक्षा को लेकर हमारा पूरा दृष्टिकोण ही बदल दिया

आज इस विदाई के समारोह में आपका हमें छोड़ के जाने का इन अंतिम पलों में प्रति अत्यंत दुख है। वही एक खुशी यह भी है कि दूसरे शिक्षण संस्थान मे आपकी एक प्रधानाचार्य पद पर आपकी पदोन्नति हो रही है। एक जिम्मेदार और एक सहायक शिक्षक होने एवं आपमें मौजूद असाधारण गुणों की वजह से आपके जीवन में पदोन्नति हुई है। आपकी इस कामयाबी के लिए हमारी आेर से आपको दिल से शुभकामनाएं। आप सदा हमारे लिए पूजनीय होंगे।

दोस्तों के लिए विदाई भाषण – Farewell Speech for Friends in Hindi

दोस्त जिंदगी का अनमोल तोहफा है जो हमारी जिंदगी में दु:खों में भी खुशियों का रंग भर कर हमारे जीवन को खुशहाल बनाने का काम करते हैं। जीवन में कई ऐसे अनजान लोग आते हैं।

जो आपके लिए अपने हो जाते हैं वही मित्र कहलाते हैं। जिनके साथ हम अपने सुख-दुख बांट सकते हैं। अगर आपके भी कार्यालय में, आपकी कंपनी में आपका कोई मित्र आपके दफ्तर को छोड़कर जा रहे हैं तो आप उनके जाने के अवसर पर एक फेयरवेल स्पीच सुना सकते हैं। आप इसमें जो नाम उदाहरण एवं घटनास्थल है उसको बदलकर एक सुनियोजित स्पीच तैयार कर सकते हैं।

यहां उपस्तिथि कार्यालय के सभी सदस्यों को नमस्कार। आज हम यहां श्रीमान ( व्यक्ति का नाम ) के विदाई के मौके पर आयोजित किए गए समारोह पर उपस्थित हुए है। आज हम यहां आपके साथ अपना अंतिम दिन इस कार्यालय में बिता रहे हैं। इस विदाई के मौके पर मैं आपके साथ आपके साथ बिताए गए कुछ अच्छे पल बांटकर आपके विदाई के समारोह को यादगार बनाना चाहता हूं।

मैं और श्रीमान दोनों का इस कंपनी में एक ही पद पर चयन हुआ।  हमने साथ मिलकर कंपनी में कार्य किया और इस बीच आप मेरे काफी अच्छे दोस्त बन गए आज आप कंपनी से सेवानिवृत होकर जा रहे हैं। हालांकि अभी भी आपके 10 साल बचे हुए हैं परंतु बीच में आपके इस कार्यालय को छोड़ने के पीछे कुछ निजी कारण है।

मैं आपके द्वारा काफी सोच विचार से लिए गए इस फैसले को भलीभांति समझता हूं। और नि:संदेह आपके द्वारा इस कंपनी में अपनी सेवा देते हुए बिताये गए कीमती समय के लिए आपको सदैव याद किया जाएगा।

कंपनी के अधिकतर कर्मचारी आपके बारे में बेहतर जानते हैं एक पेशेवर व्यक्ति के होने के नाते आप समय के पाबंद हैं। जो हमेशा अपने काम को समय पर करते हैं, कंपनी में अच्छे पद पर कार्य करने के बावजूद भी आपका कंपनी के सभी सदस्यों के लिए नम्रता पूर्वक व्यवहार वाकई आपके अच्छे संस्कारों एवं शालीनता को दर्शाता है।

कंपनी में काम करते हुए इतने सालों में मुझे आपका साथ काफी पसंद आया। एक दौर था जब मैं घर की समस्याओं एवं अपनी निजी परेशानियों से काफी उलझा हुआ था और डिप्रेशन में चला गया था उस दौरान में कई दिन ऑफिस भी नहीं आ पाया और उस वक्त आपने अपने सकारात्मक विचारों से मुझमें सकारात्मक ऊर्जा भरी और मैं फिर से उस डिप्रेशन से लड़ पाया।

अतः आप न सिर्फ एक अच्छे दोस्त बल्कि एक अद्भुत व्यक्ति हैं जिसकी समाज को बेहद आवश्यकता है।

मैं भगवान का बड़ा दिल से धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे न सिर्फ एक अच्छी कंपनी में कार्य करने का मौका दिया बल्कि एक अच्छा मित्र दिया।

कंपनी में कार्य करते हुए हमने कई प्रोजेक्ट्स मिलकर पूर्ण किए हैं और इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण होते थे। जिसमें आपने न सिर्फ उन्हें पूर्ण करने में मेरी काफी सहायता की। बल्कि कई ऐसे अवसर भी आए जब हमने सफलता का जश्न एवं विफलता का घूंट दोनों  मिलकर या।

खैर अब आप इस कंपनी को, मुझे छोड़कर जा रहे हैं और आपका द्वारा लिया गया यह निर्णय अब बदला नहीं जा सकता। जिसके पीछे एक विशेष कारण है। इस अवसर पर दिल में छाई निराशा के साथ साथ खुशी की बात यह है कि आप अभी भी इस शहर में रहेंगे।

आप को बुलाना न सिर्फ मेरे लिए बल्कि कई अन्य कर्मचारियों के लिए आसान नहीं होगा। परंतु मैं आपको यह वादा जरूर करता हूं कि आपके द्वारा कंपनी के प्रगति के लिए अपनाई गई जो विचारधारा थी उसका आगे भी इसी प्रकार पालन किया जाएगा। और जब कभी भविष्य में हमें आपके मार्गदर्शन की जरूरत होगी तो हम आपसे जरूर संपर्क कर आपकी सहायता मांगेंगे। आपका यह मित्र और कंपनी के सभी कर्मचारी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

तो दोस्तों अब आपको विदाई समारोह भाषण – Farewell Speech In Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप office farewell speech, funny farewell speech, farewell speech for boss, friends, teachers, students in hindi। के बारे में जान गये होगे।

  • जल बचाओ पर भाषण – Save Water Speech In Hindi
  • Women’s Day Speech In Hindi : महिला दिवस पर भाषण

उम्मीद है की आपको विदाई समारोह भाषण – Farewell Speech In Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

teacher transfer speech in hindi

Retirement Speech In Hindi (TOP विदाई समारोह भाषण)

teacher transfer speech in hindi

महिला सशक्तिकरण पर भाषण (Women Empowerment Speech in Hindi)

teacher transfer speech in hindi

ग्लोबल वार्मिंग पर भाषण – Global Warming Speech In Hindi

Leave a reply cancel reply.

Save my name and email in this browser for the next time I comment.

Recent Articles

Barbie stories in hindi [5+ बेस्ट बार्बी की कहानियां], cinderella story in hindi [राजकुमारी सिंड्रेला की कहानी], अकबर बीरबल की कहानियां (akbar birbal stories in hindi), tenali rama stories in hindi (तेनाली रामा की कहानियां), nursery stories in hindi – (बच्चों के लिए नर्सरी कहानियां), success stories in hindi – (10+ सफलता की कहानियां), fairy tales stories in hindi – (मजेदार परियों की कहानियां).

This Website is Available for Sell.

HindiLearning

शिक्षक/अध्यापक पर भाषण – Speech on Teacher in Hindi

छात्रों के जीवन में शिक्षक की एक विशेष जगह होती है। अध्यापक छात्रों को आदर्श नागरिक बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन करके राष्ट्र के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ऐसे कई अवसर हैं, जैसे कि शिक्षक दिवस, जब स्कूल और समाज में शिक्षकों की भूमिका पर भाषण देने की आवश्यकता होती है। यहां हम आपको शिक्षकों की प्रशंसा में दो स्पीच (भाषण) उपलब्ध करवा रहे हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से कोई भी स्पीच (भाषण) चुन सकते हैं।

Table of Contents

शिक्षक पर भाषण (Speech on Teacher in Hindi)

माननीय प्रिंसिपल, सम्मानित शिक्षकगण और मेरे प्रिय साथी छात्रों,

आप सभी का इस शुभ अवसर पर स्वागत करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है। आज हम यहाँ सबसे ज्यादा सराहनीय अवसरों में से एक, शिक्षक दिवस, का जश्न मनाने के लिए यहां इकट्ठे हुए हैं। यह मेरे लिए शिक्षकों के बारे में कुछ शब्द, स्कूलों और कॉलेजों में उनकी भूमिका तथा छात्रों के जीवन पर उनके प्रभावों को साझा करने का अवसर है।

शिक्षक हमारे समाज का आधार हैं क्योंकि वे बच्चों के रूप में राष्ट्र के भविष्य को सही आकार देने में बड़ा योगदान देते हैं, अर्थात छात्रों को देश के आदर्श नागरिक बनने में मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षकों की नौकरी जिम्मेदारी और चुनौतियों से भरी है क्योंकि प्रत्येक छात्र एक जैसा नहीं होता है इसलिए शिक्षक को अलग-अलग छात्रों के लिए अलग-अलग शिक्षण पैटर्न अपनाना पड़ता है।

शिक्षण एक सामाजिक अभ्यास है और ज्ञान से अधिक है। एक शिक्षक अच्छा इंसान होना चाहिए जो अपनी नौकरी की ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से अपने कंधों पर उठा सकता हो और उस स्थिति की संवेदनशीलता को समझ सकता हो जहां विभिन्न पृष्ठभूमि वाले छात्र सीखने के लिए एक साथ आते हैं जहाँ पढ़ाते समय शिक्षक अपनी क्षमता के सर्वश्रेष्ठ कौशल और ज्ञान का इस्तेमाल कर सकें।

हर शिक्षक के पास जो गुण मुख्य रूप से होने चाहिए उनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

  • उत्साह – यह एक ज्ञात तथ्य है कि जो अध्यापक शिक्षण के दौरान उत्साह दिखाते हैं वो छात्रों को सीखने, ज्ञान प्राप्त करने का एक मज़ेदार और सकारात्मक माहौल के निर्माण में मदद करते हैं। ये शिक्षक शिक्षण के समान स्वरूप का पालन न करके छात्रों को व्यस्त और उत्साही रखने के लिए नई शिक्षण विधियों को जन्म देते हैं।

शिक्षक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका छात्रों को प्रेरित करना है। कुछ छात्र अपने शिक्षक को एक आदर्श रूप में देखकर उनके जैसा बनने का प्रयास करते हैं। इस प्रकार यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर शिक्षक प्रत्येक छात्र पर एक सकारात्मक प्रभाव को छोड़े।

  • विद्यार्थियों के साथ बातचीत – यह बहुत महत्वपूर्ण है कि शिक्षार्थी की क्षमता को समझने के लिए शिक्षक छात्रों के साथ पारदर्शी और खुली चर्चा में शामिल हो। कुछ छात्र शर्मीले होते हैं जबकि अन्य विफलता से डरते हैं। एक सच्चे शिक्षक पर व्यावहारिक रूप से छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने में भरोसा किया जा सकता है।

परंपरागत रूप से शिक्षण प्रार्थना के समान समझा जाता है। पुराने दिनों में माता-पिता गुरूकुल में अपने बच्चों को छोड़ते थे (एक प्रकार का आवासीय स्कूल जहां छात्र अध्ययन के लिए शिक्षक के साथ रहते हैं)। इस परंपरा को माता-पिता और शिक्षकों के बीच विश्वास और बंधन द्वारा बहुत समर्थन प्राप्त था।

आज भी विश्वास सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है जो माता-पिता को अपने बच्चों को किसी एक विशेष स्कूल में पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। एक शिक्षक को वैकल्पिक माता-पिता माना जाता है इसलिए शिक्षण का यह पेशा सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण और जवाबदेही से भरा होता है।

कई बार हमें शारीरिक दंड के बारे में सुनने को मिलता है। कुछ शिक्षक विद्यार्थियों को इतनी बर्बरता और क्रूरता से मारते है कि उनमें से कुछ की तो मृत्यु भी हो जाती हैं।

हालांकि, ऐसा करना पुरे भारत में प्रतिबंधित है। यद्यपि यह ज़रूरी है कि शिक्षकों को कभी-कभार सख्त होना चाहिए लेकिन छात्रों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने के बजाय उन्हें दंडित करने के और भी कई वैकल्पिक उपाय हो सकते हैं।

खैर अब मैं इस भाषण को हमारे शिक्षकों को बहुत धन्यवाद देते हुए समाप्त करना चाहूंगा जो इतने दयालु और देखभाल करने वाले हैं। इस स्कूल का हिस्सा बनकर हम खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।

सभी को मेरा नमस्कार,

इस भव्य समारोह में मैं आप सभी का स्वागत करता हूँ। हमारे जीवन में हमें कुछ ऐसे व्यक्ति या शिक्षक मिलते हैं जिन्हें हम अपना आदर्श मानते हैं।

आज मैं आपसे उस व्यक्ति के बारे में बात करना चाहता हूं जो किसी भी स्कूल के अस्तित्व की नींव रखता है – ‘शिक्षक’। शिक्षक वह है जो एक संस्था के विद्यार्थियों की शैक्षिक शक्ति को मजबूत करता है। शिक्षक वह है जो छात्रों का स्कूल से और स्कूल का छात्रों से संपर्क को बढ़ावा देता है।

जब मैं छोटा था तब मैं हमेशा अपने विषय को शिक्षक के नाम से जोड़ता था और जो शिक्षक जितना अच्छा उस विषय को पढ़ाता था उतने ही ज्यादा मेरे अंक उस विषय में आते थे। जीं हा यही सत्य है।

यह एक सिद्ध तथ्य है कि शिक्षक का काम सिर्फ नौकरी करना ही नहीं है बल्कि उसके द्वारा किए गये कार्यों से पूरे देश के विकास और कल्याण पर असर पड़ता है। जो सबसे ज्यादा जरुरी है शिक्षक उसे हासिल करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्हें समाज की रीढ़ के रूप में माना जाता है क्योंकि वे छात्र के चरित्र के निर्माण में लगातार अपना योगदान देते हैं, उनके भविष्य को आकार देने और देश के आदर्श नागरिक बनने में उनकी मदद करते हैं। एक अच्छा शिक्षक हमेशा आशा जगाता है, प्रेरणा देता है, कल्पना को प्रज्वलित करता है और हमारे भीतर सीखने के प्यार को स्थापित करता है।

यह सच नहीं है कि शिक्षक केवल तभी काम करता है जब उसे कक्षा में पढ़ाना होता है बल्कि शिक्षक का काम तो कक्षा में छात्रों को संबोधित करने से पहले ही शुरू हो जाता है। आप मेरा विश्वास कीजिए यह सच है।

उन्हें अपने विषय के बारे में तैयारी करनी पड़ती है, परीक्षा के पर्चे बनाने पड़ते है, अभ्यास कार्य तैयार करना होता है और बाकी सभी कार्यों की सूची तैयार करनी पड़ती है तब जाकर शिक्षक कक्षा में पढ़ाने के लिए आते हैं। यह शिक्षकों की कड़ी मेहनत ही है जो विभिन्न तरह की सामग्री के माध्यम से छात्रों ज्ञान को समृद्ध करके उन्हें समाज की भलाई के लिए तैयार करता है।

शिक्षक हमें नैतिक समर्थन देकर हमें समाज में गुणवत्ता का जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उनके पास छात्रों के कैरियर के विकास के पहलुओं और उनके पसंदीदा क्षेत्रों में भविष्य की संभावनाओं को समझने की शक्ति है।

शिक्षक एक छात्र को अपने चरित्र को आकार देने और अपने भविष्य के उज्ज्वल बनाने में मदद करते हैं। वे हमें इस दुनिया में मजबूती से खड़े रहकर मुकाबला करने योग्य बनाने में सक्षम बनाते हैं ताकि हम समझदारी से हमारे रास्ते में आने वाली कई चुनौतियों से निपटने में सफल हो सकें।

एक निष्कर्ष के रूप में मैं आपको सभी से कहना चाहता हूं कि आप हमेशा अपने शिक्षकों के साथ बंधन को संजोए। उन्होंने आपको शिक्षित किया है और इस समाज में आपको सभी जीवन जीने लायक बनाया है।

हम अपने शिक्षकों के प्रति हमारे सम्मान और कृत्य का श्रेय देते हैं, उन्होंने शिक्षा के साथ हमें सशक्त बनाया है, उन्होंने हमें माता-पिता की तरह अपने प्यार और स्नेह के साथ पोषण किया है। उन्होंने इस देश के सुनहरे भविष्य के लिए नए खून का निर्माण किया है।

शिक्षक हमेशा से ही सबके लिए विशेष रहे हैं और आने वाले समय में भी विशेष रहेंगे।

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण एवं मेरे प्यारे भाईयों और बहनों, आज मैं आप सबके सामने अपने शिक्षकों के ऊपर कुछ शब्द बोलने जा रही हूं, आशा करती हूं कि यह आप सबको बहुत पसंद आएगा।

हम विद्यार्थी हैं और हमसे अच्छी तरह शिक्षकों का महत्व कौन समझ सकता है। शिक्षक वह व्यक्ति होता है, जो अपने ज्ञान की ज्योति से सबको प्रकाशित करता है। अपने ज्ञान से लोगों के मन से अंधकार मिटाता है। वह जीवन की एक अहम कड़ी है, जो हमको असल मायनों मे जीवन से परिचित कराता है।

शिक्षकों के इस अतुल्य योगदान को देखते हुए, सभी देशों में अलग-अलग तारीखों पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। ठीक इस प्रकार भारत में इसे 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिन के अवसर पर मनाया जाता है।

वे भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति दूसरे और राष्ट्रपति थे। वे बहुत अच्छे शिक्षक थे और उनहोने अपने जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने कि इच्छा जाहिर की थी और इस प्रकार भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा।

जब हम इस दुनिया में आए तो हम पूरी तरह अबोध थे, हमें शिक्षा देने वाली हमारी माता थी, और उस समय वे हमारी शिक्षिका थीं। हमारे अभिभावक हमारे पहले शिक्षक कहलाते हैं, अगर वे न होते तो शायद हम अपनी मूल-भूत दैनिक कार्यों को करने में इतने सामर्थ्य नहीं हो पाते। उन्होंने हमें बोलना, चलना, अपने दैनिक कार्यों को पूरा करना सिखाया। मैं भी अपनी प्रथम गुरू अपनी माता को मानती हूं।

घर से निकलकर बच्चे स्कूल जाते हैं और वहां उनका परिचय अपने विद्यालयी शिक्षकों से होता है। जो उन्हे आगे कि शिक्षा देते हैं। शिक्षक हमें केवल किताबी ज्ञान नहीं देते, वे हमारे सोचने का दायरा बढ़ाते हैं, जिससे हमारे ख्वाबों को पंख मिल पाते हैं और तभी अबदुल कलाम जैसे क्षात्रों कि कलपनाएं आसमान में उड़ पाते हैं।

शिक्षकों के पढ़ाने कि शैली ऐसी होती है वह नीरस विषय को भी रोचक बना देते हैं। छोटे बच्चे शुरु-शुरु में स्कूल नहीं जाना चाहते पर वो शिक्षकों का प्यार ही है जो उनहे स्कूल से प्रेम हो जाता है और धीरे-धीरे स्कूल बच्चों का दूसरा घर बन जाता है और शिक्षक दूसरे अभिभावक। मुझे भी गणित विषय से डर लगता था, परंतु हमारे गणित के शिक्षक ने उसे इतने बेहतरीन तरीके से पढ़ाया कि मुझे यह विषय भाने लगा।

स्कूल – कॉलेज के बाद बालक जब बड़ा होता है, तो जीवन के गुर सीखने के लिये उसे आध्यात्मिक शिक्षक की आवश्यकता पड़ती है और आध्यात्मिक ज्ञान देने वालों को गुरु कह कर बुलाते हैं। जीवन मे गुरु की आवश्यकता सबको होती है।

वे हमें जीवन के असल मायने सिखाते हैं और हमारा परिचय ईश्वर से कराते हैं। हिन्दू धर्म में गुरु को ईश्वर से भी उपर माना गया है। वह इस लिये क्यों कि मनुष्य धरती पर अबोध जन्मता है, वह गुरु ही होते हैं जो उसका परिचय ईश्वर से कराते हैं।

देखा जाए तो जीवन के हर क्षेत्र में शिक्षक की आवश्तकता होती है। जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते हैं। उनके बिना जीवन मुमकिन नहीं और अगर है भी तो वह निरुद्देश्य ही होगा। हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं की पूजा की जाती है।

हमारे जीवन का ज्यादातर समय स्कूल में व्यतीत होता है, इसलिये हम स्कूल के शिक्षकों को अधिक याद करते हैं और आजीवन उनके शुक्रगुजार रहते हैं।

वाकई, नमन करना चाहूंगी ऐसे शिक्षकों को जो हमें अपने बच्चों सा स्नेह देते हैं और हर हाल में हमारा भला सोचते हैं। इस बदलते दौर में जहां कई बार अपने धोखा दे देते हैं, ऐसे में ऐसे शिक्षक मिलना वाकइ किस्मत की बात होती है और मैं किस्मत वाली हूं कि आप मेरे शिक्षक हैं, मुझे आपसे पढ़ने का मौका मिला। इसी के साथ अपने वाणी को विराम देते हुए आप सबको धन्यवाद कहना चाहूंगी।

किसी भी विषय पर हिंदी में भाषण पढ़े:  Speech in Hindi on Any Topic

आपको यह हिंदी में भाषण कैसा लगा, आप हमे कमेंट करके बता सकते है, अगर आपका कोई सुझाव है तो हम वो भी इम्प्रूव करने की कोशिश करेंगे|   वेबसाइट में विजिट करने के लिए धन्यवाद!

यदि आपको  https://hindilearning.in  वेबसाइट में दी गयी जानकारी से लाभ मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है |

Related Posts

teacher transfer speech in hindi

बॉस के लिए विदाई भाषण

teacher transfer speech in hindi

सीनियर्स के लिए विदाई भाषण

teacher transfer speech in hindi

एलुमनाई मीटिंग के लिए वेलकम स्पीच

teacher transfer speech in hindi

सेमिनार के लिए स्वागत भाषण

teacher transfer speech in hindi

फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण

teacher transfer speech in hindi

बाल दिवस पर स्वागत भाषण व स्पीच

teacher transfer speech in hindi

बॉस की रिटायरमेंट के लिए स्पीच

teacher transfer speech in hindi

फेयरवेल के लिए धन्यवाद स्पीच

teacher transfer speech in hindi

माता-पिता के लिए धन्यवाद भाषण

teacher transfer speech in hindi

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक द्वारा छात्रों के लिए धन्यवाद भाषण

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Chhoti Badi Baatein

शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)

Teacher’s Day Shikshak Diwas Par Bhashan – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था, उनकी याद में हर साल 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अगर आप भी इस शिक्षक दिवस पर अपने स्कूल, कॉलेज या ट्यूशन में शिक्षक दिवस पर हिंदी में भाषण ( Shikshak Diwas Bhashan Hindi Mein ) देना चाहते हैं और अपने शिक्षकों की प्रशंसा करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में साझा किए गए भाषण ( Teachers Day Speech in Hindi ) आपके लिए उपयोगी होंगे।

Also read: शिक्षक दिवस पर निबंध (Teacher’s Day Essay in Hindi)

Table of Contents

शिक्षक दिवस की शुरुआत कब और कैसे हुई?

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1962 को भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने। इस वर्ष 5 सितंबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर, उनके कुछ सहयोगियों और छात्रों ने राधाकृष्णन से उनका जन्मदिन मनाने के लिए कहा। तो राष्ट्रपति ने उनसे कहा कि यदि आप शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाएंगे तो मुझे आप सभी पर बहुत गर्व होगा। 

राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के इस नेक विचार का सभी ने सम्मान किया और तभी से हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने का निर्णय लिया।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भी एक महान शिक्षक थे, जिन्होंने शिक्षकों को उचित सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस की शुरुआत की। शिक्षक दिवस की शुरुआत के साथ उन्होंने हमें हमारे जीवन में शिक्षकों का महत्व बताया।

#1. शिक्षक दिवस पर भाषण (Shikshak Divas Par Speech Hindi)

मान्यवर अध्यक्ष, प्रिय शिक्षकगण, और प्रिय छात्रों,

सबसे पहले, मैं आप सभी का स्वागत करता हूँ इस खास मौके पर, जब हम सभी मिलकर शिक्षक दिवस का आयोजन कर रहे हैं। शिक्षक दिवस हमारे शिक्षा प्रणाली के वो मानदंड हैं, जो हमें हमारे समाज में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका का आदर करने का अवसर प्रदान करता है।

आज हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी है, जिनकी याद में हम सभी शिक्षक दिवस मनाते हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भी कहा है कि ‘पूरा विश्व एक विद्यालय है, जहां हम कुछ न कुछ नया सीखते हैं। हमारे शिक्षक न सिर्फ हमें पढ़ाते हैं, बल्कि अच्छे-बुरे का फर्क भी समझाते हैं।’

उनकी बातें हमें बताती हैं कि हमारे जीवन में शिक्षकों का होना कितना महत्वपूर्ण है और हम कितने भाग्यशाली हैं कि हमने अपने शिक्षकों से बहुत कुछ सीखा है, अभी भी सीख रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह सीखते रहेंगे।

शिक्षक वो मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें ज्ञान की दिशा में प्रेरित करते हैं। उनका कार्य न केवल पाठ्यक्रम को पूरा करने में होता है, बल्कि वे हमें जीवन के मूल मूल्यों, सही और गलत के बीच अंतर को समझने में भी मदद करते हैं। शिक्षक ही वो मार्गदर्शक होते हैं, जिनसे हम कभी भी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

एक शिक्षक की भूमिका केवल किताबों से ज्ञान बाँटने तक ही सीमित नहीं होती, बल्कि वे एक छात्र के विकास को समर्पित होते हैं। उनका यह कर्तव्य होता है कि वे हर छात्र के व्यक्तिगत रूचि, कौशल और योग्यता को पहचाने और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शित करें।

शिक्षक बनना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, क्योंकि उनके हाथ में हमारे समाज का भविष्य होता है। वे न केवल ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा प्रदान करते हैं, जिससे छात्रों में सही सोच और उच्च मानकों की प्राथमिकता बनी रहती है।

आज के दिन हमें यह स्मरण करने का अवसर मिलता है कि शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका को हमें समझना चाहिए और उनके प्रति हमारी कृतज्ञता का अभिवादन करना चाहिए। हमें यह भी याद रखना चाहिए कि शिक्षक भी एक शिक्षार्थी की तरह हमेशा सीखने और सुधारने के लिए तैयार रहते हैं।

समापन में, मैं फिर से सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ, जिनका संघर्ष, समर्पण और मेहनत से हमें सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। आपका योगदान समाज के विकास में अत्यधिक महत्वपूर्ण है, और हम सभी आपके प्रति कृतज्ञ हैं।

#2. शिक्षक दिवस पर भाषण – Teacher’s Day Shikshak Diwas Par Bhashan

प्रिय सभी उपस्थित अतिथियों को नमस्कार।

आज हम सभी यहां एक विशेष और महत्वपूर्ण कार्यक्रम – “शिक्षक दिवस” मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। शिक्षा एक ऐसी शक्ति है जो मानवता को उच्चतम मानवीय मूल्यों की ओर बढ़ने का माध्यम प्रदान करती है और शिक्षक इस माध्यम के मुख्य आधार होते हैं। शिक्षक वे महान आदर्श हैं जिनकी कड़ी मेहनत, संघर्ष और समर्पण से हमारे समाज में शिक्षा का महत्वपूर्ण कार्य संचालित होता है।

अपने जीवन को सफल बनाने के लिए हम अपने शिक्षकों का जितना भी आभार व्यक्त करें वह कम है। संत कबीरदास जी ने भी अपने एक दोहे में कहा है कि ”सब धरती काजग करूँ, लेखनी सब वनराय। सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाए।” इस दोहे में कबीरदास जी ने बताया है कि गुरु ही सर्वश्रेष्ठ और महान है। यदि हम पृथ्वी का सारा कागज इकट्ठा कर लें, जंगल के सारे पेड़ों की लकड़ियाँ इकट्ठा कर लें और सारे समुद्रों के पानी से स्याही बना लें, तो भी गुरु की महिमा लिखने के लिए वह कागज और स्याही कम पड़ जाएगी।

शिक्षक न केवल पाठ्यक्रम को पढ़ाने वाले होते हैं, बल्कि वे जीवन के मूल्यों, नैतिकता के मानकों और सही मार्गदर्शन के साथ छात्रों की मानसिक और आध्यात्मिक विकास में भी सहायक होते हैं। एक अच्छे शिक्षक की पहचान उनके छात्रों के जीवन में उठाए गए छोटे-छोटे कदमों में निहित होती है, जब वे उन्हें सही और गलत के बीच अंतर समझाने में मदद करते हैं।

गुरु की महिमा को शब्दों में बयां करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। ऐसी है गुरु की महिमा। इसलिए शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का सबसे अच्छा और सच्चा तरीका है कि हमेशा उनका सम्मान करें।

शिक्षक दिवस पर, हमें उन शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर मिलता है जिन्होंने हमारे जीवन को आकार देने में मदद की है। हमें उनके प्रति आदर और सम्मान दिखाना चाहिए जो हमें ज्ञान की दिशा में प्रेरित किया है, जिन्होंने हमें सही और गलत के बीच अंतर को समझने की कला सिखाई है।

शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों के प्रति हमारे आदर और सम्मान का प्रतीक है, और यह भी एक अवसर है कि हम उनके प्रति आभार व्यक्त कर सकें जो हमें ज्ञान के प्रति उत्साहित किया है। शिक्षक दिवस के इस उपलब्धि के अवसर पर, मैं आप सभी के समक्ष शिक्षकों के प्रति मेरा आभार और सम्मान व्यक्त करता हूँ, और उनके योगदान की महत्वपूर्णता को मानते हुए, हम सभी को उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का आदर्श लेने की प्रेरणा मिलती है।

#3. शिक्षक दिवस पर भाषण (Speech On Teachers Day In Hindi)

मान्यवर अध्यापकगण, प्रिय छात्र-छात्राएं और सभी उपस्थित व्यक्तिगण,

आज हम सभी यहां एक विशेष और महत्वपूर्ण अवसर पर एकत्र हुए हैं, जिसे ‘शिक्षक दिवस’ कहा जाता है। यह दिन शिक्षा के महत्व को समझने और शिक्षकों के संघर्ष और समर्पण की महत्वपूर्ण भूमिका को मनाने के लिए मनाया जाता है।

विश्व शिक्षक दिवस पहली बार भारत में वर्ष 1962 में मनाया गया था। सबसे पहले 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति तथा शिक्षागुरु स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर उनके सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया गया।

समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। वे एक दीपक की तरह होते हैं जो हमारे जीवन में प्रकाश डालते हैं, हमें ज्ञान की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षा माता-पिता का एक महत्वपूर्ण उपहार है और शिक्षक उस उपहार को साकार करने में मदद करते हैं।

शिक्षक विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्य भी प्रदान करने का कार्य करते हैं। वे छात्रों को सिखाते हैं कि सच्चे इंसान कैसे बनें, समाज में जिम्मेदार नागरिक कैसे बनें।

एक शिक्षक का उद्देश्य केवल छात्र की प्रगति और सफलता से संबंधित होता है। शिष्य की सफलता से शिक्षक का हृदय खुशी से भर जाता है। उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनकी पढ़ाई सार्थक हो गई है।

शिक्षकों का कार्य कठिन हो सकता है क्योंकि वे न केवल छात्रों को पढ़ाते हैं बल्कि उन्हें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित भी करते हैं। शिक्षकों का यह समर्पण और संघर्ष ही हमें नेता, वैज्ञानिक, कलाकार, डॉक्टर, इंजीनियर, और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता तक पहुँचने में मदद करता है।

शिक्षक दिवस हमें याद दिलाता है कि शिक्षा हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और हमें अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। यह दिन शिक्षकों के प्रति अपना आभार और सम्मान व्यक्त करने का एक अच्छा अवसर है।

अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि हमें अपने शिक्षकों का आभारी होना चाहिए और उनके संघर्षों को समझने का प्रयास करना चाहिए। उनकी प्रेरणा बनने का प्रयास करें और उनके मार्गदर्शन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प लें।

#4. शिक्षक दिवस पर भाषण – Adhyapak Diwas Par Nibandh Hindi

मान्यवर अतिथिगण, प्रिय शिक्षकगण और प्रिय छात्र-छात्रियों,

सबसे पहले, मैं वर्ष के इस महत्वपूर्ण और गरिमामय अवसर पर आप सभी का स्वागत करना चाहता हूं। आज हम सभी यहां एक महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए एकत्र हुए हैं – शिक्षक दिवस मनाने के लिए।

विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। कई देशों में इसे अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है। यह भारत में 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

शिक्षा में शिक्षकों की भूमिका के महत्व को दर्शाने और उनके काम की सराहना करने के लिए 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

शिक्षक दिवस हमें हर वर्ष उस कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को अभिवादन करने का अवसर देता है, जिनका संघर्ष और समर्पण हमें अपने समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित करता है। हमारे शिक्षक न केवल हमें शिक्षित करते हैं, बल्कि वे जीवन में हमारे मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक भी होते हैं।

शिक्षक न केवल हमें किताबों का ज्ञान देते हैं, बल्कि वे हमें जीवन के मूल्यों, नैतिकता का मार्गदर्शन करने में भी मदद करते हैं। उनका उद्देश्य होता है कि छात्र न केवल एक दिन का ज्ञान अर्जित करें, बल्कि जीवन भर पढ़ने का संकल्प भी लें।

इस दिन हमें यह याद रखना चाहिए कि शिक्षक का काम वास्तव में एक महत्वपूर्ण और समर्पित काम है। शिक्षक का कार्य वह स्रोत है जिसके माध्यम से ज्ञान प्रसारित होता है और जीवन को दिशा देने में मदद मिलती है।

हमारे शिक्षक केवल शिक्षक नहीं हैं, बल्कि वे हमारे समाज की नींव भी हैं। वे हमारे समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और जीवन शक्ति के रूप में नई पीढ़ियों को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।

मैं इस अवसर पर उन सभी शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने समय, समर्पण और कड़ी मेहनत से काम किया है। आपका यह संघर्ष और समर्पण हमारे जीवन में सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

इस दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम शिक्षकों के प्रति अपना आभार और समर्पण व्यक्त करेंगे। हमें उनके योगदान को पहचानना चाहिए और उनके साथ मिलकर बेहतर भविष्य की दिशा में कदम उठाने का संकल्प लेना चाहिए।

अंत में, मैं एक बार फिर सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हूं और उनके काम की सराहना करता हूं। आप हमारे समाज की नींव हैं, और आपका योगदान हमारे राष्ट्र को महत्वपूर्ण दिशाओं में आगे बढ़ाने में मदद करता है।

#5. शिक्षक दिवस पर भाषण – Teachers Day Speech in Hindi 2023

माननीय अध्यापक, सभी शिक्षकगण, प्रिय छात्र-छात्राएँ और मेरे प्रिय सहयोगियों।

आज हम सभी यहाँ एक ऐतिहासिक क्षण के लिए एकत्रित हुए हैं, जिसका हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है – शिक्षक दिवस! यह दिन हमें अपने शिक्षकों को बढ़ावा देने का अवसर देता है, जिन्होंने हमें ज्ञान की ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य समर्पित भाव से किया है।

शिक्षक हमारे समाज के मूल आध्यात्मिक गुरु हैं। वे हमें सिखाते हैं कि कैसे सोचना है, कैसे सीखना है और सफलता की ओर कैसे बढ़ना है। वे न केवल पुस्तकों के पाठक हैं, बल्कि हमारे जीवन के मार्गदर्शक भी हैं। हमारे व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।

शिक्षा वह शक्ति है जो समाज को प्रगति की ओर ले जाती है। शिक्षक समृद्धि की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने में मदद करते हैं जो समाज को सशक्त और समृद्ध बनाता है। उनके द्वारा दी गई शिक्षा ही हमें अच्छा नागरिक बनने का मार्गदर्शन करती है, जिसके माध्यम से हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

शिक्षक बनना एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य उनके हाथों में होता है। उन पर न केवल ज्ञान प्रदान करने का दायित्व होता है, बल्कि अपने छात्रों को अच्छे मूल्यों, नैतिकता और सही मार्गदर्शन के साथ तैयार करने की भी जिम्मेदारी होती है।

इस अवसर पर मैं सभी शिक्षकों को उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए हार्दिक बधाई देता हूं और उन्हें बताना चाहता हूं कि हमारे समाज के विकास में उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। आपकी मेहनत, संघर्ष और समर्पण आपको उस महत्वपूर्ण स्थान पर ले आया है, जहां से आप समाज को प्रेरणा देने के साथ-साथ नए आदर्शों की ओर भी ले जा सकते हैं।

अंत में, मैं कहना चाहूंगा कि आपका योगदान अमूल्य है और हम सभी आपकी शिक्षा, मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए आपके आभारी हैं।

#6. शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में – Shiksha Mein Guru Ki Bhumika Bhashan

मान्यवर अध्यापकगण, प्रिय छात्र-छात्राएं और सभी उपस्थित अतिथियों और व्यक्तिगण,

आज हम सभी यहां इस महत्वपूर्ण और उपलब्धियों से भरपूर अवसर पर एकत्र हुए हैं, जो हमारे समाज की नींव को मजबूत और मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों को समर्पित है। आज हम यहां शिक्षक दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, ताकि हम शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञ भावना व्यक्त कर सकें और उन्हें यह महसूस करा सकें कि हम उनके संघर्ष, संघर्ष और समर्पण की सराहना करते हैं।

शिक्षक समाज के निर्माता हैं, जो न केवल ज्ञान का संचार करते हैं बल्कि आत्मा को आकर्षित करने वाले महान मार्गदर्शक भी हैं। शिक्षा का महत्व बहुत अधिक है क्योंकि यह न केवल हमें पढ़ाई में समृद्धि प्रदान करती है, बल्कि यह हमें मानवीय मूल्यों, नैतिकता और सही मार्गदर्शन के लिए भी प्रेरित करती है।

एक शिक्षक की भूमिका बहुत सारे संचार कौशल और समर्पण का परिचय देती है। वे अपने छात्रों के प्रत्येक विचार और धारणा को प्रसारित करते हैं और उन्हें अपने स्वयं के प्रतिज्ञान और सपनों की पुष्टि करने में मदद करते हैं। शिक्षक न केवल किताबों से ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि उचित मार्गदर्शन करके छात्रों के व्यक्तित्व का एहसास कराने में भी मदद करते हैं।

आज के समय में जब तकनीकी उन्नति हो रही है तो शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। वह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपना ज्ञान साझा करते हैं, बल्कि छात्रों को शिक्षा के प्रति अपने आदर्शों और सिद्धांतों के माध्यम से सही रास्ते पर चलने की कला भी सिखाते हैं।

इस शिक्षक दिवस पर, मैं आप सभी के समक्ष अपने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता की भावना व्यक्त करना चाहता हूं, और यह भी व्यक्त करना चाहता हूं कि हम हमेशा उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा का सम्मान करते हैं। शिक्षक न केवल ज्ञान के स्रोत हैं, बल्कि वे समर्पित जीवन के आदर्श भी हैं।

#7. Shikshak Diwas Par Bhashan Hindi Mein

मान्यवर उपस्थित गुरुजन, अतिथियों और प्रिय छात्रों,

सभी को मेरा नमस्कार!

आज हम यहां एक विशेष और महत्वपूर्ण दिन – “शिक्षक दिवस” मना रहे हैं, जिसे हम हर साल 5 सितंबर को मनाते हैं। शिक्षकों को सम्मानित करने और उनके योगदान के महत्व को स्थापित करने के लिए यह दिन सबसे उत्कृष्ट है।

सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। वे न केवल हम बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि हमें एक अच्छा नागरिक और अच्छा इंसान बनाने का भी काम करते हैं। शिक्षक हमारे समाज के नेतृत्व के स्तंभ और प्रतीक हैं।

शिक्षा केवल किताबों का ज्ञान नहीं है, बल्कि वास्तविक जीवन में उच्चतम मूल्यों, नैतिकता और सही मार्गदर्शन की ओर बढ़ने का साधन है। शिक्षक न केवल सीखने का स्रोत हैं, बल्कि प्रेरणा का भी स्रोत हैं। उनकी प्रेरक क्षमता और जिज्ञासा की भावना हमें नए उत्तराधिकारी के रूप में विकसित होने में मदद करती है।

हमें याद रखना चाहिए कि शिक्षक भी स्वयंपूर्ण नहीं होते हैं, वे भी एक इंसान हैं जिनकी अपनी चुनौतियाँ और परिस्थितियाँ होती हैं, लेकिन उनके आदर्श और मार्गदर्शन हमें उन चुनौतियों का सही तरीके से सामना करने के लिए प्रेरित करते हैं।

शिक्षक दिवस के इस अवसर पर हमें यह सोचने का मौका मिलता है कि हम शिक्षकों के प्रति अपना आभार कैसे व्यक्त कर सकते हैं। हम एक शब्द, एक आदर्श और उनके कार्यों की सराहना करके उनके प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रदर्शित कर सकते हैं।

अंत में, मैं एक बार फिर सभी शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं, जो हमें ज्ञान की धारा में आगे बढ़ाते हैं और बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने में मदद करते हैं। आपका संघर्ष और समर्पण हमें प्रेरणा देता है। समाज के उत्थान में आपका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

#8. शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में (Shikshak Diwas Par Speech)

माननीय प्रधानाचार्य, सभी शिक्षकों और प्रिय छात्रों को मेरा नमस्कार,

आज हम सभी यहां एक खास मौके पर इकट्ठा हुए हैं, जिसका मकसद शिक्षक दिवस के मौके पर अपने विचार व्यक्त करना है। हमारे समाज में शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान को पहचानने और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

शिक्षक समाज की आधारशिला हैं। शिक्षा की दिशा में वे हमारे मार्गदर्शक होते हैं, जो न केवल हमें किताबों का ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन के मूल्यों और नैतिकता को सिखाने में भी हमारी मदद करते हैं। शिक्षक हमें नये विचार, नये दृष्टिकोण देते हैं और हमारे विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शिक्षक बनने का कार्य आसान नहीं है। यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसके लिए शिक्षक का छात्रों के प्रति समर्पण और सहयोग आवश्यक है। एक अच्छे शिक्षक के पास न केवल ज्ञान होना चाहिए, बल्कि उत्साह, संचार कौशल और शिक्षण कौशल की प्रचुरता भी होनी चाहिए।

शिक्षक दिवस हमें सिखाता है कि शिक्षकों का हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण स्थान है। हमें उनकी सेवाओं का सम्मान करना चाहिए और उन्हें प्रेरणा देने का अवसर प्रदान करना चाहिए।

आज, हमें खुद को याद दिलाना चाहिए कि शिक्षक होना एक मानवीय कर्तव्य है। शिक्षक हमारे भविष्य को दिशा देते हैं और समाज के हर क्षेत्र में उनका योगदान अहम होता है।

इस विशेष अवसर पर, मैं सभी शिक्षकों को उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए हार्दिक बधाई और आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आपका संघर्ष, समर्पण और उत्कृष्टता हम सभी के लिए प्रेरणा है।

#9. Teachers Day Par Speech Hindi Mai

आज हम सभी शिक्षक दिवस के अवसर पर यहां एकत्र हुए हैं, जो एक महत्वपूर्ण और गरिमामय कार्यक्षेत्र के प्रति हमारे समर्पण और सेवा का प्रतीक है। शिक्षक ऐसे मार्गदर्शक होते हैं जो हमें ज्ञान की ओर प्रेरित करते हैं, हमारे विकास में मदद करते हैं और समृद्धि की दिशा में प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करते हैं।

शिक्षा मानवता की सबसे महत्वपूर्ण जरूरतों में से एक है, क्योंकि यह न केवल हमें ज्ञान देती है बल्कि एक समर्पित और सफल जीवन जीने की कला भी सिखाती है। शिक्षक वह मार्गदर्शक होते हैं जो हमें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

शिक्षक बनना एक महान उपलब्धि है, क्योंकि यह एक शिक्षाप्रेमिका के रूप में अपने समर्पण और कठिनाइयों से भरी जिन्दगी का संकेत होता है। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षक हमारे समाज के साथी हैं जो न केवल पढ़ाई का पाठ पढ़ाते हैं बल्कि जीवन के मूल्यों और नैतिकता को सिखाने में भी मदद करते हैं।

शिक्षक बनने का कार्य आसान नहीं है। इसके लिए तपस्या, समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। शिक्षक दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं ताकि उनके छात्र बेहतर और सफल व्यक्ति बनकर उभरें।

आज हमारे लिए यह सोचने का भी समय है कि हम शिक्षकों के प्रति अपना समर्पण और सहयोग कैसे दिखा सकते हैं। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका सम्मान करना और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करना कितना महत्वपूर्ण है।

अंत में, मैं फिर से उन सभी शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं जो हमें ज्ञान के मार्ग पर मार्गदर्शन करते हैं और बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने में मदद करते हैं। आपका संघर्ष और समर्पण हमें प्रेरणा देता है। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ। 

धन्यवाद! जय हिंद।

#10. Teachers Day Par Speech In Hindi

प्रिय सभी उपस्थित मान्यवर, अध्यापकगण, सम्माननीय व्यक्तियों को मेरा नमस्कार।

आज हम सभी एक महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण अवसर पर एकत्रित हुए हैं, जिसका उद्देश्य शिक्षकों द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना करना है। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर हम यहां उन उत्कृष्ट व्यक्तियों का सम्मान करने के लिए एकत्र हुए हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना सर्वस्व दिया है।

शिक्षक हमारे समाज की नींव हैं। वे व्यक्तिगत विकास और समाज के सशक्तिकरण के माध्यम से समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक शिक्षक का काम सिर्फ पाठ्यक्रम पढ़ाना ही नहीं बल्कि उनका ध्यान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की ओर भी लगाना है। वे न केवल ज्ञान की प्रेरणा देते हैं बल्कि मूल्य, नैतिकता और सही दिशा में चलने की कला भी सिखाते हैं।

महान विचारक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने बिल्कुल सही कहा था, “एक शिक्षक का काम ज्ञान को प्रकट करना और उसे उसकी पूरी क्षमता सामने लाने में मदद करना है।” इसीलिए शिक्षक हमारे जीवन में मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं और हमें सही रास्ते पर चलने के लिए मार्गदर्शन करते हैं।

शिक्षक दिवस पर हमें उनके संघर्ष, त्याग के बावजूद उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करने का अवसर मिलता है। यह दिन हमें खुद को यह याद दिलाने का अवसर भी देता है कि शिक्षक बेहतरी की दिशा में काम करते हैं, जो हमारे समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए आवश्यक है।

आज, मैं इस अवसर पर उन सभी शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं, जो अपनी अद्वितीय और अथक मेहनत से नई पीढ़ियों को ज्ञान दे रहे हैं। आपका संघर्ष और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है।

आइए इस शिक्षक दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि हम शिक्षकों के प्रति अपना आभार और समर्पण व्यक्त करेंगे। हमें उनकी कड़ी मेहनत को समझने और स्वीकार करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि वे हमारे भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

अंत में, मैं एक बार फिर सभी शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं और उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना करता हूं। हम सभी को आपके संघर्ष और समर्पण के लिए आभारी होना चाहिए। आपका कार्य न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि पूरे समाज के लिए महत्वपूर्ण है और हम सभी आपके साथ हैं और इस महत्वपूर्ण कार्य का हिस्सा बनेंगे।

धन्यवाद। जय हिंद।

—————————————————-//

Enjoy this blog, Please share this

  • Share on Tumblr

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

  • India Today
  • Business Today
  • RajasthanTak
  • ChhattisgarhTak
  • Cosmopolitan
  • Harper's Bazaar
  • Aaj Tak Campus
  • Brides Today
  • Reader’s Digest

aajtak hindi news

NOTIFICATIONS

loading...

  • एजुकेशन न्यूज़

UP बेसिक शिक्षा विभाग की ट्रांसफर पॉलिसी जारी, अब इन नियमों से ही होंगे श‍िक्षकों के तबादले

बेसिक शिक्षा विभाग के स्थानांतरण नीति जारी हो गई है. अब शिक्षकों के तबादले इन्हीं नियमों के तहत किए जाएंगे. इसके तहत अब प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों का जिले के अंदर आनलाइन ट्रांसफर व समायोजन किया जाएगा. पढ़ें इस तबादला नीति के खास ब‍िंदु....

प्रतीकात्मक फोटो (getty)

आशीष श्रीवास्तव

  • 28 जुलाई 2022,
  • (अपडेटेड 28 जुलाई 2022, 8:40 AM IST)

teacher transfer speech in hindi

  • बे‍स‍िक श‍िक्षा विभाग में बदले तबादला नियम, 10 दिन में खुलेगा पोर्टल
  • ऑनलाइन होगी प्रक्र‍िया, पढ़ें तबादला नीति के खास ब‍िंंद

Transfer policy of UP Basic Education Department: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन विभाग की तबादला नीति जारी हो गई है. प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से जारी शासनादेश के मुत‍ाबिक अब  बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण की कार्यवाही ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीण और नगर से नगर संवर्ग में ही होगी. इसके अलावा किसी भी आवश्यकता वाले स्कूल से शिक्षकों का स्थानांतरण या समायोजन नहीं होगा. 

ऑनलाइन होगी प्रक्र‍िया 

उत्तर प्रदेश के परिषदीय अध्यापकों का जिले के अंदर स्थानांतरण व समायोजन आनलाइन होगा. तबादला नीति के मुताबिक निशुल्क एवं अन‍िवार्य बाल श‍िक्षा का अध‍िकार अध‍िनियम 2009 के मानकों के आधार पर अध‍िक टीचर्स संख्या वाले स्कूल और अध्यापक की जरूरत वाले विद्यालय मानव संपदा पोर्टल पर 30 अप्रैल 2022 को उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर चिह्न‍ित किया जाएगा. अध्यापक की जरूरत वाले विद्यालय का चिह्न‍ित श‍िक्षक विहीन, एकल श‍िक्षक एवं ऐसे विद्यालय जहां से अध‍िक टीचर्स हैं. लेकिन निशुल्क एवं बाल श‍िक्षा कानून के मानकों के अनुसार रिक्त‍ियां हैं. 

तबादला नीति

अधिक अध्यापक वाले व शिक्षकों की जरूरत वाले विद्यालयों को चिन्हित करके वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और सबसे पहले सरप्लस शिक्षकों से 25 विद्यालयों का विकल्प लेकर तबादला किया जाएगा. जरूरत वाले ऐसे विद्यालय जहां के लिए एक ही आवेदन मिला है, उनका स्थानांतरण होगा. 

दो साल से कम सर्विस वालों का ट्रांसफर नहीं होगा 

ऐसे अध्यापक या अध्यापिका जिनकी सेवा अवधि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को दो वर्ष से कम होगी तो उन्हें समायोजन प्रक्रिया से अलग रखा जाएगा. आनलाइन पोर्टल पर ऐसे शिक्षक स्वेच्छा से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

तबादला नीति

10 दिन में खुलेगा ऑनलाइन पोर्टल, करें आवेदन

जिले के अंदर समायोजन व स्थानांतरण के लिए 10 दिन में एनआइसी के माध्यम से पोर्टल खोला जाएगा. शिक्षकों की कार्यरत विकासखंड में रिक्ति न होने पर अन्य विकासखंड में भेजे जाएंगे. सरप्लस चिन्हित शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर अवरोही क्रम में रखा जाएगा. ऐसे ही जिन विद्यालयों में शिक्षकों की जरूरत है उन्हें भी अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा, तब उनका समायोजन होगा. 

SMS Bombing क्या है? जानें इस वीडियो में

सबसे तेज़ ख़बरों के लिए आजतक ऐप

IMAGES

  1. शिक्षक दिवस पर भाषण

    teacher transfer speech in hindi

  2. teachers day speech in hindi।। शिक्षक दिवस पर हिंदी में भाषण Shivika शिविका

    teacher transfer speech in hindi

  3. शिक्षक दिवस भाषण

    teacher transfer speech in hindi

  4. अगर आप शिक्षक दिवस पर भाषण देना चाहते हो और Teacher's Day Speech In

    teacher transfer speech in hindi

  5. शिक्षक दिवस पर भाषण (Speech On Teachers Day In Hindi)

    teacher transfer speech in hindi

  6. अध्यापक पर भाषण

    teacher transfer speech in hindi

VIDEO

  1. Teachers Day speech in Hindi/शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में/Teachers Day per bhashan/Teachers Day

  2. teacher transfer farewell govt hs mannanur(24-02-2024)

  3. Teachers day speech in hindi. teacher's day per bhasan. शिक्षक दिवस पर भाषण

  4. शिक्षक विदाई भाषण

  5. Teachers Day Speech in Hindi/शिक्षक दिवस पर भाषण/Speech on Teachers Day in Hindi

  6. 10 Lines speech on Teachers Day /Speech on Teachers Day in Hindi/Teachers Day par short speech

COMMENTS

  1. अध्यापक के लिए विदाई भाषण

    धन्यवाद।. →. यहाँ पर अध्यापक के लिए विदाई भाषण प्राप्त करें। यहाँ अध्यापकों के लिए विदाई भाषण, शिक्षकों के लिए प्राचार्य द्वारा ...

  2. शिक्षक/अध्यापक पर भाषण

    अध्यापक पर भाषण - (6 मिनट का भाषण) आदरणीय प्रिंसिपल, सम्मानित शिक्षकगण और मेरे प्रिय साथी छात्रों, आप सभी का इस शुभ अवसर पर स्वागत करते ...

  3. अध्यापकों की विदाई पर भाषण

    Farewell Speech for Teacher in Hindi. फेयरवेल यानि कि विदाई समारोह तब होता है, जब कोई व्यक्ति अपनी अपना स्कूल, अपना कॉलेज, संस्था आदि छोड़कर किसी और संस्था में जाता है या फिर ...

  4. अध्यापक के लिए विदाई भाषण : Teacher Farewell Speech in Hindi

    अध्यापक के लिए विदाई भाषण : Teacher Farewell Speech in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें 'अध्यापक के लिए विदाई भाषण' से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

  5. [2024]सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण, शायरी, स्पीच

    फेयरवेल स्पीच देने के तरीके [Farewell Speech Process] अपनी स्पीच पढ़ना [Read your speech] -: क्यू कार्ड्स का प्रयोग [Use Cue Cards] -: याद करके स्पीच देना [Give your speech from memory] -:

  6. विदाई भाषण

    अध्यापकों के लिए विदाई भाषण. ऑफिस के लिए फेयरवेल स्पीच. रिटायरमेंट पर विदाई भाषण. दोस्तों के लिए विदाई भाषण. विदाई भाषण: यहाँ पर सभी ...

  7. (2022) अध्यापक के लिए विदाई भाषण- Farewell Speech for Teacher in Hindi

    अगर आपको इन भाषणो से कुछ भी लाभ हुआ हो, तो इसे share करना ना भूले । अध्यापक के लिए विदाई भाषण पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद (Farewell Speech for Teacher in Hindi)

  8. अध्यापक पर भाषण

    Speech on Teacher in Hindi : अध्यापक के बिना आपको किसी भी प्रकार की शिक्षा नहीं मिल सकती है। इस आर्टिकल हमने में आपको शिक्षक पर भाषण दिया है।

  9. विदाई समारोह का भाषण Farewell Speech in Hindi (सैंपल फॉर्मेट

    1. छात्र विदाई समाहरोह भाषण Farewell Speech for Students in Hindi. यहाँ उपस्थित सभी लोगों को मेरी तरफ से सुप्रभात गुड मोर्निंग। आज मैं आपके सामने खड़ा होकर ...

  10. शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)

    शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi) - एक विद्यार्धी के जीवन में शिक्षक का महत्व बहुत अधिक है। शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए हर साल भारत में 5 ...

  11. फेयरवेल स्पीच (Farewell Speech in Hindi)

    फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi) बहुत ही भावुक विषय है तथा यह ऐसा समय होता है जब व्यक्ति अपने आप को बहुत अधिक भाव-विभोर महसूस करता है। ऐसी स्थिति में उसके लिए समझ ...

  12. अध्यापक के लिए विदाई भाषण , Teacher Farewell Speech in Hindi

    अध्यापक के लिए विदाई भाषण हिंदी, Teacher Farewell Speech in Hindi. हम लगभग हमेशा लोगों के आने के बजाय उनके जाने का जश्न मनाते हैं। छात्र शिक्षकों के लिए इन विदाई भाषणों के ...

  13. Farewell Speech in Hindi

    Farewell Speech in Hindi Language ( Vidai samaroh speech ): Hello Friends, Is post me hum aapko Farewell Speech in Hindi - विदाई समारोह पर भाषण provide kar rahe hai jisme hum aapko Farewell speech in hindi by student or Best farewell quotes in hindi for retirement, Shayari of Farewell Ceremony ki list bhi niche post me provide kar rahe hai to dosto chaliye ...

  14. Teacher's Day Speech in Hindi: टीचर्स डे स्पीच हिंदी में, शिक्षक दिवस भाषण

    शिक्षक दिवस भाषण का संक्षिप्त परिचय - Short Introduction for Your Teacher's Day Speech. 1। आदरणीय ...

  15. सहयोगी विदाई भाषण

    सहयोगी के लिए विदाई भाषण (Farewell Speech for Colleagues in Hindi) भाषण 1. सभी को शुभ संध्या। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, हम यहाँ मि…..को अच्छी विदाई देने के लिए उपस्थित हुए हैं। ये ...

  16. विदाई समारोह भाषण

    अध्यापकों के लिए विदाई भाषण - Farewell Speech for Teachers in Hindi. एक छात्र के जीवन में गुरु का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। पेश है अध्यापक की विदाई के ...

  17. शिक्षक/अध्यापक पर भाषण

    छात्रों के जीवन में शिक्षक की एक विशेष जगह होती है। अध्यापक छात्रों को आदर्श नागरिक बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन करके राष्ट्र के भविष्य को संवारने में

  18. शिक्षक दिवस भाषण हिंदी में

    शिक्षक दिवस भाषण कैसे दें - teacher day speech in hindi for child, शिक्षक दिवस का इतिहास, महत्त्व, शिक्षक की भूमिका और महत्त्व, आदि के बारे में यहां जानें!

  19. शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi)

    शिक्षक दिवस पर भाषण (Teachers Day Speech in Hindi) Teacher's Day Shikshak Diwas Par Bhashan - डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था, उनकी याद में हर साल 5 सितंबर को ...

  20. transfer speech farewell speech by a employee to his boss

    farewell speech in hindi

  21. Up बेसिक शिक्षा विभाग की ट्रांसफर पॉलिसी जारी, अब इन नियमों से ही होंगे

    बेसिक शिक्षा विभाग के स्थानांतरण नीति जारी हो गई है. अब शिक्षकों के तबादले इन्हीं नियमों के तहत किए जाएंगे. इसके तहत अब प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों का ...

  22. Powerful Teachers Day Speech in Hindi

    शिक्षक दिवस के अवसर पर एक प्रभावशाली भाषण जिसे हर कक्षा के विद्यार्थी ...

  23. teacher's day speech in hindi

    teacher's day speech in hindi | speech on teacher's day(शिक्षक दिवस पर हिंदी भाषण #speech #teachers (@M-TALKS-sh9df )#speechonteachersday #hindishayri # ...